क्राइस्ट यूनिवर्सिटी, बेंगलुरू ने भारत में 'IMA Student Case Competition' प्रतियोगिता जीती
बेंगलुरू, March 7, 2019 /PRNewswire/ --
- महाराष्ट्र एजुकेशन सोसाइटी का गरवारे कॉलेज ऑफ कॉमर्स, पुणे, और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मद्रास, प्रतियोगिता में पहले और दूसरे रनर-अप रहे
- पूरे भारत से इस प्रतियोगिता में कुल 24 शीर्षस्तरीय कॉलेजों ने भाग लिया
विश्व में प्रबंधन लेखा व्यवसाय को उन्नत बनाने वाली विश्व की प्रमुख एसोसिएशन IMA (Institute of Management Accountants) ने आज भारत में चौथी IMA Student Case Competition प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा की। Christ University, बेंगलुरू को भारत में विजेता घोषित किया गाय, जबकि महाराष्ट्र एजुकेशन सोसाइटी का गरवारे कॉलेज ऑफ कॉमर्स, पुणे पहला रनर-अप और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मद्रास, प्रतियोगिता में दूसरा रनर-अप रहे। सभी तीनों संस्थानों की विजेता टीमों ने क्रमशः US$ 1500, US$ 1000 और US$ 500 के नकद पुरस्कार भी प्राप्त किए।
(Photo: https://mma.prnewswire.com/media/830048/Student_Team_Christ_University_Bengaluru.jpg )
(Photo: https://mma.prnewswire.com/media/830049/Garware_College_of_Commerce_Pune.jpg )
(Photo: https://mma.prnewswire.com/media/830050/IIT_Madras.jpg )
विजेता संस्थानों को फाइनलिस्टों की एक सशक्त सूची से चुना गया, जिसमें भारत में उच्चतर शिक्षा के कुछ शीर्षस्तरीय संस्थान शामिल थे। फाइनलिस्टों में बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस; पिलानी; भारती विद्यापीठ का कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, दिल्ली; चंडीगढ़ ग्रुप ऑफ कॉलेजेस, चंडीगढ़; क्राइस्ट यूनिवर्सिटी, बेंगलुरू, महाराष्ट्र एजुकेशन सोसाइटी का गरवारे कॉलेज ऑफ कॉमर्स, पुणे, और सिम्बायोसिस कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स, पुणे शामिल थे। प्रतियोगिता की फाइनल लेग का आयोजन पुणे के नोवोटेल होटल में किया गया और एक स्वतंत्र निर्णायक मंडल द्वारा निर्णीत किया गया।
विजेताओं की घोषणा करते हुए FenilVadakken, इंडिया कंट्री हेड, IMA ने कहा कि, "विजेता टीमों को बधाईयाँ। चौथे साल यह प्रतियोगिता भारत में आयोजित की गई और देश भर के संस्थानों द्वारा इस प्रतियोगिता को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया से हम उत्साहित हैं। क्राइस्ट (डीम्ड विश्वविद्यालय), बेंगलुरू के नेतृत्व में तीनों विजेता टीमों ने उच्चकोटि की विश्लेषणात्मक और प्रस्तुतिकरण क्षमताओं का प्रदर्शन किया और वर्तमान में मौजूद गतिशील और वैश्वीकृत कारोबारी परिवेश को वास्तविक रूप से प्रतिबिंबित करने वाली व्यावसायिक चुनौती के प्रति समग्र नज़रिया भी प्रदर्शित किया।"
इस वर्ष, टीमों को एक प्रासंगिक व्यावसायिक केस अध्ययन का विश्लेषण करने और समाधान विकसित करने का अवसर दिया गया। केस अध्ययन, पेरू की एक छोटे व्यवसाय की मालिक पर आधारित था, जो अपने B2B खाद्य आपूर्ति व्यवसाय को बढ़ाने पर विचार कर रही है और प्रचालन के शुरुआती छह महीनों का मूल्यांकन करने तथा अपने लाभ संबंधी लक्ष्यों तक पहुंचने के उपायों के बारे में उसे मदद की ज़रूरत है।
Jaiveer Singh Shekhawat, Govind Vijayakrishnan और Ayesha Sayed के नेतृत्व में क्राइस्ट यूनिवर्सिटी बेंगलुरू की टीम ने अपनी जीत पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि, "भारत के कुछ शीर्षस्तरीय शैक्षिक संस्थानों के बीच गहरी प्रतिस्पर्धा में जीत हासिल करके हमें अत्यधिक खुशी है। यह केस अध्ययन काफी चुनौती भरा था क्योंकि इसमें ऐसे समाधान अपेक्षित थे जो केवल लेखा/अकाउंटिंग के पहलू से ही नहीं, बल्कि समग्रतापूर्ण, तथा व्यवसाय के सभी पहलुओं पर आधारित हों। यह भावी लेखा पेशेवरों के वास्तविक स्वरूप दर्शाता है, जिनको व्यावसायिक प्रचालनों का समग्र और गहन नज़रिया अपनाना होगा।"
IMA Student Case Competition विभिन्न देशों में वार्षिक रूप से आयोजित की जाने वाली एक वैश्विक प्रतियोगिता है, और यह छात्रों और उनके प्रोफेसरों को उनके व्यावसायिक विश्लेषण कौशल दिखाने का अवसर देती है। प्रत्येक केस प्रतियोगिता प्रविष्टि के लिए, केस का समाधान प्रस्तुत करना आवश्यक था। सभी देशों में सभी प्रतिभागी टीमों को समान केस अध्ययन दिया गया था।
IMA® (Institute of Management Accountants) के बारे में
IMA®, जिसे कि 2017 तथा 2018 प्रोफेशनल बॉडी ऑफ दि ईयर का नाम The Accountant/International Accounting Bulletin द्वारा प्रदान किया गया, एक सबसे बड़ी और सबसे प्रतिष्ठित एसोसिएशन है जो प्रबंधन लेखा व्यवसाय को उन्नत बनाने पर विशेषरूप से केंद्रित है। विश्वस्तर पर IMA रिसर्च, CMA® (Certified Management Accountant) कार्यक्रम, शिक्षा जारी रखने, नेटवर्किंग, तथा सर्वोच्च नैतिक व्यावसायिक विधियों की पैरवी के माध्यम से इस व्यवसाय में सहयोग करती है। 140 देशों में IMA का 100,000 से अधिक सदस्यों का वैश्विक नेटवर्क है और 300 प्रोफेशनल और स्टूडेंट चैप्टर्स हैं। मोंटविले, N.J., USA में मुख्यालय के साथ IMA अपने चार वैश्विक क्षेत्रों: अमेरिका, एशिया/पैसेफिक/यूरोप और मध्य पूर्व/भारत के माध्यम से स्थानीय सेवाएं प्रदान करती है। IMA के बारे में अधिक जानकारी के लिए कृपया http://www.imamiddleeast.org देखें।
मीडिया संपर्क:
Arushi Malik
[email protected]
+91-8368481327
Account Executive
Cohn&Wolfe Six Degrees
Share this article