IMA® ने भारत में वूमेन्स अकाउंटिंग लीडरशिप सीरीज़ की मेजबानी की
बंगलौर, April 23, 2019 /PRNewswire/ --
अकाउंटिंग और फाइनेंस लीडरशिप की भूमिकाओं में महिलाओं के सामने आने वाली चुनौतियों को
रेखांकित किया
IMA® (Institute of Management Accountants) ने मध्यपूर्व और भारत में अकाउंटिंग और फाइनेंस पेशेवरों के लिए अपनी वूमेन्स अकाउंटिंग लीडरशिप सीरीज़ के तीसरे संस्करण का आयोजन किया। 17 अप्रैल, 2019 को बंगलौर में आयोजित इस कॉन्फ्रेन्स को Amazon और मॉनचेस्टर विश्वविद्यालय ने समर्थित किया। बिजनेस लीडरशिप में 'निरर्थक सीमा-रेखा' भंग करने के लिए महिला पेशेवरों को प्रोत्साहित करना, तथा इस पर जोर देना इस सीरीज़ का ध्येय रहा कि कारोबारी और निर्णय-सृजन वाली भूमिकाओं के लिए महिलाएं प्रतिस्पर्धी लीडर बन सकती हैं।
(Logo: https://mma.prnewswire.com/media/510711/IMA_Logo.jpg )
(Photo: https://mma.prnewswire.com/media/873913/IMA_Ginger_White.jpg )
(Photo: https://mma.prnewswire.com/media/873912/Hanadi_Khalife.jpg )
इस सीरीज़ में फाइनेंस और अकाउंटिंग में कार्यरत महिला पेशेवरों ने भाग लेकर अपनी कंपनियों में निर्णय-सृजन वाले पदों तक पहुंचने के रास्ते में अपने कैरियर में आने वाली चुनौतियों और मसलों पर चर्चा की। बिजनेस और फाइनेंस सेक्टर में शीर्षस्तरीय भारतीय महिलाओं ने इस कॉन्फ्रेन्स में भाग लेकर अकाउंटिंग लीडरशिप के बारे में अपने अनुभव और जानकारियां साझा कीं।
Ginger White, CMA, CSCA और IMA चेयर, 2018-2019 और IMA की सबसे सीनियर वालंटियर की पदधारक; Sangeeta Shankaran Sumesh, एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर और CFO, Dun & Bradstreet Technologies & Data Services; Shalini Puchalapalli, कैटेगरी डायरेक्टर, Amazon India; Sandhya Sriram, VP फाइनेंस, Wipro; Saraswathy Srikanth, कंट्रोलर, Mphasis; Niranjana, हेड, फाइनेंस, L&T; Shalini Koshy, सीनियर डाइवर्सिटी प्रोग्राम लीडर, Amazon और Latha Sharma, एसोसिएट डायरेक्टर, फाइनेंस, Accenture, ने इस कार्यक्रम में अपने संबंधित क्षेत्रों से महिला लीडर्स का प्रतिनिधित्व किया।
पूरे दिन चलने वाले कार्यक्रम की शुरुआत Urmila Mitra, संस्थापक और डायरेक्टर, Finishing Touches Image Consulting द्वारा स्वागत सम्बोधन तथा परिचय के साथ हुई, जिसके बाद व्यवसायों में सर्वेन्ट लीडरशिप के महत्त्व पर Ginger White द्वारा चर्चा की गई। एक VUCA (अस्थिर, अनिश्चित, जटिल और संदिग्ध) दुनिया में गुणवत्तापरक कार्यप्रदर्शन करने को लेकर Sangeeta Shankaran Sumesh ने अपने विचार प्रस्तुत किए। इसके बाद Shalini Puchalapalli ने 'इनकार करने की शक्ति' पर अपने विचार प्रस्तुत किए। सत्र के बाद 'C-सुईट के लिए एक सफर' पर पैनल चर्चा का आयोजन किया गया, जिसमें Sandhya Sriram, Saraswathy Srikanth, Niranjana, Shalini Koshy, Latha Sharma और Ginger White ने सी-सुईट के लिए अपने सफर पर चर्चा की।
Hanadi Khalife, डायरेक्टर, MEA और इंडिया ऑपरेशंस, IMA ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि, "जहां भारत में श्रमशक्ति में महिलाओं की भागीदारी घट रही है, वहीं भारत ऐसे शुरुआती विकासशील देशों में से एक बन गया है जिन्होंने सूचीबद्ध कंपनियों के लिए बोर्ड में कम से कम एक महिला डायरेक्टर होना अनिवार्य बना दिया है, इससे कंपनियों को बोर्डरूम में जेंडर विविधता का महत्त्व समझने में मदद मिली है।" आगे उन्होंने कहा कि, "विश्वस्तर पर महिलाएं, विभिन्न सेक्टरों में लीडरशिप वाली भूमिकाएं निभाने में सक्षम हैं लेकिन कई क्षेत्रों में अभी चुनौतियां बरकरार हैं।"
Ginger White ने अपनी बात रखते हुए कहा कि, "प्रबंधन लेखाकार रणनीति, वित्तीय नियोजन और विश्लेषण कार्य करते हैं जो सभी व्यावसायिक कार्यप्रदर्शन के चालक हैं। शोध, अभ्यास विकास, शिक्षा, ज्ञान की साझेदारी और पक्षसमर्थन के लिए एक मंच उपलब्ध कराते हुए हम अपनी महिला सदस्यों को उनकी पूरी क्षमताएं प्राप्त करने में मदद करना चाहते हैं।"
Khalife ने आगे बताया कि, "शिक्षा तक पहुंच में सुधार, सामाजिक मानदंडों में बदलाव, और तकनीकी नवप्रवर्तनों के साथ महिलाओं ने अपने कौशलों में काफी सुधार किए हैं और प्रमुख व्यवसायों में अपने कैरियरों को नई ऊंचाईयां देते हुए प्रबंधन स्तर तक पहुंची हैं। वे न केवल निजी क्षेत्र में महत्त्वाकांक्षी ढंग से स्पर्धा कर रही हैं बल्कि उन्होंने अपनी खुद की कंपनियां भी शुरू की हैं और वे खुद कारोबारी मालिक बन रही हैं।"
हाल के समय में, भारत में बोर्डों में महिलाओं की संख्या बढ़कर 12.4 प्रतिशत पहुंच गई है जो 140 डायरेक्टरों की संख्या है। यह आंकड़ा भारत को वैश्विक औसत के करीब लाता है, जो लगभग 15 प्रतिशत के आस-पास का है। भारत में 2016 में बोर्ड अध्यक्ष पदों पर महिलाओं का हिस्सा 3.2 रहा, जबकि महिला CEO का हिस्सा 6.6 प्रतिशत रहा, ऐसा Deloitte की वूमेन इन दि बोर्डरूम (Women in the boardroom) रिपोर्ट में बताया गया है।
IMA® (Institute of Management Accountants) के बारे में
IMA®, जिसे कि 2017 तथा 2018 प्रोफेशनल बॉडी ऑफ दि ईयर का खिताब (The Accountant/International Accounting Bulletin) द्वारा प्रदान किया गया, एक सबसे बड़ी और सबसे प्रतिष्ठित एसोसिएशन है जो प्रबंधन लेखा व्यवसाय को उन्नत बनाने पर विशेषरूप से केंद्रित है। विश्वस्तर पर IMA रिसर्च, CMA® (Certified Management Accountant) कार्यक्रम, शिक्षा जारी रखने, नेटवर्किंग, तथा सर्वोच्च नैतिक व्यावसायिक विधियों की पैरवी के माध्यम से इस व्यवसाय में सहयोग करती है। 140 देशों में IMA का 100,000 से अधिक सदस्यों का वैश्विक नेटवर्क है और 300 प्रोफेशनल और स्टूडेंट चैप्टर्स हैं। मोंटविले, N.J., USA में मुख्यालय के साथ IMA अपने चार वैश्विक क्षेत्रों, अमेरिका, एशिया/पैसेफिक/यूरोप और मध्य पूर्व/भारत के माध्यम से स्थानीय सेवाएं प्रदान करती है। IMA के बारे में अधिक जानकारी के लिए कृपया http://www.imanet.org देखें।
Share this article