SATTE 2020 उद्योग जगत के लिए ट्रैवेल और टूरिज्म की सर्वोत्तम पेशकश करने के लिए तैयार
रूझानों के आकलन और साझेदारियों के विकास पर दक्षिण एशिया के इस अग्रणी और प्रतिष्ठित ट्रैवेल शो के 27वें संस्करण का मुख्य फोकस रहेगा
नयी दिल्ली, 2 जनवरी, 2020 /PRNewswire/ -- भारत में अग्रणी B2B प्रदर्शनी आयोजक Informa Markets in India (UBM India के नाम से पूर्वज्ञात), SATTE (South Asia Travel and Tourism Exchange) के 27वें संस्करण को 8th से 10th जनवरी, 2020 के दौरान इंडिया एक्सपो सेंटर, ग्रेटर नौएडा, दिल्ली - NCR में आयोजित करने के लिए तैयार है।
इस वर्ष 50 से अधिक देशों, तथा भारत के 104 से अधिक शहरों से 1,050 से अधिक प्रदर्शनीकर्ताओं और खरीदारों और ट्रैवेल पेशेवरों की इस शो में भागीदारी होगी। यह एक्सपो, पूरी दुनिया भर से ट्रैवेल और टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी उद्योग के सभ्ज्ञी वर्गों के पेशेवरों को एक सम्पूर्ण प्लेटफार्म उपलब्ध कराने के लिए निरंतर आयोजित किया जाता है। यह शो इनबाउंड, घरेलू और आउटबाउंड बाज़ारों के हितधारकों को समान रूप से प्लेटफार्म उपलब्ध कराता है।
नई कारोबारी साझेदारियों के विकास और घोषणाओं पर केंद्रित होने के साथ यह तीन-दिवसीय एक्सपो, उद्योग जगत में वर्तमान रूझान प्रस्तुत करेगा और उन पर चर्चाएं की जाएंगी। अपने वार्षिक स्वरूप को बरकरार रखते हुए SATTE 2020 में कॉन्फ्रेन्सों की रोचक श्रृंखला आयोजित की जाएगी जो भारतीय पर्यटन के सामने उपस्थित चुनौतियों और अवसरों पर बात करते हुए उद्योग जगत का मार्गदर्शन करेंगी। SATTE 2020 को विभिन्न भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय ट्रैवेल और ट्रेड एसोसिएशनों, वेडिंग प्लानरों, कार्पोरेट ट्रैवेल निर्णयकर्ताओं और निवेशकों व अन्य का लगातार समर्थन मिलता रहा है। जहां इंडोनेशिया, SATTE 2020 के लिए प्रीमियम पार्टनर देश है, वहीं थाईलैण्ड, मलेशिया, सिंगापुर, दुबई और श्रीलंका, पार्टनर देश हैं। SATTE 2020 के लिए मॉरीशस फीचर देश है। राजस्थान, उत्तराखण्ड, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, गुजरात, पश्चिम बंगाल और गोवा ने पार्टनर राज्यों के रूप में अपनी पुष्टि दी है और कुछ अन्य अभी शामिल होंगे। उत्तर प्रदेश, SATTE 2020 का मेजबान राज्य है। इसके अलावा अन्य अनेक देश व राज्य भी विभिन्न प्रकार से भागीदारी कर रहे हैं।
कॉन्फ्रेन्सों की रोचक श्रृंखला के साथ, SATTE 2020 में अनेक सत्र और कार्यशालाएं भी आयोजित किए जाएंगे, जिनका प्रस्तुतिकरण उच्चस्तरीय वक्ताओं और औद्योगिक हस्तियों द्वारा किया जाएगा और इनमें उद्योग जगत के सभी पहलुओं से विषय शामिल किए जाएंगे। पहले दिन वैश्विक आर्थिक परिदृश्य और पर्यटन के रूझान ('Global Economic Scenario and Tourism Trends') विषय पर पैनल चर्चा में वैश्विक व भारतीय ट्रैवेल और टूरिज्म उद्योग में उभरते परिदृश्यों पर चर्चाएं की जाएंगी। द्वितीय पैनल चर्चा 'रोमांचक पर्यटनः नई संभावनाओं की खोज'('Adventure Tourism: Unlocking New Avenues') एडवेंचर टूरिज्म में प्रमुख चुनौतियों पर केंद्रित होगी। SATTE 2020 कॉन्फ्रेन्स में दूसरे दिन एक बार फिर से कार्पोरेट ट्रैवेल डे (Corporate Travel Day) का आयोजन Corporate Travel Community (CTC) की ओर से किया जाएगा जिसमें एयरलाइन प्रोग्राम + NDC एजुकेशन फोरम और दि अकामोडेशन आउटलुक और टेक्नोलॉजी इनोवेशन एजुकेशन फोरम' पर दो महत्त्वपूर्ण सत्र आयोजित किए जाएंगे। इनके अलावा, Network of India MICE Agents (NIMA) MICE टूरिज्म पर 5 सत्रों और 2 कार्यशालाओं का सेट आयोजित करेगा।
SATTE पर्यटन मंत्रालय तथा सभी राज्यों के पर्यटन मंत्रालयों/बोर्डों और पूरे भारतीय ट्रैवेल और टूरिज्म उद्योग क्षेत्र से लगातार समर्थन द्वारा उनके साथ तालमेल में विकसित हुआ है। अंतर्राष्ट्रीय संगठनों/एसोसिएशनों और भारतीय ट्रैवेल ट्रेड एसोसिएशनों जैसे कि World Tourism Organisation (UNWTO), Indian Association of Tour Operators (IATO), Travel Agents Association of India (TAAI), Association of Domestic Tour Operators of India (ADTOI), Travel Agents Federation of India (TAFI), IATA Agents Association of India (IAAI), India Convention Promotion Bureau (ICPB), Universal Federation of Travel Agents Association (UFTAA), Pacific Asia Travel Association (PATA) और Enterprising Travel Agents Association (ETAA) आदि से निरंतर समर्थन ने SATTE के प्रयासों को मज़बूती दिलाने में बड़ी मदद की है।
SATTE 2020 से अपेक्षाओं के बारे में अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए Mr. Yogesh Mudras, मैनेजिंग डॉयरेक्टर, Informa Markets in India ने कहा कि, "हर साल, SATTE को और अधिक भव्य बनाने के लिए हम अपनी ओर से सर्वोत्तम प्रयास करते हैं और इस साल हमारे प्रदर्शनीकर्ताओं और साझेदार देशों और राज्यों के अनवरत सहयोग से नए कीर्तिमान स्थापित करने का हमारा ध्येय है। 2018 में तेज गति से बढ़ोत्तरी के साथ ट्रैवेल और टूरिज्म सेक्टर ने GDP में INR 16.91 लाख करोड़ ($240 बिलियन) का योगदान किया और 2028 तक इसके 6.9% वार्षिक दर से बढ़ते हुए INR 32.05 लाख करोड़ के स्तर पर पहुंच जाने का अनुमान है। भारत में पर्यटकों को अधिक खर्च करने हेतु प्रोत्साहित करने तथा देश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार ने पर्यटकों के लिए टैक्स रिफंड (TRT) भी पेश किया है। भारत में भौगोलिक विविधता है और इसके विविधतापूर्ण पोर्टफोलियो में विशिष्ट पर्यटन उत्पाद, क्रूज एडवेंचर, इको-टूरिज्म, और ग्रामीण तथा धार्मिक पर्यटन आदि बहुत कुछ शामिल है जो देश में बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटकों को आकृष्ट करता है। पिछले कुछ वर्षों में हमारे घरेलू, इनबाउंड और आउटबाउंड टूरिज्म ने बड़ी अच्छी बढ़ोत्तरी हासिल की है।"
Mr. Mudras ने आगे बताया कि, "पर्यटन के क्षेत्र में निवेश बढ़ाने के प्रयासों के साथ सरकार ने मार्केटिंग और ब्रांडिंग के अभियान भी शुरू किए हैं। अतुल्य भारत (Incredible India) 2.0 अभियान के तहत इसका मोबाइल ऐप भी लांच किया गया है जो भारत में पर्यटकों की सहायता करेगा और देश में यात्राओं के अनुभव प्रदर्शित करेगा। सेक्टर में ऐसी बेजोड़ वृद्धि के साथ SATTE ट्रैवेल और टूरिज्म तथा हॉस्पिटैलिटी उद्योग से किसी न किसी तरह से जुड़े सभी लोगों के लिए अत्यधिक महत्त्वपूर्ण है। प्रसिद्ध स्थानों पर शादियां (डेस्टिनेशन वेडिंग्स) के चलन को इस वर्ष हमारे प्रदर्शनीकर्ताओं ने खासतौर से ध्यान में रखा है और इसलिए SATTE 2020 ऐसा सम्पूर्ण एक्सपो है जो सेक्टरों में विकास के पूर्वानुमानों के साथ ऐसे रूझानों का आकलन और विश्लेषण प्रस्तुत करता है और अभूतपूर्व विकसित होते उद्योग में कारोबार फलने-फूलने में मदद के लिए व्यावहारिक समाधान प्रदान करता है।"
T3 के सहयोग से Informa Markets द्वारा SATTE Awards के चौथे संस्करण का आयोजन किया जाएगा, जो कि ट्रैवेल और टूरिज्म उद्योग में प्रमुख हितधारकों की उत्कृष्टता, उपलब्धियों और नवप्रवर्तनों को सम्मानित करने व सराहने के लिए एक प्रयास है और जो ट्रैवेल और टूरिज्म में नवप्रवर्तन और उत्कृष्टता के वास्तविक और प्रामाणिक मापदंडों पर आधारित है, यह ऐसी सोच है जो SATTE के मूल्यों में भलीभांति समावेशित है।
एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल के रूप में थाईलैण्ड के बारे में अपने विचार प्रस्तुत करते हुए Mr. IsraStapanaseth, डॉयरेक्टर, Tourism Authority of Thailand, ने कहा कि, "थाईलैण्ड में 2018 में कुल 38.27 मिलियन पर्यटक दुनिया भर से आए जो कि 7% की वृद्धि थी और 2019 के लिए हमारा 39.8 मिलियन पर्यटकों के आने का अनुमान है। भारत से हमारे यहां 1.59 मिलियन भारतीय पर्यटक 2018 में पधारे और 2019 में जनवरी से अक्टूबर तक हमारे यहां 1.63 मिलियन पर्यटक आ चुके हैं। थाईलैण्ड की वीज़ा ऑन अराइवल सुविधाओं, तथा रॉयल थाई एम्बैसी और थाई दूतावासों द्वारा विभिन्न शहरों में सामान्य वीज़ा दिए जाने की सुविधाओं के कारण विदेशी और भारतीय पर्यटकों का आगमन बढ़ा है। भारतीयों के लिए मुफ्त वीज़ा ऑन अराइवल लागू होने के कारण थाईलैण्ड आने वाले भारतीय पर्यटकों की संख्या में 25% वृद्धि हुई है जो कि 2018 से एक उल्लेखनीय वृद्धि है। सरल और लागत-कुशल वीज़ा प्रक्रियाओं के कारण थाईलैण्ड घूमने के लिए यात्री VOA सुविधा और E-वीज़ा सुविधा के कारण एकदम आखिर में भी अपनी झंझट-रहित छुटि्टयों की कारगर योजना बना सकते हैं।
The Tourism Authority of Thailand (TAT) तथा लगभग 80 थाई प्रदर्शनीकर्ता, नयी दिल्ली में आयोजित किए जाने वाले South Asia Travel and Tourism Exchange 2020 (SATTE 2020) में पार्टनर देश के रूप में भाग लेंगे। SATTE में यह थाई प्रदर्शनीकर्ताओं की सबसे बड़ी भागीदारी होगी, जो कि SATTE 2019 में कुल 70 की संख्या से काफी अधिक है। इस वर्ष SATTE में थाईलैण्ड की भागीदारी का 12वां वर्ष है। हर वर्ष की तरह, TAT को भारतीय ट्रैवेल ट्रेड के समक्ष अधिकाधिक संख्या में होटल, विमान सेवाएं DMC और थाईलैण्ड के आकर्षक स्थल प्रस्तुत करने की आशा है। हमारा अभियान 'Open to the New Shades' अभी पूरी मज़बूती से चल रहा है। SATTE 2020 में TAT 'अमेजिंग थाईलैण्ड डेस्टिनेशन प्लस (Amazing Thailand Destination Plus)' लांच करेगा जिसमें मुख्य शहरों को उभरते और छोटे शहरों से तालमेल में पेश किया जाएगा। इस वर्ष SATTE में हम अपने बूथ पर अम्ब्रेला पेंटिंग और थाई बॉक्सिंग शो पेश करेंगे।"
औद्योगिक रूझानों के बारे में बात करते हुए, Mr Varun Chadha, CEO, Tirun Travel Marketing, ने कहा कि, " भारत में उभरते हुए मध्यम वर्ग की एक बड़ी आबादी है जो पारंपरिक फ्लाई लैंड टूर पैकेजों के अलावा छुटि्टयां मनाने के नए विकल्पों की तलाश कर रहे हैं। आज भारतीय उपभोक्ताओं में क्रूजिंग के प्रति जागरूकता और आकर्षण बढ़ रहा है। । हमारे जैसी परिवार केंद्रित और नवप्रवर्तक क्रूज लाइनें क्रूजिंग की उनकी मांग को प्रेरित और पूरा कर सकती हैं, क्योंकि हमारा ब्रांड उन भारतीयों को प्रभावित करता है जो कई पीढ़ियों वाले पारिवारिक समूहों, कॉर्पोरेट समूहों और वैवाहिक समूहों के रूप में, जो कि एक नया लोकप्रिय रूझान है, में यात्रा करते हैं।"
SATTE 2020 को हम अपना नेटवर्क बढ़ाने, अपने मौजूदा भागीदारों के साथ संबंध विकसित करने, नए सहयोगियों की खोज करने और बाजार की समग्र समझ प्राप्त करने के लिए एक अवसर के रूप में देख रहे हैं। चूंकि हम Royal Caribbean Cruises Ltd के भारतीय प्रतिनिधि भी हैं, इसलिए हमने समकालीन ब्रांड Royal Caribbean International से लेकर आधुनिक लग्जरी Celebrity Cruises और बुटीक Azamara Club और अल्ट्रा-लग्जरी Silversea सहित अपने पूरे पोर्टफोलियो को SATTE 2020 में दिखाने की योजना बनाई है।"
Mr Danish Fairoz, जनरल मैनेजर, 24x7Rooms.com, ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि, " वर्तमान वैश्विक मंदी ने पर्यटन उद्योग को निश्चित रूप से काफी प्रभावित किया है। हमने देखा है कि हालांकि पर्यटक अभी भी यात्रा कर रहे हैं, लेकिन टिकट के मूल्य में गिरावट और ठहराव की अवधि या होटल की श्रेणी में गिरावट हुई है। इस साल बीच में प्रमुख एयरलाइनों के बाहर निकलने के कारण एक वैक्यूम बन गया है, और हमें उड्डयन उद्योग को सहारा देने व आगे बढ़ाने के लिए सरकारी व निजी कंपनियों से समर्थन की आवश्यकता होगी। B2B होलसेलर होने के नाते, प्रमुख B2C ज़रूरतों का समाधान किया जाना हम आवश्यक समझते हैं क्योंकि हम चाहते हैं कि हॉस्पिटैलिटी उद्योग हमारे बिजनेस मॉड्यूल को समझे और सहयोग करे।
पिछले वर्षों की तरह हम SATTE 2020 में तीन दिनों के दौरान एक ही स्थान पर अपने सभी प्रिय भागीदारों से मिलने के लिए प्रतीक्षा कर रहे हैं। हम भावी भागीदारों का स्वागत करने के लिए उत्साहित हैं जो मुलाकातों के बाद हमारे साथ आएंगे। व्यापार विस्तार के अवसरों के मामले में SATTE ने हमें कभी निराश नहीं किया। हम पिछले कुछ वर्षों से इस एक्सपो में लगातार भाग ले रहे हैं, और सफलता तथा व्यापार जगत से उत्साहजनक प्रतिक्रिया सदैव ही SATTE में देखने को मिली है। इस वर्ष SATTE 2020 में हम एक नई ब्रांच की घोषणा करेंगे जिसे हमने हाल ही में दिसंबर 2019 में कांगो देश में खोला है और इसके अलावा हमारे दो नए DMC कार्यालय जो SATTE के माध्यम से दक्षिण अफ्रीका और ट्यूनीशिया में स्थापित किए जाएंगे।"
Dream Cruises Mr. Naresh Rawal, वाइस प्रेसीडेंट - सेल्स और मार्केटिंग, भारत और दक्षिण एशिया, Genting Cruise Lines, ने कहा, "भारतीय आउटबाउंड ट्रैवल बाज़ार तेजी से बढ़ रहा है, टियर II और टियर III शहरों से आउटबाउंड यात्री बढ़ रहे हैं। हालांकि अधिकांश अंतर्राष्ट्रीय गंतव्य भारत में सभी टियर I और टियर II बाजारों से अत्यधिक जुड़े हुए हैं, लेकिन अन्य शहरों से कनेक्टिविटी बेहतर होने से बाहर जाने वाले यात्रियों की आकांक्षाएं प्रेरित करने में मदद मिलेगी। आज बड़ी संख्या में भारतीय यात्री व्यक्तिगत अनुभवों की खोज में हैं, चाहे यह आमोद-प्रमोद हेतु सैर हो या MICE ट्रैवेल हो। हमने यह भी देखा है कि साल दर साल भारतीय यात्रियों की बड़ी संख्या क्रूज छुट्टियों के लिए प्रेरित हो रही है। ये यात्री यादगार अनुभव प्राप्त करने के उद्देश्य से नए-नए प्रायोगिक स्थलों की तलाश कर रहे हैं। अनुभवों को व्यक्तिगत रूप दिया जाना, उद्योग जगत में एक महत्त्वपूर्ण बदलाव ला रहा है और ट्रैवल पार्टनर्स अनुसंधान से लेकर बुकिंग और यात्रा कार्यक्रम तक हर चरण में अपनी पेशकश अनुकूलित कर रहे हैं।"
SATTE 2020 में Dream Cruises भारत के लिए वैश्विक उत्कृष्टता का एक विशेष स्वरूप पेश करेगा। Dream Cruises के बेड़े में हमारे पहले ग्लोबल क्लास जहाज को जिसे हाल ही में 'Global Dream' के रूप में नामांकित किया गया है, शामिल किया जाना, इस साल की बड़ी घोषणा है, । Global Dream को दुनिया भर में तकनीकी रूप से एक सबसे उन्नत क्रूजिंग जहाज माना जाता है। SATTE 2020 के दौरान हम अपने साझेदारों को हमारे बूथ पर आने और अनुभव प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। नेटवर्किंग करने, और हमारे औद्योगिक साझेदारों से मिलने-जुलने के मामले में SATTE हमेशा ही हमारी अपेक्षाओं पर खरा उतरा है। इस वर्ष की प्रदर्शनी का हिस्सा बनने के लिए हम बहुत उत्साहित हैं, जिसमें हमें विश्वास है कि हम ऐसे नए आगंतुकों और नए संभावित साझेदारों से मिलेंगे जिससे भारतीय बाजार में और आगे बढ़ने में हमें मदद मिलेगी।"
Kandarp Amin, हेड, सेल्स एंड मार्केटिंग, Marasa Africa Kenya, ने कहा, "Marasa Africa 9 साल से भी अधिक समय से SATTE के साथ घनिष्ठ रूप से जुड़ा हुआ है और हमें इस साझेदारी पर गर्व है। होटल कारोबारी के रूप में, हम गुणवत्तापरक और संभावित खरीदारों से मिलने, प्रदर्शनी में उपस्थित लोगों से बातचीत करने के लिए उत्सुक हैं, जिससे हमें बेहतरीन परिणाम देने वाली सीधी पूछताछ प्राप्त होती हैं। हमें विश्वास है कि SATTE लगातार वृद्धि करेगा, विशेष रूप से अगले 3 वर्षों में और यह भारत में नं. 1 हॉस्पिटैलिटी ट्रेड शो की अपनी स्थिति को बरकरार रखेगा।"
Informa Markets के बारे में:
Informa Markets उद्योगों और विशिष्ट बाज़ारों के लिए व्यापार, नवप्रवर्तन और वृद्धि हेतु प्लेटफार्म निर्मित करती है। हमारे पोर्टफोलियो में, हेल्थकेयर और फार्मास्यूटिकल्स, इन्फ्रास्ट्रक्चर, कंस्ट्रक्शन और रियल एस्टेट, फैशन और एपैरेल, हॉस्पिटैलिटी, फूड और बेवरेज, और हेल्थ व न्यूट्रीशन व अन्य बाज़ार क्षेत्रों से संबंधित 550 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय B2B इवेंट्स और ब्रांड शामिल हैं। हम दुनिया भर में ग्राहकों व साझेदारों को प्रत्यक्ष संपर्क वाली प्रदर्शनियों, विशिष्ट डिजिटल सामग्री, और कार्यवाही योग्य डाटा समाधानों के माध्यम से जुड़ने, अनुभव करने, और कारोबार करने के अवसर उपलब्ध कराते हैं। दुनिया में अग्रणी प्रदर्शनी आयोजक के रूप में हम विशिष्ट बाज़ारों की बड़ी विविधतापूर्ण रेंज को जीवंत बनाते हैं, अवसर उत्पन्न करते हैं और उनको साल में 365 दिन वृद्धि करने में मदद करते हैं। अधिक जानकारी के लिए कृपया www.informamarkets.com देखें।
Informa Markets और भारत में हमारे व्यवसाय के बारे में:
Informa Markets का स्वामित्व Informa PLC के पास है, जो कि एक अग्रणी B2B सूचना सेवा समूह और विश्व में सबसे बड़ी B2B इवेंट्स आयोजक कंपनी है। Informa Markets in India (भूतपूर्व UBM India) भारत में अग्रणी प्रदर्शनी आयोजक है जो घरेलू स्तर पर तथा पूरी दुनिया में स्पेशलिस्ट बाज़ारों और ग्राहक समुदायों को प्रदर्शनियों, डिजिटल सामग्री और सेवाओं, और कॉन्फ्रेन्सों और सेमिनारों के माध्यम से व्यापार, नवप्रवर्तन, तथा वृद्धि में मदद करने के लिए समर्पित है। प्रत्येक वर्ष हम 25 से अधिक बड़े पैमाने की प्रदर्शनियां, 40 कॉन्फ्रेन्स, तथा औद्योगिक पुरस्कार और प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरे देश में आयोजित करते हुए अनेक उद्योग क्षेत्रों में व्यापार सक्षम बनाते हैं। भारत में Informa Markets के कार्यालय मुम्बई, नई दिल्ली, बंगलौर और चेन्नई में स्थित हैं। अधिक जानकारी के लिए कृपया www.informa.com देखें।
किसी मीडिया पूछताछ के लिए, कृपया संपर्क करें:
Mili Lalwani
[email protected]
+91-9833279461
Informa Markets in India
RoshniMitra
[email protected]
लोगोः https://mma.prnewswire.com/media/1059716/SATTE.jpg
लोगोः https://mma.prnewswire.com/media/956845/Informa_Markets_Logo.jpg
Share this article