IFSEC India 2019: तकनीकी रूपांतरण, वैश्विक जागरूकता, औद्योगिक सर्वोत्तम विधियों और 300 से अधिक ब्रांडों की प्रदर्शनी
Informa Markets in India की ओर से दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा सिक्योरिटी इवेंट ग्रेटर नौएडा में आयोजित किया जाएगा
- भारत में सिक्योरिटी बाज़ार 14% CAGR की दर से बढ़ रहा है
- भारत में निजी सिक्योरिटी उद्योग 70 लाख से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध कराता है
- पॉवर इनसाइट्स इनटू दि वर्ल्ड ऑफ सिक्योरिटी पर महत्त्वपूर्ण कॉन्फ्रेन्स
नयी दिल्ली, 20 दिसंबर, 2019 /PRNewswire/ -- The International Fire & Security Exhibition and Conference (IFSEC) India Expo, जो कि Informa Markets in India (UBM India के नाम से पूर्वज्ञात) की ओर से दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा सिक्योरिटी, नागरिक सुरक्षा और अग्नि सुरक्षा का शो है, इसका 13वां संस्करण 19 से 21 दिसम्बर के दौरान इंडिया एक्सपो मार्ट, ग्रेटर नौएडा में आयोजित किया जाएगा।
American Society for Industrial Security (ASIS) मुम्बई, ASIS बेंगलुरू, Asian Professional Security Association (APSA), Central Association of Private Security Industry (CAPSI), Electronic Security Association of India (ESAI), Indian Institute of Drones (IID), Global Association of Corporate Security (GACS), SECONA द्वारा समर्थित तथा स्ट्रेटेजिक पार्टनर के रूप में Assocham और नॉलेज पार्टनर के रूप में Mitkat Advisory के सहयोग से यह शो, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जाने-माने प्रदर्शनीकर्ताओं, परामर्शदाताओं, कारोबारी विशेषज्ञों, और प्रमुख सरकारी अधिकारियों को एक साझा प्लेटफार्म पर एकजुट करेगा।
इस शो में 15 से अधिक देश भाग ले रहे हैं जिनमें चीन, ताइवान, दक्षिण कोरिया, मलेशिया, लिथुआनिया, चेक रिपब्लिक, UK, रूस, US और जापान आदि प्रमुख हैं। इसमें 300 से अधिक घरेलू तथा विश्वस्तरीय जाने-माने ब्रांड, मुख्य सरकारी अधिकारी, परामर्शदाता, तथा कारोबारी विशेषज्ञ एक स्थान पर एकजुट होंगे। एक्सपो में आने वाले विजिटरों में CSO, एडमिन हेड, CIO, CTO, फैसिलिटी हेड, पर्चेज मैनेजर, सिस्टम इंटिग्रेटर्स और कंपनियों के डीलर और डिस्ट्रिब्यूटर आदि शामिल हैं।
तीव्र शहरीकरण, बढ़ती जनसंख्या, उद्योगों, अवसंरचना, और सार्वजनिक परिवहन प्रणालियों का विकास, रिटेल में उछाल, आतंकवादी घटनाओं में बढ़ोत्तरी, बढ़ती अपराध दरें आदि के कारण भारत में सिक्योरिटी बाज़ार में वृद्धि हो रही है जो 14% की CAGR से बढ़ रहा है। इस वृद्धि को अतिरिक्त ढांचागत सुविधाओं जैसे कि औद्योगिक परिसरों, सार्वजनिक अवसंरचना, आवासीय परिसरों के विकास से गति मिल रही है तथा महत्त्वपूर्ण सरकारी प्रयासों जैसे कि 'स्मार्ट सिटी' और 'मेक इन इंडिया' के कारण अपार संभावनाएं उत्पन्न हो रही हैं। भारत में निजी सिक्योरिटी उद्योग भी 70 लाख से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध करा रहा है, जो उद्योगों का आकार बढ़ने के साथ कई गुने बढ़ना अनुमानित है। दक्षिण एशिया क्षेत्र, जिसे IFSEC India Expo ने अपने दायरे में लिया है, सिक्योरिटी और सर्विलांस के मामले में एक खासतौर से असुरक्षित तथा प्रगतिशील क्षेत्र है।
सरकारी नीतियों जैसे कि स्कूलों और एटीएम में गार्ड की अनिवार्यता करने, और विविध लोकेशनों पर CCTV कैमरे लगाए जाने के परिणामस्वरूप मांग तेज हुई है। उदाहरण के लिए, मामूली हिसाब-किताब से ही यह स्पष्ट हो जाता है कि भारत में लगभग 15 लाख शैक्षिक संस्थान हैं और 24 घंटे सुरक्षा के लिए 3 सिक्योरिटी गार्ड की अनिवार्यता करने से भी 45 लाख नई नौकरियां उत्पन्न होंगी।
IFSEC India Show, के 13वें संस्करण की घोषणा के अवसर पर अपने विचार रखते हुए Mr. Yogesh Mudras, मैनेजिंग डॉयरेक्टर, Informa Markets in India, ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि, "दुनिया भर में सरकारें, अपने नागरिकों को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने की ज़रूरत को लेकर एकमत हैं। आपराधिक गतिविधियों, आतंकवाद, और महिलाओं के विरूद्ध अपराध जैसी चुनौतियों के कारण शहरों से उनके समुदायों को ऐसा जीवन स्तर हासिल करने के लिए परिवर्तन प्रबंधित और नियंत्रित करना अपेक्षित है, जो आधुनिक समय की अपेक्षाएं पूरी करे और नागरिकों को सुरक्षा की भावना का अहसास हो। आंतरिक सुरक्षा के प्रति खतरों के साथ भारत एक असुरक्षित और प्रगतिशील क्षेत्र है, जहां बढ़ते शहरीकरण, महिलाओं के विरूद्ध बढ़ते अपराधों, तथा जनता और पुलिसबल के बीच कम अनुपात कुछ ऐसे प्रमुख कारण हैं जो देश में संरक्षा और सुरक्षा को सुदृढ़ बनाने की आवश्यकता उजागर करती हैं। इसी प्रकार, दुनिया भर में तथा भारत में अनेक संगठन कई वजहों को दृष्टिगत रखते हुए, जिनमें से कुछ तो कुछ वर्ष पहले तक अस्तित्व में भी नहीं थीं, अपनी सिक्योरिटी रणनीति को नया रूप देने पर विचार कर रहे हैं। इससे बचावयोग्य दुर्घटनाओं की निगरानी और बचाव में मदद मिलेगी। इस तरह से सिक्योरिटी और सर्विलांस उद्योग में अग्रणी कंपनियों के लिए एक विशाल बाज़ार खुल गया है, और सिक्योरिटी हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर, और सेवाओं पर वैश्विक राजस्व व्यय इस वर्ष बढ़कर $103 बिलियन तक पहुंच जाने का अनुमान है। कुछ रूझानों जैसे कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, क्लाउट कम्प्यूटिंग, साइबर सिक्योरिटी सेंसर इंटिग्रेशन ने भारत में सर्विलांस उद्योग को रूपांतरण के मार्ग पर अग्रसर किया हुआ है।"
आगे उन्होंने बताया कि, "IFSEC India 2019 का ध्येय इस फलते-फूलते उद्योग की प्रगति के माध्यम के रूप में कार्य करना है, क्योंकि यह औद्योगिक प्रतिनिधियों को मिलकर विचार-विमर्श करने, नवप्रवर्तन करने, रूझानों की पहचान करने, और भारत में सिक्योरिटी परिदृश्य को प्रतिरक्षात्मक के बजाय निगरानी और प्रतिक्रियाशीलता वाला स्वरूप प्रदान करने हेतु बदलाव में सक्षम बनाएगा।"
IFSEC India के पहले से ही अत्यन्त समृद्ध स्वरूप में अंतिम उपयोक्ताओं तथा प्रदाताओं के ज्ञान हेतु सर्विलांस के अलावा, CCTV और सर्विलांस, बायोमीट्रिक्स और RFID, एकीकृत प्रणालियां, ऐक्सेस कंट्रोल, GPS सिस्टम, वीडियो प्रबंधन, पार्किंग ऑटोमेशन, परिवहन, परिधि सुरक्षा, IoT, स्मार्ट घर, सिक्योरिटी और सुरक्षित शहरों से संबंधित उत्पादों व तकनीकों को शामिल किया गया है। प्रमुख वैश्विक ब्रांडों और वितरकों में प्रीमियम प्लस पार्टनर: Aditya Infotech, CP Plus,Enterprise Software solutions Limited (eSSL), Ezviz, Globus Infotech, Markon, Ozone Overseas, PramaHikvision, Syrotech,Teltonika और प्रीमियर पार्टनर जैसे कि Facego,Hogar, Netgear, PertoCatrax, Pictor, Seagate, True View, Zebronics व अन्य कंपनियां शामिल हैं।
उल्लेखनीय रूप से, ऐसे उद्योग में जहां तकनीकी उन्नयन, प्रतिस्पर्धा में टिके रहने के लिए अत्यन्त अनिवार्य है, IFSEC India Expo विजिटरों हेतु नेटवर्क बनाने व नई तकनीकों, उद्योग जगत की सर्वोत्तम विधियों और रूझानों, चुनौतियों, बाज़ार की जानकारियों के बारे में जानने के लिए, और उनका कारोबार संचालित करने व ग्राहकों को जोड़े रखने के सर्वोत्तम समाधान खोजने के लिए उच्च प्रभावशाली डेमो और ढेरों मूल्यवान अवसर उपलब्ध कराता है। अत्याधुनिक नवप्रवर्तन पेश करने वाले प्रमुख प्रदर्शनीकर्ताओं और बड़े खरीदारों के बीच यह महत्त्वपूर्ण चर्चा प्रोत्साहित करने के लिए इस वर्ष एक्सपो में रेगालिया लाउंज नामक एक एक्सक्लूसिव 5 स्टार लाउंज के रूप में एक नए तरीके का उपयोग किया जाएगा, जो 'केवल आमंत्रण के आधार पर' आमने-सामने व्यक्तिगत चर्चाओं, तथा उच्चस्तरीय कारोबार के लिए होगा।
भारत में सिक्योरिटी को एक विशाल संभावनाओं वाले क्षेत्र के रूप में देखते हुए IFSEC India 2019 ने वैश्विक सिक्योरिटी बाज़ार में प्राप्त प्रासंगिक जानकारियों तथा नवीनतम तकनीकों जैसे कि एरियल व्हीकल और ड्रोन आदि को पूर्वसक्रिय रूप से प्रस्तुत करने का निर्णय लेते हुए इस प्रदर्शनी के साथ - पावर इनसाइट्स इनटू दि वर्ल्ड ऑफ सिक्योरिटी-थीम पर एक दो दिवसीय कॉन्फ्रेन्स का आयोजन करेगा। कॉन्फ्रेन्स में उद्योग जगत के प्रतिष्ठित प्रतिनिधि शामिल होंगे जिनमें Shri D.R. Karthikeyan, चेयरमैन, Assocham Homeland Security Council; Lt. Gen. J. K. Sharma, AVSM, फर्स्ट सीनियर डिफेंस एडवाइजर, उत्तर प्रदेश सरकार; Prof Anmol Deshmukh, पुलिस और साइबर एडवाइजर, गृह विभाग, महाराष्ट्र सरकार; Col V S Chandrawat, SM, CPP, PSC, ग्रुप हेड सिक्योरिटी, Adani Enterprises Limited; Cdr Sandeep Kumar, डॉयरेक्टर, रिस्क एंड सिक्योरिटी, Vedanta Limited - एल्यूमिनियम एंड पॉवर; Sahima Hannan Datta, कंट्री सिक्योरिटी मैनेजर, भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका, Shell India Markets Pvt Ltd.; Maj Gen R. C. Padhi, पूर्व अतिरिक्त महासर्वेक्षक और प्रोफेसर एमेरित्स, Centurion University; Sachin Punni, रीजनल सिक्योरिटी डॉयरेक्टर-APAC, Cardinal Health; Ashish Nangia, हेड- सेफ्टी एंड सिक्योरिटी ऑपरेशंस, भारत और APAC, Intuit; Air Cmde Kedar R Thaakar, सीनियर फैकल्टी, Gujarat Forensics State University; Brig K A Mahabir (सेवानिवृत्त), चीफ ऑफ सिक्योरिटी एंड एडमिनिस्ट्रेशन ITC Limited - होटल्स डिवीजन; Rakesh Sharma, वाइस प्रेसिडेंट, GCSO- कार्पोरेट सिक्योरिटी, Barclays; Col Ajay Bakshi, Cairn, CSO, कार्पोरेट एंड ऑफशोर सिक्योरिटी, Cairn Oil & Gas (Vedanta Ltd); Herverinder Pal Singh, एरिया डॉयरेक्टर फॉर ग्लोबल सेफ्टी एंड सिक्योरिटी - दक्षिण एशिया, Marriott Hotels; Jeetendra Kumar Singh, चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर, Fortis Healthcare; Maj. Rohit Sharma, असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट - सिक्योरिटी एंड ROW, Sterlite Power Transmission Limited व अन्य शामिल हैं।
कॉन्फ्रेन्स में चर्चा किए जाने वाले कुछ महत्त्वपूर्ण प्रासंगिक विषयों में 'दक्षिण एशिया में उभरती सिक्योरिटी गतिशीलताएं-कार्पोरेट सिक्योरिटी और नुकसान की रोकथाम हेतु निहितार्थ (The Evolving Security Dynamics in South Asia- Implications for Corporate Security and Loss Prevention'); CSO से बढ़ती अपेक्षाएं-संकटों की रोकथाम और कारोबारी निरंतरता सुनिश्चित करना ('Rising Expectations from CSOs - Preventing Crises and Ensuring Business Continuity'); किसी संगठन के सिक्योरिटी जोखिमों के पूरे वर्णक्रम को समझना ('Understanding the Full Spectrum of Security Risks to an Organisation'); सुरक्षित शहर, स्मार्ट परिसर सुनिश्चित करना और कमांड और कंट्रोल सेंटरों में उभरती तकनीकें ('Securing Safe Cities, Smart Campuses & Emerging Technologies in Command and Control Centres'); सिक्योरिटी सिस्टमों को अधिक स्मार्ट, इंटेलिजेंट, दक्ष और सेल्फ-लर्निंग बनाने के लिए AI का उपयोग ('Using AI to make Security Systems Smarter, Intelligent, Efficient & self-learning) व अन्य शामिल हैं।
इस वर्ष IFSEC India में IFSEC India Awards के चौथे संस्करण का भी आयोजन किया जाएगा। विविध औद्योगिक क्षेत्रों जैसे कि BFSI, रिटेल, मैन्युफैक्चरिंग, एनर्जी, हेल्थकेयर, PSU, IT व ITES और इन्फ्रास्ट्रक्चर में इलेक्ट्रॉनिक सिक्योरिटी से संबंधित प्रतिभाओं को विशेषरूप से ध्यान में रखते हुए इन पुरस्कारों की तैयारी की गई है। इन पुरस्कारों के माध्यम से ऐसे CSO और सुरक्षा अधिकारियों की उत्कृष्टता व नवप्रवर्तन को सम्मानित किया जाएगा जो मजबूत सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए नेपथ्य में रहकर अनवरत कार्य करते हैं। EY, IFSEC India Awards के लिए प्रोसेस एडवाइजर (प्रक्रम सलाहकार) होंगे।
Informa Markets के बारे में:
Informa Markets उद्योगों और विशिष्ट बाज़ारों के लिए व्यापार, नवप्रवर्तन और वृद्धि हेतु प्लेटफार्म निर्मित करती है। हमारे पोर्टफोलियो में, हेल्थकेयर और फार्मास्यूटिकल्स, इन्फ्रास्ट्रक्चर, कंस्ट्रक्शन और रियल एस्टेट, फैशन और एपैरेल, हॉस्पिटैलिटी, फूड और बेवरेज, और हेल्थ व न्यूट्रीशन व अन्य बाज़ार क्षेत्रों से संबंधित 550 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय B2B इवेंट्स और ब्रांड शामिल हैं। हम दुनिया भर में ग्राहकों व साझेदारों को प्रत्यक्ष संपर्क वाली प्रदर्शनियों, विशिष्ट डिजिटल सामग्री, और कार्यवाही योग्य डाटा समाधानों के माध्यम से जुड़ने, अनुभव करने, और कारोबार करने के अवसर उपलब्ध कराते हैं। दुनिया में अग्रणी प्रदर्शनी आयोजक के रूप में हम विशिष्ट बाज़ारों की बड़ी विविधतापूर्ण रेंज को जीवंत बनाते हैं, अवसर उत्पन्न करते हैं और उनको साल में 365 दिन वृद्धि करने में मदद करते हैं। अधिक जानकारी के लिए कृपया www.informamarkets.com देखें।
Informa Markets और भारत में हमारे व्यवसाय के बारे में:
Informa Markets का स्वामित्व Informa PLC के पास है, जो कि एक अग्रणी B2B सूचना सेवा समूह और विश्व में सबसे बड़ी B2B इवेंट्स आयोजक कंपनी है। Informa Markets in India (भूतपूर्व UBM India) भारत में अग्रणी प्रदर्शनी आयोजक है जो घरेलू स्तर पर तथा पूरी दुनिया में स्पेशलिस्ट बाज़ारों और ग्राहक समुदायों को प्रदर्शनियों, डिजिटल सामग्री और सेवाओं, और कॉन्फ्रेन्सों और सेमिनारों के माध्यम से व्यापार, नवप्रवर्तन, तथा वृद्धि में मदद करने के लिए समर्पित है। प्रत्येक वर्ष हम 25 से अधिक बड़े पैमाने की प्रदर्शनियां, 40 कॉन्फ्रेन्स, तथा औद्योगिक पुरस्कार और प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरे देश में आयोजित करते हुए अनेक उद्योग क्षेत्रों में व्यापार सक्षम बनाते हैं। भारत में Informa Markets के कार्यालय मुम्बई, नई दिल्ली, बंगलौर और चेन्नई में स्थित हैं। अधिक जानकारी के लिए कृपया www.informa.com देखें।
किसी मीडिया पूछताछ के लिए, कृपया संपर्क करें:
RoshniMitra
[email protected]
MiliLalwani
[email protected]
+91-9833279461
Informa Markets in India
लोगोः https://mma.prnewswire.com/media/1056200/IFSEC_India_Logo.jpg
लोगोः https://mma.prnewswire.com/media/956845/Informa_Markets_Logo.jpg
Share this article