Renewable Energy India 2019 का 13वां संस्करण: हरित ऊर्जा के पक्ष में 20% की प्रभावशाली वृद्धि का साक्षी
- एक्सपो में 729 प्रदर्शनीकर्ताओं और रिकॉर्ड संख्या में 36,909 प्रतिभागियों ने भागीदारी की
- REI Expo 2019 ने पर्यावरण अनुकूल परिवहन की मिसाल पेश की - 1,000 लीटर ईंधन की बचत की और 180 पेड़ लगाए गए
- 'गिविंग दि बिजनेस ऑफ पॉवर... दि पॉवर टू डू बिजनेस' नामक कॉन्फ्रेन्स को मिली शानदार कामयाबी
नई दिल्ली, 17 अक्टूबर, 2019 /PRNewswire/ -- Informa Markets in India (भूतपूर्व UBM India) ने इंडिया एक्सपो सेंटर, ग्रेटर नौएडा में एक तीन दिवसीय (18 - 20 सितम्बर 2019) शो Renewable Energy India (REI) Expo के 13वें संस्करण का सफलतापूर्वक समापन किया। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष REI एक्सपो 2019 में आगंतुकों की संख्या में 20% की बढ़ोत्तरी हुई। सौर ऊर्जा के साथ पवन, जलशक्ति और जैवमात्रा ऊर्जा पर समुचित विचार करते हुए अधिक समग्र रूप में उभरते नवीकरणीय ऊर्जा संसाधनों पर यह शो केंद्रित था। इसमें नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन, पारेषण और वितरण से लेकर नियामकीय ढांचे और इसकी चुनौतियों से संबंधित निर्णयकर्ता तथा प्रभावशाली व्यक्ति और तकनीकी विशेषज्ञ तथा पेशेवर लोग एकत्रित हुए। तीन दिवसीय एक्सपो में 729 प्रदर्शनीकर्ताओं और पार्टनरों ने भाग लिया जबकि रिकॉर्ड संख्या में 36,909 आगंतुकों ने यहां आकर नेटवर्किंग और आपसी सहयोग का लाभ उठाया पूरे 18,162 वर्ग मीटर के प्रदर्शनी क्षेत्र में 27 सहवर्ती ज्ञान सत्रों के साथ कॉन्फ्रेन्सों में दुनिया भर के 243 वक्ताओं और 1,287 प्रतिनिधियों व VIP ने भाग लिया।
3 दिनों के दौरान, सोलर और पवन ऊर्जा उत्पाद क्षेत्र से जुड़ी कंपनियों, इंस्टालर, उद्यमों, बैंकों, निवेशकों, उपयोगिता सेवाओं, बिजली उत्पादकों, रूफटॉप और ग्राउंड माउंटिंग समाधान प्रदाताओं, सिस्टम इंटिग्रेटर्स, आयातकों और निर्यातकों, तथा फ्रेट फारवर्डर्स व आपूर्ति श्रृंखला से जुड़े अन्य समूहों व सरकारी अधिकारियों ने भाग लेकर बिजली, तथा भावी तकनीकों की मांग का समाधान करने की दिशा में सोच-विचार किया, आवासीय सोलर और एग्रो फोटोवोल्टोइक क्षेत्र में कारोबारी अवसरों और बड़े पैमाने की परियोजनाओं के लिए सर्वोत्तम प्रविधि मार्गनिर्देशों पर चर्चा की। दो अलग-अलग जोन में आयोजित Business to Business (B2B) बैठकों में पूरी तरह केंद्रित और सही तालमेल के साथ लोगों को सुविधा प्रदान की गई। उत्पादन की व्यावहारिकता, जमीन और पारेषण की समस्याओं के कारण बड़े पैमाने की परियोजनाओं के विकास की चुनौतियां, DISCOM के कारण रूफटॉप संबंधी चुनौतियां, नीची बोलियां (निविदाएं), भुगतान की समस्याएं, नेट-मीटरिंग और वित्तपोषण आदि विषयों पर चर्चाएं की गईं।
REI 2019 ने 37 शीर्षस्तरीय CEO की भागीदारी के साथ CEO कॉन्क्लेव के रूप में उद्योग जगत के प्रतिष्ठित व्यक्तियों को महत्त्वपूर्ण चर्चा मंच उपलब्ध कराया, और फाइनेंशियल लीडरशिप फोरम, क्वॉलिटी राउंड टेबल और PV का भविष्य, छठा इंडो-जर्मन एनर्जी सिम्पोजियम, पहला SBC Empowering Women Summit India, और Renewable Energy India Awards का 5वां संस्करण आयोजित किया गया जिसमें नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में नवप्रवर्तन और उत्कृष्टता को सम्मानित किया गया।
क्लोज्ड-डोर CEO कॉन्क्लेव के दौरान कवर की गई सबसे महत्त्वपूर्ण थीम 'डिकार्बनाइजेशन और डिजिटलाइजेशन - एक विज़नरी डिबेट' थी - जिसमें ग्लोबल वार्मिंग की वास्तविकता के संदर्भ में डिकार्बनाइजेशन और डिजिटलाइजेशन द्वारा दक्ष ऊर्ज युग में प्रवेश करने की दिशा में बात की गई।
इस एक्सपो को International Solar Energy Society, Indo-German Energy Forum SO, BloombergNEF, Mercom Communications, Bridge to India, World Business Council for Sustainable Development (WBCSD), Natural Resources Defense Council, Global Energy Storage Alliance, Standards and research, leading associations like Indian Bio Gas Association, Indo German Energy Forum, Solar Business Club, All India Solar Industries, APVIA, Indo German Chamber of Commerce, Skill Council for Green Jobs, National Solar Energy Federation of India और GIZ ने अपना समर्थन प्रदान किया तथा अन्य ने REI 2019 को समर्थन देते हुए 'गिविंग दि बिजनेस ऑफ पॉवर... दि पॉवर टू डू बिजनेस' नामक महत्त्वपूर्ण कॉन्फ्रेन्स में भाग लिया।
शो के सफलतापूर्वक सम्पन्न होने पर Mr. Yogesh Mudras, मैनेजिंग डायरेक्टर, Informa Markets in India, ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि, "चूंकि देश RE सेक्टर में अपनी वृद्धि की नई महत्त्वाकांक्षाएं पूरी करने की ओर बढ़ रहा है, ऐसे में Renewable Energy India एक्सपो के माध्यम से आगंतुकों को नेटवर्क बनाने, ज्ञान परिदृश्य विकसित करने, नवीनतम रूझानों और नवप्रवर्तनों, सर्वोत्तम विधियों से परिचित होने और संतुलित मिश्रित तकनीक को समझने के लिए एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराना, तथा उद्योग जगत को विकास के अगले स्तर तक पहुंचाना हमारा ध्येय है। नवीकरणीय क्षेत्र में भारत का महत्त्वपूर्ण निवेश लगातार बढ़ रहा है और इस वर्ष की प्रथम छमाही के अंत तक $90 बिलियन की वचनबद्धता है। इतना भारी निवेश करने की पहल प्रशंसनीय है लेकिन इसके साथ ही हमें सभी हितधारकों और सदस्यों को एकजुट करना होगा और सबको मिलकर एक ही मिशन पर काम करना होगा। इस वर्ष कई महत्त्वपूर्ण कार्यक्रमों जैसे कि CEO राउंडटेबल, फाइनेंशियल लीडरशिप फोरम, पुरस्कारों तथा महत्त्वपूर्ण जानकारियों से भरपूर कॉन्फ्रेन्स ''गिविंग दि बिजनेस ऑफ पॉवर... दि पॉवर टू डू बिजनेस'' के साथ हमारा फोकस, भारतीय निर्माताओं को प्रेरित करने वाले नवप्रवर्तनों पर रहा। भारत, नवीकरणीय स्रोतों से सर्वाधिक ऊर्जा उत्पादन वाले देशों में से एक है। यही गति जारी रखने के लिए हमें चुनौतियां हल करनी होंगी और भारत के पर्यावरण अनुकूल अभियान में सहयोग करना होगा। RE क्षेत्र के लिए REI एक्सपो, अपनी अद्वितीय प्रगतिशीलता और प्रमुख हितधारकों की भरपूर भागीदारी वाला ऐसा ही एक प्लेटफार्म है।"
REI एक्सपो 2019 में न केवल सम्पूर्ण कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया बल्कि एक नई पहल करते हुए पर्यावरण अनुकूल परिवहन और इसके प्रभाव की दिशा में एक उदाहरण भी प्रस्तुत किया गया। विजिटरों के लिए इस कार्यक्रम हेतु इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल किया गया, और केवल तीन दिनों में कुल 12,000+ किमी दूरी तय करते हुए 2500 से अधिक यात्रियों को सेवाएं दी गईं जिससे 1,000 लीटर ईंधन की बचत हुई, तथा सबसे महत्त्वपूर्ण बात ये कि इससे Co2 उत्सर्जनों में 3.25 टन की कमी हुई। न केवल इस शो ने एक अमिट छाप छोड़ी बल्कि इस विश्व को रहने योग्य एक बेहतर स्थान बनाने की दिशा में व्यावहारिक तरीका भी प्रदर्शित किया।
Renewable Energy India (REI) एक्सपो के बारे में:
REI का आयोजन, एक अग्रणी B2B सूचना सेवा समूह और विश्व में सबसे बड़ी B2B इवेंट आयोजक Informa PLC के एक अंग Informa Markets in India द्वारा किया गया।
एक्सपो के बारे में अधिक जानकारी के लिए कृपया देखें: https://www.renewableenergyindiaexpo.com/
Informa Markets in India के बारे में
Informa Markets in India (भूतपूर्व UBM India) भारत में अग्रणी प्रदर्शनी आयोजक है जो घरेलू स्तर पर तथा पूरी दुनिया में स्पेशलिस्ट बाज़ारों और ग्राहक समुदायों को प्रदर्शनियों, डिजिटल सामग्री और सेवाओं, और कॉन्फ्रेन्सों और सेमिनारों के माध्यम से व्यापार, नवप्रवर्तन, तथा वृद्धि में मदद करने के लिए समर्पित है। प्रत्येक वर्ष हम 25 से अधिक बड़े पैमाने की प्रदर्शनियां, 40 कॉन्फ्रेन्स, तथा औद्योगिक पुरस्कार और प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरे देश में आयोजित करते हुए अनेक उद्योग क्षेत्रों में व्यापार सक्षम बनाते हैं। भारत में Informa Markets के कार्यालय मुम्बई, नई दिल्ली, बंगलौर और चेन्नई में स्थित हैं। अधिक जानकारी के लिए कृपया www.informa.com देखें
Informa Markets का स्वामित्व Informa PLC के पास है, जो कि एक अग्रणी B2B सूचना सेवा समूह और विश्व में सबसे बड़ी B2B इवेंट्स आयोजक कंपनी है।
Informa Markets के बारे में
Informa Markets उद्योगों और विशिष्ट बाज़ारों के लिए व्यापार, नवप्रवर्तन और वृद्धि हेतु प्लेटफार्म निर्मित करती है। हमारे पोर्टफोलियो में, हेल्थकेयर और फार्मास्यूटिकल्स, इन्फ्रास्ट्रक्चर, कंस्ट्रक्शन और रियल एस्टेट, फैशन और एपैरेल, हॉस्पिटैलिटी, फूड और बेवरेज, और हेल्थ व न्यूट्रीशन व अन्य बाज़ार क्षेत्रों से संबंधित 550 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय B2B इवेंट्स और ब्रांड शामिल हैं। हम दुनिया भर में ग्राहकों व साझेदारों को प्रत्यक्ष संपर्क वाली प्रदर्शनियों, विशिष्ट डिजिटल सामग्री, और कार्यवाही योग्य डाटा समाधानों के माध्यम से जुड़ने, अनुभव करने, और कारोबार करने के अवसर उपलब्ध कराते हैं। दुनिया में अग्रणी प्रदर्शनी आयोजक के रूप में हम विशिष्ट बाज़ारों की बड़ी विविधतापूर्ण रेंज को जीवंत बनाते हैं, अवसर उत्पन्न करते हैं और उनको साल में 365 दिन वृद्धि करने में मदद करते हैं। अधिक जानकारी के लिए कृपया http://www.informamarkets.com/ देखें
मीडिया संपर्क:
Roshni Mitra
[email protected]
Mili Lalwani
[email protected]
+91-22-61727000
लोगो: https://mma.prnewswire.com/media/997528/REI.jpg
लोगो: https://mma.prnewswire.com/media/956845/Informa_Markets_Logo.jpg
Share this article