IndiaOnline.in ने महिला सुरक्षा के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए हाफ मैराथन के आयोजन हेतु दिल्ली पुलिस और लाडली फाउंडेशन से सहयोग किया
नई दिल्ली, December 18, 2017 /PRNewswire/ --
www.IndiaOnline.in नेटवर्क ने 'रन फॉर लाडली' हाफ मैराथन-जो कि काफी समय से समाज को जकड़े महिला सुरक्षा तथा लैंगिक असमानता आदि महत्त्वपूर्ण मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए दिल्ली पुलिस और लाडली फाउंडेशन की एक संयुक्त पहल है, से सहयोग करने की घोषणा की है।
हाफ मैराथन 'रन फॉर लाडली' का आयोजन जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में रविवार 17 दिसम्बर को सुबह 7 बजे किया जाएगा। इसका उद्घाटन भारत के गृह मंत्री Shri Rajnath Singh द्वारा किया जाएगा और इसमें अनेक कैबिनट मंत्री, तथा बॉलीवुड की जानी-मानी हस्तियों सहित अनेक प्रसिद्ध लोग भी उपस्थित रहेंगे।
अपने निर्धारित समय सुबह 8 बजे शुरू होने वाले इस मैराथन में तीन श्रेणियां, 21 किमी, 11 किमी, और 5 किमी हैं। प्रत्येक श्रेणी में सफलतापूर्वक दौड़ पूरी करने वालों को एक ट्रॉफी और प्रमाणपत्र सहित पुरस्कृत किया जाएगा, सर्वोच्च पुरस्कार 21 किमी. श्रेणी की दौड़ में रु. 1 लाख का होगा।
अनेक कॉर्पोरेट हाउस, NGO, और संगठन इस पहल में सहयोग करने के लिए आगे आए हैं। इनमें Ola Cabs, Accessible India, ONGC, Indian Oil Corporation, OGL Gopal Corp, NBCC, EIL इत्यादि शामिल हैं।
इस पहल के बारे में अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए Mr. Raj Kumar Jalan, CEO और MD, www.IndiaOnline.in नेटवर्क ने कहा कि, "समाज की बेहतरी के लिए प्रतिबद्ध संगठन के रूप में हमें लैंगिक असमानता के विरूद्ध धर्मयुद्ध में 'रन फॉर लाडली' से जुड़ते हुए गर्व है। हम देश भर के कॉर्पोरेट हाउसों और कंपनियों को इस संघर्ष में हमारा साथ देने के लिए आमंत्रित करते हैं।"
Ladli Foundation Trust के संस्थापक और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता तथा सामाजिक कार्यकर्ता Mr. Devendra Kumar, ने बताया कि, "लगभग हर दिन स्थानीय समाचारपत्रों में बलात्कार या उत्पीड़न की खबरें आती हैं। भारत में 12 से 18 मिलियन से अधिक जनसंख्या ने हाल के समय में महिलाओं के विरूद्ध हिंसा का दौर देखा है जिसमें ऐसे मामलों की बाढ़ सी आई हुई है। रिपोर्टों के अनुसार, दिल्ली में ही पिछले कुछ महीनों में बलात्कार के 25 मामले उजागर हुए हैं, जिनमें से अनेक मामले क्रूरतापूर्ण सामूहिक बलात्कार के हैं, और 42 मामले छेड़छाड़ के दर्ज किए गए हैं। बलात्कार की राजधानी कहलाना, सभी दिल्लीवासियों के लिए बड़े शर्म की बात है। देश भर में लाडली रक्षक टीम बनाकर हमें यह माहौल बदलना होगा।"
मैराथन के बारे में अधिक जानकारी के लिए देखें: www.runforlaadli.org - जिसे www.IndiaOnline.in नेटवर्क द्वारा विकसित और प्रोमोट किया गया है।
IndiaOnline.in Network के बारे में:
Pan India Internet Private Limited की पहल www.IndiaOnline.in नेटवर्क, विश्व में वेबसाइटों का सबसे बड़ा नेटवर्क है जिसकी देश के प्रत्येक राज्य/शहर/कस्बे के लिए एक समर्पित वेबसाइट है, जैसे कि दिल्ली के लिए www.DelhiOnline.in , मुम्बई के लिए www.MumbaiOnline.in इत्यादि। यह उद्यमियों को उनकी बिज़नेस वेबसाइट आदि के साथ बेजोड़ ऑनलाइन विजिबिलिटी बनाने के लिए सबसे आधुनिक डिजिटल मार्केटिंग समाधान उपलब्ध कराता है।
मीडिया संपर्क:
Rudradeep Ghosh
E - [email protected]
M - +91-9643105045
Pan India Internet Private Limited (New Delhi)
Share this article