सोनीपत, भारत, November 3, 2017 /PRNewswire/ --
O.P. Jindal Global University (JGU) के Jindal Global Business School (JGBS) ने Quinnipiac University, यूनाइटेड स्टेट्स के साथ एक MoU हस्ताक्षरित किया है जिसके तहत अकादमिक, सांस्कृतिक और कार्मिक विनिमय प्रोत्साहित करने के लिए मैत्री और सहयोगपूर्ण संबंध स्थापित किया जाएगा।
(Photo: http://mma.prnewswire.com/media/595912/O_P_Jindal_JGU_and_Quinnipiac_University.jpg )
यह MoU डीन, JGBS, Dr. Tapan Panda और प्रेसिडेंट, Quinnipiac University, John L. Lahey के द्वारा हस्ताक्षरित किया गया। दो विश्वस्तरीय यूनिवर्सिटी के बीच यह अकादमिक साझेदारी, शिक्षण और शोधकर्ताओं और छात्रों तथा पुस्तकों, शोध एवं संदर्भ सामग्रियों का विनिमय सुगम बनाएगी।
इस अवसर पर संस्थापक वाइस चांसलर, Professor (Dr.) C Raj Kumar ने कहा कि, "अकादमिक और शोध सहयोग गुणवत्तापरक विश्वस्तरीय बिजनेस डिग्री प्रोग्राम विकसित करने के आधार हैं। कार्मिकशक्ति में विविधतापूर्ण और वैश्विक परिप्रेक्ष्यों हेतु छात्रों की आवश्यकताएं महत्त्वपूर्ण हैं। आज के प्रतिस्पर्धी दौर में ऐसा अकादमिक वातावरण उपलब्ध कराना बहुत मायने रखता है जो शिक्षण में सहयोग प्रोत्साहित करे, और ऐसी संस्कृति को मज़बूत बनाए जिसका ध्येय वैश्विक संपर्कों के माध्यम से शिक्षण के क्षितिजों का विस्तार करना हो। Jindal Global Business School और Quinnipiac University के बीच यह अकादमिक साझेदारी, छात्रों को दोनों देशों के सर्वोत्तम अनुभवों से लाभान्वित होने में सहायक होगी।"
डीन, JGBS, Dr. Tapan Panda ने कहा कि, "University of Quinnipiac, USA से हमारे रिश्ते, Jindal Global Business School के छात्रों और फैकल्टी सदस्यों के लिए संभावनाओं के नए द्वार खोल रहे हैं। इस MoU के द्वारा अब हमारे छात्र अमेरिका में उनका MS प्रोग्राम करने के साथ इस विनिमय कार्यक्रम में भागीदारी कर सकते हैं। हम JGBS के छात्रों की गतिशीलता के लिए एक विश्वस्तरीय प्लेटफार्म बनाने की दिशा में कार्य कर रहे हैं, ताकि छात्रों को विविध महाद्वीपों में अपने पाठ्यक्रम पूरे करने और सीखने के अवसर मिलें। इस गठबंधन से फैकल्टी सदस्यों को भी विश्वस्तरीय शोध कार्य करने तथा उच्च रेटिंग वाले जर्नलों में प्रकाशित होने के अवसर मिलेंगे। यह गठबंधन, अन्य सहायक क्षेत्रों जैसे कि लोक नीति और कॉर्पोरेट अभिशासन, तकनीक तथा भावी जनजीवन पर इसके प्रभाव के क्षेत्र में धारणीयता और शोध आदि में अवसर विकसित करेगा। University of Quinnipiac से इस गठबंधन के द्वारा JGBS अकादमिक और औद्योगिक दोनों क्षेत्रों में महत्त्वपूर्ण योगदान करने में सक्षम बनेगा।"
Quinnipiac University के प्रेसिडेंट John L. Lahey, ने इस संबंध में अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि, "इस MoU पर हस्ताक्षर करते हुए अकादमिक सहयोग के लिए Jindal University और Quinnipiac University के इस तालमेल से हमें हार्दिक प्रसन्नता है। हमें आशा है कि इस कदम से दोनों देश शैक्षिक मुद्दों और पारस्परिक हितों पर सहयोग करेंगे और दोनों यूनिवर्सिटीज के बीच भी आपसी सहयोग सुगम बनेगा।"
O.P. Jindal Global University ने वर्तमान में विश्व के पचास देशों में एक सौ पचपन से भी अधिक यूनिवर्सिटी तथा संस्थाओं से 200 अंतर्राष्ट्रीय सहयोग समझौते किए हुए हैं।
O.P. Jindal Global University के बारे में-
O.P. Jindal Global University (JGU) हरियाणा सरकार द्वारा स्थापित और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) द्वारा मान्यताप्राप्त एक अलाभकारी ग्लोबल यूनिवर्सिटी है। इसके संस्थापक चांसलर Mr. Naveen Jindal द्वारा उनके पिता, Mr. O.P. Jindal की स्मृति में एक मानवतावादी प्रयास के रूप में स्थापित किया गया। JGU को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (NAAC) द्वारा सर्वोच्च रेटिंग ग्रेड 'A' प्रदान किया गया है। JGU एशिया की ऐसी चुनिंदा यूनिवर्सिटी में से एक है जिन्होंने 1:13 फैकल्टी-छात्र अनुपात बनाए रखा है और भारत तथा विश्व के विभिन्न भागों से असाधारण शैक्षणिक योग्यताओं और अनुभवों वाले फैकल्टी सदस्यों को नियुक्त किया है। JGU एक शोध केंद्रित यूनिवर्सिटी है, जो अंतरअनुशासन और नवप्रवर्तक शिक्षणविधि, बहुलतावाद और अध्यवसायी अध्येतावृत्ति; और वैश्विक सोच तथा अंतर्राष्ट्रीय सहभागिता के अपने मूलभूत संस्थागत मूल्यों के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। JGU ने सात स्कूल स्थापित किए हैं: Jindal Global Law School (JGLS), Jindal Global Business School (JGBS), Jindal School of International Affairs (JSIA), Jindal School of Government and Public Policy (JSGP), Jindal School of Liberal Arts & Humanities (JSLH), Jindal School of Journalism & Communication (JSJC) और Jindal School of Art & Architecture (JSAA)।
अधिक जानकारी के लिए, देखें - https://www.jgu.edu.in/.
मीडिया संपर्क:
Ms. Kakul Rizvi
[email protected]
+91-8396907273
Additional Director
Communication and Public Affairs
O.P. Jindal Global University
Share this article