REI एक्सपो का 13वां संस्करण, स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में एक अग्रणी के रूप में भारत की छवि को मज़बूत बनाएगा
~ऊर्जा के कारोबार को, कारोबार हेतु ऊर्जा प्रदान करने के लिए~
नयी दिल्ली, 19 सितंबर, 2019 /PRNewswire/ -- Renewable Energy India 2019 एक्सपो के 13वें संस्करण का पहले दिन इंडिया एक्सपो सेंटर, ग्रेटर नौएडा में Informa Markets in India (UBM India के नाम से पूर्वज्ञात) द्वारा भव्य शुभारंभ किया गया, जिसमें दुनिया भर के अग्रणी अंतर्राष्ट्रीय हितधारकों और विशेषज्ञों ने भाग लिया।
बीते वर्षों में REI ने खुद को इस क्षेत्र में सबसे सम्पूर्ण, प्रतिष्ठित, और एशिया के सबसे बड़े एक्सपो के रूप में स्थापित किया है जहां पर्यावरण अनुकूल उद्योग समुदाय के लोग एकत्रित होकर रूझानों, चुनौतियों के समाधानों पर चर्चा करते हैं और उन्हें हल करने के लिए उपलब्ध सर्वोत्तम तथा सबसे नवप्रवर्तक तकनीकी समाधान प्रदर्शित करते हैं। इस वर्ष यह कार्यक्रम और भी अधिक भव्यतापूर्ण होगा जिसमें नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन, पारेषण और वितरण से जुड़ी अग्रणी कंपनियों तथा नियामकीय ढांचे के प्रमुख निर्णयकर्ता और प्रभावशाली लोग तथा तकनीकी विशेषज्ञ और पेशेवर लोग भाग लेकर इसकी चुनौतियों पर चर्चा करेंगे।
एक्सपो की शुरूआत एक उद्घाटन समारोह के साथ हुई जिसमें विश्व में ऊर्जा स्थायित्व प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से Bloomberg New Energy Finance, EY India Power & Utilities Leader, और Freiburg व अन्य ने ब्राजील सरकार, भारत सरकार, मध्य प्रदेश राज्य, तेलंगाना राज्य के प्रमुख सरकारी अधिकारियों के साथ भाग लेकर संभावित लाभों और भावी योजनाओं पर प्रकाश डाला।
पैनल में शामिल प्रमुख प्रतिनिधियों में- Mr. Justin Wu, हेड APAC, Bloomberg New Energy Finance; Mr. Somesh Kumar, EY India Power & Utilities Leader; Shri Ajay Mishra, IAS, विशेष मुख्य सचिव, ऊर्जा विभाग, तेलंगाना सरकार; Shri Manu Srivastava, IAS, प्रमुख सचिव, नवीन एवं अक्षय ऊर्जा विभाग, मध्य प्रदेश सरकार; प्रो. Eicke R. Weber, पूर्व निदेशक, Fraunhofer ISE, Freiburg; Dr. Michael K. Dorsey, सह-संस्थापक और प्रिंसिपल, Around the Corner Capital, पार्टनर, IberSun (स्पेन/अमेरिका) और Pahal Solar (India); Md. Enamul Karim Pavel, हेड, रिन्युएबल एनर्जी, IDCOL, Bangladesh; Md. Enamul Karim Pavel, हेड, रिन्युएबल एनर्जी, IDCOL, बांग्लादेश; Mr. Yogesh Mudras, मैनेजिंग डॉयरेक्टर, Informa Markets in India और Mr. Rajneesh Khattar, ग्रुप डॉयरेक्टर, Informa Markets in India आदि उल्लेखनीय हैं।
Mr. Yogesh Mudras, मैनेजिंग डॉयरेक्टर, Informa Markets in India, ने अपनी उद्घाटन प्रतिक्रिया में कहा कि, "Renewable Energy India 2019 एक्सपो एक अद्वितीय और अतुलनीय प्लेटफार्म उपलब्ध कराता है जो नीतिनिर्माताओं तथा औद्योगिक विशेषज्ञों को उद्योग जगत की प्रमुख समस्याओं तथा उनके प्रबंधन के सर्वोत्तम उपायों पर चर्चा करने के लिए एक मंच पर लाएगा। यह शो निरंतर नई मज़बूती की ओर अग्रसर होने के साथ व्यवसायों, नवप्रवर्तनों, रूझान विश्लेषकों और नेटवर्किंग करने वालों के लिए हाल की गतिशीलता के बावजूद उद्योग जगत को आगे बढ़ाने के लिए मनोबल ऊंचा करने वाले कुछ चुनिंदा और विश्वसनीय माध्यमों में से एक बन गया है। अनेक एसोसिएशनों, सरकारी संस्थाओं, स्वतंत्र लीडरों, औद्योगिक विशेषज्ञों की भागीदारी के साथ बाज़ार रूझानों, निवेशों, तकनीकी नवप्रवर्तनों पर चर्चा के द्वारा यह शो औद्योगिक पेशेवरों को इस सेक्टर में आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त करने के लिए एक बहुमूल्य अंतर्दृष्टि प्रदान करता है। हालांकि हम एक विशेष स्थिरता महसूस कर रहे हैं लेकिन नवीकरणीय ऊर्जा का उद्योग क्षेत्र दोहरे अंकों में वृद्धि हासिल करने की ओर बढ़ रहा है इसकी गति से तालमेल बनाने और इसकी उपयुक्तता बढ़ाने के लिए REI एकदम सही स्थिति में है।"
कार्यक्रम के पहले दिन उपस्थित नामी हस्तियों में Somesh Kumar, पार्टनर double-digittr & Utilities), Ernst & Young LLP; Ashish Khanna, प्रेसिडेंट Renewables, Tata Power और MD और CEO, Tata Power Solar; Simon Stolp, लीड एनर्जी स्पेशलिस्ट, World Bank; Shaji John, हेड- बिजनेस डेवलपमेंट, डोमेस्टिक एंड ग्लोबल रिन्युएबल्स बिजनेस, L&T; Daniel Liu, मैनेजिंग डॉयरेक्टर, साउथ एशिया, Jinko Solar; Dr. Anuvrat Joshi, हेड, बिजनेस डेवलपमेंट, Cleantech Solar; Arvind Reddy, CEO, Innolia Energy Pvt. Ltd; Santosh Khatesal, मैनेजिंग डॉयरेक्टर, Enerparc Energy Pvt. Ltd.; और A.K. Jain, मैनेजिंग डॉयरेक्टर, Rajasthan Electronics and Instruments Limited (REIL) तथा उद्योग जगत के अन्य प्रतिष्ठित लोग शामिल हुए।
इस अवसर का उपयोग करते हुए Indo-German Energy Forum ने आवासीय सोलर और एग्रो फोटोवोल्टोइक्स में कारोबारी अवसरों पर चर्चा की जबकि PV मैगजीन ने बड़े पैमाने की परियोजनाओं O&M और स्थापनाओं हेतु सर्वोत्तम विधि दिशानिर्देशों पर चर्चा का आयोजन किया, जिसका नेतृत्व Jonathan Gifford, एडिटर इन चीफ ग्लोबल, PV मैगजीन ग्रुप और Subrahmanyam Pulipaka, CEO, National Solar Energy Federation of India द्वारा किया गया।
अग्रणी एसोसिएशनें जैसे कि Indian Bio Gas Association, Indo German Energy Forum, Solar Business Club, All India Solar Industries, APVIA, Indo German Chamber of Commerce, Skill Council for Green Jobs, National Solar Energy Federation of India और GIZ, व अन्य शामिल हैं।
नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में सर्वोत्तम विधियों, वितरण, तथा स्टार्टअप्स की भूमिका पर चर्चाएं प्रोत्साहित करने के लिए International Solar Energy Society, Indo-German Energy Forum SO, Natural Resources Defense Council, Global Energy Storage Alliance, Standards and research, Skill Council for Green Jobs, ने REI 2019 में सहयोग किया है।
एक्सपो के बारे में अधिक जानकारी के लिए कृपया देखें: https://www.renewableenergyindiaexpo.com/
Informa Markets के बारे में:
Informa Markets उद्योगों और विशिष्ट बाज़ारों के लिए व्यापार, नवप्रवर्तन और वृद्धि हेतु प्लेटफार्म निर्मित करती है। हमारे पोर्टफोलियो में, हेल्थकेयर और फार्मास्यूटिकल्स, इन्फ्रास्ट्रक्चर, कंस्ट्रक्शन और रियल एस्टेट, फैशन और एपैरेल, हॉस्पिटैलिटी, फूड और बेवरेज, और हेल्थ व न्यूट्रीशन व अन्य बाज़ार क्षेत्रों से संबंधित 550 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय B2B इवेंट्स और ब्रांड शामिल हैं। हम दुनिया भर में ग्राहकों व साझेदारों को प्रत्यक्ष संपर्क वाली प्रदर्शनियों, विशिष्ट डिजिटल सामग्री, और कार्यवाही योग्य डाटा समाधानों के माध्यम से जुड़ने, अनुभव करने, और कारोबार करने के अवसर उपलब्ध कराते हैं। दुनिया में अग्रणी प्रदर्शनी आयोजक के रूप में हम विशिष्ट बाज़ारों की बड़ी विविधतापूर्ण रेंज को जीवंत बनाते हैं, अवसर उत्पन्न करते हैं और उनको साल में 365 दिन वृद्धि करने में मदद करते हैं। अधिक जानकारी के लिए कृपया www.informamarkets.com देखें।
Informa Markets in India के बारे में:
Informa Markets in India (भूतपूर्व UBM India) भारत में अग्रणी प्रदर्शनी आयोजक है जो घरेलू स्तर पर तथा पूरी दुनिया में स्पेशलिस्ट बाज़ारों और ग्राहक समुदायों को प्रदर्शनियों, डिजिटल सामग्री और सेवाओं, और कॉन्फ्रेन्सों और सेमिनारों के माध्यम से व्यापार, नवप्रवर्तन, तथा वृद्धि में मदद करने के लिए समर्पित है। प्रत्येक वर्ष हम 25 से अधिक बड़े पैमाने की प्रदर्शनियां, 40 कॉन्फ्रेन्स, तथा औद्योगिक पुरस्कार और प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरे देश में आयोजित करते हुए अनेक उद्योग क्षेत्रों में व्यापार सक्षम बनाते हैं। भारत में Informa Markets के कार्यालय मुम्बई, नई दिल्ली, बैंगलोर और चेन्नई में स्थित हैं। अधिक जानकारी के लिए कृपया www.informa.com देखें।
Informa Markets का स्वामित्व Informa PLC के पास है, जो कि एक अग्रणी B2B सूचना सेवा समूह और विश्व में सबसे बड़ी B2B इवेंट्स आयोजक कंपनी है।
मीडिया संपर्क:
Roshni Mitra / Mili Lalwani
[email protected] / [email protected]
+91-22-61727000
Informa Markets in India
फोटो: https://mma.prnewswire.com/media/997527/Dignitaries_Inauguration_REI_2019.jpg
लोगो: https://mma.prnewswire.com/media/997528/REI.jpg
लोगो: https://mma.prnewswire.com/media/956845/Informa_Markets_Logo.jpg
Share this article