मुम्बई, November 2, 2017 /PRNewswire/ --
MoneyOnMobile, Inc. (OTCQX: MOMT) ने आज Infinity Business Partners से एक साझेदारी की घोषणा की है, जिसके माध्यम से MoneyOnMobile भारत में अनेक अग्रणी बीमा कंपनियों से उपभोक्ताओं द्वारा मोटरसाइकिलों और मोपेडों के लिए खरीदे जाने वाले दोपहिया बीमा के भुगतान संग्रह करने के लिए रिटेलर्स को सेवाएं प्रदान करेगी।
(Logo: http://photos.prnewswire.com/prnh/20170328/483548LOGO )
(Photo: http://mma.prnewswire.com/media/594932/MoneyOnMobile_and_Infinity_Business_Partners.jpg )
Sorabh Bhandari, संस्थापक पार्टनर, Infinity Business Partners LLP ने इस संबंध में बताया कि, "इस अत्यावश्यक बीमा उत्पाद के लिए MoneyOnMobile के मोबाइल भुगतान प्लेटफॉर्म के माध्यम से 'अंतिम सिरे पर' भुगतान विकल्प उपलब्ध कराने के लिए उनके साथ मिलकर कार्य करते हुए हमें प्रसन्नता है। इस समय भारत में कम से कम 150 मिलियन दोपहिया वाहन रजिस्टर्ड हैं, जिनमें से 17.7 मिलियन केवल 2017 में ही खरीदे गए, और उद्योग जगत के अनुमानों के आधार पर, बाज़ार का आकार लगभग $1 बिलियन बढ़ा है।"
Suvendu Prusty, संस्थापक पार्टनर, Infinity Business Partners LLP ने अपनी प्रतिक्रिया में बताया कि, "जहां सरकार ने सभी मोटर वाहनों के लिए देयता बीमा अनिवार्य कर दिया है, वहीं हाल के शोध बताते हैं कि लगभग 60 प्रतिशत वाहनों का अभी भी बीमा नहीं है। बीमा हेतु भुगतान की रुकावटें दूर करते हुए, MoneyOnMobile अपनी 335,000 रिटेल लोकेशनों पर फुलफिलमेन्ट प्रक्रिया सरल बनाते हुए बीमा तक उपभोक्ताओं को आसान पहुंच प्रदान कर रही है।"
Ranjeet Oak, भारत में संयुक्त प्रबंध निदेशक, MoneyOnMobile ने कहा कि, "हमारे रिटेलर्स को MoneyOnMobile के भुगतान प्लेटफॉर्म के माध्यम से विविध सेवाएं जैसे कि दोपहिया बीमा प्रीमियम संग्रह, फोन रिचार्जिंग, मनी ट्रांसफर, ट्रैवेल टिकट व अन्य अनेक प्रदान करने का लाभ मिल रहा है। साथ ही, वित्तीय सेवाओं का हमारा अंतिम सिरे तक विस्तृत नेटवर्क पूरे भारत भर में बैंकिंग सेवाओं से वंचित तथा कम बैंकिंग सेवाएं प्राप्त करने वाले नागरिकों को बड़े सुविधाजनक अवसर उपलब्ध कराता है।"
Harold Montgomery, चेयरमैन और CEO, MoneyOnMobile ने इस संबंध में कहा कि, "Infinity Business Partners से हमारा गठबंधन, MoneyOnMobile रिटेल नेटवर्क के माध्यम से ग्राहकों के लिए उपलब्ध अनिवार्य भुगतानों की संख्या बढ़ाने की हमारी रणनीति का अंग है। हमारे ग्राहकों के लिए आवश्यक सभी महत्त्वपूर्ण भुगतानों के लिए एक सम्पूर्ण समाधान उपलब्ध कराना, हमारी रणनीति और वृद्धि का आधार है। विविध सेवा प्रदाताओं के यहां होने वाले नकद भुगतानों के लिए काम से काफी समय निकालकर जाना पड़ता है और कतारों में लगना पड़ता है। MoneyOnMobile के माध्यम से उपभोक्ता किसी एक ही MoneyOnMobile रिटेलर के यहां अनेक सेवाप्रदाताओं के भुगतान करने के लिए नकद को डिजिटल भुगतान में बदल सकते हैं, जिससे न केवल सहूलियत मिलती है, बल्कि हमारे रिटेलरों को आमदनी के नए अवसर भी प्राप्त होते हैं।"
संदर्भ:
दोपहिया वाहनों की संख्या: http://knowindia.net/auto.html
दोपहिया की वार्षिक बिक्री: http://timesofindia.indiatimes.com/auto/bikes/india-is-now-worlds-biggest-2-wheeler-market/articleshow/58555735.cms
बीमा दर/आदेश: http://sites.ndtv.com/roadsafety/60-of-vehicles-in-india-are-not-insured-and-most-of-these-are-two-wheelers-3027/
MoneyOnMobile के विषय में
MoneyOnMobile, Inc. वैश्विक मोबाइल भुगतान तकनीक और प्रोसेसिंग कंपनी है जो अपनी भारतीय सहायक कंपनी के माध्यम से मोबाइल भुगतान सेवाएं उपलब्ध कराती है। MoneyOnMobile भारतीय उपभोक्ताओं को माल व सेवाओं के भुगतान करने या एक से अन्य सेलफोन में पैसे भेजने के लिए मोबाइल फोन का उपयोग करने में सक्षम बनाती है। इसे सरल SMS टेक्स्ट फंक्शन के रूप में, या MoneyOnMobile एप्लिकेशन या इंटरनेट साइट के रूप में उपयोग किया जा सकता है। भारत भर में MoneyOnMobile की 335,000 से अधिक रिटेल लोकेशनें हैं।
Infinity Business Partners LLP के विषय में
Infinity Business Partners LLP की स्थापना, बैंकिंग और वित्तीय सेवा उद्योग से जुड़े चार अनुभवी लोगों तथा 65 वर्ष से अधिक अनुभव वाले काउंसिलिग विशेषज्ञों द्वारा की गई। वे अग्रणी बीमा कंपनियों और बैंकों/NBFC के साथ मिलकर कार्य करते हैं, उन्हें सलाह देते हैं, और बिक्री व वितरण नीतियां बनाते हैं, साझेदारियां प्राप्त करते व उन्हें प्रोत्साहित करते हैं, तथा नए उत्पाद व इंश्योरटेक विकसित करते हैं।
अस्वीकरण वक्तव्य
यह विज्ञप्ति बिक्री हेतु प्रस्ताव या किसी संस्था की किन्हीं प्रतिभूतियों की खरीद हेतु प्रस्तावों का आग्रह नहीं है। इस विज्ञप्ति में हमारी वर्तमान प्रत्याशाओं, पूर्वानुमानों और धारणाओं पर आधारित कुछ निश्चित भविष्योन्मुखी कथन हैं जिनसे जोखिम और अनिश्चितताएं जुड़ी हैं। इस विज्ञप्ति में भविष्योन्मुखी कथन हमें उस तिथि तक उपलब्ध सूचना पर आधारित हैं। हमारे कारोबार से जुड़े जोखिमों और अनिश्चितताओं के कारण, जिनमें 6 जुलाई, 2017 को दाखिल फार्म 10-के में प्रकटित जोखिम कारक भी शामिल हैं, हमारे वास्तविक परिणाम, ऐसे भविष्योन्मुखी कथनों में उल्लेखित या अंतर्निहित से वास्तविक रूप में भिन्न हो सकते हैं। भविष्योन्मुखी कथनों में हमारी प्रत्याशाओं, विश्वासों, प्रवृत्तियों या भविष्य के प्रति रणनीतियों के बारे में कथन शामिल हैं, और इन्हें ऐसे भविष्योन्मुखी शब्दों जैसे कि "पूर्वानुमानित", "विश्वास", "सकता", "अनुमानित", "अपेक्षित", "प्रवृत्त", "कदाचित", "चाहिए" और "होगा" या ऐसे ही अन्य शब्दों से पहचाना जा सकता है। हम नई सूचनाओं, भावी घटनाओं या अन्य प्रकार के परिणामस्वरूप इस प्रेस विज्ञप्ति में सम्मिलित सूचनाओं को अद्यतन करने का दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं।
वेबसाइट: http://www.moneyonmobile.in
टि्वटर: https://twitter.com/MoneyOnMobile
फेसबुक: https://www.facebook.com/MoneyOnMobile.Official/
लिंक्डइन: https://www.linkedin.com/company/moneyonmobile
यूट्यूब: https://www.youtube.com/channel/UCxqO4N1z9acnQmEysjqfBaQ
मीडिया संपर्क:
Navaz Damania
[email protected]
+91-9167122661
Vice President - Corporate Communicaton
MoneyOnMobile
Share this article