नई दिल्ली, September 18, 2017 /PRNewswire/ --
यह रैंकिंग, भारत सरकार के स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत की गई
बहुवैषयिक O.P. Jindal Global University (JGU) को भारत में सभी उच्चतर शिक्षा संस्थानों की स्वच्छता रैंकिंग में 3,500 संस्थानों के बीच प्रथम स्थान दिया गया है। इस रैंकिंग की घोषणा आज नई दिल्ली में आयोजित स्वच्छता रैंकिंग पुरस्कार समारोह में की गई। यह पुरस्कार मा. मानव संसाधन विकास मंत्री Mr. Prakash Javadekar द्वारा प्रोफेसर (Dr.) C. Raj Kumar, संस्थापक वाइस चांसलर, O.P. Jindal Global University को प्रदान किया गया।
(Photo: http://mma.prnewswire.com/media/556737/JGU_No_1_Swachhta_Ranking_2017.jpg )
अधिसूचित मापदंडों में प्राप्त अंकों के आधार पर JGU पूरे भारत के 174 संस्थानों में से एक और हरियाणा की एकमात्र ऐसी यूनिवर्सिटी रहा जिसे MHRD द्वारा क्षेत्रीय निरीक्षण के लिए चुना गया। तीन सदस्यों की टीम ने परिसर का दौरा किया और विभिन्न मुद्दों जैसे कि परिसर की सम्पूर्ण साफ-सफाई, आवश्यक सेवाओं की गुणवत्ता, हरियाली, अपशिष्ट निपटान प्रणालियां, और निकटवर्ती समुदायों में JGU द्वारा कराए गए विकास कार्यों की जानकारी ली।
इस उपलब्धि पर यूनिवर्सिटी को बधाई देते हुए, JGU के संस्थापक चांसलर, Mr. Naveen Jindal ने कहा कि, "यह हम सबके लिए बड़े गौरव की बात है कि Jindal Global University को भारत में सबसे स्वच्छ यूनिवर्सिटी का दर्जा दिया गया है। हमने स्वच्छ परिसर की ज़रूरत पर हमेशा जोर दिया है और सभी गतिविधियों तथा संस्थानों में साफ-सफाई को सर्वोपरि वरीयता देते हुए पूरा ध्यान दिया है। मैं Jindal Global University की टीम और इस उपलब्धि में योगदान करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को धन्यवाद देता हूं।"
परिसर में जैवविविधता और पारिस्थितिक संतुलन बनाए रखने के लिए यूनिवर्सिटी एक धारणीय तरीका अपनाती है। परिसर का लगभग 50% भाग हरियाली से ढंका है जिसमें 7000 से अधिक पेड़ हैं। परिसर में वर्मीकम्पोस्टिंग और सीवेज शोधन संयंत्र भी हैं जहां अपशिष्ट को धारणीय तरीके से निस्तारित किया जाता है। सोलर बिजली वाली इकाईयां यूनिवर्सिटी को ऊर्जा कुशल बनाती हैं। सभी इकाईयों का रखरखाव और अनुरक्षण कार्य नियमित रूप से किया जाता है।
यह सम्मान प्राप्त करने की दिशा में यूनिवर्सिटी में असाधारण योगदान करने के लिए संस्थापक चांसलर और बेनेफैक्टर, Mr. Naveen Jindal और स्टाफ, फैकल्टी, और छात्रों का आभार प्रकट करते हुए प्रोफेसर (Dr.) C. Raj Kumar, संस्थापक वाइस चांसलर, O.P. Jindal Global University ने कहा कि, "आज JGU के लिए एक ऐतिहासिक दिन है। हमें भारत सरकार द्वारा देश की सबसे स्वच्छ यूनिवर्सिटी के रूप में सम्मानित किया गया है। यह विश्वस्तरीय यूनिवर्सिटी कैम्पस बनाने के लिए JGU के संकल्प और अडिग प्रयास का प्रमाण है। JGU के लिए, इसका अर्थ सामाजिक और पर्यावरणीय दृष्टि से धारणीय भौतिक वातावरण प्रदान करना; रचनात्मकता को प्रोत्साहित करना; आपसी सहयोग और नवप्रवर्तन को बढ़ावा देना; समावेशी सोच प्रोत्साहित करना; तथा सामुदायिक विविधता को अंगीकार करना है। यह हमारे लिए विशेष उपलब्धि है और हमें यह प्रतिष्ठा निरंतर बनाए रखने के लिए सजगता से कार्य करना होगा और इस पुरस्कार के साथ हमसे बढ़ी अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए निरंतर तत्पर रहना होगा।"
इस पुरस्कार को लेकर अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए रजिस्ट्रार, JGU, प्रो. Y.S.R. Murthy ने कहा कि, "एक शैक्षिक संस्थान के रूप में, हमारे छात्रों में सही मूल्यों का बीजारोपण करने के लिएJGU सदैव प्रयासरत रहा है। देश भर में साफ-सफाई और स्वच्छता से संबंधित मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाने की ज़रूरत है। अपने निरंतर प्रयासों द्वारा बदलाव लाने के लिए JGU लगातार प्रयासरत रहेगा।"
चीफ एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर, JGU, Lt. Gen. Kochhar ने कहा कि, "हम स्वच्छता सहित समस्त क्षेत्रों में सर्वोच्च पेशेवर मानकों पर खरे रहने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। इस सम्मान ने हमारा उत्साहवर्धन किया है।"
मीडिया संपर्क:
Ms Kakul Rizvi
[email protected]
+91-8396907273
Additional Director, Communications and Public Affairs
O.P. Jindal Global University
Share this article