Informa Markets in India इस वर्ष InnoPack Pharma Confex के 9वें संस्करण को वर्चुअल रूप से आयोजित करने के लिए तैयार
- Informa Markets in India के सुपर सितम्बर - वर्चुअल B2B सेलिब्रेशन के तत्वाधान में भारत में फार्मास्यूटिकल पैकेजिंग और ड्रग डिलीवरी के लिए प्रीमियम प्लेटफार्म
मुम्बई, भारत, 20 अगस्त, 2020 /PRNewswire/ -- CPhI Conferences India, जो कि Informa Markets in India की एक शाखा है और जिसने कई सफल फार्मास्यूटिकल कॉन्फ्रेन्सों के आयोजन किए हैं, ने अपने 9वें InnoPack Pharma Confex की घोषणा की है जो इस वर्ष वर्चुअल रूप से 3 और 4 सितम्बर, 2020 को आयोजित की जाएगी। यह डिजिटल कार्यक्रम, Informa Markets in India के सुपर सितम्बर - वर्चुअल B2B सेलिब्रेशन का भाग होगा। इस पहल के तहत 5 प्रमुख उद्योग क्षेत्रों, 5 प्रतिष्ठित ब्रांडों, और 5 विभिन्न समुदायों को एक पॉवर बूस्टर महीने में शामिल किया जाएगा।
यह कॉन्फ्रेन्स फार्मा पैकेजिंग उद्योग के पेशेवरों को एक मंच पर लाते हुए आपसी मेलजोल करने, नेटवर्क बनाने, विचारों और ज्ञान का आदान-प्रदान करने, भावी गठबंधन बनाने तथा फार्मा पैकेजिंग उद्योग के भविष्य को आकार देने के लिए एक सबसे बड़ा प्लेटफार्म होगी। दो दिवसीय मल्टी-ट्रैक ज्ञान आधारित कॉन्फ्रेन्स में फार्मा पैकेजिंग बिजनेस के विभिन्न पहलुओं से जुड़े दूरदर्शी व्यक्तियों को एक मंच पर लाया लाएगा, और इसमें B2B नेटवर्किंग, Innovative Solutions द्वारा एक एक्सपो, 6 कार्यशालाएं, एक पैकेजिंग लीडर्स राउंड टेबल सत्र और सबसे प्रसिद्ध India Packaging Awards का 5वां संस्करण शामिल होगा। Confex में 50+ प्रदर्शनीकर्ता, 100+ वक्ता और प्रशिक्षक और पुरस्कारों के लिए 100+ नामांकन शामिल होंगे।
भारतीय फार्मास्युटिकल उद्योग बड़े बदलावों के बीच में है और न केवल दुनिया भर में उद्योग जगत द्वारा जनांकिक, महामारी संबंधी, और आर्थिक बदलावों को समायोजित करने की उम्मीद है, बल्कि अपनी उत्पादन प्रथाओं को भी उन्नत बनाना होगा और विश्व स्तरीय दवाओं के उत्पादन के लिए समय-समय पर जारी कठोर मानकों का पालन भी करना होगा। फार्मास्युटिकल पैकेजिंग उद्योग का बाज़ार आकार जो 2019 में USD 83.6 बिलियन था, वह 2019-2024 के बीच 6.0% CAGR के साथ 2024 तक 111.9 बिलियन तक पहुंच जाने की आशा है। रोगी अनुपालन और सुविधा के कारण ओरल ड्रग डिलीवरी मोड के बढ़ते उपयोग, संक्रामक रोगों के बढ़ते मामलों और विकसित अर्थव्यवस्था वाले देशों में अधिक आयु के लोगों की बढ़ती संख्या के कारण बोतल वर्ग की हिस्सेदारी बढ़ रही है। उभरती अर्थव्यवस्थाओं वाले देशों जैसे कि BRIC (ब्राजील, रूस, भारत और चीन) देशों में फार्मा में फार्मास्युटिकल पैकेजिंग की बढ़ती माँग इस वृद्धि का कारण है। इसके अलावा, सुरक्षा, प्रभावक्षमता, और रोगी अनुकूल उत्पादों के मामलों में रुझान बढ़ रहे हैं। पुराने रोगों के इलाज के लिए नियमित इंजेक्शन योग्य दवाओं की बढ़ती मांग का समाधान करने के लिए उन्नत तकनीक की बढ़ती मांग आने वाले वर्षों में इंजेक्शन योग्य दवा डिलीवरी वाले बाज़ार की वृद्धि को प्रेरित करेगी। अपने बाजारों में बदलती नीतियों और नियमों को अपनाने के लिए भारत में फार्मा पैकेजिंग उद्योग तेजी से विकसित हो रहा है क्योंकि अब अनेक भारतीय कंपनियां US और यूरोप में जा रही हैं।
InnoPack Pharma Confex के 9वें संस्करण की घोषणा के अवसर पर, जिसे कि वर्चुअल स्वरूप में आयोजित किया जाएगा, अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए Mr. Yogesh Mudras, मैनेजिंग डायरेक्टर, Informa Markets in India, ने कहा कि, "गुणवत्ता और डिज़ाइन के मामलों में सर्वोत्तम फार्मा पैकेजिंग समाधान पेश करना InnoPack की परंपरा रही है। इसमें प्रमुख विशेषज्ञों द्वारा इस साल वर्चुअल स्वरूप में महत्त्वपूर्ण पैनल चर्चाएं भी आयोजित की जाएंगी, जिनमें दुनिया भर में हो रहे नवप्रवर्तनों पर नई जानकारी प्रदान करने के साथ इस सेक्टर के प्रमुख रूझानों और मसलों का आकलन किया जाएगा। दो दिवसीय InnoPack Pharma वर्चुअल Confex का आयोजन एकदम सही समय पर किया जा रहा है क्योंकि COVID 19 के हाल के प्रसार के कारण पैकेजिंग निर्माता, सप्लाई चेन में समस्या का अनुभव कर रहे हैं और विश्व के अनेक भागों में उत्पादन इकाइयों की कार्यक्षमता भी घट गई है। विभिन्न नेटवर्किंग गतिविधियों के माध्यम से Confex निरंतर सहभागिता सुनिश्चित करेगी और फार्मास्यूटिकल पैकेजिंग में उभरती चुनौतियों और समाधानों पर चर्चा की जाएगी।"
उन्होंने आगे बताया कि, "Informa Markets in India के सुपर सितम्बर - वर्चुअल B2B सेलिब्रेशन के भाग के रूप में Innopack Confex को पेश करते हुए हमें हार्दिक प्रसन्नता है। Covid-19 के कारण बनी नई परिस्थितियों को देखते हुए Informa Markets in India ने समुदाय की सेवा करने तथा अर्थव्यवस्था के पुनर्निर्माण में सहयोग देने की दिशा में अपने लीडरशिप विज़न को प्रेरित किया है और अपने रूपांतरणकारी डिजिटल प्लेटफार्मों का उपयोग कर रही है।"
इस वर्ष के कार्यक्रम का दायरा और पैमाना प्रतिभागियों की बड़ी संख्या और कार्यशालाओं के कारण काफी भव्य होने वाला है। इस वर्ष की कार्यशाला में कोविड-रोधक अनुकूल पैकेजिंग डिजाइन और रोगी केंद्रित पैकेजिंग डिजाइन के लिए तकनीकें, स्थिरता, और पैकेजिंग के लिए प्लास्टिक की रिसाइकिलिंग, सीरियलाइजेशन और कोल्ड चेन आदि विषय शामिल होंगे, और कॉन्फ्रेन्स की अंतर्निहित थीम के साथ अनेक केंद्रित विषय, क्रांतिकारी नवप्रवर्तनों के माध्यम से बिजनेस प्रेरित करने को केंद्र में रखते हुए पैकेजिंग के नए युग को समावेशित करेंगे।
दो दिवसीय कॉन्फ्रेन्स के सत्र Marcel De Grutter, PM सीरियलाइजेशन और लायज़न रेग्युलेटरी एंड गवर्नमेन्ट अफेयर्स, Abbott; Chakravarthi AVPS, ग्लोबल एम्बेसेडर, World Packaging Organisation; Sanjay Jain, अध्यक्ष, Amneal Pharmaceuticals; Chandi Prasad Ravipati, जनरल मैनेजर, Aurobindo Pharma Limited; Dr. Pirthi Pal Singh, हेड - फॉर्म्युलेशन रिसर्च एंड डेवेलपमेन्ट, Dr Reddy's Laboratories; Rajesh Mishra, हेड - पैकेजिंग डेवेलपमेन्ट, Abbott और अन्य प्रमुख पैकेजिंग विशेषज्ञों द्वारा पेश किए जाएंगे। इसमें विभिन्न नीति निर्माताओं, एसोसिएशनों से जुड़े औद्योगिक अग्रणियों, शीर्षस्तरीय फार्मा और बायोफार्मा कंपनियों के प्रतिभागी लीडरों की ई-उपस्थिति रहेगी। Confex में भागीदारी और सहयोग के मामले में MSME और बड़ी कंपनियों द्वारा भरपूर सहयोग और समर्थन मिला है जिनमें Aurobindo, Dr. Reddy's. Zydus, Piramal, Wockhardt व अन्य अनेक कंपनियां शामिल हैं।
Confex के बाद, Informa Markets in India इस वर्ष एक वर्चुअल अवॉर्ड के रूप में India Packaging Awards का 5वां संस्करण आयोजित करने के लिए, और इस अभूतपूर्व विकास कर रहे उद्योग क्षेत्र की सफल गाथाओं को वैश्विक दर्शकवर्ग के समक्ष सम्मानित करने की अपनी परंपरा आगे बढ़ाने के लिए तैयार है। 3 सितम्बर को निर्धारित वर्चुअल स्टेज फार्मा पैकेजिंग उद्योग की सर्वोत्तम प्रतिभाओं को सम्मानित करने के लिए तैयार है। अवॉर्ड प्लेटफार्म में प्रस्तुतिकरण, विशिष्ट उत्पादों की लांच, तथा पुरस्कार और सम्मान समारोह शामिल होंगे। उत्पाद श्रेणियों में निम्न शामिल हैं - पैकेजिंग डिज़ाइन, एंटी काउंटरफेटिंग, इंटिग्रेटेड ड्रग डिलीवरी सिस्टम, सस्टेनेबल पैकेजिंग, R&D, मशीनरी, एन्हैंस यूज़र एक्सपीरियंस और पैकेजिंग टीम ऑफ दि ईयर।
Informa Markets के बारे में
Informa Markets उद्योगों और विशिष्ट बाज़ारों के लिए व्यापार, नवप्रवर्तन और वृद्धि हेतु प्लेटफार्म निर्मित करती है। हमारे पोर्टफोलियो में, हेल्थकेयर और फार्मास्यूटिकल्स, इन्फ्रास्ट्रक्चर, कंस्ट्रक्शन और रियल एस्टेट, फैशन और एपैरेल, हॉस्पिटैलिटी, फूड और बेवरेज, और हेल्थ व न्यूट्रीशन व अन्य बाज़ार क्षेत्रों से संबंधित 550 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय B2B इवेंट्स और ब्रांड शामिल हैं। हम दुनिया भर में ग्राहकों व साझेदारों को प्रत्यक्ष संपर्क वाली प्रदर्शनियों, विशिष्ट डिजिटल सामग्री, और कार्यवाही योग्य डाटा समाधानों के माध्यम से जुड़ने, अनुभव करने, और कारोबार करने के अवसर उपलब्ध कराते हैं। दुनिया में अग्रणी प्रदर्शनी आयोजक के रूप में हम विशिष्ट बाज़ारों की बड़ी विविधतापूर्ण रेंज को जीवंत बनाते हैं, अवसर उत्पन्न करते हैं और उनको साल में 365 दिन वृद्धि करने में मदद करते हैं। अधिक जानकारी के लिए कृपया www.informamarkets.com देखें
Informa Markets और भारत में हमारे व्यवसाय के बारे में
Informa Markets का स्वामित्व Informa PLC के पास है, जो कि एक अग्रणी B2B सूचना सेवा समूह और विश्व में सबसे बड़ी B2B इवेंट्स आयोजक कंपनी है। Informa Markets in India (भूतपूर्व UBM India) भारत में अग्रणी प्रदर्शनी आयोजक है जो घरेलू स्तर पर तथा पूरी दुनिया में स्पेशलिस्ट बाज़ारों और ग्राहक समुदायों को प्रदर्शनियों, डिजिटल सामग्री और सेवाओं, और कॉन्फ्रेन्सों और सेमिनारों के माध्यम से व्यापार, नवप्रवर्तन, तथा वृद्धि में मदद करने के लिए समर्पित है। प्रत्येक वर्ष हम 25 से अधिक बड़े पैमाने की प्रदर्शनियां, 40 कॉन्फ्रेन्स, तथा औद्योगिक पुरस्कार और प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरे देश में आयोजित करते हुए अनेक उद्योग क्षेत्रों में व्यापार सक्षम बनाते हैं। भारत में Informa Markets के कार्यालय मुम्बई, नई दिल्ली, बंगलौर और चेन्नई में स्थित हैं। अधिक जानकारी के लिए कृपया www.informa.com देखें।
किसी मीडिया पूछताछ के लिए, कृपया संपर्क करें:
Roshni Mitra
[email protected]
Mili Lalwani
[email protected]
लोगो: https://mma.prnewswire.com/media/956845/Informa_Markets_Logo.jpg
लोगो: https://mma.prnewswire.com/media/1230602/Innopack_Pharma_Logo.jpg
फोटो: https://mma.prnewswire.com/media/1230603/Informa_Markets_Super_September.jpg
Share this article