भारतीय प्लेटिनम ज्वैलरी की रिटेल बिक्री 2015 में 24% बढ़ी।
मुम्बई, April 11, 2016 /PRNewswire/ --
Platinum Guild International (PGI) ने आज अपने तीसरे वार्षिक रिटेल बैरोमीटर के परिणामों को घोषित किया। यह शोध एक तीसरी पार्टी एजेंसी स्ट्राटवॉन बिजनेस कंसल्टिंग द्वारा किया गया। रिटेल बैरोमीटर से आगामी वर्ष के लिए रिटेल बिक्री के नजरिए से प्लेटिनम की मांग और व्यापारिक रूझान का विशेष नज़रिया प्राप्त होता है।
इस शोध सर्वेक्षण में भारत भर के प्रमुख प्लेटिनम बाज़ारों में 21 रिटेल कंपनियों, लगभग 310 रिटेल आउटलेट्स को शामिल किया गया। शोध जनवरी और फरवरी 2016 के दौरान आयोजित किया गया।
रिपोर्ट की खास बातें
- 2015 में रिटेल बिक्री में +24% की वृद्धि के साथ प्लेटिनम ज्वैलरी उद्योग में अपना अहम स्थान बनाए हुए है। हर तिमाही लगातार वृद्धि दर्ज करने वाली यह एकमात्र श्रेणी है
- PGI के रणनीतिक साझेदारों ने अखिल भारतीय स्तर पर 25% की वृद्धि दर्ज की
- प्लेटिनम ज्वैलरी की वृद्धि में उपभोक्ताओं के बीच बढ़ती स्वीकार्यता, वितरण की वृद्धि तथा ब्रांडेड प्रोग्रामों की सफलता आदि विशेषताएं शामिल हैं
- PGI के रिटेल साझेदार, हर तरह की ज्वैलरी को लेकर 2016 के बारे में आशावादी हैं, लेकिन प्लेटिनम और डायमंड ज्वैलरी को लेकर विशेष उत्साहित हैं। 23% की वृद्धि दर के पूर्वानुमान के साथ रणनीति साझेदार 2016 में 25% की अधिक वृद्धि का अनुमान लगाए हुए हैं
भारत के लिए Retail Trade Barometer के प्रमुख निष्कर्ष ये हैं:
Platinum Jewellery (PJ) रूझान 2015
- प्लेटिनम डे ऑफ लव के अवसर पर 2009 में लांच प्लेटिनम अंगूठियां और बैंड्स अब एक मुख्य स्थिर श्रेणी माने जाते हैं, हालांकि मात्रा में क्रमिक बढ़ोत्तरी प्रेरित करने की संभावनाएं अभी भी बनी हुई हैं। PDOL अभियान की वजह से कपल बैंड्स की श्रेणी में प्लेटिनम को अधिक पसंद किया जा रहा है
- प्लेटिनम इवारा पिछले साल की शुरूआत में लांच किया गया ब्राइडल ज्वैलरी ब्रांड है, इवारा रिटेलरों को पीस का भार, मुनाफा, तथा प्लेटिनम कारोबार का आकार बढ़ाने का अवसर प्रदान
करता है। - इवारा विज्ञापन तथा मार्केटिंग प्रोग्राम ने इवारा के लिए ग्राहकों की ओर से पूछताछ तथा बिक्री को भी प्रेरित किया है और पुरुषों के लिए ज्वैलरी की बिक्री बढ़ाने पर सकारात्मक असर डाला है
- यद्यपि इवारा अभी उत्पाद जीवनचक्र के अपने शुरूआती दौर में है, लेकिन इसे उपभोक्ताओं से बेहतरीन प्रतिक्रिया मिली है। रिटेलरों की राय है कि ब्रांड को स्थापित होने में आमतौर से 2 साल का समय लगेगा।
- पुरुषों में प्लेटिनम की बढ़ती लोकप्रियता की वजह से पुरुषों हेतु ज्वैलरी में ऊंची वृद्धि हुई है जिससे प्लेन प्लेटिनम की बिक्री को गति मिली है और अब बिक्री में इसका 47% हिस्सा है
- प्लेटिनम ज्वैलरी में 24% की वृद्धि हुई, इसमें से 53% की बड़ी हिस्सेदारी रत्नजटित प्लेटिनम ज्वैलरी की रही
सम्पूर्ण ज्वैलरी श्रेणी
- ज्वैलरी की मांग H2 CY15 में फिर से सुधरी। Q4 में बिक्री बढ़ी तथा उपभोक्ताओं के रूझान में सुधार हुआ। हालांकि अधिकांश रिटेलरों का मुख्य आधार हैवी ब्राइडल सेट्स की बिक्री 2015 में अपेक्षाकृत काफी कम रही
- रिटेलरों का प्रमुख फोकस ब्राइडल वर्ग में रहा, जो भारत में कुल ज्वैलरी बाज़ार में 60% का योगदान करता है
- रिटेलरों ने गोल्ड ज्वैलरी में 8% वृद्धि दर्ज की, जबकि डायमंड्स की मांग स्थिर रही
रिटेल बैरोमीटर के अंतर्राष्ट्रीय निष्कर्ष
इस शोध सर्वेक्षण में चीन, भारत, जापान और अमेरिका इन चार मुख्य अंतर्राष्ट्रीय बाज़ारों में 400 से अधिक ज्वैलरी रिटेल कंपनियों, लगभग 23,000 आउटलेट्स को शामिल किया गया। शोध जनवरी और फरवरी 2016 के दौरान आयोजित किया गया।
- प्लेटिनम की कम कीमत ने अधिकाधिक उपभोक्ताओं को खरीद अवसर तथा रिटेलरों को लाभ कमाने का अवसर मुहैया कराया
- चीन में रिटेलर चेन और PGI के रणनीतिक साझेदारों ने बाज़ार में काफी अच्छा प्रदर्शन किया
- जापान में प्लेटिनम ज्वैलरी की मांग में परिवर्तन के साथ अधिक भारी उत्पादों की मांग बढ़ी जिससे कुल +2.7% वृद्धि रही
- अमेरिकी बाज़ार में प्लेटिनम की कम कीमतों की वजह से कुल +10% की वृद्धि रही
PGI के CEO Huw Daniel, ने इस संबंध में अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि, ''लक्ज़री श्रेणी में अनेक चुनौतियों, तथा सामान्य रूप से ज्वैलरी के लिए कठिन वर्ष रहने के बावजूद प्लेटिनम को वरीयता देने वाले ज्वैलरी रिटेलर्स ने अपने अन्य समकक्षों की अपेक्षा काफी बेहतर प्रदर्शन किया। प्लेटिनम की ऐतिहासिक रूप से कम कीमतों ने उपभोक्ताओं व रिटेलरों को बराबर लाभ पहुंचाया, और सबसे महत्त्वाकांक्षी उत्कृष्ट ज्वैलरी हासिल करने का अनूठा अवसर प्रदान किया। भारत एक बहुत ही रोमांचक बाज़ार है और PGI को यहां तेज़ी वाली संभावनाओं पर भरोसा है, विशेषकर नए ब्राइडल सेगमेंट प्लेटिनम इवारा की लांच को देखते हुए। हमारे लगातार प्रयासों की वजह से भारतीय प्लेटिनम ज्वैलरी बाज़ार ने पूर्वानुमानों से कहीं आगे बढ़कर 24% की वृद्धि दर्ज की। 2016 में और भी बेहतर प्रदर्शन की हमें पूरी उम्मीद है।''
Vaishali Banerjee, Country Manager India, PGI ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि, ''बहुत चुनौतीपूर्ण वर्ष रहने के बावजूद प्लेटिनम ने 24% की शानदार बढ़ोत्तरी दर्ज की है। जागरूक केंद्रित रणनीतियों ने हमें पिछले साल यह वृद्धि हासिल करने में मदद की। नए ज्वैलरी अवसर सृजित करके तथा हमारे प्रत्येक ब्रांड के माध्यम से ग्राहकों की नई मांगें पूरी करते हुए हमने प्लेटिनम की लोकप्रियता प्रेरित की। हमारे कम्युनिकेशन के माध्यम से हमने इवारा को वेडिंग ज्वैलरी के तौर पर स्थापित किया। इसके अलावा, हमारी पहुंच और बढ़ाने के लिए हमने ज्वैलरी के क्षेत्र में एक मज़बूत डिजिटल रणनीति बनाई जो हमारे मुख्य लक्षित वर्ग से जुड़ने के लिए बहुत महत्त्वपूर्ण है। और फिर, हमने प्लेटिनम को सबसे भावनात्मक ज्वैलरी मेटल के रूप में स्थापित किया, जो हमारे व्यापारियों के कारोबार में प्लेटिनम को रणनीतिक महत्त्व दिलाकर अभिन्न अंग बनाते हुए ज़्यादा मुनाफे अर्जित करा सकता है।''
उन्होंने आगे कहा कि, ''भारत में युवाओं के बीच प्लेटिनम की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए, 2016 के लिए भी हमारा नजरिया आशावादी है। हमारे प्रयासों व रणनीतियों की वजह से हम यह गति बनाए रखेंगे।''
Vijay Jain, CEO, ORRA ने इस संबंध में कहा कि, ''2015 में जहां गोल्ड और डायमंड ज्वैलरी में कुल मिलाकर एक मंदी का दौर रहा, वहीं प्लेटिनम में 24% की भरपूर बढ़ोत्तरी देखी गई। लव बैंड्स की मुख्य आधारभूत श्रेणी के अलावा, हमें इवारा के लिए शानदार प्रतिक्रियाएं मिलीं, जो कि पुरुषों हेतु ज्वैलरी के मामले में सकारात्मक रही। शुरूआती चरण में होने के बावजूद प्लेटिनम इवारा रिटेलरों को उनकी औसत यूनिट कीमत बढ़ाने तथा प्लेटिनम की कुल बिक्री बढ़ाने के लिए शानदार अवसर उपलब्ध करा रही है।''
Joy Alukkas, Chairman & MD, Joyalukkas Group ने कहा कि, ''Joyalukkas भारत में प्लेटिनम ज्वैलरी लांच करने वाला एक पहला ब्रांड था। तब अंगूठियां, विशेषकर वेडिंग और एंगेजमेंट बैंड्स लोकप्रिय थे जब हमने प्लेटिनम ज्वैलरी पेश की, हालांकि अब हमारे स्टोर पुरुषों व महिलाओं के लिए प्लेटिनम ज्वैलरी की एक बड़ी रेंज की बिक्री करते हैं। इवारा की लांच के बाद पिछले साल हमारे स्टोर्स में हमने प्लेटिनम ज्वैलरी की मांग में बड़ी वृद्धि देखी है, विशेषकर उन ग्राहकों की ओर से जो ब्राइडल ज्वैलरी की खरीदारी करते हैं। इवारा एक बेहतरीन नया ब्रांड है इसलिए हमारा विश्वास है कि इस ब्रांड का भरपूर प्रचार-प्रसार करने से यह लम्बे समय में काफी सफल साबित हो सकता है। पिछले साल हमने हमारे शोरूमों में प्लेटिनम ज्वैलरी में 30% की वृद्धि देखी है और 2016 में यह वृद्धि और भी बेहतर रहने की आशा है।''
Kalpanik Choksi, Managing Director, I H Jewellers, अहमदाबाद ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि, ''आधुनिक डिजाइनें तथा प्लेटिनम का आकर्षक रूप युवाओं में बहुत लोकप्रिय हुआ है जिससे हमारे स्टोर्स में पुरुषों हेतु ज्वैलरी की मांग बढ़ाने में काफी मदद मिली है। इवारा ने हमें हमारे उपभोक्ताओं हेतु ब्राइडल ज्वैलरी के क्षेत्र में विकल्प बढ़ाने में मदद की है। इवारा को ग्राहकों से मिली प्रतिक्रिया को लेकर हम बहुत उत्साहित हैं। पुरुषों हेतु ज्वैलरी तथा इवारा की बिक्री में वृद्धि के साथ, प्लेटिनम की बिक्री में हमने 50% की वृद्धि दर्ज की है।''
Pratap Madhukar Kamath, Managing Director, Abaran Timeless Jewellery Pvt Ltd ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि, ''एक श्रेणी के रूप में प्लेटिनम YOY आधार पर बढ़ रहा है जबकि सोने और हीरों की मांग में गिरावट रही है। अपने सभी स्टोर्स में हमने पर्याप्त स्टॉक बनाए रखा है और PGI की ओर से बेहतरीन मार्केटिंग सपोर्ट ने हमें अच्छी बिक्री दर्ज करने में मदद की है। आगामी सीजन में बेहतर बिक्री के लिए हम तैयार हैं।''
Suvankar Sen, Executive Director, Senco Gold & Diamonds ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि, ''मुम्बई और बंगलौर में हमारी उपस्थिति का विस्तार करते हुए हमने इन शहरों में प्लेटिनम पहुंचाना सुनिश्चित किया। हमारे स्टोर्स में प्लेटिनम ज्वैलरी की बिक्री में 25% से अधिक की वृद्धि रही है। प्लेटिनम में सबसे ज़्यादा मांग अंगूठियों की है जिसके बार इयररिंग्स और फिर पेंडेंट सेटों का स्थान है। पुरुषों द्वारा प्लेटिनम की चेन और ब्रेसलेटों की खरीदारी के मामले में भी हमने बढ़ोत्तरी देखी है। टियर 2 और 3 स्तर के शहरों में
उपभोक्ताओं के बीच जागरूकता बढ़ने के साथ, हम इन शहरों में हमारे स्टोर्स में प्लेटिनम पेश करने के अवसर पर काम कर रहे हैं।''
Retail Trade Barometer के विषय में
Retail Trade Barometer PGI की ओर से पेश सालाना रिपोर्ट है जिसमें प्लेटिनम ज्वैलरी के चार प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय बाज़ारों चीन, भारत, जापान, और अमेरिका में आगामी वर्ष में रिटेल बिक्री तथा व्यापारिक रूझानों का विशेषरूप से विश्लेषण किया गया है। प्लेटिनम रिटेल ज्वैलर्स के बड़े सैम्पल लेकर यह शोध जनवरी और फरवरी 2016 में किया गया और प्रत्येक बाज़ार में विशेषज्ञ शोध संगठनों द्वारा स्वतंत्र रूप से विश्लेषण तथा रिपोर्टिंग की गई।
Platinum Guild International (PGI) के विषय में
वर्ष 1975 में स्थापित PGI विश्वस्तर पर उपभोक्ताओं तथा ज्वैलरी व्यापारियों के बीच प्लेटिनम ज्वैलरी को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है। PGI पिछले 35 वर्षों से भी अधिक समय से दुनिया के प्रमुख ज्वैलरी बाज़ारों में सहयोग प्रदान कर रही है। भारतीय कार्यालय सितम्बर 2000 में स्थापित किया गया और यह भारत में प्लेटिनम ज्वैलरी का प्रचार-प्रसार करने के लिए सम्पूर्ण मार्केटिंग कार्यक्रम संचालित करता है। इसके अलावा, प्लेटिनम रिटेल बिक्री प्रशिक्षण चलाया जाता है और उपभोक्ताओं व व्यापारिक वर्ग के बीच प्लेटिनम ज्वैलरी की गुणवत्ता और शुद्धता सुनिश्चित करने के लिए एक अद्वितीय गुणवत्ता सुनिश्चितता कार्यक्रम भी आयोजित किया जाता है। अधिक जानकारी के लिए http://www.preciousplatinum.in देखें।
मीडिया संपर्क:
Alita D'souza
[email protected]
022-6682 3312
Actimedia Pvt. Ltd.
Share this article