CBME India: 450 से भी अधिक वैश्विक और स्थानीय ब्रांडों की एक समृद्ध प्रदर्शनी
मुम्बई, April 12, 2019 /PRNewswire/ --
इस अद्वितीय स्थिति वाले B2B एक्सपो के 7वें संस्करण का आज मुम्बई में उद्घाटन हुआ
UBM India ने अपने अद्वितीय स्थिति वाले Children, Baby Maternity Expo India (CBME India) के 7वें संस्करण का आज बॉम्बे कन्वेंशन एंड एग्जिबिशन सेंटर, मुम्बई में उद्घाटन किया। बच्चों, शिशुओं, तथा मातृत्व से संबंधित उत्पादों का भारत में सबसे बड़ा बिजनेस एक्सपो CBME India शिशुओं से संबंधित उत्पादों के स्थानीय और वैश्विक निर्माताओं तथा विक्रेताओं के लिए बेजोड़ कारोबारी अवसर पेश करेगा तथा परस्पर मिलने, नेटवर्क बनाने, तथा कारोबार करने के मौके उपलब्ध कराएगा।
(Logo: https://mma.prnewswire.com/media/675607/UBM_Logo.jpg )
(Logo: https://mma.prnewswire.com/media/843470/CBME_Logo.jpg )
(Photo: https://mma.prnewswire.com/media/869574/UBM_CBME_India_1.jpg )
(Photo: https://mma.prnewswire.com/media/869575/UBM_CBME_India.jpg )
CBME India 2019 का उद्घाटन समारोह विशेष आमंत्रित अतिथियों- Ms. Rekha Chaudhari, ग्लोबल वेलनेस एम्बेसेडर ऑफ इंडिया और मैनेजिंग डायरेक्टर, One Line Wellness Pvt. Ltd.; Mr. Rajesh Vora, मैनेजिंग डायरेक्टर, Chicco; Mr. Yogesh Mudras, मैनेजिंग डायरेक्टर, UBM India Pvt. Ltd. और Mr. Abhijit Mukherjee, ग्रुप डायरेक्टर UBM India Pvt. Ltd. तथा उद्योग जगत की अन्य प्रतिष्ठित हस्तियों की मौजूदगी में संपन्न हुआ।
इस शो में से भी अधिक प्रमुख वैश्विक और भारतीय ब्रांड शिशु देखभाल उत्पादों, खिलौनों, शिशु खाद्य (बेबी फूड), आर्गनिक कपड़ों, न्यूट्रास्यूटिकल्स, एर्गोनामिक फर्नीचर, लाइसेंसिंग ब्रांड्स, स्टेशनरी, उपहार, नवजात सुरक्षा तकनीक, तथा मानसिक विकास के उपकरणों आदि सहित अन्य गुणवत्तापरक, तकनीकी रूप से उन्नत, तथा खूबसूरत और आनंददायक अंतर्राष्ट्रीय उत्पादों का व्यापक विविधतापूर्ण संकलन प्रस्तुत करेंगे। एक्सपो में आने वाले पेशेवर, शिशुओं, बच्चों के कपड़ों, बच्चों के जूतों के स्टोर, मातृत्व परिधान की दुकानों; खिलौनों की दुकानों, सुपरबाज़ारों, हाइपरमार्केट, डिपार्टमेन्टल स्टोर्स, प्री-स्कूल, नर्सिंग होम, व्यक्तिगत खरीदारों, सेवा देने वाली कंपनियों, डिजाइनरों, एसोसिएशनों और परामर्शदाताओं को सेवाएं उपलब्ध कराते हैं।
तीन-दिवसीय एक्सपो में 10 प्रतिभागी देशों जैसे कि चीन, कोरिया, हांगकांग, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, जर्मनी, जापान, सिंगापुर, रूस और ताइवान आदि से 130 से अधिक राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनीकर्ताओं की उत्साहपूर्ण भागीदारी है। विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि इस आयोजन को प्रमुख एसोसिएशनों जैसे कि All India Association of Industries (AIAI); Indian Imports Chamber of Commerce and Industry (IICCI); Franchising Association of India और Licensing Industry Merchandisers' Association (LIMA) आदि का पूरा समर्थन प्राप्त है। CBME India में Korea Federation of Clothing Merchant Federation की ओर से कोरिया का एक पैवेलियन तथा एक Hong Kong Children Babies Maternity Industries Association (HKCBMIA) का पैवेलियन भी शामिल है।
कुछ प्रमुख प्रदर्शनीकर्ताओं में Artsana India Pvt Ltd - Chicco, Nobel Hygiene Pvt Ltd, Mitsui & Co. India Pvt. Ltd. - Merries, PUR Thailand, Tiny Twig Apparel Pty Ltd., Softsens Consumer Products Private Limited, NOVATEX GmbH, First Care India Private Limited - BuddsBuddy, Azafran Innovacion Ltd., American Hygienics Corporation, Mother and Babycare Inc. - Little Angel, Indify Ventures - OK Baby & BEABA, Maiden Distributors तथा अन्य शामिल हैं, जो इस विशिष्ट उद्योग क्षेत्र की सेवा में नए चलन के अनुरूप तथा नवप्रवर्तक उत्पाद प्रदर्शित करेंगे।
CBME India के 7वें संस्करण के उद्घाटन के अवसर पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए Mr. Yogesh Mudras, मैनेजिंग डायरेक्टर, UBM India ने कहा कि, "बच्चों की देखभाल और मातृत्व उत्पादों का बाज़ार जो कभी एकदम विशिष्ट माना जाता था, अब यह बड़ी छलांग लगाने के लिए तैयार है। अभिभावकों की व्यय योग्य आय बढ़ने, उनकी उपभोक्ता आदतों में बदलाव आने, मीडिया का संपर्क बढ़ने, महिलाओं में जागरूकता बढ़ने, ऑनलाइन खरीदारी का प्रचलन होने, तथा बच्चों की सुरक्षा और कल्याण पर अधिक ध्यान केंद्रित होने के कारण यह उच्च संभावनाओं वाला उद्योग जिसकी कि 2020 तक अनुमानित वृद्धि दर 17% (CAGR) से अधिक रहने के आसार हैं, यह अब एक बड़ी वृद्धि के लिए तैयार है जो इसे एक फलते-फूलते उद्योग में बदल देगी। हमने देखा है कि यह उद्योग अब असंगठित से संगठित की ओर मुड़ रहा है। ढांचागत विकास के साथ नवप्रवर्तन और तकनीक ने बाज़ार को और व्यापक रूप धारण करने में मदद की है।"
उन्होंने आगे बताया कि, " CBME India जैसी अनूठी पहल, जानकारियां तथा ज्ञान प्रदान करने के साथ ही बच्चों व मातृत्व उत्पादों के बाज़ार में मानक ऊंचे उठाने में भूमिका निभाती हैं। जहां शिशु देखभाल व बच्चों के उत्पादों का बाज़ार अभी विकास के दौर में है, वहीं मातृत्व उत्पादों के वर्ग के लिए और भी अधिक संभावनाएं मौजूद हैं, जिनका अभी सामने आना बाकी है।"
प्रदर्शनीकर्ताओं के साथ विजिटरों के लिए भी अद्वितीय और नवप्रवर्तक मूल्य संवर्धन प्रदान करने का प्रयास करते हुए इस वर्ष CBME India 2019 में कई नई खूबियों को शामिल किया गया है जिनमें ज्ञान आधारित महत्त्वपूर्ण सत्र, सेमिनार, नए रूझानों पर चर्चाएं, तथा विविध अंतर्राष्ट्रीय पैवेलियन शामिल हैं जो भारत में तेजी से फैलते तथा विविधता हासिल करते रिटेल सेक्टर में संभावनाएं प्रदर्शित करेंगे।
पहले दिन CBME India 2019 के लिए ट्रेंड पार्टनर WGNS की ओर से प्रस्तुतिकरण तथा सेमिनार पेश किए गए, जिनमें छोटे बच्चों से संबंधित फैशन के रूझानों, खिलौनों से संबंधित रूझानों, तथा रिटेल अवधारणा पर चर्चा की गई। उद्योग जगत के वक्ताओं द्वारा 'किड्ज वियर बाज़ार पर तेज़ी से परिवर्तनशील फैशन का प्रभाव' और 'धारणीयता लाने के लिए ब्रांड्स किस तरह से क्लोज्ड लूप रिसाइकिलिंग को अपना रहे हैं' विषयों को सत्रों में शामिल किया गया।
दूसरे दिन, किड्ज ब्रांड्स की लाइसेंसिंग - भावी वृद्धि के लिए रूझान और प्रेरक विचार पर सेमिनार का आयोजन होगा तथा पैनल चर्चा के बाद UDAAN के सहयोग से Cool Kids Fashion India नामक फैशन शो का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें जाने-माने तथा उभरते डिजाइनरों, ब्रांडों, और निर्माताओं की ओर से प्रीमियम किड्ज फैशन एसेसरीज और कपड़े (आयु 0-14 वर्ष) को प्रदर्शित किया जाएगा। पैनल चर्चा के विषयों में 'उपभोक्ताओं का बदलता व्यवहार - रूझान और अवसर' शामिल है। इस कार्यक्रम में UBM India की अद्वितीय पहल - 'IMP CBM Brands' नामक एक द्विवार्षिक प्रोग्राम की भी घोषणा की जाएगी, जो कि बच्चों, शिशुओं और मातृत्व उत्पादों के उद्योग क्षेत्र में भारत के सबसे पसंदीदा ब्रांडों की राष्ट्रव्यापी खोज है, और उनको सम्मानित करते हुए उनके सभी मार्केटिंग अभियानों जैसे कि ऑनलाइन अभियानों, होर्डिंग, मर्चेन्डाइजिंग, प्रेस विज्ञप्तियों, उत्पाद पैकेजिंग और विज्ञापनों में प्रयोग के लिए प्रतिष्ठित ÍMP लोगो का विशेष लाइसेंस अधिकार प्रदान किया जाएगा।
इस एक्सपो में LIMA द्वारा एक विशेष लाइसेंसिंग पैवेलियन भी आयोजित किया गया है, जिसका ध्येय दुनिया भर में लाइसेंसिंग की वृद्धि और विस्तार को मज़बूत बनाना, लाइसेंसिंग प्रैक्टिशनरों के लिए पेशेवर तौर-तरीकों का स्तर ऊंचा उठाना, तथा भारतीय कारोबारी समुदाय के लिए लाइसेंसिंग के फायदों के बारे में अधिक जागरूकता फैलाना है। इस पैवेलियन में अनेक लाइसेंसिंग अवसर भी प्रदर्शित किए जाएंगे और वैश्विक ब्रांड लाइसेंसिंग के संबंध में प्रश्नों के उत्तर लाइसेंसिंग विशेषज्ञों द्वारा दिए जाएंगे।
CBME India के बारे में:
CBME India का आयोजन UBM द्वारा किया जाएगा, जो जून 2018 में Informa PLC से मिलकर विश्व में एक प्रमुख B2B इन्फार्मेशन सर्विसेज ग्रुप और सबसे बड़ी B2B इवेंट्स आर्गनाइजर कंपनी बन गई है। CBME India के बारे में अधिक जानकारी के लिए कृपया (http://www.cbmeindia.com) और एशिया में हमारी उपस्थिति के बारे में अधिक जानकारी के लिए कृपया https://www.ubm.com/global-reach/ubm-asia देखें।
UBM Asia के बारे में:
UBM Asia हाल ही में Informa PLC का भाग बन गई है, जो कि विश्व में एक प्रमुख B2B इन्फार्मेशन सर्विसेज ग्रुप और सबसे बड़ी B2B इवेंट्स आर्गनाइजर कंपनी है। एशिया में हमारी उपस्थिति के बारे में अधिक जानकारी के लिए कृपया https://www.ubm.com/global-reach/ubm-asia देखें।
किसी मीडिया पूछताछ के लिए कृपया संपर्क करें:
UBM India
Roshni Mitra
[email protected]
Mili Lalwani
[email protected]
+91-9833279461
Share this article