OSH India का 8वां संस्करण मुम्बई में शुरू हुआ
उद्योग जगत में ऑक्युपेशनल सेफ्टी एंड हेल्थ (व्यावसायिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा) हेतु जागरूकता उत्पन्न करने और बनाए रखने के लिए
Informa Markets in India की ओर से ऑक्युपेशनल सेफ्टी एंड हेल्थ (व्यावसायिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा) हेतु दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा ट्रेड शो
मुम्बई, 29 नवंबर, 2019 /PRNewswire/ -- Informa Markets in India (UBM India के नाम से पूर्वज्ञात), जो कि एक अग्रणी B2B प्रदर्शनी आयोजक कंपनी है, ने मुम्बई में बॉम्बे एग्जिबिशन सेंटर में आज OSH India का 8वां संस्करण शुरू किया। यह दो दिवसीय (28 और 29 नवम्बर) एक्सपो अंतर्राष्ट्रीय जाने-माने प्रदर्शनीकर्ताओं, सलाहकारों, औद्योगिक विशेषज्ञों, और प्रमुख सरकारी अधिकारियों को एक मंच पर लाएगा, जहां वे वैश्विक सर्वोत्तम विधियों पर चर्चा करते हुए कार्यस्थल पर सुरक्षा और स्वास्थ्य से जुड़ी कुछ सबसे प्रमुख चुनौतियों के समाधानों पर बात कर सकेंगे।
OSH India, 2019 का उद्घाटन समारोह प्रमुख गणमान्य हस्तियों की मौजूदगी में संपन्न हुआ- Mr. Lalit Gabhane, महानिदेशक, राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद; Mr. Santosh Warick, मुख्य अग्निशमन अधिकारी और अग्निशमन सलाहकार, महाराष्ट्र सरकार; Mr. Mike Robinson, चीफ एक्जीक्यूटिव, ब्रिटिश सेफ्टी काउंसिल; Dr. Sidram K. Raut, राष्ट्रीय अध्यक्ष, इंडियन एसोसिएशन ऑफ ऑक्यूपेशनल हेल्थ और Mr. Hemant Sapra, अध्यक्ष, सुरक्षा उपकरणों के निर्माता संघ; Mr. Yogesh Mudras, मैनेजिंग डायरेक्टर, Informa Markets in India और Mr. Pankaj Jain, ग्रुप डायरेक्टर, Informa Markets in India तथा इनके अलावा उद्योग जगत के अन्य अनेक जाने-माने प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
पूरे उद्योग क्षेत्र से अग्रणी प्रदर्शनीकर्ताओं की भागीदारी ने एक औद्योगिक आयोजन के रूप में OSH India की ज़रूरत और फोकस का महत्त्व स्पष्ट किया है। इनमें Karam, Tata Communications, Udyogi, Mallcom, Lifegear, Dupont, Ansell, आदि शामिल हैं। इस वर्ष शो में 150 से अधिक प्रदर्शनीकर्ता और 180 से अधिक ब्रांड भाग लेंगे और इसमें USA, चीन, UK, बेल्जियम, श्रीलंका, जापान, कोरिया, जर्मनी, आयरलैण्ड, मिडिल ईस्ट (मध्य पूर्व) और मलेशिया आदि देशों से भी भागीदारी होगी।
मुम्बई में OSH India के आठवें संस्करण के बारे में अपने विचार रखते हुए Mr. Yogesh Mudras, मैनेजिंग डयरेक्टर, Informa Markets in India, ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि, "औसतन, 4.75 मिलियन लोग भारत में हर साल कार्मिकशक्ति में शामिल हो जाते हैं। एक सुदृढ़ कार्पोरेट संस्कृति में कंपनियों को सर्वोत्तम प्रतिभाएं अपने साथ जोड़े रखने और अच्छी उत्पादकता सुनिश्चित करने के लिए प्राथमिकता के आधार पर इन कर्मचारियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य के साथ भावनात्मक कल्याण पर ध्यान देना होगा। विशेषकर पहले घटित कुछ दुखद दुर्घटनाओं को देखते हुए, जैसे कि हाल ही में एक तेल और गैस इकाई में अग्निकांड की बड़ी घटना हो गई थी, उत्पादन और सहायक क्षेत्रों जैसे कि ऑटोमोबाइल, तेल और गैस, विनिर्माण आदि क्षेत्रों में काम करने वाली कंपनियां, व्यावसायिक खतरों को लेकर खासतौर से जागरूक हैं और अधिक सुरक्षित कार्य वातावरण बनाने की दिशा में काम कर रही हैं। विनियमों के माध्यम से सरकारें भी ढांचागत सुविधाएं विकसित करने पर जोर दे रही हैं और कार्यस्थल पर सुरक्षा पर केंद्रित संसाधन उपलब्ध करा रही हैं, जिसके साथ वैश्विक निवेश भी इस क्षेत्र में बढ़ रहा है। व्यावसायिक सुरक्षा और स्वास्थ्य पर काफी ध्यान दिए जाने के बावजूद विविध स्तरों पर अभी जानकारी अपर्याप्त है और सार्वजनिक जागरूकता का अभाव है, क्योंकि प्रबंधन और कर्मचारी, सुरक्षा को सदैव सर्वोपरि प्राथमिकता नहीं देते। हालांकि जागरूकता बढ़ाने के लिए अनेक कंपनियों ने प्रशिक्षण सत्र आयोजित करने की दिशा में पहल की है, लेकिन एक केंद्रित और बाध्यकारी रणनीति निश्चित ही अभी लागू नहीं की गई है। OSH India के माध्यम से Informa Markets in India हमारे देश में बढ़ते कर्मचारियों का स्वास्थ्य और सुरक्षा सुनिश्चित करने की उद्योग जगत की पक्षधरता को प्रतिबिंबित करता है और अपनी प्रदर्शनियों और कॉन्फ्रेन्स के माध्यम से नवप्रवर्तन और ज्ञान के साथ यह कमी दूर करने के लिए तत्पर है।"
OSH India 2019 के बारे में उद्योग जगत की प्रतिक्रियाएं-
Mr. Santosh Warick, मुख्य अग्निशमन अधिकारी और अग्निशमन सलाहकार, महाराष्ट्र सरकार ने कार्यक्रम में कहा कि, "आग लगने पर भारत में प्रतिक्रिया समय, विकसित देशों की अपेक्षा बहुत अधिक है। विकसित देश में प्रतिक्रिया समय 8 से 10 मिनट का रहता है, जबकि ट्रैफिक और दूसरी समस्याओं की वजह से मुम्बई और दिल्ली में यह 20 से 30 मिनट का हो जाता है।"
Informa markets in India द्वारा आयोजित एक दो दिवसीय प्रदर्शनी Occupation safety और health में Warick ने अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि, "अग्निशमन केंद्रों की संख्या, प्रशिक्षित व्यक्तियों आदि के संदर्भ में अग्निशमन सेवाओं की भारत में 80 प्रतिशत से ज्यादा कमी है। मुम्बई में भी यह कमी लगभग 30 प्रतिशत है। महाराष्ट्र में 50,000 से अधिक उद्योग हैं और जमीनी स्तर पर इस समस्या का समाधान करना बहुत कठिन है। शीर्ष प्रबंधन की प्रतिबद्धता अनिवार्य है क्योंकि यह सुरक्षित संस्कृति और व्यावसायिक निरंतरता बनाए रखने में भी मदद करेगी।"
आगे उन्होंने कहा कि "स्वास्थ्य और सुरक्षा, मालिक और अध्यासी दोनों की ही जिम्मेदारी है। लापरवाही, अनेक हादसों का प्रमुख कारण होती है। सतर्क रहना, और कोई भी अवहेलना न करना ज़रूरी है, क्योंकि इससे बड़ी दुर्घटना हो सकती है। कर्मचारी का प्रशिक्षण एक निरंतर प्रक्रिया होनी चाहिए।"
Mr. Mike Robinson, चीफ एक्जीक्यूटिव, ब्रिटिश सेफ्टी काउंसिल ने उद्घाटन समारोह के दौरान कहा कि, "विश्वस्तर पर, चिंता, अवसाद या तनाव के कारण 57 प्रतिशत कार्यदिवसों का नुकसान होता है। स्वास्थ्य का सुरक्षा से सचमुच बहुत महत्त्वपूर्ण संबंध है। एक शोध से मालूम चला है कि मानसिक स्वास्थ्य सही न होने से काम के समय दुर्घटनाएं होने के जोखिम बढ़ जाते हैं। जैसा कि कहा जाता है, अगर आप स्वस्थ कर्मचारी नहीं हैं तो आप एक सुरक्षित कर्मचारी कभी नहीं बन सकते। इसलिए, यह स्वास्थ्य और सुरक्षा के प्रबंधन और स्वास्थ्य और कल्याण के प्रबंधन में अनुकरणीय होना चाहिए। शोध से यह पहले ही पता लगाया गया है कि स्वास्थ्य, सुरक्षा और कल्याण का एकीकृत प्रबंधन, इनको अलग-अलग प्रबंधित करने की अपेक्षा अधिक कारगर सिद्ध होता है।"
Mr. Lalit Gabhane, महानिदेशक, राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद, ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि, "पिछले दो तीन दशकों की तुलना में भारतीय उद्योग काफी प्रगति कर चुके हैं। लेकिन यह सफ़र बहुत लंबा है, कर्मचारियों, नागरिकों और उद्योगपतियों में जागरूकता सृजित करने के लिए OSH इस दिशा में काम कर रहा है और राज्य द्वारा संचालित संस्थाएं जैसे कि महाराष्ट्र अग्निशमन सेवाएं भी पूरे भारत में जागरूकता फैलाने के लिए विविध अभियानों और कार्यक्रमों के साथ आगे आ रही हैं।"
इस वर्ष एक्सपो को प्रमुख एसोसिएशनों जैसे कि -- National Small Industries Corporation (NSIC), International Powered Access Federation (IPAF), Indian Society of Ergonomics (ISE), Indian Technical Textiles Association, Safety Appliances Manufacturers Association (SAMA), Air India Engineering Services Ltd (AIESL), National Accreditation Board of Certifying Bodies (NABCB), Board of Certified Safety Professionals (BCSP), MRO Association, Safety Training institutes और अन्य कई का भरपूर समर्थन प्राप्त है।
इस वर्ष की कॉन्फ्रेन्स में वैश्विक सर्वोत्तम विधियों पर प्रतिनिधियों से साझेदारी और विमर्श किया जाएगा, जिसके साथ प्रदर्शनी से कार्यस्थल पर सुरक्षा और स्वास्थ्य में सबसे दबावकारी चुनौतियों के समाधान खोजने में मदद मिलेगी। कॉन्फ्रेन्स में प्रमुख सत्र और पैनल चर्चाओं में देश भर से तथा अग्रणी अंतर्राष्ट्रीय संगठनों से विशेषज्ञ भाग लेंगे। कॉन्फ्रेन्स में चर्चा के विषयों में निम्न शामिल हैं: स्वास्थ्य और कल्याण में नेतृत्वः उपस्थितिवाद में बढ़ोत्तरी की रोकथाम ('Leadership in Health and Wellbeing: Stopping the rise in Presenteeism'); ओएसएच विज़न जीरो ('OSH Vision Zero'); भारत में व्यावसायिक सुरक्षा और स्वास्थ्य कानून में नवीनतम सुधार, और आगे का रास्ताः उनके क्रियान्वयन में प्रमुख चुनौतियां ('Latest reforms in occupational safety और health laws in India and the way forward: Key challenges in their implementation'); मानवीय कार्यप्रदर्शन और सुरक्षा सुधार पर एक महत्त्वपूर्ण वार्ता ('a Powertalk on improving Human Performance और Safety'); 'इलेक्ट्रोस्टैटिस्टिक्स खतरे जोखिम मूल्यांकन और उनका निराकरण ('Electrostatistics Hazards Risk Assessment and their Alleviation') पर एक कार्यशाला; महत्त्वपूर्ण प्रचालनों के लिए वर्क सिस्टमों हेतु परमिट की आवश्यकता ('The need for permit to work systems for critical operations'); NABCB द्वारा HSE हेतु प्रत्यायन की भूमिका और आवश्यकता (Role and Need for accreditation in HSE by NABCB) व जानकारियों से भरपूर अन्य सत्र शामिल हैं।
भारतीय कर्मचारियों में सुरक्षा की भावना को बढ़ावा देने के लिए OSH India 2019 में प्रतिष्ठित OSH India AWARDS 2019 के साथ एक सेफ्टी फैशन वॉक (SAFETY FASHION WALK) का भी आयोजन किया जाएगा। ये पुरस्कार भारत में कार्य करने वाले कारोबारियों, कंपनियों, गठबंधनों और सार्वजनिक व निजी क्षेत्र के व्यक्तियों के लिए हैं जिन्होंने कार्यस्थल पर स्वास्थ्य और सुरक्षा के क्षेत्र में नई पहल की हों। इस वर्ष OSH Awards में सभी उद्योग क्षेत्रों से कुल 220 प्रविष्टियां आई हैं जिनमें विनिर्माण, फार्मा, केमिकल्स, FMCG, BPO, बैंकिंग, रिफाइनरीज, तेल एवं गैस, ऑटोमोबाइल्स, लॉजिस्टिक्स और ट्रांसपोर्ट, बिजली, SME, एग्रो, हेल्थकेयर, फूड, लोहा तथा इस्पात,, IT, रबर उद्योग व अन्य अनेक शामिल हैं। आवेदकों के बीच प्रतिस्पर्धी श्रेष्ठता की भावना जगाने, नवप्रवर्तन को प्रेरित करने के लिहाज से ये पुरस्कार अत्यन्त महत्त्वपूर्ण रहे हैं और भारत में व्यवसायगत सुरक्षा और स्वास्थ्य उद्योग में वैचारिक नेतृत्व को बढ़ावा देने व प्रतिष्ठित करने में योगदान किया है। 28 नवम्बर को अवार्ड नाइट में उद्योग जगत के नामी लोगों व अग्रणियों की मौजूदगी में रंगारंग कार्यक्रम होगा और भरपूर ग्लैमर व मनोरंजन के साथ इस पुरस्कार संध्या को यादगार बनाया जाएगा।
Informa Markets के बारे में:
Informa Markets उद्योगों और विशिष्ट बाज़ारों के लिए व्यापार, नवप्रवर्तन और वृद्धि हेतु प्लेटफार्म निर्मित करती है। हमारे पोर्टफोलियो में, हेल्थकेयर और फार्मास्यूटिकल्स, इन्फ्रास्ट्रक्चर, कंस्ट्रक्शन और रियल एस्टेट, फैशन और एपैरेल, हॉस्पिटैलिटी, फूड और बेवरेज, और हेल्थ व न्यूट्रीशन व अन्य बाज़ार क्षेत्रों से संबंधित 550 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय B2B इवेंट्स और ब्रांड शामिल हैं। हम दुनिया भर में ग्राहकों व साझेदारों को प्रत्यक्ष संपर्क वाली प्रदर्शनियों, विशिष्ट डिजिटल सामग्री, और कार्यवाही योग्य डाटा समाधानों के माध्यम से जुड़ने, अनुभव करने, और कारोबार करने के अवसर उपलब्ध कराते हैं। दुनिया में अग्रणी प्रदर्शनी आयोजक के रूप में हम विशिष्ट बाज़ारों की बड़ी विविधतापूर्ण रेंज को जीवंत बनाते हैं, अवसर उत्पन्न करते हैं और उनको साल में 365 दिन वृद्धि करने में मदद करते हैं। अधिक जानकारी के लिए कृपया www.informamarkets.com देखें।
Informa Markets और भारत में हमारे व्यवसाय के बारे में:
Informa Markets का स्वामित्व Informa PLC के पास है, जो कि एक अग्रणी B2B सूचना सेवा समूह और विश्व में सबसे बड़ी B2B इवेंट्स आयोजक कंपनी है।
Informa Markets in India (भूतपूर्व UBM India) भारत में अग्रणी प्रदर्शनी आयोजक है जो घरेलू स्तर पर तथा पूरी दुनिया में स्पेशलिस्ट बाज़ारों और ग्राहक समुदायों को प्रदर्शनियों, डिजिटल सामग्री और सेवाओं, और कॉन्फ्रेन्सों और सेमिनारों के माध्यम से व्यापार, नवप्रवर्तन, तथा वृद्धि में मदद करने के लिए समर्पित है। प्रत्येक वर्ष हम 25 से अधिक बड़े पैमाने की प्रदर्शनियां, 40 कॉन्फ्रेन्स, तथा औद्योगिक पुरस्कार और प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरे देश में आयोजित करते हुए अनेक उद्योग क्षेत्रों में व्यापार सक्षम बनाते हैं। भारत में Informa Markets के कार्यालय मुम्बई, नई दिल्ली, बंगलौर और चेन्नई में स्थित हैं। अधिक जानकारी के लिए कृपया www.informa.com देखें।
किसी मीडिया पूछताछ के लिए, कृपया संपर्क करें:
Roshni Mitra
[email protected]
Informa Markets in India
Mili Lalwani
[email protected]
+91-22-61727000
Informa Markets in India
Photo: https://mma.prnewswire.com/media/1037095/dignitaries_OSH_India.jpg
Logo: https://mma.prnewswire.com/media/1034992/OSH_India.jpg
Logo: https://mma.prnewswire.com/media/956845/Informa_Markets_Logo.jpg
Share this article