मुम्बई, February 23, 2017 /PRNewswire/ --
116 नए बैंक शामिल किए ताकि ज़्यादा ग्राहक एजेंट नेटवर्क के ज़रिए पैसे भेज सकें
MoneyOnMobile ने घोषणा की है कि इसका मोबाइल भुगतान प्लेटफॉर्म जो कि भारत में एक सबसे बड़ा है, अब भारत भर में 116 अतिरिक्त बैंकों को जोड़ने के साथ अपने संभावित ग्राहक आधार, संभावित राजस्व और प्रोसेसिंग मात्रा को दोगुना कर रहा है। इन नए बैंकों तक पहुंच से देश भर में अब और अधिक ग्राहक MoneyOnMobile के 325,000 में से किसी रिटेल मर्चेन्ट पर वित्तीय लेनदेन को डिजिटल रूप से पूरा कर सकेंगे।
(Photo: http://mma.prnewswire.com/media/470735/MoneyOnMobile_Quote.jpg )
(Logo: http://photos.prnewswire.com/prnh/20161026/432722LOGO )
Harold Montgomery, CEO और चेयरमैन, MoneyOnMobile ने इस संबंध में अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि, "मामूली वित्तीय ढांचे वाले छोटे शहरों, कस्बों और गांवों तक यह MoneyOnMobile के विस्तार का एक रोमांचक कदम है"। "भारत में केवल 155,000 बैंक शाखाएं और लगभग 200,000 ATM हैं-जिनकी प्रति व्यक्ति संख्या अमेरिका के मुकाबले केवल दसवां भाग है। इस तरह से 600,000 गांव इन सेवाओं के मामले में बहुत पिछड़े हैं। जब हम MoneyOnMobile को गांव के रिटेल स्टोर पर ले जाते हैं, तो वह स्टोर सचमुच वित्तीय सेवा केंद्र बन जाता है।"
Ranjeet Oak, प्रेसिडेंट और COO, MoneyOnMobile ने कहा कि, "हमारे दूर-दूर तक फैले वित्तीय नेटवर्क के माध्यम से भारत के सबसे दूरदराज वाले इलाकों में भी हर किसी को वित्तीय सेवाएं उपलब्ध कराते हुए वित्तीय भुगतान सुलभ बनाना हमारा लक्ष्य है। हमारा विश्वास है कि बैंकों को हमारे द्वारा दी जाने वाली सेवाएं पसंद आएंगी, क्योंकि इससे उनको अधिक जमा राशि मिलेंगी और बैंक ग्राहकों को दूर से डिजिटल लेनदेन करने का नया अवसर भी मिलेगा।"
MoneyOnMobile रिटेल लोकेशन पर आने पर ग्राहक, दुकानदार को वह नकदी सौंपेंगे जो वे अपने या अपने किसी परिचित के बैंक खाते में जमा करना चाहते हों। आज की इस घोषणा से पहले ग्राहकों के द्वारा उपयोग हेतु इमीजिएट पेमेंट सर्विसेज (IMPS) से जुड़े बैंक सीमित रूप से उपलब्ध थे। इस विस्तार के बाद नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड्स ट्रांसफर (NEFT) सिस्टम से जुड़ना संभव है, जो धन प्रवाह के मामले में IMPS की अपेक्षा काफी बड़ा है।
MoneyOnMobile का विश्वास है कि लेनदेन के इस बड़े पूल तक पहुंच के द्वारा वह अपना प्रोसेसिंग वॉल्यूम दोगुना कर पाएगा। और यह रिटेल पार्टनरों को भी अधिक कमाई के अवसर दिलाएगा क्योंकि MoneyOnMobile इस प्रकार के नए लेनदेन समर्थित करता है जो वे दुकानदार पहले प्रोसेस नहीं कर सकते थे।
MoneyOnMobile के विषय में
MoneyOnMobile भारत में एक सबसे बड़ा मोबाइल भुगतान प्लेटफॉर्म है, जो प्रत्येक सामान्य व्यक्ति को बिना झंझट भुगतान सुविधाएं उपलब्ध कराता है। 170 मिलियन से अधिक अद्वितीय ग्राहकों के लिए भारत भर में 300,000 से अधिक रिटेल मर्चेन्ट्स और हमारे भुगतान प्लेटफॉर्म के माध्यम से भुगतान आसान बनाए गए हैं।
MoneyOnMobile, एक ऐसा भुगतान सिस्टम स्थापित करने के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) द्वारा अधिकृत है जो रजिस्टर्ड उपयोक्ताओं को रजिस्टर्ड व्यापारियों से उत्पाद व सेवाएं खरीदने की सुविधा देता है। MoneyOnMobile भुगतान प्लेटफॉर्म भारत में ऐसी सुरक्षित, सुदृढ़, और विश्वसनीय मोबाइल भुगतान सेवा उपलब्ध कराता है जो बैंकिंग व वित्तीय सेवाओं सहित उत्पादों व सेवाओं की अधिक आसान और सुविधाजनक तरीके से खरीद सुगम बनाती है।
संपर्क जानकारी
Navaz Damania
Vice President, Corporate Communications
MoneyOnMobile
E-mail: [email protected]
Telephone: +91-22-45021520
Visit us at: http://www.moneyonmobile.in
Share this article