SATTE ने Informa Markets in India के वर्चुअल B2B सेलिब्रेशन में खुद को वर्चुअल अवतार 'SATTE GenX' में पेश किया
- एशिया की अग्रणी ट्रैवेल और टूरिज्म प्रदर्शनी की ओर से उद्योग जगत के लिए ट्रैवेल और टूरिज्म की सर्वोत्तम पेशकश
मुम्बई, भारत, और नई दिल्ली, 5 अक्टूबर 2020 /PRNewswire/ -- Informa Markets in India की ओर से दक्षिण एशिया की सबसे बड़ी ट्रैवेल और टूरिज्म प्रदर्शनी SATTE अब 5-6 अक्टूबर 2020 को वर्चुअल रूप में दक्षिण एशिया की प्रीमियम वर्चुअल ट्रैवेल प्रदर्शनी SATTE GenX के नाम से पेश किए जाने के लिए तैयार है। यह डिजिटल कार्यक्रम, Informa Markets in India के 'वर्चुअल B2B सेलिब्रेशन' का भाग होगा, जो कि सितम्बर और अक्टूबर 2020 के महीनों में डिजिटल एक्सपो और ई-कॉन्फ्रेन्सों की एक महत्त्वपूर्ण श्रृंखला है। वर्चुअल B2B सेलिब्रेशन की पेशकश संबंधित उद्योग समुदायों और व्यावसायिकों को लॉकडाउन की रूकावटों से उबरने, कारोबारी लक्ष्य हासिल करने में मदद करेगी और अर्थव्यवस्था के पुनः पटरी पर लौटने के साथ यह एक शक्तिशाली बल प्रदान करेगी।
ट्रैवेल और टूरिज्म उद्योग, COVID-19 महामारी के कारण सर्वाधिक प्रभावित हुए सेक्टरों में से एक है और ऐसा माना जा रहा है कि यह सबसे आखिर में पटरी पर आएगा। इस चुनौतीपूर्ण समय में नए डिजिटल स्वरूप में SATTE का आयोजन, उद्योग जगत के हितधारकों के लिए उनकी पसंदीदा लोकेशन से लक्षित दर्शकों से जुड़कर कारोबारी गतिविधियां करने का अवसर प्रदान करेगा। SATTE GenX ट्रैवेल, टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर को क्रमिक रूप से फिर से खोले जाने की उद्योग जगत की व्यापक योजना का एक अंग है।
अब तक इंडोनेशिया, सऊदी अरब, थाईलैंड, मालदीव, बांग्लादेश और दुबई आदि के प्रदर्शनीकर्ताओं ने प्लेटिनम पार्टनर्स के रूप में अपनी भागीदारी की पुष्टि की है। SATTE GenX में फिजी और यूटाह गोल्ड पार्टनर हैं। इसके अलावा, मॉरीशस, जर्मनी और सोमाथीरम व अन्य सिल्वर पार्टनर के रूप में भाग ले रहे हैं। SATTE GenX में और भी प्रदर्शनीकर्ताओं द्वारा भागीदारी के बारे में विचार-विमर्श चल रहा है।
भारत सरकार के वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय की एक सलाहकार संस्था, Services Export Promotional Council (SEPC) ने भारत के इनबाउंड टूरिज्म को गति प्रदान करने के उद्देश्य से एक एक्सक्लूसिव पैवेलियन के साथ SATTE GenX में सहयोग किया है।
SATTE GenX के प्रथम आयोजन के बारे में अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए Mr. Yogesh Mudras, मैनेजिंग डायरेक्टर, Informa Markets in India, ने कहा कि, "वर्तमान महामारी ने भारतीय ट्रैवेल और टूरिज्म उद्योग को, और इस सेक्टर से जुड़ी पूरी वैल्यू चेन को काफी प्रभावित किया है। बड़ी संख्या में सामने आने वाले मामलों, और सीमित अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों तथा सीमाओं पर प्रतिबंधों ने इनबाउंड तथा घरेलू पर्यटकों को दूरी बनाए रखने पर विवश किया हुआ है। जहां क्रमिक रूप से अनलॉक के चरण लागू किए जाने के साथ लोगों को राज्यों या जिलों के बीच आवागमन करने में आसानी हुई है, वहीं अभी भी हमारा अनुमान है कि देश में पर्यटकों की संख्या फिर से सामान्य होने में अभी लंबा वक्त लग सकता है। SATTE GenX एक अत्याधुनिक वेब-आधारित प्लेटफार्म के साथ उद्योग जगत के लिए एक पहल है, जिसमें यह दिखाया जाएगा कि कई सारे अंतर्राष्ट्रीय तथा घरेलू गंतव्य स्थल जो पहले से ही खोल दिए गए हैं, या आगामी सप्ताहों में खोल दिए जाने वाले हैं, वे आगामी महीनों में पर्यटकों की योजनाओं में शामिल हो सकते हैं। यह बाज़ार के परिवर्तनों के अनुरूप एक प्रयास है जो संकटकालीन दौर में भी व्यापारिक गतिविधियों के लिए एक सुसंगठित ढांचा प्रदान करता है, यह ट्रैवेल क्षेत्र से जुड़े लोगों को आत्मविश्वास से भरते हुए एक बेजोड़ मानक स्थापित करता है, जहां विविध प्रकार के गंतव्यों और भरोसेमंद सप्लायरों से इस एक्सपो के माध्यम से बस एक क्लिक पर संपर्क किया जा सकता है।"
उन्होंने आगे बताया कि, "SATTE GenX हमारे वर्चुअल B2B सेलिब्रेशन में एक महत्त्वपूर्ण अंग और योगदान करने वाला कार्यक्रम भी है। यह डिजिटल सेलिब्रेशन प्रमुख सेक्टरों जैसे कि पर्यावरण अनुकूल ऊर्जा, फार्मा ट्रैवेल और टूरिज्म, पैकेजिंग, व्यावसायिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा एवं सिक्योरिटी व सर्विलांस व अन्य को सेवाएं प्रदान करने के लिए है, जिसमें कई सारी कॉन्फ्रेन्स भी आयोजित की जा रही हैं। इस वर्ष में हमने दोनों तरह के शो आयोजित करने की रणनीति बनाई है, जिसमें डिजिटल पेशकशों को फिजिकल शो के पूरक के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा।"
SATTE GenX में विजिटरों की बड़ी रेंज आने की संभावना है, जिनमें टूर ऑपरेटर्स, ट्रैवेल एजेंट्स, वेडिंग प्लानर्स, कॉर्पोरेट ट्रैवेल निर्णयकर्ता, हॉस्पिटैलिटी के क्षेत्र में संभावित निवेशक और फिल्म उद्योग से जुड़े लोकेशन प्लानर्स आदि शामिल हैं। इस वर्चुअल एक्सपो में कई सारी कॉन्फ्रेन्स और सत्रों, चर्चाओं और प्रस्तुतिकरणों की श्रृंखला आयोजित की जाएगी। कॉन्फ्रेन्स में विविध विषयों जैसे कि 'आउटबाउंड ट्रैवेल: कार्यनीति को नया रूप दिया जाना', 'क्रूज टूरिज्म: क्या भारत इसके लिए तैयार है?', और 'रिब्रांडिंग इंडिया: दि बिग पिक्चर', 'टूरिज्म एसोसिएशंस: वैश्विक आपदा का प्रबंधन', 'हॉस्पिटैलिटी: होटल उद्योग का भविष्य', 'राज्य: नए गंतव्यस्थलों की पहचान और विकास' आदि के बारे में अग्रणी विचारक अपनी बात प्रस्तुत करेंगे।
उद्योग जगत से मिले भरपूर सहयोग के साथ SATTE GenX का अंतर्राष्ट्रीय और भारतीय ट्रैवेल ट्रेड एसोसिएशनों द्वारा भरपूर स्वागत और समर्थन किया गया है, जिनमें Indian Association of Tour Operator (IATO), Skal Asia, Travel Agents Association of India (TAAI), Association of Domestic Tour Operators of India (ADTOI), Travel Agents Federation of India (TAFI), IATA Agents Association of India (IAAI), India Convention Promotion Bureau (ICPB), Network of Indian MICE Agents (NIMA), Outbound Tour Operators Association of India (OTOAI), Pacific Asia Travel Association (PATA), Association of Bhutanese Tour Operators (ABTO), BD Inbound and Enterprising Travel Agents Association (ETAA), आदि कुछ प्रमुख नाम शामिल हैं।
रजिस्टर करने के लिए, कृपया यहां क्लिक करें- https://sattegenxvirtualexpo
Informa Markets के बारे में
Informa Markets उद्योगों और विशिष्ट बाज़ारों के लिए व्यापार, नवप्रवर्तन और वृद्धि हेतु प्लेटफार्म निर्मित करती है। हमारे पोर्टफोलियो में, हेल्थकेयर और फार्मास्यूटिकल्स, इन्फ्रास्ट्रक्चर, कंस्ट्रक्शन और रियल एस्टेट, फैशन और एपैरेल, हॉस्पिटैलिटी, फूड और बेवरेज, और हेल्थ व न्यूट्रीशन व अन्य बाज़ार क्षेत्रों से संबंधित 550 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय B2B इवेंट्स और ब्रांड शामिल हैं। हम दुनिया भर में ग्राहकों व साझेदारों को प्रत्यक्ष संपर्क वाली प्रदर्शनियों, विशिष्ट डिजिटल सामग्री, और कार्यवाही योग्य डाटा समाधानों के माध्यम से जुड़ने, अनुभव करने, और कारोबार करने के अवसर उपलब्ध कराते हैं। दुनिया में अग्रणी प्रदर्शनी आयोजक के रूप में हम विशिष्ट बाज़ारों की बड़ी विविधतापूर्ण रेंज को जीवंत बनाते हैं, अवसर उत्पन्न करते हैं और उनको साल में 365 दिन वृद्धि करने में मदद करते हैं। अधिक जानकारी के लिए कृपया www.informamarkets.com देखें
Informa Markets और भारत में हमारे व्यवसाय के बारे में
Informa Markets का स्वामित्व Informa PLC के पास है, जो कि एक अग्रणी B2B सूचना सेवा समूह और विश्व में सबसे बड़ी B2B इवेंट्स आयोजक कंपनी है। Informa Markets in India (भूतपूर्व UBM India) भारत में अग्रणी प्रदर्शनी आयोजक है जो घरेलू स्तर पर तथा पूरी दुनिया में स्पेशलिस्ट बाज़ारों और ग्राहक समुदायों को प्रदर्शनियों, डिजिटल सामग्री और सेवाओं, और कॉन्फ्रेन्सों और सेमिनारों के माध्यम से व्यापार, नवप्रवर्तन, तथा वृद्धि में मदद करने के लिए समर्पित है। प्रत्येक वर्ष हम 25 से अधिक बड़े पैमाने की प्रदर्शनियां, 40 कॉन्फ्रेन्स, तथा औद्योगिक पुरस्कार और प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरे देश में आयोजित करते हुए अनेक उद्योग क्षेत्रों में व्यापार सक्षम बनाते हैं। भारत में Informa Markets के कार्यालय मुम्बई, नई दिल्ली, बंगलौर और चेन्नई में स्थित हैं। अधिक जानकारी के लिए कृपया https://www.informamarkets.com/en/regions/asia/India.html देखें।
किसी मीडिया पूछताछ के लिए, कृपया संपर्क करें:
Roshni Mitra - [email protected]
Mili Lalwani - [email protected]
लोगो: https://mma.prnewswire.com/media/956845/Informa_Markets_Logo.jpg
लोगो: https://mma.prnewswire.com/media/1294646/SATTE_GenX_Logo.jpg
Share this article