896 से अधिक प्रतिभागियों के साथ ISSA Global Biorisk Symposium के भारतीय चैप्टर का सफलतापूर्वक धूमधाम से समापन हुआ
- Informa Markets in India द्वारा ISSA और Informa Markets US की साझेदारी में जैवजोखिम न्यूनीकरण और संक्रमण नियंत्रण (Biorisk Mitigation & Infection Control) हेतु वर्चुअल कार्यक्रम
मुम्बई, भारत, 28 दिसम्बर, 2020 /PRNewswire/ -- अग्रणी प्रदर्शनियों जैसे कि Facilities Management Show के आयोजक Informa Markets in India ने ISSA और Global Biorisk Advisory Council® (GBAC), जो कि ISSA की एक डिवीजन है, कि रणनीतिक साझेदारी में ISSA Global Biorisk Symposium वर्चुअल इवेंट के प्रथम भारतीय चैप्टर का सफलतापूर्वक आयोजन संपन्न किया। 11 दिसम्बर 2020 को आयोजित इस वर्चुअल इवेंट में, 896 से अधिक पेशेवरों ने भाग लिया, जिनका ध्येय नोवेल कोरोनावायरस और अन्य संक्रामक एजेंटों के लिए प्रतिक्रिया करने और रिकवर करने के लिए स्वच्छता सेवाओं से जुड़े पेशेवरों की मदद करना था।
इस वर्चुअल कार्यक्रम का उद्घाटन Ms. Dianna Steinbach, वॉइस प्रेसिडेंट, इंटरनेशनल सर्विसेज, ISSA; Prof K Srinath Reddy, पद्मभूषण पुरस्कार विजेता और अध्यक्ष, Public Health Foundation of India; Dr Raman R Gangakhedkar; Dr. C G Pandit, राष्ट्रीय अध्यक्ष, Indian Council of Medical Research; Ms. Lindsay Roberts, ग्रुप डायरेक्टर, Informa Markets, US और Mr. Yogesh Mudras, मैनेजिंग डायरेक्टर, Informa Markets In India की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
ISSA Global Biorisk Symposium के उद्घाटन के अवसर पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए Mr. Yogesh Mudras, मैनेजिंग डायरेक्टर, Informa Markets in India ने कहा कि, "वर्तमान महामारी के कारण विश्व अभूतपूर्व चुनौतियों का सामना कर रहा है, जबकि विश्वस्तर पर बाज़ार, प्रतिस्पर्धा में अग्रणी बने रहने के लिए नवप्रवर्तन की दिशा में भरपूर प्रयास कर रहे हैं। प्रतिस्पर्धा में अग्रणी बने रहने के लिए नवप्रवर्तन सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण हो गया है, खासकर ऐसे समय में जबकि तकनीक में तेजी से होने वाली उन्नति से अवसर और चुनौतियां दोनों ही उत्पन्न हो रहे हैं। बीते वर्षों में Informa Markets in India ने Facilities Show India व अन्य शो के माध्यम से स्मार्ट सिटी और कार्यस्थलों के लिए सेवाओं और सुविधाओं के क्षेत्र से संबंधित उत्पादों और सेवाओं के प्रति जागरूकता और मांग निर्माण करने व बनाए रखने में एक महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है। Biorisk Symposium की लांच के साथ हमने पेशेवरों के लिए ज्ञान का आदान-प्रदान करने, रूझानों को समझने, और ऐसे समाधान खोजने के लिए बेजोड़ अनुभव और अवसर प्रस्तुत और प्रस्तावित किए हैं, जो उनको कार्यस्थल के क्षेत्र में सार्वजनिक स्वास्थ्य स्थितियों के लिए रोकथाम, प्रबंधन और पूर्वतैयारी से जुड़े व्यावहारिक उपाय अपनाने में मदद करेंगे।"
अपने उद्घाटन भाषण में, Dr. Raman R Gangakhedkar ने कहा कि, "जनसंख्या का आकार और कम साक्षरता व अन्य अनेक विषमताओं के बावजूद भारत ने कोरोनावायरस महामारी से निबटने में सफलता हासिल की है। इसका श्रेय नीति निर्माताओं, नागरिकों सहित विभिन्न हितधारकों को जाता है जिन्होंने तुरंत कार्यवाही की। हमें COVID-19 के इस अनुभव से सबक लेने होंगे और अन्य बायोलॉजिकल एजेंट्स के खतरों की रोकथाम की दिशा में योजना बनानी होगी। हालांकि इस महामारी की शुरुआत के समय हम अनेक मोर्चों पर जैसे कि Personal Protective Equipments (PPEs), बायोलॉजिकल रिएजेंट्स, ऑक्सीजन वेंटिलेटर्स, लैब रिस्पांस के लिए RT-PCR मशीनें आदि के उत्पादन के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं थे, लेकिन पांच महीनों के समय में ही हमने हर दिशा में प्रगति की। हमारी प्रयोगशाला क्षमताओं में वृद्धि के लिए हमारे डॉक्टरों ने अथक परिश्रम किया। हालांकि देश भर में हमारी प्रयोगशाला क्षमताएं सामान्य कल्पनाओं से बढ़कर हैं, लेकिन हमें इन क्षमताओं में समुचित निवेश करना होगा। हालांकि हम पर्याप्त स्वतंत्रता वाला एक लोकतांत्रिक समाज हैं, लेकिन समय की ज़रूरत को समझते हुए नागरिकों ने लॉकडाउन के नियमों का पालन किया।"
पारिस्थितिक संतुलन बनाने और बेहतर नगर नियोजन अपनाने की आवश्यकता है ताकि महामारियों से बचाव किया जा सके, ऐसा Prof K Srinath Reddy, अध्यक्ष, Public Health Foundation of India ने अपनी बात पर जोर देते हुए कहा। Prof Srinath Reddy, जो पहले कार्डियोलॉजी विभाग, All India Institute of Medical Sciences, नई दिल्ली के अध्यक्ष रहे हैं और National Academy of Medicine, USA में चुने जाने वाले प्रथम भारतीय हैं और अनेक प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय डॉक्टरेट और फेलोशिप के प्राप्तकर्ता हैं, ने कहा कि "जूनैटिक माइक्रोब्स के प्रसार के जोखिम वन्य जंतुओं में उनके निवास स्थलों से उन स्थानों तक होते हैं जहां मनुष्य रहते, काम करते, अध्ययन और यात्राएं करते हैं। पारिस्थितिक संतुलन बहाल करने से लेकर शहरी आवास और कार्यस्थलों को नए सिरे से डिजाइन करने तक, सभी स्तरों पर जोखिम कम करने के लिए कार्यवाही करने की ज़रूरत है। वैश्विक खतरे का सामना करने की दिशा में वैश्विक प्रयासों के लिए ज्ञान की वैश्विक साझेदारी काफी मायने रखती है।"
Ms. Dianna Steinbach, वॉइस प्रेसिडेंट, इंटरनेशनल सर्विसेज, ISSA ने अपने शुरुआती सम्बोधन में कहा कि, "ISSA Biorisk Symposium वर्तमान वैश्विक महामारी जैसे समय में स्वच्छता और विसंक्रमण के बारे में उपयुक्त जानकारी और बेहतर समझ के साथ पेशेवरों की मदद के लिए स्थानीय और वैश्विक विशेषज्ञों को एकजुट करता है। इससे उनको उन संगठनों और समुदायों के लिए महत्त्पूर्ण बदलाव लाने में मदद मिलेगी, जहां वे कार्य करते हैं।"
"यह भारत में ISSA का पहला इवेंट है। ISSA, विश्व में 80 देशों से 10,000 सदस्यों वाला एक 100 वर्ष पुराना संगठन है जो स्वच्छता के संबंध में विश्व का नज़रिया परिवर्तित कर रहा है और यह स्वच्छता संबंधित कंपनियों, संक्रमण की रोकथाम करने वाले पेशेवरों, निर्मित परिवेश संरक्षित करने वाले पेशेवरों और उनमें रहने वाले निवासियों का प्रतिनिधित्व करता है।" ऐसा उन्होंने बताया।
ISSA Global Biorisk को वाणिज्यिक, संस्थागत और आवासीय स्वच्छता उद्योगों को आपदा प्रबंधन के सीखे गए सबक और सर्वोत्तम विधियों तथा पूर्वतैयारी और लोचशीलता, तथा आपदा के समय लीडरशिप से परिचित कराने के लिए डिजाइन किया गया था। यह इवेंट स्वच्छता उद्योग से जुड़े पेशेवरों, पर्यावरण सेवाओं के कर्मचारियों, फोरेंसिक रेस्टोरेशन टीमों, जैवसुरक्षा पेशेवरों, और बायोहैजर्ड स्पिल रिस्पांस (जैवखतरा रिसाव प्रतिक्रिया) टीमों, तथा कार्यालयों, रेस्टोरेन्ट, होटल, एयरपोर्ट, कन्वेंशन सेंटर, स्टेडियम, और सभी साइज़ों वाले सार्वजनिक स्थलों आदि सुविधाओं के प्रबंधकों के लिए आदर्श था। इस इवेंट में गोल्ड पार्टनर के रूप में SEKO, सिल्वर पार्टनर के रूप में SCHEVARAN और सिल्वर पार्टनर के रूप में AEROWEST आदि ब्रांडों की भागीदारी रही।
यह त्रिपक्षीय सिम्पोज़ियम का एक भाग था, जिनको बैंकाक में (वर्चुअल और भौतिक रूप से 3-4 दिसम्बर को) और शंघाई में (वर्चुअल रूप से 10 सितम्बर, 2020 को China Clean Expo (CCE) और Hotel Plus की साझेदारी में आयोजित किया गया था।
इस महत्त्वपूर्ण कॉन्फ्रेन्स में वैश्विक और भारतीय वैचारिक अग्रणियों ने भाग लेते हुए जैविक जोखिम प्रबंधन - आगे का रास्ता, की थीम पर चर्चा की। इसके विषयों में निम्न शामिल थे: 'जैविक जोखिम प्रबंधन - कार्यवाही के लिए एक रणनीतिक रूपरेखा (पैनल चर्चा);' 'शहरों को रहने योग्य, सुरक्षित, तथा भावी महामारियों से बचाव हेतु लोचशील बनाना (पैनल चर्चा);' 'Covid-19 पश्चात सफल रिओपनिंग रणनीतियों से आप क्या सीख सकते हैं,' 'स्वास्थ्यसेवा प्रबंधन-सार्वजनिक प्रसार और महामारियों के समय में काम करने के नए तरीके,' 'Global Public Health Intelligence Network (GPHIN) - वैश्विक सार्वजनिक स्वास्थ्य संकटों के लिए शीघ्र चेतावनी प्रणाली।' प्रतिष्ठित वक्ताओं में Dr. R. Bhattacharya, वैज्ञानिक और पूर्व वॉइस चेयरमैन, परमाणु ऊर्जा नियामक बोर्ड, Dr. K Krishnamurthi, मुख्य वैज्ञानिक और हेड, हेल्थ और टॉक्सिसिटी सेल, राष्ट्रीय पर्यावरण अभियांत्रिकी अनुसंधान संस्थान, CSIR, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय, Patricia (Patty) Olinger, JM, RBP, Certified Forensic Operator® Certified Bio-Forensic Restoration Specialist®, John Martin Lowe, एसोसिएट प्रोफेसर, UNMC पर्यावरण, कृषि एवं व्यावसायिक स्वास्थ्य विभाग, सार्वजनिक स्वास्थ्य कॉलेज, आर्किटेक्ट Jit Kumar Gupta, Dr. Aditya Bahadur, प्रधान अन्वेषक, ह्यूमन सेटलमेन्ट्स, अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण एवं विकास संस्थान, UK, Mr. Madhav Pai, ED, WRI India Ross सेंटर फॉर सस्टेनेबल सिटीज, Ms. Swati Singh Sambyal, वेस्ट मैनेजमेन्ट स्पेशलिस्ट, UN-Habitat India व अन्य शामिल रहे।
ISSA Global Biorisk Symposium में पूरे उद्योग जगत से संबंधित विशेषज्ञों और अकादमिक लोगों की टीम ने SARS-CoV-2 वायरस, जो कि COVID-19 बीमारी का कारण हो सकता है, तथा अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों के प्रशिक्षण हेतु रणनीतियों, स्वच्छता विधियों और प्रक्रियाओं, तथा हितधारकों से संवाद आदि विविध विषयों पर प्रकाश डाला।
ISSA Global Biorisk Symposium, विश्वव्यापक क्लिनिंग इंडस्ट्री एसोसिएशन ISSA के एक डिविज़न, Global Biorisk Advisory Council® (GBAC), तथा Informa Markets की साझेदारी में ISSA Global Biorisk Symposium में पूरी दुनिया के अनेक वर्चुअल सिम्पोज़ियम शामिल हैं। ISSA Global Biorisk Symposium को माइक्रोबियल-पैथोजैनिक थ्रेट एनालिसिस, कम करने, रेस्पोंस और रिकवरी के फील्ड में गहन जानकारी प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है। सिम्पोज़ियम के विशेषज्ञ अत्याधुनिक शोध को प्रदान कराते हैं जिसे विस्तृत वाणिज्यिक, संस्थागत और सफाई समुदाय द्वारा उपयोगी पाया जाता है। ISSA Global Biorisk Symposium की वेबसाइट, www.issashow.com/symposium/en/home.html, पर सभी सिम्पोज़ियम्स के बारे में नवीनतम जानकारी दी जाएगी।
ISSA के बारे में
वितरकों, विनिर्माताओं, विनिर्माता प्रतिनिधियों, थोक विक्रेताओं, बिल्डिंस सर्विस ठेकेदारों, इन-हाउस सेवा प्रदाताओं, आवासीय क्लीनर्स, तथा सम्बद्ध सेवा सदस्यों के सहित 9,300 से अधिक सदस्यों वाले ISSA सफाई उद्योग के लिए दुनिया की एक अग्रणी ट्रेड एसोसिएशन है। एसोसिएशन अपने सदस्यों को ऐसे कारोबारी टूल्स प्रदान करके, जिनकी उन्हें मानव स्वास्थ्य, पर्यावरण और उन्नत बॉटम लाइन में निवेश के रूप में सफाई को बढ़ावा देने के लिए आवश्यकता है, के माध्यम से पूरी दुनिया द्वारा सफाई के प्रति किस प्रकार का दृष्टिकोण अपनाया जाता है, इसको परिवर्तित करने के प्रति वचनबद्ध है। इसका मुख्यालय नॉर्थब्लॉक, IL, यूएसए में है, और एसोसिएशन के क्षेत्रीय कार्यालय, मेंज, जर्मनी; व्हाइटबॉय, कनाडा; पर्माट्टा, आस्ट्रेलिया; सियोल, दक्षिण कोरिया; और शंघाई, चीन में हैं। अधिक जानकारी के लिए, issa.com, ISSA's LinkedIn group के साथ चर्चा में शामिल हों, और हमारे Facebook page और Twitter account को फॉलो करें पर ISSA को फॉलो करें। अधिक जानकारी के लिए issa.com को देखें या 800-225-4772 (उत्तरी अमरीका) या 847-982-0800 पर कॉल करें।
GBAC, ISSA का एक डिविज़न
इसमें माइक्रोबियल-पैथोजैनिक थ्रेट एनालिसिस, कम करने, रेस्पोंस और रिकवरी के फील्ड के अंतर्राष्ट्रीय लीडर्स शामिल है, Global Biorisk Advisory Council (GBAC), ISSA का एक डिविज़न, सरकार, वाणिज्यिक और निजी इकाईयों को प्रशिक्षण, मार्गदर्शन, एक्रीडिशन, प्रमाणन, संकट प्रबंधन सहायता, और लीडरशिप प्रदान करता है जो जैविक जोखिमों और रियल-टाइम संकट को कम करने, तीव्रता से समाधान करने और/या उनसे रिकवर करने के बारे में काम करत हैं।
संगठन की सेवाओं में जैविक जोखिम प्रबंधन प्रोग्राम आकलन और प्रशिक्षण, Forensic Restoration® रेस्पोंस और रेमेडिएशन, GBAC STAR™ फेसिलिटी एक्रीडिशन प्रोग्राम, प्रशिक्षण और व्यक्तियों का प्रमाणन तथा भवन धारकों और सुविधा मैनेजरों के लिए सलाह आदि शामिल हैं। अधिक जानकारी के लिए www.gbac.org को देखें।
Informa Markets के बारे में
Informa markets व्यापार करने, इनोवेट करने और विकास करने के लिए उद्योगों और विशेषज्ञ बाजारों का सृजन करती हैं। हम पूरे विश्व में मार्केटप्लेस भागीदारों को भागीदारी, अनुभव आदि के लिए अवसर प्रदान करते हैं और फेस-टू-फेस प्रदर्शनियों, लक्षित डिजिटल सेवाओं और एक्शनेबल डेटा समाधानों के माध्यम से कारोबार करने के अवसर प्रदान करते हैं। हम फार्मास्यूटिकल्स, फूड, चिकित्सा तकनीक और अवसंरचना सहित एक दर्जन से अधिक वैश्विक वर्टिकल्स पर क्रेताओं और विक्रेताओं क कनेक्ट करते हैं। विश्व की अग्रणी मार्केट-मेकिंग कंपनी के रूप में, हम विभिन्न विशेषज्ञ बाजारों को सक्रिय करते हैं, अवसरों को प्रकट करते हैं और वर्ष में 365 दिन उन्हें आगे बढ़ने में सहायता प्रदान करते हैं। अधिक जानकारी के लिए, कृपया www.informamarkets.com को देखें
Informa Markets और भारत में हमारे व्यवसाय के बारे में
Informa Markets का स्वामित्व Informa PLC के पास है, जो कि एक अग्रणी B2B सूचना सेवा समूह और विश्व में सबसे बड़ी B2B इवेंट्स आयोजक कंपनी है। Informa Markets in India (भूतपूर्व UBM India) भारत में अग्रणी प्रदर्शनी आयोजक है जो घरेलू स्तर पर तथा पूरी दुनिया में स्पेशलिस्ट बाज़ारों और ग्राहक समुदायों को प्रदर्शनियों, डिजिटल सामग्री और सेवाओं, और कॉन्फ्रेन्सों और सेमिनारों के माध्यम से व्यापार, नवप्रवर्तन, तथा वृद्धि में मदद करने के लिए समर्पित है। प्रत्येक वर्ष हम 25 से अधिक बड़े पैमाने की प्रदर्शनियां, 40 कॉन्फ्रेन्स, तथा औद्योगिक पुरस्कार और प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरे देश में आयोजित करते हुए अनेक उद्योग क्षेत्रों में व्यापार सक्षम बनाते हैं। भारत में Informa Markets के कार्यालय मुम्बई, नई दिल्ली, बंगलौर और चेन्नई में स्थित हैं।
अधिक जानकारी के लिए कृपया https://www.informamarkets.com/en/regions/asia/India.html देखें।
किसी मीडिया पूछताछ के लिए, कृपया संपर्क करें:
Roshni Mitra - [email protected]
Mili Lalwani - [email protected]
लोगो: https://mma.prnewswire.com/media/1308707/ISSA_Logo.jpg
लोगो: https://mma.prnewswire.com/media/1388220/Facility_Virtual_Expo.jpg
लोगो: https://mma.prnewswire.com/media/956845/Informa_Markets_Logo.jpg
Share this article