हैदराबाद, भारत, June 29, 2018 /PRNewswire/ --
UBM India की ओर से व्यावसायिक सुरक्षा एवं स्वास्थ्य, एवं संरक्षा तथा निगरानी पर केंद्रित दो अद्वितीय डिजाइन वाले एक्सपो
भारत में अग्रणी प्रदर्शनी आयोजक UBM India ने Occupational Safety & Health (OSH) South India Expo (28-29 जून, 2018) का पांचवां संस्करण तथा Security and Fire Expo (SAFE) South India (28-30 जून) का चौथा संस्करण पहली बार आज हैदराबाद में आयोजित करने की घोषणा की है। हाइटेक्स एक्जिबिशन सेंटर में आयोजित ये एक्सपो, भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय उद्योगों से संबंधित अंतर्राष्ट्रीय जाने-माने प्रदर्शनीकर्ताओं, परामर्शदाताओं, औद्योगिक विशेषज्ञों, तथा प्रमुख सरकारी अधिकारियों को एक मंच पर लाएंगे।
(Logo: https://mma.prnewswire.com/media/712585/OSH_Logo.jpg )
(Logo: https://mma.prnewswire.com/media/712593/UBM_SAFE_South_India_2018_Logo.jpg )
(Logo: https://mma.prnewswire.com/media/675607/UBM_Logo.jpg )
(Photo: https://mma.prnewswire.com/media/712583/UBM_inauguration_OSH_South_India.jpg )
(Photo: https://mma.prnewswire.com/media/712582/Inauguration_of_SAFE.jpg )
हैदराबाद में पहली बार OSH South India और SAFE South India को लांच किए जाने के अवसर पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए Mr. Yogesh Mudras, मैनेजिंग डायरेक्टर, UBM India ने कहा कि, "दुनिया भर की सरकारें, अपने नागरिकों के लिए एक सुरक्षित और स्वस्थ पर्यावरण का महत्त्व समझ रही हैं और उनका ठोस विश्वास है कि इन महत्त्वपूर्ण घटकों के बिना सामाजिक न्याय और आर्थिक वृद्धि प्राप्त नहीं किए जा सकते। इसके अलावा, शिक्षा, प्रशिक्षण, परामर्श, और सूचनाओं, तथा उचित विधियों का आदान-प्रदान, रोकथाम करने तथा ऐसे उपायों को बढ़ावा देने के लिए बहुत ज़रूरी है। OSH South India 2018 और SAFE South India 2018 के माध्यम से हमने स्वास्थ्य, सुरक्षा और सिक्योरिटी उद्योगों के हितधारकों को उनके नवप्रवर्तन और तकनीकें दिखाने, नए औद्योगिक रूझान समझने, नेटवर्क बनाने, तथा नए कारोबारी संपर्क विकसित करने के लिए एक अवसर उपलब्ध कराया है। यह ऐसा उद्योग है जिसमें निरंतर अधिक नए और उन्नत तकनीकी नवप्रवर्तन हो रहे हैं। स्वाभाविक रूप से, इन एक्सपो में आपूर्तिकर्ताओं और सेवाप्रदाताओं को नई चीज़ें सीखने, तथा नेटवर्किंग के अवसरों के अलावा वृद्धि की उचित संभावनाओं के लाभ मिलेंगे।"
उन्होंने आगे बताया कि, "यह उल्लेखनीय है कि अपनी शुरुआत के बाद OSH और SAFE एक्सो को दक्षिण भारत के अनेक प्रमुख शहरों में क्रमानुसार इनको आयोजित करने की रणनीति के तहत इस वर्ष पहली बार हैदराबाद में पेश किया गया है। एक्सपो को अंतिम उपयोक्ता समुदाय के और निकट लाना, तथा इस क्षेत्र में स्वास्थ्य एवं सुरक्षा की सर्वोत्तम विधियों के बारे में जागरूता बढ़ाना भी इस कदम का ध्येय है। हमें यहां मिली प्रतिक्रियाएं अत्यन्त उत्साहवर्धक हैं।"
OSH South India 2018:
OSH South India 2018 के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि -- श्री B. R. V. Susheel Kumar, IAS, खनन एवं भूविज्ञान निदेशक, तेलंगाना सरकार के साथ अन्य गणमान्य व्यक्तियों -- Mr. Hemant Sapra, प्रेसिडेंट, Safety Appliances Manufacturers Association (SAMA ); Sr. S.P, Garg, एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर - कॉर्पोरेट HSE, Gas Authority of India Ltd.; Sr. C. Laxmiprasadh, अतिरिक्त निदेशक, तेलंगाना राज्य आपदा प्रतिक्रिया एवं अग्निशमन सेवाएं, हैदराबाद; Sr M. Vijay Kumar, ब्वॉयलर्स निदेशक, तेलंगाना सरकार; Mr. Pankaj Jain, ग्रुप डायरेक्टर, UBM India और Mr. Yogesh Mudras, मैनेजिंग डायरेक्टर, UBM India ने उद्योग जगत के प्रतिष्ठित प्रतिनिधियों के साथ भाग लिया।
विभिन्न एसोसिएशनों जैसे कि Safety Appliances Manufacturers Association (SAMA ) IPAF, Indian Technical Textile Association Indian Society of Ergonomics और अन्य सुरक्षा प्रशिक्षण संस्थानों द्वारा समर्थित OSH South India 2018 में 80 से अधिक प्रमुख सुरक्षा ब्रांडों की भागीदारी है। प्रमुख भागीदारों में Venus Health & Safety, Acme Safetywears Limited, Draeger Safety India Pvt. Ltd., Indomax, Midas Safety Pvt. Ltd., Motorola Solutions India Pvt. Ltd., NIST Institute Pvt. Ltd., Oil & Gas Plant Engineers (I) Pvt. Ltd., Oshkosh India Pvt. Ltd., Prolite Autoglo Limited, Rupa Enterprises, व अन्य जानी-मानी कंपनियां शामिल हैं।
OSH में, कर्मचारियों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा में निवेश करने, तथा इस तरह से अपने संगठन व व्यापक स्तर पर अर्थव्यवस्था की बेहतरी के महत्त्व और कारोबारी फायदों पर केंद्रित एक दो दिवसीय कॉन्फ्रेन्स भी शामिल है। सेमिनारों का फोकस आग से सुरक्षा की रणनीतियों, कर्मचारियों के स्वास्थ्य को खतरे तथा उनके समाधानों, भारत में OSH से संबंधित कानून और विनियम लागू करने से जुड़ी चुनौतियों, OSH के संबंध में निर्माण उद्योग की मानसिकता बदलने इत्यादि विषयों पर है। UBM India ने प्रमुख संगठनों जैसे कि International Power Access Federation (IPAF) से भी रणनीतिक गठबंधन किया है जो IPAF ऑपरेटर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर रहा है जबकि Bureau of Indian Standards (BIS) द्वारा 'व्यावसायिक सुरक्षा एवं स्वास्थ्य पर भारतीय मानक' विषय पर कार्यशाला का आयोजन दूसरे दिन मुख्य कॉन्फ्रेन्स के साथ किया जाएगा।
OSH 2018 के बारे में उद्योग जगत की प्रतिक्रियाएं
- JLG Industries Inc Mr. Pankaj Gupta, कंट्री मैनेजर ने कहा कि, "व्यावसायिक सुरक्षा एवं स्वास्थ्य, सभी उद्योगों में अब एक प्रमुख फोकस क्षेत्र बन गया है। ऊंचाई से गिरने की घटनाएं चिंता का विषय बन रही हैं और इसलिए हवा में उपयुक्त प्लेटफार्मों तथा पहुंच उपकरणों की स्थापना पर अब जोर दिया जाने लगा है, जिससे ऊंचाईयों पर कार्य करना अधिक सुरक्षित बनेगा। JLG इस शो में अपने लो लेवल ऐक्सेस उत्पादों की रेंज पेश कर रही है, 2 मीटर जितनी कम ऊंचाई पर भी कार्य गतिविधि खतरनाक और असुरक्षित हो सकती है। हम 1.5 मीटर से 60 मीटर रेंज कवर करने वाले उत्पाद पेश करते हैं, और इस रेंज के माध्यम से ऊंचाईयों पर कार्य करना अधिक सुरक्षित तथा अधिक उत्पादक बनता है। हम पहले भी OSH का अंग रहे हैं, और यह शो, विभिन्न संवर्गों के सुरक्षा अधिकारियों के सामने हमारे उत्पाद प्रस्तुत करने के लिए बहुत महत्त्वपूर्ण है। इससे हमें कर्मचारियों की सुरक्षा पर ध्यान देने वाली प्रमुख कंपनियों से अपने संपर्क स्थापित करने में भी मदद
मिली है।"
- Indomax Mr. Shyam Shet, DGM - सेल्स और मार्केटिंग, ने कहा कि, "व्यावसायिक सुरक्षा और स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता, भारत में लगातार बढ़ रही है क्योंकि सुरक्षा, अब कार्य संस्कृति का अभिन्न अंग बन गई है। विविध अनुपालनाएं, तथा नीतियां लागू करके सरकार उद्योग जगत को समर्थन देने में आधारभूत भूमिका निभा सकती है। UBM India की ओर से OSH जैसी पहल, उद्योग जगत व इसके हितधारकों को एक मंच पर लाते हुए इस कमी को दूर करने में बड़ी भूमिका निभा रही है, और इससे जुड़कर हमें गर्व है। इस वर्ष हम अपने नवीनतम नवप्रवर्तन, सुरक्षा चिन्हों हेतु DIY लेबल प्रिंटर को पेश करेंगे, जो सुविधाजनक प्रिंटिंग की सहूलियत देकर आउटसोर्सिंग का झंझट खत्म करेगा। यह भारत में अपेक्षाकृत नया उत्पाद है और हम इसके लिए बहुत अच्छी प्रतिक्रिया की उम्मीद कर रहे हैं।"
- ProcessMAP Corporation Harold Gubnitsky, प्रेसिडेंट और चीफ स्ट्रेटेजी ऑफिसर ने कहा कि, "भारतीय बाज़ार में सबसे बड़े EHS सॉफ्टवेयर प्रदाता होने के नाते ProcessMAP ने उद्योग जगत में क्लाउड और मोबाइल OHS सॉफ्टवेयर समाधानों हेतु स्वर्णिम-मानक स्थापित किए हैं। भारतीय OHS बाज़ार के लिए हमारी प्रतिबद्धता का अंदाजा इस तथ्य से लगाया जा सकता है कि भारत में 127 लोकेशनों पर 600 से अधिक इकाईयों में 25000 से अधिक उपयोक्ता, OHS कार्यप्रदर्शन उन्नत बनाने के लिए ProcessMAP का उपयोग करते हैं। भारतीय OHS बाज़ार की बढ़ती परिपक्वता देखकर हम उत्साहित हैं और कंपनियों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा संबंधी कार्यप्रदर्शन को उन्नत बनाने हेतु ऑटोमेशन, डेटा, तथा शक्तिशाली एनालिटिक्स को अपनाने की दिशा में और तेजी लाने में मदद के लिए OSH India 2018 का सॉफ्टवेयर साझेदार बनकर हम गौरवान्वित हैं।"
- Venus Safety & Health Pvt. Ltd Mr. Arpan Jani, चीफ मार्केटिंग ऑफिसर, ने कहा कि, "वैश्विक उद्योग की तुलना में व्यावसायिक सुरक्षा एवं स्वास्थ्य उद्योग भारत में अभी बहुत शुरूआती दौर में है लेकिन यह बहुत तेज़ गति से विकसित हो रहा है। एक निर्माता के रूप में, हम आने वाले वर्षों में भारतीय सुरक्षा उद्योग की ओर से मांग में तेज वृद्धि का अनुमान करते हैं। अवसंरचना विकास के लिए सरकारी प्रयासों ने सुरक्षा उपकरणों की मांग बढ़ाई है और निर्माताओं के लिए बड़े अवसर उत्पन्न किए हैं। अपने मौजूदा तथा संभावित ग्राहकों से मेल-मिलाप करने व अपने रिश्ते मजबूत बनाने के लिए हम OSH India को एक शानदार प्लेटफार्म मानते हैं। हम सभी औद्योगिक कंपनियों तथा संभावित उपभोक्ताओं के लिए हमारे हेड माउंटेड पॉवर्ड एयर प्योरिफाइंग रेस्पिरेटर को प्रदर्शित करने के लिए भी इस एक्सपो को एक बेहतर अवसर मानते हैं।"
SAFE South India 2018:
OSH के साथ, UBM India ने आज हाइटेक्स में SAFE South India 2018 के चौथे संस्करण का भी उद्घाटन किया। SAFE का उद्घाटन -- Sri T.V. Sashidhar Reddy, IPS, अतिरिक्त निदेशक, RBVRR (तेलंगाना राज्य पुलिस अकादमी) और Mr. R Nanda Kumar, प्रेसिडेंट, Electronic Security Association of India द्वारा अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
SAFE 2018 में सर्विलांस, एंट्रेंस और होम ऑटोमेशन उद्योग से जुड़े 70 से अधिक विख्यात भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय ब्रांडों के अलावा, आपस में विचार-विमर्श करने, नेटवर्क बनाने, नवीनतम नवप्रवर्तन देखने, कारोबारी समाधान प्राप्त करने, तथा विशेषज्ञों की अमूल्य सलाह पाने के लिए उद्योग जगत से जुड़े परामर्शदाता, कारोबारी विशेषज्ञ, तथा प्रमुख सरकारी अधिकारी एक ही स्थान पर एकत्रित होंगे। यह एक्सपो, Electronic Security Association of India (ESAI) और Asian Professional Security Association (APSA) द्वारा समर्थित है।
SAFE India 2018 में मौजूद प्रमुख प्रदर्शनीकर्ताओं में Mark Electronics Corporation, Timewatch Infocom Pvt. Ltd., RoadPoint Ltd., N S Enterprises, ACJ Computronix, Advance Infotech, WYSE Biometrics Systems Pvt. Ltd., Mantra Softech (I) Pvt. Ltd., Matrix Comsec Pvt. Ltd., Prama hikvision India Pvt. Ltd., Pictor Telematics Pvt. Ltd., Axestrack Software Solutions Pvt. Ltd., R G International, Lana Technologies Private Limited, Tekno Electro Solutions (P) Ltd., Face ID Systems LLP, HiFocus Electronics India Pvt. Ltd., Enterprise Software Solutions Lab Pvt. Ltd., Futureeye Global Technologies, CAMTECH Solutions, Dahua Technology India Pvt. Ltd., Vamo Systems Pvt. Ltd., इत्यादि शामिल हैं।
इस कार्यक्रम में पहले दिन एक अद्वितीय कॉन्फ्रेन्स भी आयोजित की गई, जो 'कॉर्पोरेट जोखिम प्रबंधन', 'खतरों को कम करने के लिए प्रमुख रणनीतियां और तकनीकें', 'नए दौर के शहर में सुरक्षा को सुदृढ़ बनाना', 'आपदा प्रबंधन में CSO की चुनौतीपूर्ण भूमिका' और 'सुरक्षा एवं सर्विलांस सिस्टमों पर साइबर हमले के खतरे' आदि विषयों पर गहन वक्ता सत्रों और पैनल चर्चाओं पर केंद्रित थी।
UBM Asia के बारे में
UBM Asia हाल ही में Informa PLC, जो कि एक अग्रणी B2B सूचना सेवा ग्रुप है, तथा विश्व में सबसे बड़ा B2B इवेंट्स आर्गनाइजर है, का अंग बन गई है। एशिया में हमारी उपस्थिति के बारे में अधिक जानने के लिए कृपया http://www.ubm.com/asia पर पधारें।
OSH South India और SAFE South India 2018 के बारे में:
OSH South India और SAFE South India UBM द्वारा आयोजित किए जाते हैं, जो जून 2018 में Informa PLC के साथ मिलकर अग्रणी B2B सूचना सेवाएं समूह और विश्व में सबसे बड़ी B2B आयोजक कंपनी बन गई है। भारत में हमारी उपस्थिति के विषय में अधिक जानकारी के लिए कृपया http://www.ubm.com/india देखें।
मीडिया संपर्क:
Roshni Mitra
[email protected]
Mili Lalwani
[email protected]
+91-22-61727000
Share this article