42 देशों से 1,600 से अधिक प्रदर्शनीकर्ताओं की भागीदारी वाला दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा फार्मा आयोजन
India Pharma Week के भव्य समारोह में 7 से अधिक विशिष्ट कार्यक्रमों के आयोजन
प्रतिष्ठित CPhIGlobalPharmaIndex के अंतर्गत फार्मा बाज़ार वृद्धि क्षमता के संदर्भ में भारत पहले स्थान पर है, और प्रतिस्पर्धी श्रेष्ठता के मानदंड पर शीर्ष 3 देशों में शामिल है। भारत ने अपनी वैश्विक प्रतिष्ठा बढ़ाने की दिशा में भी तीव्र प्रगति दर्ज की है।
भारत में अग्रणी B2B प्रदर्शनी आयोजक UBM India ने आज दक्षिण भारत के सबसे बड़े फार्मा आयोजन CPhI & P-MEC India Expo के 12वें संस्करण को इंडियाएक्सपोसेंटर, ग्रेटरनोएडा,दिल्ली-NCR में लांच किया, जो कि 12-14दिसम्बर,2018 तक चलने वाला तीन दिवसीय शो है। इस विशिष्ट एक्सपो को Pharmexcil, CIPI और IDMA जैसी प्रशासनिक संस्थाओं का समर्थन प्राप्त है। इस वर्ष इस शो के संस्करण में 42 देशों से 1,600 से अधिक प्रदर्शनीकर्ताओं की भागीदारी है। Pharmaceuticals Export Promotion Council of India (Pharmexcil), China Chamber of Commerce for Import & Export of Medicines & Health Products (CCCMHPIE) और China Council for the Promotion of International Trade (CCPIT) की ओर से स्पेशल पैवेलियन, इस एक्सपो का एक अभिन्न अंग हैं।
इस एक्सपो का उद्घाटन सम्मानित अतिथि ShriSatishW.Wagh, चेयरमैन-CHEMEXCIL;Dr.DineshDua, चेयरमैन,NectarLifeSciencesLtd;ShriRaviUdayBhaskar, महानिदेशक,Pharmexcil;ShriKVRajendranathReddy,IPS, महानिदेशक, औषधि नियंत्रक प्रशासक, आंध्र प्रदेश सरकार;MrMichaelDuck, एक्जीक्यूटिव वॉइस प्रेसिडेंट,UBMAsiaLtd;Mr.YogeshMudras, मैनेजिंग डायरेक्टर,UBMIndia,MrAdamAndersen, ग्रुप ब्रांड डायरेक्टर-Pharma,Informa और Mr.RahulDeshpande, ग्रुप डायरेक्टर,UBMIndia द्वारा उद्योग जगत के प्रतिष्ठित प्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया।
इससे पूर्व India Pharma Week (IPW) का तीसरा संस्करण, जो कि रंगारंग कार्यक्रमों से भरपूर पूरे सप्ताह भर चलने वाला फार्मा उद्योग का उत्सव है, 9 दिसम्बर को मुम्बई में Pharma Leaders Golf के साथ शुरू हुआ, जहां से इसकी शुरुआत हुई थी। अब ग्रेटर नोएडा प्रमुख ध्यानाकर्षण केंद्र बन गया है जहां Pharma Connect Congress, CEO Roundtable और India Pharma Awards आदि प्रमुख कार्यक्रम आज होने के लिए निर्धारित हैं। Women Leaders in Pharma का आयोजन कल CPhI & P-MEC India एक्सपो के दूसरे दिन के साथ किया जाएगा।
विश्वस्तरीय आयोजनस्थल India Expo Centre में आयोजित IPW के कार्यक्रमों के साथ, उद्योग जगत के हितधारकों और पेशेवरों को एक ही प्लेटफार्म पर शो में भाग लेने, नेटवर्क बनाने और उद्योग जगत को सेलिब्रेट करने का सुविधाजनक अवसर उपलब्ध कराया जा रहा है। दिल्ली-NCR क्षेत्र में इसे लाने से इसे और विकसित करने में, तथा केंद्रीय महत्त्वपूर्ण क्षेत्रों के साथ उत्तर भारत के सेक्टरवार क्षेत्रों में एक सम्पूर्ण फार्मा परिवेश को बढ़ावा देने में सहायता मिलेगी।
एक्सपो के उद्घाटन के अवसर पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए,Mr.YogeshMudras, मैनेजिंग डायरेक्टर,UBMIndia, ने कहा कि,"IndiaPharmaWeek के साथ CPhI&P-MECIndia एक्सपो के 12वें संस्करण को दिल्ली-NCR क्षेत्र में स्थानांतरित करते हुए, आज फार्मा उद्योग में एक महत्त्वपूर्ण अध्याय का शुभारंभ हुआ है। हमारी विश्वस्तरीय प्रतिष्ठित फार्मा रिपोर्ट के अनुसार CPhIGlobalPharmaIndex में भारत ने अपनी प्रतिष्ठा में तीव्र बढ़ोत्तरी करते हुए 10.92 प्रतिशत की जबरदस्त बढ़त हासिल करते हुए खुद को प्रतिष्ठित किया है।यह विश्वस्तर पर अधिकतम बढ़ोत्तरी है और यहां पूर्व में सामना किए गए गुणवत्ता और अनुपालना संबंधी मुद्दों को दृष्टिगत रखते हुए अत्यधिक प्रभावशाली है। इसने फार्मा बाज़ार वृद्धि संभावना के संदर्भ में भी पहला स्थान हासिल किया है तथा प्रतिस्पर्धी श्रेष्ठता के मामले में शीर्ष 3 देशों में शामिल है। यह काफी हद तक विशेषकर ग्रामीण बाज़ारों में स्वास्थ्य ढांचे को उन्नत बनाने, वित्तीय प्रोत्साहन प्रदान करने, तथा विकास प्रक्रियाओं को व्यवस्थित करने के लिए प्रमुख औद्योगिक विचारकों की सिफारिशों के अनुसार सरकार द्वारा किए गए प्रयासों का परिणाम है।"
उन्होंने आगे बताया कि,"यहां IPW के भव्य तत्वाधान में फार्मा उद्योग के प्रमुख हितधारकों के एकत्रित होने के साथ, कारोबार के अलावा कुछ ऐसे विषय हैं जिनके बारे में हम फार्मा उद्योग के इस बेजोड़ सम्मेलन में महत्त्वपूर्ण सत्रों और वार्तालापों में उच्चस्तर की चर्चाएं करेंगे।"
CPhI & P-MEC India एक्सपो के प्रमुख प्रदर्शनीकर्ताओं में ACG, Excellence United, Aurobindo Pharma, Nectar Lifesciences, Hoong-A Corporation, Supriya Lifesciences, IMA, GEA Group, Optel Group, Bosch, Bowman & Archer, Solace Engineers, Morepen Laboratories, Hetero Labs, Neogen Chemicals, Akums Drugs & Pharmaceuticals, Granules India, Acebright Pharma, Zim Laboratories, Nitika Pharmaceuticals Specialities, Scope Ingredients, Evonik India, Colorcon Asia, Pioma Chemicals, IMCD India, Accupack Engineering, Pharmalab India, Ace Technologies, Gerresheimer, Uflex, Nipro PharmaPackaging, और Indo German Pharma Engineers तथा अन्य अनेक कंपनियां शामिल हैं।
कार्यक्रम स्थल पर अनेक नवप्रवर्तक तथा रोचक प्लेटफार्म जैसे कि सप्लायर फाइंडर Supplier Finder, CPhI TV, लाइव स्ट्रीमिंग, मोबाइल एप्स, टेक वॉल्स, मैचमेकिंग - लाइव फार्मा कनेक्ट, एक्जिबिटर शोकेस, और इनोवेशन गैलरी व अन्य निश्चित रूप से विजिटरों के लिए अनुभव को बेहद रोचक और यादगार बनाएंगे।
एक्सपो के पहले दिन IPW के निम्न कार्यक्रम साथ में आयोजित किए गए:
PharmaConnectCongress: 'विचार. नवप्रवर्तन. एकीकरण' की थीम के साथ Pharma Connect Congress भारत को सम्पूर्ण औषधि खोज का अगला प्रमुख केंद्र बनाने का 2020 फार्मा विज़न साकार करने की दिशा में महत्त्वपूर्ण योगदान करेगी। प्रतिष्ठित वक्ताओं की इस कांग्रेस में चर्चा के कुछ विषयों में 'गठबंधनों के माध्यम से फार्मा उद्योग के ढांचे का रूपांतरण', 'भारत में नियामकीय नीतियां सुदृढ़ बनाने के लिए कार्यनीतियां', 'फार्मास्यूटिकल सेक्टर के रूपांतरण में डिजिटलीकरण की भूमिका' 'बायोसिमिलर्स के साथ सफलता' और 'चुनौतीपूर्ण दौर के लिए शक्तियों का संयोजन' व अन्य शामिल हैं।
TheCEORoundtable: IPW के तत्वाधान में, CEO Roundtable इसका एक प्रमुख कार्यक्रम बन गया है। विगत 2 वर्षों से विशिष्ट, क्लोज्ड-डोर वाले सत्र अग्रणी फार्मा कंपनियों के CEO की रणनीतिक मुलाकातों के रूप में काफी सफल रहे हैं, जो विचारोत्तेजक चर्चाओं में गहनतापूर्वक भाग लेते हैं। इन विशिष्ट मीटिंगों में भाग लेने वाले, उद्योग जगत में अपने वर्ग में सर्वोत्तम पेशेवरों में Mr. Subodh Priyolkar, Mr. Amit Kumar Bansal, Dr Appaji PV., Dr. S V Veerramani, Dr. Satish Wagh, Mr. Vishesh Parekh, Mr. Prashant Nagre, Mr. D C Jain, Mr. Dinesh Dua, Mr. Ashok Bhattcharya, Dr. R B Smarta, Mr. J Krishna Kishore, Mr. Rajiv Bhide, Mr. Sanjeev Navangul, Mr. Suresh Patathil, Mr. Hitesh Windlass, Mr. Sriram Shrinivassan, Mr. Shaunak Dave, Mr. Ankur Vaid और Mr. Yogesh Mudras शामिल हैं। वे मोदीकेयर (Modicare) सकारात्मक रूझान, चुनौतियां, इस नीति के प्रति उद्योग का दृष्टिकोण, तथा आगे का रास्ता (Positives, challenges, how the industry looks at this policy and way forward) तथा गुणवत्ता (How Indian pharma companies have now been able to address quality concerns) आदि विषयों पर चर्चा करेंगे। महत्त्वपूर्ण बात ये है कि राउंडटेबल में की गई सिफारिशों के आधार पर एक श्वेतपत्र रिपोर्ट तैयार की जाएगी, जिसे फिर नीतिनिर्माताओं तथा प्रमुख औद्योगिक हितधारकों के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
IndiaPharmaAwards (IPA) और NetworkingNight: IPW की सम्मान और नेटवर्किंग स्ट्रीम के तहत India Pharma Awards के छठे संस्करण में उद्योग जगत के श्रेष्ठतम लोगों, प्रतिष्ठित अग्रणियों, तथा दूरदृष्टाओं और संगठनों को एक मंच पर लाया जाएगा। India Pharma Awards एक सर्वाधिक पारदर्शी, तथा प्रक्रिया-आधारित पुरस्कार हैं, जो उद्योग जगत की सर्वोत्तम प्रतिभाएं चुनने के लिए पेशेवर ढंग से तथा समुचित विधियों के अनुसार आयोजित किए जाते हैं। इसमें तटस्थ निर्णायक मंडल द्वारा दो चरणों में प्रविष्टियों का मूल्यांकन करते हुए चयन किए जाते हैं जिसमें विविध उद्योग क्षेत्रों के लोग शामिल होते हैं। इस वर्ष IPA में नामांकनों में 30 प्रतिशत वृद्धि हुई है और 'इंटरनेशनल एक्सिलेंस' की एक नई श्रेणी सृजित की गई है।
CPhI और P-MEC एक्सपो के बारे में:
CPhI Worldwide से उत्पन्न - CPhI India दक्षिण एशिया का प्रमुख फार्मा मिलन-स्थल बन गया है जो दवा की खोज से लेकर फिनिश्ड डोसेज तक सप्लाई चेन का हर स्टेप कवर करता है जिसमें CROs, CMOs और API, जेनेरिक्स, एक्सिपिएंट्स, और ड्रग र्म्युलेशन, फाइन केमिकल्स, बायोसिमिलर्स, फिनिश्ड फार्मुलेशंस, लैब केमिकल्स और बायोटेक्नोलॉजी के निर्माता आदि सब कुछ शामिल हैं।
दूसरी ओर P-MEC में फार्मा मशीनरी और इक्विपमेंट्स, एनालिटिकल इक्विपमेंट्स, ऑटोमेशन और रोबोटिक्स, पैकेजिंग इक्विपमेंट और सप्लाई, प्लांट/फैसिलिटी इक्विपमेंट, ऑटोमेशन और कंट्रोल्स, प्रोसेसिंग इक्विपमेंट, RFID, टेबलेटिंग/कैप्सूल फिलर्स, क्लीन रूम इक्विपमेंट, फिलिंग इक्विपमेंट और लैबोरेटरी प्रोडक्ट्स के निर्माता शामिल हैं।
IndiaPharmaWeek केबारेमें:
India Pharma Week के तीसरे संस्करण का आयोजन UBM द्वारा किया जाएगा, जो जून 2018 में Informa PLC से मिलकर विश्व में एक प्रमुख B2B इन्फार्मेशन सर्विसेज ग्रुप और सबसे बड़ी B2B इवेंट्स आर्गनाइजर कंपनी बन गई है। India Pharma Week के बारे में अधिक जानकारी के लिए कृपया www.cphi.com/india/pharma-week और एशिया में हमारी उपस्थिति के बारे में अधिक जानकारी के लिए www.ubm.com/global-reach/ubm-asia देखें।
UBMAsiaकेबारेमें:
UBM Asia हाल ही में Informa PLC का भाग बन गई है, जो कि विश्व में एक प्रमुख B2B इन्फार्मेशन सर्विसेज ग्रुप और सबसे बड़ी B2B इवेंट्स आर्गनाइजर कंपनी है। एशिया में हमारी उपस्थिति के बारे में अधिक जानकारी के लिए कृपया www.ubm.com/asia देखें।
Share this article