Informa Markets in India ने सर्वोत्तम विधियां और सुरक्षा नियमों का प्रदर्शन किया; AllSecure के साथ व्यापारिक प्रदर्शनियों के फिजिकल फार्मेट की फिर से शुरुआत
मुम्बई, भारत, 2 नवंबर, 2020 /PRNewswire/ -- व्यापारिक प्रदर्शनियों की फिर से शुरुआत करने की जिम्मेदारी संभालते हुए Informa Markets in India ने 'AllSecure' - जो कि फिर से शुरुआत करने के लिए सुरक्षा मानक है और जो सरकारी दिशानिर्देशों के अनुरूप सभी हितधारकों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को संरक्षित रखते हुए प्रदर्शनीकर्ताओं और विजिटरों को एक सुचारू, सुरक्षित अनुभव प्रदान करना सुनिश्चित करेगा, के साथ दिसम्बर में छह फिजिकल B2B इवेंट्स आयोजित करने की घोषणा की है। यह घोषणा, Ministry of Home Affairs (MHA), भारत सरकार द्वारा B2B इवेंट्स को विस्तृत SOP के साथ फिर से शुरू करने की अनुमति दिए जाने के तुरंत बाद की गई। इस कदम के साथ सरकार ने B2B मार्केटप्लेसेज को 'औद्योगिक एवं वाणिज्यिक विकास हेतु प्रमुख प्रेरक' के रूप में सीधे मान्यता भी प्रदान की है।
नए नियमों के साथ फिजिकल व्यापारिक प्रदर्शनियां आयोजित करने के लिए Informa Markets in India ने 'AllSecure' सुरक्षा मानक निर्धारित किया है। उन्नत उपायों का विस्तृत संकलन AllSecure उपस्थित लोगों को यह आश्वस्ति और आत्मविश्वास प्रदान करने के लिए है कि वे एक सुरक्षित और नियंत्रित परिवेश में भाग ले रहे हैं। ये अंतर्राष्ट्रीय नियम, शारीरिक दूरी, सुरक्षा एवं जांच, साफ-सफाई और स्वच्छता के व्यापक सिद्धांतों पर और इन सिद्धांतों के विस्तृत प्रचार-प्रसार पर आधारित हैं।
इस अवसर पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए Mr. Yogesh Mudras, मैनेजिंग डायरेक्टर, Informa Markets in India, ने कहा कि, "B2B इवेंट्स और प्रदर्शनियों को फिर से शुरू करने के संबंध में उचित समय पर निर्णय लेने के लिए हम भारत सरकार और विशेषरूप से गृह मामलों के मंत्रालय और वाणिज्य मंत्रालय के हार्दिक आभारी हैं। B2B इवेंट्स उद्योग की ओर से हमें सरकार की SOP तथा Informa के 'AllSecure' स्वास्थ्य और सुरक्षा मानकों का पूरी तरह पालन करते हुए 2020 के आखिरी महीने में निर्धारित फिजिकल शो'ज की कार्यवाही आगे बढ़ाते हुए हार्दिक प्रसन्नता है।"
आगे उन्होंने बताया कि: "ये शो, ऐसे समय बिंदु पर उद्योग जगत को नई ऊर्जा देने में मदद करेंगे जब व्यापारिक प्रदर्शनियों को आयोजित करने की छूट न दिया जाना, उद्योग जगत को काफी पीछे धकेल सकता था। अर्थव्यवस्था के प्रेरक के रूप में, व्यापारिक प्रदर्शनियों का पुनः आयोजन शुरू करना, राष्ट्र के लिए सरकार के आत्मनिर्भरता वाले नज़रिए की दिशा में एक कदम साबित होगा। 2020 के नए मानकों ने हमें हमारे हितधारकों से जुड़े रहकर डिजिटल इवेंट्स की रोमांचक संभावनाओं का लाभ उठाने में सक्षम बनाया और लॉकडाउन के दौरान हमने ऐसे 85 इवेंट्स आयोजित किए। आगे बढ़ते हुए, हम फिजिकल और वर्चुअल प्लेटफार्मों के विशिष्ट मिले-जुले स्वरूप वाले कार्यक्रम पेश करने के लिए तैयार हैं। ये हमारे हितधारकों की उभरती आवश्यकताओं के अनुरूप दक्ष, प्रभावी और अत्याधुनिक उत्कृष्ट समाधान पेश करने में हमें सक्षम बनाएंगे। हमारी फिजिकल व्यापारिक प्रदर्शनियों की श्रृंखला में उनका स्वागत करने के लिए हम तैयार हैं।"
फिजिकल व्यापारिक प्रदर्शनियां, उनकी तारीखें तथा उनसे संबंधित उद्योग क्षेत्र निम्न हैं:
- 8 वीं वार्षिक InnoPack F&B 2020 Confex: 4 दिसम्बर, नई दिल्ली (फूड और बेवरेज पैकेजिंग)
- Fi India & Hi: 8-10 दिसम्बर, नई दिल्ली (फूड और हेल्थ इन्ग्रेडिएंट्स)
- ProPak India: 8-10 दिसम्बर, नई दिल्ली (प्रोसेसिंग और पैकेजिंग)
- Renewable Energy India Expo: 10-12 दिसम्बर, ग्रेटर नोएडा, (नवीकरणीय और हरित ऊर्जा)
- Delhi Jewellery & Gem Fair: 12-14 दिसम्बर, नई दिल्ली (रत्न एवं आभूषण)
- Hyderabad Jewellery Pearl & Gem Fair: 18-20 दिसम्बर, हैदराबाद (रत्न एवं आभूषण)
Informa Markets के बारे में
Informa Markets उद्योगों और विशिष्ट बाज़ारों के लिए व्यापार, नवप्रवर्तन और वृद्धि हेतु प्लेटफार्म निर्मित करती है। हमारे पोर्टफोलियो में, हेल्थकेयर और फार्मास्यूटिकल्स, इन्फ्रास्ट्रक्चर, कंस्ट्रक्शन और रियल एस्टेट, फैशन और एपैरेल, हॉस्पिटैलिटी, फूड और बेवरेज और हेल्थ व न्यूट्रीशन व अन्य बाज़ार क्षेत्रों से संबंधित 550 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय B2B इवेंट्स और ब्रांड शामिल हैं। हम दुनिया भर में ग्राहकों व साझेदारों को प्रत्यक्ष संपर्क वाली प्रदर्शनियों, विशिष्ट डिजिटल सामग्री और कार्यवाही योग्य डाटा समाधानों के माध्यम से जुड़ने, अनुभव करने और कारोबार करने के अवसर उपलब्ध कराते हैं। दुनिया में अग्रणी प्रदर्शनी आयोजक के रूप में हम विशिष्ट बाज़ारों की बड़ी विविधतापूर्ण रेंज को जीवंत बनाते हैं, अवसर उत्पन्न करते हैं और उनको साल में 365 दिन वृद्धि करने में मदद करते हैं। अधिक जानकारी के लिए कृपया www.informamarkets.com देखें
Informa Markets और भारत में हमारे व्यवसाय के बारे में
Informa Markets का स्वामित्व Informa PLC के पास है, जो कि एक अग्रणी B2B सूचना सेवा समूह और विश्व में सबसे बड़ी B2B इवेंट्स आयोजक कंपनी है। Informa Markets in India (भूतपूर्व UBM India) भारत में अग्रणी प्रदर्शनी आयोजक है जो घरेलू स्तर पर तथा पूरी दुनिया में स्पेशलिस्ट बाज़ारों और ग्राहक समुदायों को प्रदर्शनियों, डिजिटल सामग्री और सेवाओं और कॉन्फ्रेन्सों और सेमिनारों के माध्यम से व्यापार, नवप्रवर्तन तथा वृद्धि में मदद करने के लिए समर्पित है। प्रत्येक वर्ष हम 25 से अधिक बड़े पैमाने की प्रदर्शनियां, 40 कॉन्फ्रेन्स तथा औद्योगिक पुरस्कार और प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरे देश में आयोजित करते हुए अनेक उद्योग क्षेत्रों में व्यापार सक्षम बनाते हैं। भारत में Informa Markets के कार्यालय मुम्बई, नई दिल्ली, बंगलौर और चेन्नई में स्थित हैं। अधिक जानकारी के लिए कृपया https://www.informamarkets.com/en/regions/asia/India.html देखें
मीडिया संपर्क:
Informa Markets in India
Roshni Mitra - [email protected]
Mili Lalwani - [email protected]
लोगोः https://mma.prnewswire.com/media/956845/Informa_Markets_Logo.jpg
Share this article