INMEX SMM India 2019 में जहाजरानी और समुद्री उद्योग की अत्याधुनिक ब्रांडों के साथ 260 से अधिक प्रदर्शनीकर्ता और सह-प्रदर्शनीकर्ताओं की भागीदारी
भारत की क्रूज पर्यटन, बंदरगाह उद्योग विकसित करने की योजना
भारत-बांग्लादेश दो तरफा क्रूज की शुरूआत 1 नवंबर से
MUMBAI, 7 अक्टूबर 2019 /PRNewswire/ -- Informa markets India द्वारा आयोजित INMEX SMM का 11 वां संस्करण बॉम्बे एग्जिबिशन सेंटर में शुरू हुआ। इस तीन दिवसीय प्रदर्शनी में 260 से अधिक प्रदर्शनीकर्ता, भाग लेंगे। उच्च-स्तरीय INMEX SMM India Expo का 2019 संस्करण दुनिया भर के खरीदारों और निर्माताओं को व्यापार करने हेतु इस मंच पर एकत्र करता है और वैश्विक औद्योगिक लीडर्स, प्रमुख निर्णयकर्ताओं, सरकारी एजेंसियों और प्रमुख ट्रेड एसोसिएशनों के प्रतिनिधिगणों को यहाँ एकत्रित होकर नेटवर्क बनाने, नए व्यापारिक अवसरों की खोज करने और अपने उत्पाद व सेवाओं को उद्घाटिन करने का इच्छित अवसर प्राप्त होगा।
INMEX SMM का उद्घाटन Sabyasachi Hajara, सेवानिवृत्त CMD, Shipping Corporation of India (चेयरमैन, Inmex SMM 2019 सलाहकार बोर्ड); Simon Bennett, उप महासचिव, International Chamber of Shipping; Michael Duck, एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट - एशिया, Informa Markets; Pravir Pandey, वाइस चेयरमैन, Inland Waterways Authority of India; रियर एडमिरल K G Vishwanathan, फ़्लैग ऑफिसर ड्रॉक्ट्राइन एण्ड कॉन्सॅप्ट्स, Indian Navy; Kailash Kumar Aggarwal, ज्वाइंट सेक्रेटरी, Sagarmala, जहाजरानी मंत्रालय; Sanjay Bhatia, अध्यक्ष, Mumbai Port Trust, चेयरमैन, Indian Ports Association और Yogesh Mudras, मैनेजिंग डॉयरेक्टर, Informa Markets, और Mr Abhijit Mukherjee, ग्रुप डॉयरेक्टर, Informa Markets in India व अन्य गणमान्य हस्तियों की उपस्थिति में किया गया।
सम्मेलन में गणमान्य लोगों ने पत्तन उद्योग, क्रूज़ पर्यटन, ग्रीन पोर्ट्स आदि की उन्नति के ज़रिएकर शिपिंग और जहाजरानी उद्योग को बढ़ावा देने के विभिन्न उपायों पर बात की। सागरमाला परियोजना, महाराष्ट्र और अन्य बंदरगाहों में जल पर्यटन, भारत और बांग्लादेश के बीच क्रूज आदि के बारे में विस्तार से चर्चाएं की गईं।
जल पर्यटन पर बात करते हुए, Pravir Pandey, वाइस चेयरमैन, भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (Inland Waterways Authority of India) ने कहा, "भारत सरकार और बांग्लादेश सरकार के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं। दो तरफा क्रूज ने मार्च में सफ़र किया था और पर्यटकों को ले गया था। 1 नवंबर से नियमित रूप से दो तरफा क्रूज शुरू हो जाएगा। "
इसके अलावा, छह अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रूज जहाज कोलकाता और बनारस के बीच चलते हैं, जो कि बहुत उच्चकोटि के जहाज हैं जिन्हें दो साल एडवांस में बुक कराना पड़ता है। क्रूज जहाज गंगा नदी में कोलकाता से विभिन्न स्थानों, जैसे कि मुर्शिदाबाद, सुल्तानगंज तक भी सफ़र कर रहे हैं। इन क्रूज ऑपरेटरों ने स्थानीय क्रूज ऑपरेटरों के साथ गठबंधन किए हुए हैं। ये जहाज फ्लोटिंग जेटीज पर लगते हैं , पर्यटक वहीं उतर जाते हैं और पूरा दिन उस स्थानीय क्षेत्र में बिताते हैं। ब्रह्मपुत्र में भी यही हो रहा है, करवाड़ी से संचालित होने वाला म्यांमार का फेमस पांडव क्रूज अब गंगा में चलता है।
Sanjay Bhatia, चेयरमैन, Mumbai Port Trust, चेयरमैन, Indian Ports Association ने कहा, "समुद्री क्रूज के लिए, पोर्ट बंदर तैयार हो रहा है। महाराष्ट्र में द्वारका भी तैयार किया जा रहा है। मुंबई से गोवा तक जो क्रूज चल रहे हैं, उनको गणपतिपुले तक चलाने की योजना है। हम उसके लिए कान्होजी आंग्रे द्वीप विकसित कर रहे हैं। "
अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी के साथ, विशेष प्रकार से रची गई INMEX SMM India कॉन्फ्रेन्स भारत में समुद्री और जहाजरानी उद्योग क्षेत्र को अच्छी तरह से समझने के लिए उद्योग जगत को सबसे जटिल मुद्दों, विषयों और सेक्टर से संबंधित रूझानों के बारे में अंतर्दृष्टि प्रदान करेगी।'भारत का समुद्री नेतृत्व (India's Maritime Leadership'); भविष्य की समुद्री दुनिया - उद्योग 4.0 के लिए तैयारी ('The Maritime World of Tomorrow - Preparedness for Industry 4.0) और स्मार्ट शिपिंग के दौर के लिए लोगों को तैयार करना (Preparing people for the smart shipping era'); समुद्री क्षेत्र में महिलाएं ('Women in Maritime'); भारत के समुद्री राजमार्ग -वर्तमान वृद्धि के संचालकᣛ? ('India's Marine highways - 'What is Driving Growth Today?) सागरमाला पर एक स्पाटलाइट (A Spot Light on Sagarmala) आदि विषयों को सत्रों में शामिल किया गया है।
Kailash Kumar Aggarwal, ज्वाइंट सेक्रेटरी, सागरमाला, जहाजरानी मंत्रालय (Ministry of Shipping) - जो सागरमाला परियोजना के प्रमुख हैं, ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा, "यह परियोजना बंदरगाह उद्योग को बढ़ावा देने के लिए नए आविष्कारों की पहचान करेगी। बंदरगाहों की उत्पादकता बढ़ाने, बंदरगाहों की क्षमता में वृद्धि करने, बंदरगाहों का आधुनिकीकरण करने, और बंदरगाहों की संयोजकता में वृद्धि करने के लिए लगभग 600 परियोजना विशिष्टताओं की पहचान की गई है। यह परियोजना बड़े बंदरगाहों के पास उद्योगों का भी विकास करेगी। इससे हम उन समुदायों में भी सुधार कार्य कर पाएंगे जो बंदरगाहों के पास रहते हैं, बंदरगाह क्षेत्र से संबंधित योजनाओं के लिए उन समुदायों से लोगों को प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। बंदरगाह क्षेत्र का तकनीकी विकास भी परियोजना में शामिल है, इसलिए समग्र रूप में, इन सभी परियोजनाओं को विभिन्न सब-लीड्स के साथ चलाने के लिए चिन्हित किया जा रहा है, और इन परियोजनाओं के क्रियान्वयन पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।"
'बंदरगाहों को कारोबारी विकास में साझेदार बनाना (Making Ports a Partner in Business Development'); 21वीं सदी में बंदरगाहों की गतिशीलता ('Port Dynamics in the 21st Century'); बंदरगाहों का डिजिटल रूपांतरण और आधुनिकीकरण ('Digital Transformation and Modernisation of Ports') और भारत के समुद्री राजमार्ग-वृद्धि प्रेरित करने वाले कारक ('India's Marine Highways -What is Driving Growth') आदि विषयों पर बात की गई। एक B2B बायर्स प्रोग्राम ने प्रदर्शनीकर्ताओं और खरीदारों के बीच विशेष बैठकों हेतु सुविधा प्रदान की।
Sanjay Bhatia, चेयरमैन, Mumbai Port Trust, चेयरमैन, Indian Ports Association ने बंदरगाह उद्योग पर बात करते हुए कहा, "पूरी दुनिया में पांच कंपनियां हैं, जिनमें से न्यूनतम तीन ने मुंबई में होम पोर्टिंग शुरू कर दी है। 2017-18 में हमारे यहां 40 जहाज आए थे। 2018-19 में हमारे यहां 106 जहाज आए और इस बार 2019-20 के सीजन में हमारे यहां 206 जहाज आ रहे हैं। इस तरह से हम प्राथमिक से द्वितीयक स्तर तक बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। मैंने वास्तव में केवल एक बंदरगाह के बारे में बताया है, एक साथ पांच बंदरगाह जोड़े जाएंगे। हमने इसके लिए एक बर्थ आरक्षित की है, मैंने पहले से ही इसके लिए दूसरी बर्थ लगा रखी है, हमें तीसरी बर्थ की ज़रूरत पड़ सकती है, इस सीजन के बाद किसी विशेष दिन हमारे यहां मियामी की तरह 4 करोड़ जहाज एक साथ हो सकते हैं। पाँच बंदरगाहों के जुड़ने से नया व्यवसाय मिलेगा।"
उन्होंने आगे कहा, "अंतरराष्ट्रीय क्रूज टर्मिनल जैसे हवाई अड्डे को जून 2020 तक पूरा कर लिया जाएगा। घरेलू वाला हमने पहले ही पूरा कर लिया है। फिर हमने मुंबई से गोवा क्रूज जहाज लांच किया। एक किलोमीटर वॉटर फ्रंट जिसे हम अभी विकसित कर रहे हैं, वह अगले दो महीनों में पूरा हो जाएगा। अधिक बड़ी परियोजनाएं, जैसे कि 11 किलोमीटर वाटर फ्रंट और अन्य अभी वैचारिक और योजना निर्माण के चरण में हैं।"
Mr. Yogesh Mudras, मैनेजिंग डॉयरेक्टर, Informa Markets in India, ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा, "दुनिया की जनसंख्या लगातार बढ़ने के साथ कम लागत वाला और दक्ष समुद्री परिवहन देश की वृद्धि और धारणीय विकास में एक अनिवार्य भूमिका निभाएगा। भारतीय जहाजरानी उद्योग देश में व्यापार और वाणिज्य की वृद्धि बरकरार रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। मात्रा के आधार पर भारत का औसतन 95 प्रतिशत कारोबार और मूल्य के आधार पर 70 प्रतिशत कारोबार समुद्री परिवहन के माध्यम से किया जाता है। भारत विश्व में सोलहवां सबसे बड़ा समुद्री देश है, जिसकी तटरेखा लगभग 7,517 किलोमीटर लंबी है, जिसके चलते हमारा यह विश्वास है कि इस सेक्टर में समुद्री क्रांति लाने वाला एक प्रमुख इंजन बनने की बड़ी संभावना है। भारतीय बाजार में व्यापक पहुंच और विशेषज्ञता के बूते Informa Markets in India और Hamburg Messe und Congress GmbH को गर्व है कि हम जिन उद्योगों को सेवाएं देते हैं उनकी समग्र सूची में जहाजरानी और समुद्री उद्योग क्षेत्र का प्रमुख स्थान है।"
उन्होंने आगे बताया, "केंद्र ने कुछ साल पहले शिपयार्ड्स को अवसंरचनात्मक दर्जा दिया और कई नई पहल कीं जैसे कि सम्पूर्ण सागरमाला परियोजना, प्रमुख बंदरगाह विधेयक, जो बंदरगाह बोर्डों को अधिक स्वायत्तता प्रदान करेगा, मैरिटाइम एजेंडा 2020, जो भारत की बंदरगाह क्षमता 3,130 MT तक बढ़ाने के लिए है और पर्यावरणीय अनुकूल 'प्रोजेक्ट ग्रीन पोर्ट्स'। इसमें कोई संदेह नहीं है कि जहाजरानी और समुद्री उद्योग क्षेत्र में तेज गति से स्थायी वृद्धि होने वाली है।''
अपनी प्रकार का अद्वितीय कारोबारी प्लेटफार्म INMEX SMM India अपने लांच संस्करण के बाद से, जहाज निर्माण, शिपयार्ड, फिटिंग और उपकरण, कार्गो हैंडलिंग सिस्टम, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग/इलेक्ट्रॉनिक्स प्रौद्योगिकी, बंदरगाहों और बंदरगाह प्रौद्योगिकी, महासागर अभियांत्रिकी, समुद्री अपतटीय प्रौद्योगिकी, नौसेना हथियार प्रणाली और ड्रेजिंग पर फोकस करते हुए भारतीय बाज़ार में घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों को अपना विस्तार करने में सहायता देता रहा है।
उद्योग जगत के पेशेवरों के अलावा, जहाज मालिक कंपनियों, जहाज प्रबंधन कंपनियों, प्रतिरक्षा मंत्रालय, जहाजरानी मंत्रालय, वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय, राष्ट्रीय शिपिंग बोर्ड, और प्राप्ति निदेशालय और गुणवत्ता सुनिश्चितता निदेशालय, भारतीय नौसेना, सहित अन्य संगठनों के प्रमुख प्रतिनिधिगणों की इस शो में भागीदारी होगी।
समुद्री क्षेत्र की अग्रणी कंपनियां ABB India Limited, SSI Solutions India Pvt. Ltd., Goltens India Private Limited., India Futuristic Marine Pvt. Ltd., Vacman Sanitation Solutions Pvt. Ltd., Wiska India, West Coast Marine Yacht Services Pvt. Ltd., Dempo Shipbuilding & Engineering Pvt. Ltd., Dalwin Marine Turbo Engg. Pvt. Ltd., Reintjes Middle East LLC, Volvo India Pvt. Ltd. (Volvo Penta), Navicom Technology International Pvt. Ltd., Man Diesel & Turbo India Private Limited, Mandovi Drydocks, Parikh Power, Ras Tek Group, Subhadra Metals Pvt. Ltd., Synergy Shipbuilders/ Siddarth Engineering & Shipbuilding Co., Pvt. Ltd., Vijai Marine Shipyard, Marks Marine Radio Pvt. Ltd. और Vanson Engineering Pvt. Ltd. शो में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगी, जिसमें जर्मनी, चीन और कोरिया आदि देशों के कंट्री पैवेलियन भी देखी जाएंगी।
INMEX SMM 2019 ऐसे महत्वपूर्ण समय में आयोजित किया जा रहा है जब समुद्री और जहाजरानी उद्योग कई आगामी परियोजनाओं के कारण बड़े पैमाने पर प्रगति के लिए तैयार हो रहा है, और सरकार भी इसकी प्रचालन दक्षता बढ़ाने के उपाय कर रही है। सागरमाला के लिए राष्ट्रीय परिप्रेक्ष्य योजना के तहत, 7,500 किलोमीटर की समुद्री तटरेखा पर देश के मौजूदा 12 बड़े और 200 छोटे बंदरगाहों की पूरी ओवरहॉलिंग के साथ 6 नए मेगा पोर्ट विकसित किए जाएंगे। FY18 के दौरान देश के प्रमुख बंदरगाहों में कार्गो यातायात 679.36 मिलियन टन (MT) दर्ज किया गया था, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 4.77 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। FY19 में (अगस्त 2018 तक) इस यातायात में वार्षिक आधार पर 5.13 प्रतिशत बढ़ोत्तरी के साथ यह 288.38 मिलियन टन हो गया। चूंकि भारत में बंदरगाहों से लगभग 95 प्रतिशत व्यापार होता है, इसलिए बढ़ते व्यापार ने देश के कार्गो यातायात में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
यह उद्योग अनिवार्य वस्तुओं के अंतर्राष्ट्रीय परिवहन के प्राथमिक साधन के रूप में भी भूमिका निभाता है, यह क्षेत्र अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के लिए बेहद आकर्षक है। इसके अलावा, बंदरगाह और हार्बर निर्माण और रखरखाव परियोजनाओं के लिए स्वचालित मार्ग के अंतर्गत भारत सरकार 100 प्रतिशत तक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) की अनुमति दे रही है। इसने बंदरगाहों, अंतर्देशीय जलमार्गों और अंतर्देशीय बंदरगाहों का विकास, प्रचालन और अनुरक्षण करने वाले उद्यमों को 10 साल तक कर से छूट की सुविधा भी प्रदान की है।
Informa Markets के बारे में:
Informa Markets उद्योगों और विशिष्ट बाज़ारों के लिए व्यापार, नवप्रवर्तन और वृद्धि हेतु प्लेटफॉर्म निर्मित करती है। हमारे पोर्टफोलियो में हेल्थकेयर तथा फार्मास्यूटिकल्स, इन्फ्रास्ट्रक्चर, कंस्ट्रक्शन तथा रियल एस्टेट, फैशन व एपैरेल, हॉस्पिटैलिटी, फूड एवं बेवरेज, और हेल्थ व न्यूट्रीशन तथा अन्य बाज़ार क्षेत्रों से संबंधित 550 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय B2B इवेंट्स और ब्रांड शामिल हैं। हम दुनिया भर में ग्राहकों व साझेदारों को प्रत्यक्ष संपर्क वाली प्रदर्शनियों, विशिष्ट डिजिटल सामग्री, और कार्यवाही योग्य डाटा समाधानों के माध्यम से जुड़ने, अनुभव करने, और कारोबार करने के अवसर उपलब्ध कराते हैं। दुनिया में अग्रणी प्रदर्शनी आयोजक के रूप में हम विशिष्ट बाज़ारों की बड़ी विविधतापूर्ण रेंज को जीवंत बनाते हैं, अवसर उत्पन्न करते हैं और उनको साल में 365 दिन वृद्धि करने में मदद करते हैं। अधिक जानकारी के लिए कृपया www.informamarkets.com देखें।
Informa Markets in India के बारे में:
Informa Markets का स्वामित्व Informa PLC के पास है, जो कि एक अग्रणी B2B सूचना सेवा समूह और विश्व में सबसे बड़ी B2B इवेंट्स आयोजक कंपनी है।
Informa Markets in India (भूतपूर्व UBMIndia) भारत में अग्रणी प्रदर्शनी आयोजक कंपनी है जो घरेलू स्तर पर तथा पूरी दुनिया में स्पेशलिस्ट बाज़ारों और ग्राहक समुदायों को प्रदर्शनियों, डिजिटल सामग्री तथा सेवाओं, और सम्मेलनों (कॉन्फ्रेन्स) व सेमिनारों के माध्यम से व्यापार, नवप्रवर्तन, तथा वृद्धि में मदद करने के लिए समर्पित है। प्रत्येक वर्ष हम 25 से अधिक बड़े पैमाने की प्रदर्शनियां, 40 सम्मेलन, तथा औद्योगिक पुरस्कार और प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरे देश में आयोजित करते हुए अनेक उद्योग क्षेत्रों को व्यापार सक्षम बनाते हैं। भारत में Informa Markets के कार्यालय मुम्बई, नई दिल्ली, बंगलौर और चेन्नई में स्थित हैं। अधिक जानकारी के लिए कृपया www.informa.com देखें।
मीडिया संपर्क:
Mili Lalwani
[email protected]
+91-9833279461
Informa Markets in India
लोगो: https://mma.prnewswire.com/media/956845/Informa_Markets_Logo.jpg
लोगो: https://mma.prnewswire.com/media/1005629/INMEX_SMM_India_Logo.jpg
फोटो: https://mma.prnewswire.com/media/1005628/INMEX_SMM_2019_Inauguration.jpg
Share this article