Delhi Jewellery and Gem Fair (DJGF) 2019 के 8वें संस्करण में रत्न और आभूषण उद्योग क्षेत्र से 300 से अधिक प्रदर्शनीकर्ता और 650 ब्रांड भाग लेंगे
28 - 30 सितम्बर 2019 - प्रगति मैदान, नई दिल्ली
नई दिल्ली, 20 अगस्त, 2019 /PRNewswire/ -- भारत की अग्रणी B2B इवेंट्स आयोजक कंपनी UBM India Pvt Ltd., जो हाल ही में Informa Markets से जुड़ गई है, यह उत्तर भारत के सबसे बड़े अंतर्राष्ट्रीय ज्वैलरी ट्रेड शो - The Delhi Jewellery & Gem Fair (DJGF) को आयोजित करने के लिए तैयार है जो प्रगति मैदान, नई दिल्ली में 28 - 30 सितम्बर 2019 के दौरान (10 AM - 06:00 PM) बजे तक हॉल नंबर 7, 8, 9, 10 और 11 में आयोजित किया जाएगा।
300 से अधिक भागीदार प्रदर्शनीकर्ताओं और 650 से अधिक ब्रांडों के साथ DJGF 2019 में प्रमुख ज्वैलरों, तथा आयात-निर्यात व्यापारियों के साथ अन्य प्रमुख औद्योगिक हितधारकों का सम्मेलन होगा। तीन दिनों तक चलने वाले इस मेले में अद्वितीय और नए रूझान के अनुकूल ज्वैलरी दिखाई जाएगी और दुबई, सिंगापुर, नेपाल, मलेशिया और चीन आदि से खरीदारों की भरपूर भागीदारी रहेगी।
Mr. Yogesh Mudras, मैनेजिंग डायरेक्टर, Informa Markets in India, ने DJGF के 8वें संस्करण की घोषणा करते हुए अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि, "The Delhi Jewellery and Gem Fair इस उद्योग को व्यवस्थित रूपरेखा में प्रदर्शित करते हुए खरीदारों को आत्मविश्वास, विविधता, असलियत और पारदर्शिता प्रदान करने के लिए बेजोड़ मानक स्थापित करेगा। रत्न और आभूषण उद्योग भारत में एक सबसे बड़ा कारोबार है, जो भारतीय अर्थव्यवस्था में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए देश की GDP में लगभग 7 प्रतिशत और भारत से कुल मर्चेन्डाइज निर्यातों में 15.71 प्रतिशत योगदान करता है। यह तेजी से विकसित होने वाला, निर्यात-उन्मुख और श्रम सघन उद्योग क्षेत्र बड़ी मात्रा में विदेशी मुद्रा अर्जित करता है और संगठित व असंगठित क्षेत्रों में 4.64 मिलियन से अधिक कर्मचारियों को रोजगार प्रदान करता है। 2017 में लगभग $ 60 bn के स्तर से कुल बाज़ार आकार 2022 तक $ 110 bn के स्तर तक पहुंच जाने की उम्मीद है।"
उन्होंने आगे बताया कि, "इस उद्योग क्षेत्र में संगठित कंपनियां लगातार सबसे महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी क्योंकि उनमें उपभोक्ताओं, तथा आर्थिक बदलावों के अनुसार समायोजन करने की क्षमताएं हैं। इसके अलावा, डिजिटलीकरण पर जोर से भी संगठित क्षेत्र को मज़बूती मिलेगी, और रु. 5 लाख तक आय वालों के लिए कर देयता समाप्त कर देने से टियर II और III बाज़ारों में अच्छा विकास होगा। कुल मिलाकर इस सेक्टर में उपभोक्ताओं की पसंद में बदलाव देखे जा रहे हैं जहां ज्वैलरी में नए से नए डिजाइनों और विविधता की मांग अभूतपूर्व ढंग से बढ़ रही है। उत्तर भारत, देश का प्रमुख बाज़ार है जो चमचमाते और विशिष्ट ज्वैलरी पीसों के लिए अपने विशेष लगाव के लिए जाना जाता है, जिसमें से मुगल एंटीक, सोना, हीरा, पन्ना, पुखराज, पोल्की और कुंदन नवरत्न आदि कुछ प्रमुख पेशकश हम इस शो में करेंगे। यह शादियों और त्यौहारों के आगामी सीज़न के लिहाज से भी उपयुक्त है, जब ज्वैलर्स को भरपूर बिक्री और ग्राहकों के आने की उम्मीद होती है।"
इस शो में भारतीय राज्यों जैसे कि पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र व अन्य से भी भागीदारी होगी।
DJGF में ज्वैलरी के थोक विक्रेता, रिटेलर, आयातक और निर्यातक, ज्वैलरी निर्माता, हीरे, रत्नों, मोतियों के सप्लायर और व्यापारी, बहुमूल्य धातु और ज्वैलरी माउंटिंग व्यापारी और सप्लायर, तथा व्यापारिक और सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि आपस में मिलने, जुड़ने, नेटवर्क बनाने, और अपना कारोबार बढ़ाने के लिए एक ही स्थान पर एकत्रित होंगे।
इस वर्ष भी एक्सपो में, औद्योगिक विशेषज्ञों द्वारा जानकारियों से भरपूर एक सेमिनार आयोजित किया जाएगा। यह एक्सपो, सोर्सिंग, व्यापार करने, ज्ञान तथा भारतीय व अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार रूझानों का आदान-प्रदान करने के लिए महत्त्वपूर्ण होगा और सबसे खास बात यह कि यह एक ऐसे सेक्टर का मनोबल बढ़ाएगा, जिसमें हाल के समय में काफी अस्थिरता का दौर रहा है। इसके अलावा, इसमें अनेक विश्वस्तरीय खूबियां जैसे कि कार्यशालाएं और फैशन शो भी शामिल है, जिसमें प्रमुख हितधारकों की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।
इस वर्ष के प्रदर्शनीकर्ताओं की सूची में Shree Balaji Gold, Beera Jewellers, I P Jewellers, The Bank Street Jewellers, Vijay Enterprises, Goel Jewellers, N.K. Chain Pvt. Ltd., Unique Chain, Swaranshilp, Vikas Chain & Jewellery Pvt. Ltd., Uphaar, Zar, Rohtak Chain & Jewellery, Royal Chain, Blue Stone और Vimal Diamond तथा अन्य शामिल हैं। एक शुरुआत के रूप में, Informa Markets in India ने उत्तर भारतीय शहरों जैसे कि हल्द्वानी (UK), वाराणसी (UP), अम्बाला (हरियाणा) में ज्वैलरी समुदाय के लिए सफल रोड शो की एक श्रृंखला आयोजित की है और ग्वालियर (MP), जोधपुर (राजस्थान) और मेरठ (UP) में इसे आयोजित करने की योजना है। पूरे भारत में 150 से अधिक शहरों में ऑनग्राउंड शॉप-टू-शॉप गतिविधियां भी प्री-इवेंट कार्यक्रमों में शामिल हैं।
DJGF 2019 में Retail Jewellers Guild Awards (RJGA) के पांचवें संस्करण का भी आयोजन किया जाएगा, जो कि Informa Markets की ओर से एक अद्वितीय पहल है, जिसके माध्यम से रिटेल ज्वैलरी बिजनेस में व्यक्तियों और कंपनियों की उत्कृष्टता और प्रयासों को अखिल भारतीय स्तर पर सम्मानित और पुरस्कृत किया जाएगा। रिटेल ज्वैलरी उद्योग की विविध गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष विस्तृत पुरस्कार श्रेणियां तैयार की गई हैं, जिनमें 'एक्सेलेंस इन डिजाइन', 'ऑपरेशनल एक्सेलेंस', 'मार्केटिंग एक्सेलेंस', 'स्टोर ऑफ दि इयर' और 'एम्प्लॉयर ऑफ दि इयर' शामिल हैं।
बड़े पैमाने पर, इस मेले को ज्वैलरी क्षेत्र का एक अभिन्न अंग माना गया है जिसे 150 से भी अधिक एसोसिएशनों का समर्थन प्राप्त है, जिसमें - The Bullion & Jewellers Association; Delhi Jewellers Association; Maliwara Jewellers Association, Delhi; Karol Bagh Jewellers Association और Meerut Traders Association आदि प्रतिष्ठित नाम शामिल हैं।
Informa Markets के बारे में
Informa Markets उद्योगों और विशिष्ट बाज़ारों के लिए व्यापार, नवप्रवर्तन और वृद्धि हेतु प्लेटफार्म निर्मित करती है। हमारे पोर्टफोलियो में, हेल्थकेयर और फार्मास्यूटिकल्स, इन्फ्रास्ट्रक्चर, कंस्ट्रक्शन और रियल एस्टेट, फैशन और एपैरेल, हॉस्पिटैलिटी, फूड और बेवरेज, और हेल्थ व न्यूट्रीशन व अन्य बाज़ार क्षेत्रों से संबंधित 550 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय B2B इवेंट्स और ब्रांड शामिल हैं। हम दुनिया भर में ग्राहकों व साझेदारों को प्रत्यक्ष संपर्क वाली प्रदर्शनियों, विशिष्ट डिजिटल सामग्री, और कार्यवाही योग्य डाटा समाधानों के माध्यम से जुड़ने, अनुभव करने, और कारोबार करने के अवसर उपलब्ध कराते हैं। दुनिया में अग्रणी प्रदर्शनी आयोजक के रूप में हम विशिष्ट बाज़ारों की बड़ी विविधतापूर्ण रेंज को जीवंत बनाते हैं, अवसर उत्पन्न करते हैं और उनको साल में 365 दिन वृद्धि करने में मदद करते हैं। अधिक जानकारी के लिए कृपया www.informamarkets.com देखें।
Informa Markets और भारत में हमारे व्यवसाय के बारे में
Informa Markets एक अग्रणी B2B इन्फार्मेशन सर्विसेज ग्रुप और दुनिया में सबसे बड़े B2B इवेंट्स आयोजक Informa PLC के स्वामित्व वाली कंपनी है।
Informa Markets in India (भूतपूर्व UBM India) भारत में अग्रणी प्रदर्शनी आयोजक है जो घरेलू स्तर पर तथा पूरी दुनिया में स्पेशलिस्ट बाज़ारों और ग्राहक समुदायों को प्रदर्शनियों, डिजिटल सामग्री और सेवाओं, और कॉन्फ्रेन्सों और सेमिनारों के माध्यम से व्यापार, नवप्रवर्तन, तथा वृद्धि में मदद करने के लिए समर्पित है। प्रत्येक वर्ष हम 25 से अधिक बड़े पैमाने की प्रदर्शनियां, 40 कॉन्फ्रेन्स, तथा औद्योगिक पुरस्कार और प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरे देश में आयोजित करते हुए अनेक उद्योग क्षेत्रों में व्यापार सक्षम बनाते हैं। भारत में Informa Markets के कार्यालय मुम्बई, नई दिल्ली, बंगलौर और चेन्नई में स्थित हैं। अधिक जानकारी के लिए कृपया www.informa.com देखें।
किसी मीडिया पूछताछ के लिए कृपया संपर्क करें:
Informa Markets in India
Roshni Mitra
[email protected]
Mili Lalwani
[email protected]
+91-22-61727000
लोगो: https://mma.prnewswire.com/media/960525/DJGF.jpg
लोगो: https://mma.prnewswire.com/media/956845/Informa_Markets_Logo.jpg
Share this article