मुम्बई, June 6, 2018 /PRNewswire/ --
भारत की अग्रणी स्वतंत्र रियल एस्टेट सर्विस फर्म ANAROCK Property Consultants ने आज ANAROCK Retail को आधिकारिक रूप से लांच करने की घोषणा की, जो कि विशेषज्ञ रिटेल परामर्श सेवाओं के माध्यम से भारत के $700 बिलियन के रिटेल बाज़ार का लाभ उठाने के लिए समर्पित नई फर्म है। यह नई फर्म ANAROCK और रिटेल रियलिटी के अनुभवी Anuj Kejriwal के नेतृत्व वाली Faithlane Property Consultants के बीच साझेदारी के फलस्वरूप गठित हुई है, जो CEO और MD - ANAROCK Retail के रूप में पदभार संभालेंगे।
(Logo: https://mma.prnewswire.com/media/701435/ANAROCK_Logo.jpg )
Anuj Puri, चेयरमैन - ANAROCK Property Consultants ने बताया कि, "रिटेल रियल एस्टेट क्षेत्र में ANAROCK का प्रवेश, वास्तव में समयोचित कदम है।" Mr. Puri स्वयं भी रिटेल रियल एस्टेट के अनुभवी विशेषज्ञ हैं, जो भारत में एक अग्रणी IPC के चेयरमैन के रूप में अपने पुरानी भूमिका के अलावा, इसके ग्लोबल रिटेल लीजिंग बोर्ड के भी चेयरमैन रहे हैं। "इस क्षेत्र में हमारी बाज़ार में गहरी पहुंच है, और ANAROCK Retail की लांच एकदम सही समय पर की गई है। हालांकि रिटेल रियल एस्टेट के क्षेत्र में अनेक फर्में काम कर रही हैं, लेकिन रिटेलर्स तथा उनके लिए आवश्यक स्पेस के बीच अलगाव कभी इतना अधिक नहीं रहा। अनेक मॉल स्वामी अपने उत्पादों व रणनीतियों का नए रिटेल परिवेश से तालमेल बनाने में असमर्थ रहे हैं। बेहद जानकार बाज़ार विशेषज्ञों वाली अपनी टीम के साथ Anuj Kejriwal के Faithlane ने रिटेल के क्षेत्र में अंतराल को दूर करने में कामयाबी हासिल की है। उनके संसाधनों का ANAROCK की उच्च तकनीक-सक्षम संपत्ति परामर्श सेवाओं से तालमेल बनाकर, हमने एकदम 'आदर्श साझेदारी' कायम की है।"
"2017 में अनेक बड़े मॉल बंद हो गए और लगभग 5 मिलियन वर्ग फीट रिटेल स्पेस समाप्त हो गया। ये मॉल, तकनीकी रूप से 'मृत/डेड' माने जा सकते हैं, और डेवेलपर अब इनके रिटेल स्पेस को कार्यालयों, मिश्रित उपयोग, अस्पतालों इत्यादि में बदलने के अवसर तलाश कर रहे हैं," ऐसा Puri ने बताया, "अधिकांश मामलों में डेवेलपर, किराएदारी के गणित के रणनीतिक शोध, लीजिंग संबंधी पर्याप्त विशेषज्ञता, तथा मॉल प्रबंधन के लिए उचित साझेदारों के मामले में निवेश नहीं करते। यदि ANAROCK जैसी कोई पेशेवर फर्म DNA स्तर पर समीकरण साधने हेतु कार्य करे, तो मॉल को पुनर्जीवित करना संभव है। अन्य मामलों में, उपलब्ध स्पेस को केंद्रित मिश्रित-उपयोग वाली किराएदारी, 'रिवर्स मॉडलिंग', या बिजनेस मॉडल का पूरी तरह नया रूपांतरण करते हुए लाभप्रद बनाया जा सकता है।"
Faithlane को लांच करने और बाद में उच्च सक्षम ANAROCK Group में इसका विलय करने से पूर्व Anuj Kejriwal एक प्रमुख IPC में रिटेल सर्विसेज के नेशनल डायरेक्टर थे। इस पद पर रहते हुए, उन्होंने रिटेल शाखा की रणनीतिक दिशा तय की और पश्चिमी भारत के बाज़ार में राजस्व वृद्धि हासिल की। साथ ही, उन्होंने बंगलौर, चेन्नई और कोलकाता में भी रिटेल कारोबारों को देखा, और भारत की अनेक सबसे बड़ी व अग्रणी रिटेल श्रृंखलाओं तथा रिटेल रियल एस्टेट ओनर्स के प्रमुख संपर्क प्रबंधक (रिलेशनशिप मैनेजर) रहे। 13 वर्षों के पेशेवर कैरियर वाले Kejriwal को रिटेल पूंजी बाज़ारों में गहन विशेषज्ञता व अनुभव है, जिनमें संस्थागत क्रेताओं व HNI को रिटेल रियल एस्टेट परिसंपत्तियों का रणनीतिक विनिवेश भी शामिल है।
ANAROCK Retail के CEO और मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में Kejriwal 30 से अधिक रिटेल रियल एस्टेट पेशेवरों की टीम का नेतृत्व करेंगे और अगले 12 महीनों में यह संख्या बढ़ाकर 100 करने का ध्येय है।
Anuj Kejriwal ने बताया कि, "भारतीय रिटेल के विकास की गति इतनी तेज है कि ज़्यादातर मॉल डेवेलपर और रिटेलर, रूझानों में तीव्र बदलावों से तालमेल बनाने में असमर्थ रहे हैं।" "ANAROCK Retail की सेवाएं, बाज़ार पर बेहद सकारात्मक प्रभाव उत्पन्न करेंगी, जिसके फलस्वरूप 'मृत/डेड' मॉल्स की संख्या में कमी आएगी और ज़्यादातर लाभकारी ढंग से विकसित होंगे। हम सुनिश्चित करेंगे कि विशिष्ट रिटेलर्स को विस्तार के विकल्पों के साथ एकदम आवश्यक स्पेस मिले, मॉल के स्पेस को सबसे बेहतर दक्षता से किराएदारी के लिए व्यवस्थित किया जाए, और सर्वोत्तम सुविधा तथा इवेंट मैनेजमेन्ट फर्में ग्राहकों की संतुष्टि तथा आगंतुकों की संख्या में बढ़ोत्तरी करें।"
ANAROCK Retail टीम को सबसे प्रमुख घरेलू व वैश्विक रिटेलर्स तथा मॉल मालिकों के लिए ऐसे लक्ष्य हासिल करने का व्यापक सामूहिक अनुभव प्राप्त है, और अनेक अग्रणी ब्रांडों को इसने बतौर क्लाइंट अपने साथ पहले से ही जोड़ा हुआ है।
ANAROCK Retail अपने नए कारोबार का तालमेल, उद्योग जगत में फर्म के अभूतपूर्व बिजनेस मॉडल से करते हुए सम्पूर्ण प्रचालनों का परस्पर सामंजस्य करेगी, और अपने रिटेल क्लाइंट्स के लिए सेवाओं का अद्वितीय संकलन प्रस्तुत करेगी। यह नई रिटेल डिवीजन, 10 भारतीय शहरों में ANAROCK के कार्यालयों, तथा दुबई में अंतर्राष्ट्रीय कार्यालय में सक्रिय रहेगी और फर्म के विस्तार के साथ नए क्षेत्रो में भी वृद्धि करती जाएगी।
ANAROCK के बारे में:
ANAROCK Group भारत की अग्रणी स्वतंत्र रियल एस्टेट सर्विस कंपनी है जो पूरक व्यवसायों की पूरी रेंज उपलब्ध कराती है। ANAROCK ग्रुप के चेयरमैन Anuj Puri उद्योग जगत के उच्च प्रतिष्ठित अनुभवी हैं और रियल एस्टेट क्षेत्र में भारत के सबसे प्रमुख वैचारिक अग्रणी हैं और भारतीय और वैश्विक रियल एस्टेट अवसरों का लाभ उठाने के संबंध में उनको 30 वर्षों से अधिक का अनुभव प्राप्त है। वे एक गतिशील सीनियर टीम का नेतृत्व करते हैं जिसे क्लाइंट्स की आवश्यकताओं की गहरी समझ है और कंपनी के लिए पूरी प्रतिबद्धता है। ANAROCK निवेशकों, डेवेलपर्स, निवासियों, वित्तपोषकों तथा पब्लिक सेक्टर की ज़रूरतें पूरी करती है। आवासीय ट्रांजैक्शन और एडवाइजरी, रिटेल ट्रांजैक्शन और एडवाइजरी, डेट, इक्विटी और मेजनी फंडिंग सहित पूंजी बाज़ार अधिकृत फंडों के प्रबंधन सहित निवेश प्रबंधन, तथा शोध और परामर्श आदि हमारी मुख्य रणनीतिक कारोबारी इकाईयां हैं। ANAROCK का मुख्यालय मुम्बई में है और 1,500 से अधिक सुयोग्य और अनुभवी पेशेवर कर्मचारी काम करते हैं। देश के सभी प्रमुख भारतीय बाज़ारों में कार्यालयों, तथा दुबई में समर्पित सेवाओं के साथ ANAROCK ने 80,000 से अधिक वरीयताप्राप्त चैनल पार्टनरों के माध्यम से दुनिया भर में कारोबारी कवरेज बना रखी है। ANAROCK का हर पहलू, इसके क्लाइंट्स और पार्टनरों के लिए ठोस आश्वस्ति-मूल्य से बढ़कर मूल्य-वाली सोच को प्रतिबिंबित करता है।
http://www.anarock.com देखें।
मीडिया संपर्क:
Arun Chitnis
[email protected]
+91-9657129999
Head - Media Relations
ANAROCK Property Consultants
Share this article