Informa Markets in India ने हुबली, कर्नाटक में Renewable Energy Growth Forum का 5वां संस्करण आयोजित किए जाने की घोषणा की
- Renewable Energy India expo (REI) के आयोजकों की पेशकश
हुबली, भारत, 11 नवंबर, 2019 /PRNewswire/ -- प्रतिष्ठित वार्षिक कार्यक्रम Renewable Energy India exposition (REI) की आयोजक Informa Markets in India ने Renewable Energy Growth Forum के 5वें संस्करण को आयोजित करने की घोषणा की है, जिसे हुबली, कर्नाटक में आयोजित किया जाएगा और इसमें सोलर क्षेत्र में संभावनाओं को प्रदर्शित करते हुए सरकारी उपयोगिता सेवाओं और निजी क्षेत्र की कंपनियों के साथ जुड़ाव के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। इस एक दिवसीय, ज्ञान आधारित फोरम का आयोजन 8 नवम्बर को होटल नवीन, लेकसाइड, हुबली (धारवाड़) में किया जाएगा।
एसोसिएशनों और औद्योगिक अग्रणियों, भवन मालिकों, परामर्शदाताओं, निर्माताओं, ठेकेदारों, सरकारों और उच्चस्तरीय निर्णय कर्ताओं, पर्यावरण अनुकूल बिजली उत्पादकों, परियोजना और तकनीकी विकासकर्ताओं, बड़े कार्पोरेट SME और बैंकों, सिस्टम इंटिग्रेटर्स और निवेशकों को सोलर क्षेत्र से संबंधित वार्ताएं करने और कारोबारी अवसरों पर चर्चा करने हेतु एक औद्योगिक प्लेटफार्म उपलब्ध कराना Renewable Energy Growth Forum का ध्येय है। इस सम्मेलन में पूरे भारत से उद्योग जगत से संबंधित निर्णयकर्ता एकत्रित होकर परस्पर मुलाकात, बातचीत करेंगे और नेटवर्क बनाएंगे।
इस घोषणा के अवसर पर Mr. Yogesh Mudras, मैनेजिंग डॉयरेक्टर, Informa Markets in India, ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि, "पिछले एक वर्ष में 12.3 GW की स्थापित क्षमता के साथ कर्नाटक भी तमिलनाडु की तरह देश में सबसे बड़े नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादक के रूप में उभरा है। कोयले की बढ़ती कीमतों, तथा सरकार की कुछ नवप्रवर्तक नीतियों को इसका श्रेय जाता है। हमारे फ्लैगशिप शो Renewable Energy India एक्सपो की विरासत आगे बढ़ाते हुए Informa Markets in India कर्नाटक में पहली बार इस ग्रोथ फोरम का आयोजन कर रही है जो कि राज्य के लिए फैक्टरियों में पर्यावरण अनुकूल परिवेश बनाने के लिए इसकी मांग पूरी करने हेतु अवसर उत्पन्न करेगा तथा उद्यमों को चौबीसों घंटे निरंतर बिजली आपूर्ति के सरकार के मिशन के सहयोग से उन्हें उनकी बिजली संबंधी ज़रूरतें प्रभावी ढंग से प्रबंधित करने में सहायता करेगा।"
इस फोरम में पांच सत्रों की एक श्रृंखला शामिल होगी, जिसमें निम्न विषयों पर चर्चा की जाएगी:
1.'शहरों, बुनियादी ढांचे और नगरीय सेवाओं के भविष्य को साकार करते हुए' विषय पर चर्चा, जिसमें कर्नाटक के प्रमुख औद्योगिक प्रतिनिधि भाग लेकर धारणीय कारोबारी परिवेश बनाने के लाभों, फायदों और नीतियों पर बात करेंगे।
2.'सोलर चालित स्मार्ट शहर: आर्थिकी और निवेश परिदृश्य'। यह सत्र सौर बिजली पर केंद्रित होगा जो कि औद्योगिक व्यवसायों में प्रचालन लागतें कम करने का सबसे उचित तरीका है। इस सत्र में भारत के रूफटॉप विशेषज्ञ भाग लेकर इसे अपनाने के फायदे, विकल्प और तकनीकी लाभों को स्पष्ट करेंगे।
3.'वाणिज्यिक और औद्योगिक सोलरः बाज़ार निर्माताओं के साथ कारोबारी अवसरों के पूर्वानुमान' इसमें चर्चा का मुख्य बिंदु ये होगा कि किस तरह से सरकार, निजी और अलाभकारी संस्थाओं और बुनियादी ढांचा संबंधी निर्णय लेने वालों को समाधान के रूप में सोलर अपनाते हुए प्रचालन लागतें घटाने के बारे में समझने और यह ज़रूरत पूरी करने में मदद की जा सकती है। स्मार्ट सिटी मिशन में सहयोग के लिए औद्योगिक संस्थाओं द्वारा उठाए गए नए कदमों के बारे में इसमें बात की जाएगी।
4.खरीदारों की सोच और व्यवसाय हेतु समाधान' जो कि फैक्टरियों में सोलर रूफटॉप के सफल क्रियान्वयन पर आधारित केस अध्ययन होगा। इसके सत्रों में, उद्योगों के लिए उपलब्ध विभिन्न बिजनेस मॉडलों पर चर्चा की जाएगी जैसे कि ओपेन ऐक्सेस द्वारा थर्ड पार्टी सेल, ग्रुप कैप्टिव और BOO(T)। इसमें उद्योग जगत के विशेषज्ञ लोग भी एकत्रित होकर तकनीकी ज्ञान तथा इंस्टालेशनों का रखरखाव और रूफटॉप सोलर संयंत्रों का प्रबंधन और कराधान और टैरिफ संरचनाओं का मूल्यांकन आदि पर विचार-विमर्श करेंगे।
5.'वित्तपोषण के बारे में: हल करने के लिए एक पहेली!' वित्तीय विशेषज्ञों द्वारा इस सत्र में, लोगों के व्यवसाय में पर्यावरण अनुकूल धारणीयता समावेशित करने के लिए विविध वित्तीय मॉडलों पर बात की जाएगी।
चर्चाओं में भाग लेने वाले वक्ताओं में उद्योग जगत की जानी-मानी हस्तियां शामिल हैं, जिनमें Sri Sundaresh Babu, IAS, मैनेजिंग डॉयरेक्टर, हुबली-धारवाड़ स्मार्ट सिटी लिमिटेड (HDSCL), Sri Mahendra H. Ladhad, प्रेसिडेंट, कर्नाटक चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (KCCI), हुबली, Sri Ninganna S.Biradar, प्रेसिडेंट, नार्थ कर्नाटक स्माल स्केल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (NKSSIA), हुबली, Mr. M. A. Jayachandra हेड- रूफटॉप एंड डिस्ट्रिब्यूशन सोलर डिवीजन, Sterling & Wilson, Mr. Vinay, CEO, Varp Power, Mr. Ravi Kumar, CEO, Dexler Energy Pvt. Ltd. और Mr. Santosh Khatelsal, MD, Enerparc Energy Pvt. Ltd. आदि प्रमुख हैं।
Informa Markets के बारे में
Informa Markets उद्योगों और विशिष्ट बाज़ारों के लिए व्यापार, नवप्रवर्तन और वृद्धि हेतु प्लेटफार्म निर्मित करती है। हमारे पोर्टफोलियो में, हेल्थकेयर और फार्मास्यूटिकल्स, इन्फ्रास्ट्रक्चर, कंस्ट्रक्शन और रियल एस्टेट, फैशन और एपैरेल, हॉस्पिटैलिटी, फूड और बेवरेज, और हेल्थ व न्यूट्रीशन व अन्य बाज़ार क्षेत्रों से संबंधित 550 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय B2B इवेंट्स और ब्रांड शामिल हैं। हम दुनिया भर में ग्राहकों व साझेदारों को प्रत्यक्ष संपर्क वाली प्रदर्शनियों, विशिष्ट डिजिटल सामग्री, और कार्यवाही योग्य डाटा समाधानों के माध्यम से जुड़ने, अनुभव करने, और कारोबार करने के अवसर उपलब्ध कराते हैं। दुनिया में अग्रणी प्रदर्शनी आयोजक के रूप में हम विशिष्ट बाज़ारों की बड़ी विविधतापूर्ण रेंज को जीवंत बनाते हैं, अवसर उत्पन्न करते हैं और उनको साल में 365 दिन वृद्धि करने में मदद करते हैं। अधिक जानकारी के लिए कृपया www.informamarkets.com देखें
Informa Markets और भारत में हमारे व्यवसाय के बारे में
Informa Markets का स्वामित्व Informa PLC के पास है, जो कि एक अग्रणी B2B सूचना सेवा समूह और विश्व में सबसे बड़ी B2B इवेंट्स आयोजक कंपनी है। Informa Markets in India (भूतपूर्व UBM India) भारत में अग्रणी प्रदर्शनी आयोजक है जो घरेलू स्तर पर तथा पूरी दुनिया में स्पेशलिस्ट बाज़ारों और ग्राहक समुदायों को प्रदर्शनियों, डिजिटल सामग्री और सेवाओं, और कॉन्फ्रेन्सों और सेमिनारों के माध्यम से व्यापार, नवप्रवर्तन, तथा वृद्धि में मदद करने के लिए समर्पित है। प्रत्येक वर्ष हम 25 से अधिक बड़े पैमाने की प्रदर्शनियां, 40 कॉन्फ्रेन्स, तथा औद्योगिक पुरस्कार और प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरे देश में आयोजित करते हुए अनेक उद्योग क्षेत्रों में व्यापार सक्षम बनाते हैं। भारत में Informa Markets के कार्यालय मुम्बई, नई दिल्ली, बंगलौर और चेन्नई में स्थित हैं। अधिक जानकारी के लिए कृपया www.informa.com देखें।
फोटोः https://mma.prnewswire.com/media/1025093/RE_Growth_Forum_Logo.jpg
Share this article