मुम्बई, December 13, 2018 /PRNewswire/ --
S.P. Jain Institute of Management and Research (SPJIMR) Principles for Responsible Management Education (PRME) पर 13 और 14 दिसम्बर 2018 को प्रथम भारतीय चैप्टर कॉन्फ्रेन्स का आयोजन करेगा। इस कॉन्फ्रेन्स में पूरे एशिया-प्रशांत क्षेत्र से विश्वविद्यालयों, प्रबंधन स्कूलों, कॉर्पोरेट तथा सिविल सोसाइटी के प्रबंधन व लीडरशिप से जुड़े लोग भाग लेंगे। यह फोरम, अकादमिक, कॉर्पोरेट और सोशल सेक्टर के दर्शकों के लिए खुला है, और यह इस क्षेत्र में PRME चैप्टर के सदस्यों या UN-समर्थित PRME के हस्ताक्षरकर्ताओं के लिए ही सीमित नहीं है।
(Logo: https://mma.prnewswire.com/media/688342/SPJIMR_Logo.jpg )
(Photo: https://mma.prnewswire.com/media/797274/PRME_Conference.jpg )
कॉन्फ्रेन्स में चर्चाएं इस पर केंद्रित होंगी कि बदलती दुनिया में 21वीं सदी के कॉर्पोरेशन क्यों और कैसे सैद्धांतिक नेतृत्व, सार्थक नौकरियां, तथा एक धारणीय, समावेशी एजेंडा प्रदान कर सकते हैं। विगत नौ महीनों में SPJIMR ने शिक्षा, कॉर्पोरेट नागरिकता तथा धारणीय भविष्य को लेकर वार्तालाप और साझेदारियां बढ़ाने के लिए भारत के विभिन्न क्षेत्रों में बैठकों का नेतृत्व किया है और उसी के क्रम में इस सप्ताहांत यह कॉन्फ्रेन्स आयोजित की जा रही है।
कॉन्फ्रेन्स चेयर, तथा SPJIMR में फैकल्टी सदस्य, Dr. Chandrika Parmar ने इस संबंध में अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि, "इस कॉन्फ्रेन्स में उन सभी विकल्पों की पड़ताल की जाएगी जो विविध दृष्टिकोणों को प्रस्तुत करने, तथा प्रतिनिधित्व और सामाजिक संवेदनशीलता के अनुकूल हैं। हमें उपायों का इस प्रकार विश्लेषण किए जाने की उम्मीद है कि जिससे विविध व्यक्ति तथा संगठन स्वयं अपने अनुसार कार्यवाही करते हुए बदलाव लाएंगे।"
Dr. Parmar ने आगे कहा कि: "ये चर्चाएं विशेष रूप से महत्त्वपूर्ण हैं क्योंकि हम ऐसे दौर में रह रहे हैं जहां हमें धारणीयता पर वर्तमान जीवनशैली के रूप में विचार करना होगा न कि भविष्य के परिप्रेक्ष्य में। भविष्य के मूल्य आधारित, सामाजिक रूप से संवेदनशील, तथा हमारे परिवर्तनशील समय की ज़रूरतें पूरी कर सकने वाले, लीडर तैयार करने के व्यापक विचार पर कार्य करने वाले SPJIMR संस्थान की गहरी प्रतिबद्धता तथा दीर्घकालीन योगदान को देखते हुए यहां इस फोरम को आयोजित करते हुए हम सबको गर्व है।"
SPJIMR के डीन, Dr. Ranjan Banerjee ने कहा कि: "आज के समय में कंपनियां, समाज का एक बहुत ही शक्तिशाली अंग हैं। अकादमिक और कारोबारी प्रतिनिधियों को वार्तालाप के लिए एक मंच पर लाना, तथा ऐसे तरीके खोजने का प्रयास करना महत्त्वपूर्ण है, जिनसे हम धारणीय कंपनियों के मॉडल बना सकते हैं जो न केवल अपने लिए बल्कि समग्र रूप में पूरे समाज के लिए बेहतर परिणाम दे सकते हैं। PRME कॉन्फ्रेन्स जैसा फोरम, एक महान फोरम है जहां विभिन्नन क्षेत्रों से संबंधित अनेक लोग एकजुट होकर इन मुद्दों पर विचार करेंगे और उनके द्वारा ऐसे विचार विकसित करने की आशा है जो इस विश्व को एक बेहतर स्थान बनाएंगे।"
इस कॉन्फ्रेन्स में ज्ञान और भविष्य, पारिस्थितिकी, कल्याण और धारणीयता, समावेशी अर्थव्यवस्थाओं का निर्माण और 21वीं सदी के लिए CSR लीडरों की चुनौतियां आदि प्रासंगिक विषय शामिल होंगे। इस आयोजन में चार समकक्ष पैनल और 15 ट्रैक होंगे जिनके विषयों में: प्रबंधन शिक्षा और शिक्षाशास्त्र; सामाजिक उद्यमिता; धारणीय शहर; चरम घटनाएं; एशियाई विचार पद्धति; CSR और धारणीय कारोबार पर पुनर्विचार, आदि शामिल हैं। फोरम के वक्ताओं में Magsaysay award विजेता Aruna Roy और T M Krishna, तथा अनेक लोक विद्वान, पर्यावरणवादी और औद्योगिक प्रतिनिधि शामिल हैं। वक्ताओं में Ashis Nandy, Shiv Visvanathan, Aseem Shrivastava, Saamdu Chettri, Santosh Desai और Anirban Ghosh कुछ प्रमुख नाम हैं।
दुनिया भर के स्कूलों में धारणीयता के महत्त्व पर जोर देने के लिए, तथा आज के व्यावसायिक विद्यार्थियों को भविष्य हेतु परिवर्तनों की समझ प्रदान करने तथा उसमें योगदान की क्षमता विकसित करने के ध्येय के साथ PRME 2007 में स्थापित एक United Nations समर्थित पहल है। उत्तरदायी प्रबंधन शिक्षा के माध्यम से धारणीय विकास लक्ष्यों की प्राप्ति इसका उद्देश्य है। विश्वस्तर पर 650 से अधिक हस्ताक्षरकर्ताओं वाली एक स्वैच्छिक पहल PRME, United Nations और प्रबंधन से संबंधित उच्चतर शिक्षा संस्थानों के बीच सबसे बड़े संगठित संबंध के रूप में विकसित हुआ है।
भारत में पहली बार यह फोरम, एक सर्वोच्च रैंक वाले प्रबंधन स्कूल SPJIMR में आयोजित किया जा रहा है, जो कि विधियों को प्रभावित करने वाले मिशन के साथ कार्य करता हुआ मूल्य-आधारित वृद्धि को बढ़ावा देता है।
SPJIMR के बारे में
S.P. Jain Institute of Management & Research (SPJIMR) (http://www.spjimr.org) भारतीय विद्या भवन (Bharatiya Vidya Bhavan) का अंग है और भारत में दस शीर्ष बिजनेस स्कूलों में शामिल है। प्रबंधन के एक प्रमुख स्कूल के रूप में SPJIMR शैक्षिक नवप्रवर्तनों और अग्रणी कार्यक्रमों के लिए विख्यात है जिनसे संस्थान को अपनी विशिष्ट पहचान बनाने तथा प्रबंधन शिक्षा में अपना विशेष प्रगति-पथ निर्धारित करने में मदद मिली है। 'विधियों को प्रभावित करना' तथा 'मूल्य-आधारित वृद्धि को बढ़ावा देना' SPJIMR का मिशन है। यह संस्थान वर्तमान में अंधेरी, मुम्बई में अपने 45-एकड़ के परिसर और नई दिल्ली में एक परिसर में संचालित है। हमारा पांच स्ट्रोक वाला लोगो और भारतीय विद्या भवन से सम्बद्धता हमें किसी भी अन्य संस्थान से अलग करते हैं।
मीडिया संपर्क:
Prof. Abbasali Gabula
[email protected]
+91-9821362495
Associate Director
External Relations
S.P. Jain Institute of Management & Research
Share this article