मुम्बई, November 23, 2016 /PRNewswire/ --
- UBM India की ओर से नई पहल सीईओ राउंड टेबल (CEO Round Table) का आयोजन India Pharma Week अम्ब्रेला के तहत किया गया
- दुनिया के एक अग्रणी फार्मा एक्सपो CPhI और P-MEC की 10वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में नए मानक रचने वाली सफल गतिविधियों की श्रृंखला का आयोजन
UBM India के प्रमुख फार्मा आयोजन CPhI और P-MEC की 10वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में पहली बार आयोजित India Pharma Week में West Pharma के सहयोग से एक अत्यन्त महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम सीईओ राउंड टेबल (CEO Round Table) का आयोजन किया गया।
(Photo: http://photos.prnewswire.com/prnh/20161122/442023 )
(Logo: http://photos.prnewswire.com/prnh/20161114/438671LOGO )
(Logo: http://photos.prnewswire.com/prnh/20161114/438670LOGO )
(Logo: http://photos.prnewswire.com/prnh/20130226/599595-c )
इस विशिष्ट, क्लोज्ड डोर राउंड टेबल में भारत की अग्रणी फार्मास्यूटिकल कंपनियों के प्रभावशाली सीईओ, प्रेसिडेंट और फाउंडर्स, नीतिनिर्माता तथा फार्मास्यूटिकल एसोसिएशनों के वरिष्ठ पदाधिकारीगण शामिल हुए, जिन्होंने भारत को फार्मा क्षेत्र में महाशक्ति बनाने के लिए तेज वृद्धि से जुड़े प्रमुख मुद्दों पर आपस में विचार-विमर्श किया।
उद्योग जगत के जाने-माने अग्रणियों के इस महत्त्वपूर्ण सम्मेलन से नीति-निर्माण, औद्योगिक वृद्धि और धारणीयता से संबंधित उपलब्धियों तथा जुड़ी हुई चुनौतियों पर भी गहन विचारोत्तेजक चर्चा करने में मदद मिली, जो इस पर केंद्रित रही कि किस तरह से 2030 तक भारतीय फार्मा उद्योग के लिए यूएसडी 300 बिलियन मूल्य का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।
विचारकों द्वारा की गई सिफारिशों के आधार पर एक विस्तृत श्वेत पत्र रिपोर्ट तैयार की गई, जो नीतिनिर्माताओं तथा अन्य प्रमुख हितधारकों के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी।
उद्योग जगत के श्रेष्ठ पेशेवर जिन्होंने इस विशिष्ट सम्मेलन में भाग लिया, उनमें Sanjiv Navangul, मैनेजिंग डायरेक्टर, Janssen India, Johnson and Johnson की फार्मास्यूटिकल कंपनी; Sudarshan Jain, एम.डी., Abbott Healthcare; Dr. Dinesh Dua, वाइस चेयरमैन, Pharmexcil और एम.डी., Nectar Lifesciences; DG Shah, महासचिव, IPA; Kanchana TK, प्रेसिडेंट, OPPI; Prashant Nagre, सीईओ, Fermenta Biotech; Jayanth Tagore, एम.डी., Synthokem Labs; SM Mudda, डायरेक्टर, Microlabs और प्रेसिडेंट, IDMA; Dr. Koduru V Surendranath, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, Global Sites, USP; Troy Player, वाइस प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर, Asia Pacific, West Pharmaceutical; Dr. AKS Bhujanga Rao, बोर्ड सदस्य, Natco Pharma; Ajit Dangi, प्रेसिडेंट और चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर, Danssen Consulting और Sandeep Sood, मैनेजिंग डायरेक्टर, Fette Compacting, Asia Pacific आदि शामिल थे।
समूह के प्रतिनिधि दल जिसमें D G Shah, महासचिव, IPA; Dinesh Dua, वाइस चेयरमैन, Pharmexcil और एम.डी., Nectar Lifesciences; Kewal Handa, प्रोमोटर-डायरेक्टर, Salus Lifecare; SM Mudda, डायरेक्टर, Microlabs; Ranga Iyer, एक्स-एम.डी., Wyeth और Yogesh Mudras, एम.डी., UBM India शामिल थे, ने बाद में विचार-विमर्श के निष्कर्ष से मीडिया को अवगत कराया। इसमें अन्य के अलावा निम्न बिंदु शामिल थेः
- बढ़ते निवेश का लाभ लेने के लिए भारत में प्रेसिजन मेडिसिन के क्षेत्र में शोध शुरू करने की रणनीतियां
- बायो-सिमिलर्स की बढ़ती मांग और पेटेन्ट क्लिफ के अवसरों के लाभ लेने के लिए जैवप्रौद्योगिकी के विकसित होते क्षेत्र की संभावनाओं का लाभ लेना
- चीन पर निर्भरता घटाते हुए API सोर्सिंग में आत्मनिर्भरता में बढ़ोत्तरी
- कीमत नियंत्रण सुनिश्चित करने, नवप्रवर्तन सुदृढ़ बनाने तथा रोगियों को लाभ बढ़ाने की रणनीतियों पर चर्चा
- गुणवत्ता अनुपालन चुनौतियों का समाधान और कंपनियों में गुणवत्ता की संस्कृति प्रोत्साहित किया जाना
- भारतीय शोध संस्थानों तथा विश्वविद्यालयों के रूप में अकादमिक क्षेत्र से सहयोग में वृद्धि
सीईओ राउंड टेबल (CEO Round Table) के अवसर पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए Mr. Yogesh Mudras, मैनेजिंग डायरेक्टर, UBM India ने कहा कि, "ज्ञान की साझेदारी वाले इस सत्र में विचार करते हुए, हम पाते हैं कि भारतीय फार्मा उद्योग अपनी प्रगति की राह के एक बहुत निर्णायक मोड़ पर है। जहां भारत, वैश्विक फार्मेसी केंद्र के रूप में तेजी से विकसित हो रहा है, और दवाओं की उत्पादित मात्रा के आधार पर तीन शीर्ष फार्मास्यूटिकल बाज़ारों में से एक है, वहीं वाणिज्यिक मूल्य से देखें तो $13 बिलियन (2015 में) आकार के साथ यह 14वें स्थान पर है। इस अंतराल की वजहों और समाधानों पर प्रख्यात व कुशल रणनीतिकारों द्वारा चर्चा की गई, जो फार्मा सेक्टर में व्यवसाय की अगुवाई करते हैं। सीईओ राउंड टेबल (CEO Round Table), एक अत्यन्त महत्त्वपूर्ण प्रयास है, जिसके बाद तैयार श्वेत पत्र रिपोर्ट संबंधित नीति-निर्माताओं को सौंपी जाएगी और सतत निगरानी की जाएगी।"
उन्होंने आगे कहा कि, "इस तरह के प्रयास, फार्मा सेक्टर में भावी रूपांतरणों में सहायक बनेंगे। सीईओ राउंड टेबल (CEO Round Table) भारतीय फार्मा उद्योग की उपलब्धियों के जश्न का एक तरीका है जिसने हमारे प्रमुख आयोजन CPhI और P-MEC को और शानदार बनाया है तथा दक्षिण एशिया का प्रमुख फार्मा नेटवर्किंग आयोजन बना दिया है।"
अपने प्रमुख फार्मा आयोजन CPhI और P-MEC की एक दशक की सफलता के उपलक्ष्य में UBM India ने CPhI और P-MEC एक्सपो से पहले एक आकर्षक शुरुआत करते हुए 17 नवम्बर को India Pharma Week (IPW) लांच किया था, जो कि दस विशिष्ट गतिविधियों का एक आकर्षक कार्यक्रम था। फार्मा क्षेत्र में व्यवसाय, ज्ञान, नेतृत्व, नवप्रवर्तन, सम्मान व नेटवर्किंग के आधारों पर केंद्रित IPW में एक प्री-कनेक्ट कांग्रेस (Pre-Connect Congress); फार्मा में महिलाएं - पॉवर ब्रेकफॉस्ट (Women in Pharma - Power Breakfast); दि इंडिया फार्मा अवार्ड्स (the India Pharma Awards); नेटवर्किंग इवनिंग (Networking Evening); फार्मा लीडर्स गोल्फ (Pharma Leaders' Golf); एक क्लोज्ड डोर सीईओ राउंडटेबल (CEO Roundtable) व अन्य अनेक गतिविधियां आयोजित की गईं। IPW ने CPhI और P-MEC प्रदर्शनी को एक सीमित शो के बजाय महत्त्पूर्ण बौद्धिक मूल्य संवर्धन वाले आयोजन के रूप में तब्दील कर दिया।
UBM India के विषय में:
UBM India, भारत में अग्रणी एग्जिबिशन आर्गनाइज़र प्रदर्शनी आयोजनकर्ता है जो उद्योग जगत को ऐसे प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराती है जो प्रदर्शनियों, विषयवस्तु आधारित सम्मेलनों और सेमिनारों के पोर्टफोलियो के माध्यम से दुनिया भर के खरीदारों व विक्रेताओं को एक मंच पर लाते हैं। UBM India पूरे देश में हर साल बड़े पैमाने की 25 से अधिक प्रदर्शनियां और 40 कॉन्फ्रेन्स आयोजित करते हुए; उद्योग जगत के विविध क्षेत्रों के बीच व्यापार को बढ़ावा देती है। UBM Asia कंपनी UBM India के कार्यालय मुम्बई, नई दिल्ली, बंगलौर और चेन्नई में स्थित हैं। UBM Asia का स्वामित्व UBM plc के पास है जो लंदन स्टॉक एक्सचेंज पर सूचीबद्ध है। UBM Asia, एशिया में अग्रणी प्रदर्शनी आयोजनकर्ता है और मुख्यभूमि चीन, भारत व मलेशिया में सबसे बड़ी वाणिज्यिक आयोजक है।
अधिक विवरणों के लिए कृपया http://www.ubmindia.in पर पधारें।
मीडिया संपर्क:
Mili Lalwani
[email protected]
+022-61727000
UBM India
Share this article