OSH India 2019: ऑक्युपेशनल सेफ्टी एंड हेल्थ (व्यावसायिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा) हेतु जागरूकता उत्पन्न करने और बनाए रखने के लिए Informa Markets in India की खास पहल
- ऑक्युपेशनल सेफ्टी एंड हेल्थ इंडस्ट्री (व्यावसायिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा उद्योग) हेतु दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा ट्रेड शो
मुम्बई, 26 नवंबर, 2019 /PRNewswire/ -- Informa Markets in India (भूतपूर्व UBM India), जो कि एक अग्रणी B2B प्रदर्शनी आयोजक कंपनी है, ने मुम्बई व्यावसायिक केंद्र में ऑक्युपेशनल सेफ्टी एंड हेल्थ इंडस्ट्री (व्यावसायिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा उद्योग) हेतु दक्षिण एशिया के सबसे बड़े ट्रेड शो OSH India का 8वां संस्करण आयोजित किए जाने की घोषणा की है। 28 और 29 नवम्बर, 2019 को - बॉम्बे एग्जिबिशन सेंटर, मुम्बई में होने के लिए निर्धारित यह सेफ्टी शो, अंतर्राष्ट्रीय जाने-माने प्रदर्शनीकर्ताओं, सलाहकारों, औद्योगिक विशेषज्ञों, और प्रमुख सरकारी अधिकारियों को एक मंच पर लाएगा, जहां वे वैश्विक सर्वोत्तम विधियों पर चर्चा करते हुए कार्यस्थल पर सुरक्षा और स्वास्थ्य से जुड़ी कुछ सबसे प्रमुख चुनौतियों के समाधानों पर बात कर सकेंगे।
OSH India 2019 जो कि देश में सुरक्षा उद्योग के लिए एक सबसे बहुप्रतीक्षित वार्षिक प्रदर्शनी है, इसमें दुनिया भर से 150 से अधिक प्रदर्शनीकर्ताओं की भागीदारी होने की उम्मीद है। National Small Industries Corporation (NSIC), International Powered Access Federation (IPAF), Indian Society of Ergonomics (ISE), Indian Technical Textiles Association, Safety Appliances Manufacturers Association (SAMA), Air India Engineering Services Ltd (AIESL), National Accreditation Board of Certifying Bodies (NABCB), Board of Certified Safety Professionals (BCSP), MRO Association, Safety Training institutes और अन्य अनेक इसमें शामिल हैं।
अर्थव्यवस्था पहले से ऐसे चरण में पहुंच गई है जहां सेवा और उत्पादन क्षेत्र आर्थिक आउटपुट में बड़े हिस्से का योगदान कर रहे हैं। उत्पादन और सहायक क्षेत्रों जैसे कि ऑटोमोबाइल, तेल और गैस, विनिर्माण आदि में नियुक्त कर्मचारी, व्यावसायिक सुरक्षा को लेकर विशेषरूप से जागरूक बन रहे हैं और इसके परिणामस्वरूप कंपनियां कार्य हेतु सुरक्षित वातावरण विकसित कर रही हैं। भारतीय कंपनियों द्वारा व्यावसायिक सुरक्षा और स्वास्थ्य अनुपालना के महत्त्व के प्रति बढ़ती जागरूकता को देखते हुए सरकार, वैश्विक निवेशों की वृद्धि के साथ विकासशील ढांचे और कार्यस्थल पर सुरक्षा प्रदान करने पर विशेष रूप से जोर दे रही है।
भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय जाने-माने प्रदर्शनीकर्ताओं, सलाहकारों, व्यावसायिक विशेषज्ञों, और प्रमुख सरकारी अधिकारियों को एक औद्योगिक प्लेटफार्म उपलब्ध कराना इस एक्सपो का ध्येय है, जो कार्यस्थल पर सुरक्षा एवं स्वास्थ्य की वैश्विक सर्वोत्तम विधियों पर चर्चा करते हुए प्रमुख चुनौतियों के समाधानों पर बात करेंगे। OSH India में पूरे भारत व वैश्विक बाज़ार क्षेत्र से विविध पेशेवर जैसे कि सेफ्टी मैनेजर (सुरक्षा प्रबंधक), परामर्शदाता, प्रतिरक्षा प्रतिष्ठानों के कार्मिक, आपदा प्रबंधन विशेषज्ञ, स्वास्थ्य एवं सुरक्षा उत्पादों के वितरक और निर्माता, विद्युत कांट्रैक्टिंग/इंजीनियर, इकाई प्रबंधक, लॉजिस्टिक पेशेवर, पालिका प्राधिकारी, सिस्टम इंटिग्रेटर्स, तथा नगर योजनाकार आदि भाग लेंगे।
OSH India 2019 की घोषणा के अवसर पर अपने विचार रखते हुए Mr. Yogesh Mudras, मैनेजिंग डायरेक्टर, Informa Markets in India, ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि, "कर्मचारियों की व्यावसायिक सुरक्षा और स्वास्थ्य, संगठन की प्रभावक्षमता का एक निर्णायक कारक है। असुरक्षित कार्यस्थलों पर बढ़ती दुर्घटनाओं ने दुनिया भर में कंपनियों का व्यावसायिक स्वास्थ्य और सुरक्षा के नियमों का पालन करने के महत्त्व की ओर ध्यान खींचा है। ढांचागत विकास पर सरकारों द्वारा लगातार जोर दिए जाने और कार्यस्थल पर सुरक्षा प्रदान करने के साथ इस सेक्टर में वैश्विक निवेशों में बढ़ोत्तरी होने से दुनिया भर से सप्लायरों और सेवाप्रदाताओं के लिए व्यापक अछूते भारतीय बाज़ार वाली औद्योगिक पृष्ठभूमि में उनके नवप्रवर्तन और ज्ञान को प्रदर्शित करने के भारी अवसर उत्पन्न हुए हैं। हमारा शो OSH India इस महत्त्वपूर्ण ज़रूरत का समाधान करता है और इन सप्लायरों और सेवाप्रदाताओं को अवसर प्रदान करते हुए इस बहुत दबावपूर्ण आवश्यकता के व्यावहारिक समाधान उपलब्ध कराने का प्रयास करता है। उद्योग में नए और उन्नत तकनीकी नवप्रवर्तनों के साथ, हमारे एक्सपो में सप्लायरों और सेवाप्रदाताओं के लिए सीखने और नेटवर्क बनाने के अवसरों के साथ इस उद्योग में वृद्धि की असीम संभावनाएं मौजूद हैं।"
OSH India में एक इनोवेशन जोन (Innovation Zone) शामिल होगी, जो कि प्रदर्शनीकर्ताओं को व्यवसायगत सुरक्षा और स्वास्थ्य उद्योग को लाभ पहुंचाने वाले नवप्रवर्तक उत्पादों को प्रचारित और प्रदर्शित करने के लिए प्लेटफार्म प्रदान करेगा। सबसे नवप्रवर्तक उत्पादों/सेवाओं या प्रौद्योगिकी के लिए 'Best Product Innovation Award' जीतने का भी अवसर होगा, जो विजेता को मौके पर ही प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा, इस एक्सपो में व्यावसायिक सुरक्षा और स्वास्थ्य पर एक समर्पित कॉन्फ्रेन्स और OSH India Awards के 7वें संस्करण का भी आयोजन किया जाएगा।
प्रतिनिधियों के साथ वैश्विक सर्वोत्तम विधियों की साझेदारी और विचार-विमर्श इस वर्ष की कॉन्फ्रेन्स का ध्येय है; जिसके साथ प्रदर्शनी से कार्यस्थल पर सुरक्षा और स्वास्थ्य में सबसे दबावकारी चुनौतियों के समाधान खोजने में मदद मिलेगी। कॉन्फ्रेन्स में प्रमुख सत्र और पैनल चर्चाओं में देश भर से उद्योग से जुड़े विशेषज्ञ तथा अग्रणी अंतर्राष्ट्रीय संगठनों से विशेषज्ञ भाग लेंगे। कॉन्फ्रेन्स में चर्चा के विषयों में निम्न शामिल हैं: 'स्वास्थ्य और कल्याण में नेतृत्वः उपस्थितिवाद में बढ़ोत्तरी की रोकथाम'; 'OSH विज़न जीरो'; भारत में व्यावसायिक सुरक्षा और स्वास्थ्य कानून में नवीनतम सुधार, और आगे का रास्ताः उनके क्रियान्वयन में प्रमुख चुनौतियां'; 'मानवीय कार्यप्रदर्शन और सुरक्षा सुधार पर एक महत्त्वपूर्ण वार्ता'; 'इलेक्ट्रोस्टैटिस्टिक्स खतरे जोखिम मूल्यांकन और उनका निराकरण'; पर एक कार्यशाला; 'महत्त्वपूर्ण प्रचालनों के लिए वर्क सिस्टमों हेतु परमिट की आवश्यकता'; 'NABCB द्वारा HSE हेतु प्रत्यायन की भूमिका और आवश्यकता' व जानकारियों से भरपूर अन्य सत्र शामिल हैं।
इस वर्ष OSH India में, NEBOSH अपने नए रोमांचक उत्पाद, व्यावसायिक स्वास्थ्य और सुरक्षा में नए रंगरूप में अंतर्राष्ट्रीय सामान्य प्रमाणपत्र और सरलीकृत सुरक्षा, एक नए प्रकार का, बाज़ार में नया कोर्स प्रस्तुत करेगी।
OSH India में NEBOSH के शोकेस के बारे में प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए चीफ एक्जीक्यूटिव Ian Taylor ने बताया कि: "NEBOSH ने दुनिया भर के 132 देशों में लगभग 300,000 सामान्य प्रमाणपत्र प्रदान किए हैं। NEBOSH अंतर्राष्ट्रीय सामान्य प्रमाणपत्र भारत में काफी प्रतिष्ठित और काफी प्रचलित है, इसलिए OSH India में अपनी मौजूदगी पर हमने विशेष ध्यान दिया है। इसके व्यापक उपयोग के कारण यह महत्त्वपूर्ण था कि हमने विविध प्रकार के विशेषज्ञों के साथ मिलकर कार्य करते हुए यह सुनिश्चित किया कि लोगों को उनके कार्यस्थल पर सुरक्षित और स्वस्थ रखने के लिए प्रैक्टिशनरों को सही टूल उपलब्ध कराने के लिए इसे फिर से विकसित किया गया है।"
KARAM की भागीदारी के बारे में बोलते हुए, Mr. Hemant Sapra, प्रेसिडेंट - ग्लोबल मार्केटिंग, KARAM ने कहा कि, "शुरुआत से ही KARAM के लिए OSH India एक मूल्यवान मार्केटिंग प्लेटफार्म रहा है। यह दक्षिण एशिया में सबसे बड़े व्यावसायिक और स्वास्थ्य सुरक्षा आयोजन के रूप में विकसित हुआ है। उत्पादों के प्रदर्शन, विचारों के आदान-प्रदान, और अधिक बेहतर व सुरक्षित भविष्य हेतु अवसरों की खोज के लिए समकक्षों को एक मंच पर लाने के लिए OSH India ने बेहतरीन प्रयास करते हुए सफलता पाई है। इस वर्ष KARAM अपने अत्यन्त उन्नत और तकनीकी रूप से श्रेष्ठ Mobile Studio का तीसरा संस्करण लांच कर रही है, जो कार्यस्थल को सुरक्षा और स्थायित्व से सुसज्जित करने के लिए डिजाइन किया गया है। देश भर में सुरक्षा जागरूकता उत्पन्न करने की दिशा में तीसरे KARAM Mobile Studio के लिए अपना सफर शुरू करने के लिहाज से OSH India एकदम सही विकल्प है।"
भारतीय कर्मचारियों में सुरक्षा की भावना को बढ़ावा देने के लिए OSH India 2019 में प्रतिष्ठित OSH India AWARDS 2019 के साथ एक सेफ्टी फैशन वॉक (SAFETY FASHION WALK) का भी आयोजन किया जाएगा। ये पुरस्कार भारत में कार्य करने वाले कारोबारियों, कंपनियों, गठबंधनों और सार्वजनिक व निजी क्षेत्र के व्यक्तियों के लिए खुले हैं जिन्होंने कार्यस्थल पर स्वास्थ्य और सुरक्षा के क्षेत्र में नई पहल की हों। इस वर्ष OSH Awards में सभी उद्योग क्षेत्रों से कुल 220 प्रविष्टियां आई हैं जिनमें विनिर्माण, फार्मा, केमिकल्स, FMCG, BPO, बैंकिंग, रिफाइनरीज, तेल एवं गैस, ऑटोमोबाइल्स, लॉजिस्टिक्स और ट्रांसपोर्ट, बिजली, SME, एग्रो, हेल्थकेयर, फूड, लोहा तथा इस्पात, IT, रबर उद्योग व अन्य अनेक शामिल हैं। आवेदकों के बीच प्रतिस्पर्धी श्रेष्ठता की भावना जगाने, नवप्रवर्तन को प्रेरित करने के लिहाज से ये पुरस्कार अत्यन्त महत्त्वपूर्ण रहे हैं और भारत में व्यवसायगत सुरक्षा और स्वास्थ्य उद्योग में वैचारिक नेतृत्व को बढ़ावा देने व प्रतिष्ठित करने में योगदान किया है। 28 नवम्बर को अवार्ड नाइट में उद्योग जगत के नामी लोगों व अग्रणियों की मौजूदगी में रंगारंग कार्यक्रम होगा और भरपूर ग्लैमर व मनोरंजन के साथ इस पुरस्कार संध्या को यादगार बनाया जाएगा।
Informa Markets के बारे में
Informa Markets उद्योगों और विशिष्ट बाज़ारों के लिए व्यापार, नवप्रवर्तन और वृद्धि हेतु प्लेटफार्म निर्मित करती है। हमारे पोर्टफोलियो में, हेल्थकेयर और फार्मास्यूटिकल्स, इन्फ्रास्ट्रक्चर, कंस्ट्रक्शन और रियल एस्टेट, फैशन और एपैरेल, हॉस्पिटैलिटी, फूड और बेवरेज, और हेल्थ व न्यूट्रीशन व अन्य बाज़ार क्षेत्रों से संबंधित 550 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय B2B इवेंट्स और ब्रांड शामिल हैं। हम दुनिया भर में ग्राहकों व साझेदारों को प्रत्यक्ष संपर्क वाली प्रदर्शनियों, विशिष्ट डिजिटल सामग्री, और कार्यवाही योग्य डाटा समाधानों के माध्यम से जुड़ने, अनुभव करने, और कारोबार करने के अवसर उपलब्ध कराते हैं। दुनिया में अग्रणी प्रदर्शनी आयोजक के रूप में हम विशिष्ट बाज़ारों की बड़ी विविधतापूर्ण रेंज को जीवंत बनाते हैं, अवसर उत्पन्न करते हैं और उनको साल में 365 दिन वृद्धि करने में मदद करते हैं। अधिक जानकारी के लिए कृपया www.informamarkets.com देखें।
Informa Markets और भारत में हमारे व्यवसाय के बारे में
Informa Markets का स्वामित्व Informa PLC के पास है, जो कि एक अग्रणी B2B सूचना सेवा समूह और विश्व में सबसे बड़ी B2B इवेंट्स आयोजक कंपनी है।
Informa Markets in India (भूतपूर्व UBM India) भारत में अग्रणी प्रदर्शनी आयोजक कंपनी है जो घरेलू स्तर पर तथा पूरी दुनिया में स्पेशलिस्ट बाज़ारों और ग्राहक समुदायों को प्रदर्शनियों, डिजिटल सामग्री और सेवाओं, और कॉन्फ्रेन्सों और सेमिनारों के माध्यम से व्यापार, नवप्रवर्तन, तथा वृद्धि में मदद करने के लिए समर्पित है। प्रत्येक वर्ष हम 25 से अधिक बड़े पैमाने की प्रदर्शनियां, 40 कॉन्फ्रेन्स, तथा औद्योगिक पुरस्कार और प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरे देश में आयोजित करते हुए अनेक उद्योग क्षेत्रों में व्यापार सक्षम बनाते हैं। भारत में Informa Markets के कार्यालय मुम्बई, नई दिल्ली, बंगलौर और चेन्नई में स्थित हैं। अधिक जानकारी के लिए कृपया www.informa.com देखें।
किसी मीडिया पूछताछ के लिए, कृपया संपर्क करें:
Roshni Mitra
[email protected]
Informa Markets in India
Mili Lalwani
[email protected]
+91-22-61727000
Informa Markets in India
लोगो: https://mma.prnewswire.com/media/1034992/OSH_India.jpg
लोगो: https://mma.prnewswire.com/media/956845/Informa_Markets_Logo.jpg
Share this article