Informa Markets in India ने, ग्रेटर नौएडा में SATTE के 27वें संस्करण का उद्घाटन किया
- ¾ दक्षिण एशिया का अग्रणी ट्रैवेल और टूरिज्म शो
- ¾ रूझानों का आकलन करने और साझेदारियों का विकास करने पर मुखय फोकस बरकरार
नयी दिल्ली , 10 जनवरी, 2020 /PRNewswire/ -- Informa Markets in India ने एक अग्रणी ट्रैवेल ट्रेड शो SATTE का उद्घाटन किया जो 8th जनवरी से 10th जनवरी, 2020 के दौरान इंडिया एक्सपो मार्ट, ग्रेटर नौएडा, दिल्ली - NCR में आयोजित किया जा रहा है। इस तीन दिवसीय एक्सपो में 50 से अधिक देशों, 1,050 से अधिक प्रदर्शनीकर्ताओं l/200 विदेशी खरीदारों और भारत के 104 से अधिक शहरों से 500 से अधिक घरेलू खरीदारों की भागीदारी होगी। ट्रैवेल और टूरिज्म क्षेत्र के 30,000 से अधिक पेशेवर इस शो में उपस्थित हो रहे हैं।
इस विशिष्ट एक्सपो का उद्घाटन मुख्य अतिथि, Shri Prahalad Singh Patel Ji, मा0 केंद्रीय राज्य मंत्री, पर्यटन एवं संस्कृति (I/C), भारत सरकार द्वारा अन्य गणमान्य हस्तियों - Mansukh L Mandaviya Ji, मा0 राज्य मंत्री (I/C) जहाजरानी, भारत सरकार; YB Tuan Muhammad Bakhtiar bin Wan Chik, पर्यटन, कला एवं संस्कृति के उपमंत्री मलेशिया; Ms. Nia Niscaya, पर्यटन मार्केटिंग उपमंत्री, पर्यटन मंत्रालय, इंडोनेशिया गणराज्य; Mr. Michael Goh, अध्यक्ष, Dream Cruises और हेड, इंटरनेशनल सेल्स, Genting Cruise Lines; Mr. Subhash Goyal, मा0 सचिव, FAITH, Mr. Michael Duck, एक्जीक्यूटिव वॉइस प्रेसिडेंट, Informa Markets - एशिया; Mr. Yogesh Mudras, मैनेजिंग डॉयरेक्टर, Informa Markets in India और Ms Pallavi Mehra, ग्रुप डॉयरेक्टर, Informa Markets in India, तथा अन्य प्रतिष्ठित व्यक्तियों की उपस्थिति में संपन्न किया गया।
नई कारोबारी साझेदारियों के विकास और घोषणाओं पर केंद्रित होने के साथ यह तीन-दिवसीय एक्सपो, उद्योग जगत में वर्तमान रूझान पर वार्ताएं प्रस्तुत करेगा। अपने वार्षिक स्वरूप को बरकरार रखते हुए SATTE 2020 में कॉन्फ्रेन्सों की रोचक श्रृंखला आयोजित की जाएगी जो भारतीय पर्यटन के सामने उपस्थित चुनौतियों और अवसरों पर बात करते हुए उद्योग जगत का मार्गदर्शन करेंगी।
SATTE 2020 को इस वर्ष भी अंतर्राष्ट्रीय और भारतीय ट्रैवेल और ट्रेड एसोसिएशनों जैसे कि Indian Association of Tour Operators (IATO), Travel Agents Association of India (TAAI), Association of Domestic Tour Operators of India (ADTOI), Travel Agents Federation of India (TAFI), IATA Agents Association of India (IAAI), India Convention Promotion Bureau (ICPB), Universal Federation of Travel Agents Association (UFTAA), Pacific Asia Travel Association (PATA), Skal और Enterprising Travel Agents Association (ETAA) व अन्य से भरपूर समर्थन मिला है।
SATTE 2020 में सत्रों और कार्यशालाओं की श्रृंखला आयोजित की जाएगी, जिनका प्रस्तुतिकरण उच्चस्तरीय वक्ताओं और औद्योगिक हस्तियों द्वारा किया जाएगा और इनमें उद्योग जगत के सभी पहलुओं से विषय शामिल किए जाएंगे। पहले दिन की पहली पैनल चर्चा, वैश्विक आर्थिक परिदृश्य और पर्यटन के रूझान और भारत ('Global Economic Scenario and Tourism Trends and India ') विषय पर वैश्विक व भारतीय ट्रैवेल और टूरिज्म उद्योग में उभरते परिदृश्यों पर चर्चाएं की जाएंगी।
द्वितीय पैनल चर्चा 'रोमांचक पर्यटनः नई संभावनाओं की खोज'('Adventure Tourism: Unlocking New Avenues') एडवेंचर टूरिज्म में प्रमुख चुनौतियों पर केंद्रित होगी। SATTE 2020 में दूसरे दिन एक बार फिर से कार्पोरेट ट्रैवेल डे (Corporate Travel Day) का आयोजन Corporate Travel Community (CTC) की ओर से किया जाएगा जिसमें एयरलाइन प्रोग्राम + NDC एजुकेशन फोरम और दि अकामोडेशन आउटलुक और टेक्नोलॉजी इनोवेशन एजुकेशन फोरम' पर दो महत्त्वपूर्ण सत्र आयोजित किए जाएंगे। इनके अलावा, Network of India MICE Agents (NIMA), MICE टूरिज्म पर 5 सत्रों और 2 कार्यशालाओं का सेट आयोजित करेगा।
मुख्य अतिथि Shri Prahalad Singh Patel Ji, मा0 केंद्रीय राज्य मंत्री, पर्यटन एवं संस्कृति (I/C), भारत सरकार ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि, "SATTE 2020 जो कि कार्यक्रम का 27वां संस्करण है, यह इस बात का प्रमाण है कि हम लगातार पर्यटन क्षेत्र की बेहतरी के बारे में सोच रहे हैं और उसी दिशा में आगे भी बढ़ रहे हैं। यह उपलब्धि हासिल करने के लिए SATTE को मैं धन्यवाद देना चाहूंगा और इस प्रतिष्ठित आयोजन में लेह-लद्दाख जैसे राज्यों को प्रतिनिधित्व का अवसर देने के लिए उनका आभार व्यक्त करता हूं। भारत एकमात्र ऐसा देश है जहां पूरे भौगोलिक विस्तार में भिन्न-भिन्न सांस्कृतिक पहचान समावेशित हैं। इस प्रकार के कार्यक्रम हमारी समृद्ध संस्कृति को बहुत भव्य तरीके से प्रस्तुत करते हैं। मुझे आशा है कि कार्यक्रम में आने वाले विदेशी मेहमानों और आगंतुकों को हमारे देश की बेहतरीन झलक देखने को मिलेगी।"
Shri Mansukh L Mandaviya Ji, मा0 राज्य मंत्री (I/C) जहाजरानी, भारत सरकार, ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि, "मैं इस जबरदस्त ट्रैवेल आयोजन के आयोजकों को बधाई देना चाहता हूं। जहाजरानी मंत्रालय के नज़रिए से, भारतीयों में क्रूज पर्यटन अत्यन्त लोकप्रिय होता जा रहा है। भारत की तटरेखा 7,500 किमी. लंबी है जो क्रूज पर्यटन के लिए अपार संभावनाएं पेश करती है। इसे ध्यान में रखते हुए हमने अंतर्राष्ट्रीय क्रूज टर्मिनल जैसे कि मुम्बई में एक बनाया है। गोवा, मंगलौर, कोच्चि, पारादीप और कोलकाता में अन्य प्रस्तावित हैं और मंत्रालय तथा इसके हितधारक पर्यटन क्षेत्र के विकास की दिशा में अनवरत ढंग से कार्य कर रहे हैं।"
SATTE 2020 के 27वें संस्करण के उद्घाटन के अवसरपर ट्रैवेल और टूरिज्म उद्योग के बारे में बात करते हुए Mr. Yogesh Mudras, मैनेजिंग डॉयरेक्टर, Informa Markets in India ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि, "वर्तमान आर्थिक और राजनैतिक समस्याओं के बावजूद पर्यटन उद्योग एक सबसे तेजी से विकसित होने वाला क्षेत्र बना हुआ है। ई-वीज़ा जैसे सरकारी प्रयास इसका कारण हो सकते हैं, जिनसे विविध अंतर्राष्ट्रीय पर्यटकों को आकर्षित करने में मदद मिलती है। स्वदेश दर्शन योजना के अंतर्गत घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय ट्रैवेल को बढ़ावा देने के ध्येय के साथ देश में पर्यटन ढांचे के विकास हेतु 13 थीम आधारित सर्किट चुने गए हैं।ं"
उन्होंने आगे बताया कि, "इस साल असाधारण भागीदारियों के कारण यह SATTE का सबसे बड़ा संस्करण बन गया है। इसकी महत्त्वाकांक्षी प्रकृति के कारण यह हमेशा ही हमारे लिए एक गहन जानकारियों से परिपूर्ण प्रदर्शनी रही है। यह दक्षिण एशिया के एक सबसे बड़े अंतर्राष्ट्रीय ट्रैवेल शो के रूप में उभरा है जिसमें पूरी दुनिया से प्रदर्शनीकर्ता और खरीदार भागीदारी करते हुए विविधतापूर्ण वैश्विक ट्रैवेल और टूरिज्म उत्पाद व सेवाएं प्रदर्शित करते तथा खरीदारी करते हैं। केवल टूरिज्म ही नहीं, बल्कि SATTE में ग्रामीण विकास का भी लाभ उठाने की भरपूर संभावनाएं हैं। प्रदर्शनीकर्ताओं की ओर से जबरदस्त प्रतिक्रियाएं, तथा कॉन्फ्रेन्स में प्रासंगिक विषयों जैसे कि टूरिज्म और नौकरियां, कार्पोरेट ट्रैवेल, ई-वीज़ा का सरलीकरण, डेस्टिनेशन वेडिंग्स आदि से संबंधित चर्चाएं उद्योग जगत के बारे में गहन जानकारियां प्रदान करेंगी। SATTE के माध्यम से इन तीन दिवसों के दौरान, हमें आशा है कि अभूतपूर्व ढंग से विकसित होते उद्योग जगत में कारोबारियों को विकसित होने में सहायक व्यावहारिक समाधान उपलब्ध कराए जा सकेंगे।"
Informa Markets, T3 के सहयोग से SATTE पुरस्कारों के चौथे संस्करण का भी आयोजन करेगा, जो कि ट्रैवेल और टूरिज्म उद्योग में प्रमुख हितधारकों की उत्कृष्टता, उपलब्धियों और नवप्रवर्तनों को सम्मानित करने व सराहने के लिए एक प्रयास है और जो ट्रैवेल और टूरिज्म में नवप्रवर्तन और उत्कृष्टता के वास्तविक और प्रामाणिक मापदंडों पर आधारित है, यह ऐसी सोच है जो SATTE के मूल्यों में भलीभांति समावेशित है।
Informa Markets के बारे में:
Informa Markets उद्योगों और विशिष्ट बाज़ारों के लिए व्यापार, नवप्रवर्तन और वृद्धि हेतु प्लेटफार्म निर्मित करती है। हमारे पोर्टफोलियो में, हेल्थकेयर और फार्मास्यूटिकल्स, इन्फ्रास्ट्रक्चर, कंस्ट्रक्शन और रियल एस्टेट, फैशन और एपैरेल, हॉस्पिटैलिटी, फूड और बेवरेज, और हेल्थ व न्यूट्रीशन व अन्य बाज़ार क्षेत्रों से संबंधित 550 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय B2B इवेंट्स और ब्रांड शामिल हैं। हम दुनिया भर में ग्राहकों व साझेदारों को प्रत्यक्ष संपर्क वाली प्रदर्शनियों, विशिष्ट डिजिटल सामग्री, और कार्यवाही योग्य डाटा समाधानों के माध्यम से जुड़ने, अनुभव करने, और कारोबार करने के अवसर उपलब्ध कराते हैं। दुनिया में अग्रणी प्रदर्शनी आयोजक के रूप में हम विशिष्ट बाज़ारों की बड़ी विविधतापूर्ण रेंज को जीवंत बनाते हैं, अवसर उत्पन्न करते हैं और उनको साल में 365 दिन वृद्धि करने में मदद करते हैं। अधिक जानकारी के लिए कृपया www.informamarkets.com देखें।
Informa Markets और भारत में हमारे व्यवसाय के बारे में:
Informa Markets का स्वामित्व Informa PLC के पास है, जो कि एक अग्रणी B2B सूचना सेवा समूह और विश्व में सबसे बड़ी B2B इवेंट्स आयोजक कंपनी है। Informa Markets in India (भूतपूर्व UBM India) भारत में अग्रणी प्रदर्शनी आयोजक है जो घरेलू स्तर पर तथा पूरी दुनिया में स्पेशलिस्ट बाज़ारों और ग्राहक समुदायों को प्रदर्शनियों, डिजिटल सामग्री और सेवाओं, और कॉन्फ्रेन्सों और सेमिनारों के माध्यम से व्यापार, नवप्रवर्तन, तथा वृद्धि में मदद करने के लिए समर्पित है। प्रत्येक वर्ष हम 25 से अधिक बड़े पैमाने की प्रदर्शनियां, 40 कॉन्फ्रेन्स, तथा औद्योगिक पुरस्कार और प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरे देश में आयोजित करते हुए अनेक उद्योग क्षेत्रों में व्यापार सक्षम बनाते हैं। भारत में Informa Markets के कार्यालय मुम्बई, नई दिल्ली, बंगलौर और चेन्नई में स्थित हैं। अधिक जानकारी के लिए कृपया -www.informa.com देखें।
किसी मीडिया पूछताछ के लिए, कृपया संपर्क करें:
Roshni Mitra - [email protected]
Mili Lalwani - [email protected]
+91-9833279461
Informa Markets in India
फोटोः https://mma.prnewswire.com/media/1063339/SATTE_Informa_Markets.jpg
फोटोः https://mma.prnewswire.com/media/1063340/SATTE_Informa_Markets_2020.jpg
लोगोः: https://mma.prnewswire.com/media/1059716/SATTE.jpg
लोगोः: https://mma.prnewswire.com/media/956845/Informa_Markets_Logo.jpg
Share this article