त्रुटि सुधार - Khushi Advertising Ideas Pvt. Ltd.: Carnival Cinemas ने विज्ञापन राजस्वों में बढ़ोत्तरी करने के लिए Khushi Advertising के साथ राजस्व सृजन अनुबंध पर हस्ताक्षर किए
मुम्बई, May 27, 2019 /PRNewswire/ --
Carnival Cinemas ने आज घोषणा की कि इसने सभी मीडिया AOR एजेंसियों, भारत में अन्य विज्ञापन एजेंसियों से अपना विज्ञापन राजस्व बढ़ाने, तथा नए प्रमुख ब्रांड और क्षेत्रीय क्लाइंट्स जोड़ने के लिए Khushi Advertising Ideas Pvt. Ltd. के साथ तीन साल का अनुबंध किया है।
(Logo: https://mma.prnewswire.com/media/890550/Khushi_Advertising_Ideas_Logo.jpg )
पूरे भारत भर में तेज़ी से अपने विस्तार के साथ Dr.Shrikant Bhasi के नेतृत्व में Carnival Cinemas, लगातार भारत की सबसे तेजी से बढ़ने वाली मल्टीप्लेक्स श्रृंखला बनी हुई है और अब इसे भारत के 100 से अधिक शहरों में मौजूदगी का उल्लेखनीय कीर्तिमान हासिल करने वाला पहला सिनेमा ग्रुप बनने का गौरव प्राप्त है। Carnival Cinemas अब वैभवपूर्ण आंतरिक सज्जा, भरपूर आरामदेह बैठने की व्यवस्था, F&B के विशाल संग्रह और किफायती कीमतों में अपनी श्रेणी में सर्वोत्तम सेवाओं के साथ 20 से अधिक राज्यों में फैला है जो देश में 150 से अधिक प्रापर्टी और 450 से अधिक स्क्रीनों का संचालन करता है। हर साल Carnival Cinemas 50 मिलियन से अधिक ग्राहकों का मनोरंजन करता है और जिसकी कुल सीटिंग क्षमता 125000 से अधिक है। Carnival Group का लक्ष्य वर्ष 2020 तक भारत में 1000 स्क्रीन्स पूरे करना है, जिनमें से प्रत्येक में सिनेमा का सर्वोत्कृष्ट अनुभव, तथा सेवा के प्रीमियम मानक उपलब्ध कराए जाएंगे।
इस घोषणा के अवसर पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, Mr. Mohan Umrotkar, CEO, Carnival Cinemas ने कहा कि, "Carnival Cinemas मेट्रो, टियर I शहरों और उभरते भारत अर्थात टियर II और III शहरों में सिनेमा प्रेमियों के लिए सबसे पसंदीदा गंतव्य है। Khushi से हमारी साझेदारी, इन क्षेत्रों में होती भारी वृद्धि तथा डिजिटलीकरण का लाभ उठाने में हमारी मदद करेगी। बढ़ती व्यययोग्य आय वाले लोगों का बढ़ता वर्ग, सर्वोत्तम सिनेमा श्रृंखलाओं में फिल्में देखना पसंद करता है। इस आकर्षक दर्शक वर्ग को विज्ञापनदाताओं द्वारा लक्ष्य बनाकर इसका लाभ उठाया जा सकता है। हम लगभग 5 वर्षों से Khushi से जुड़े रहे हैं और अब इस साझेदारी के माध्यम से हमारे विज्ञापन राजस्वों में बढ़ोत्तरी होने का हमें पूरा विश्वास है। 33 शहरों में मौजूदगी के साथ, Khushi इन शहरों से बड़े और छोटे ब्रांडों को हमारे थिएटरों में विज्ञापनों हेतु लाते हुए बेहतरीन कार्य करती रही है। इस साझेदारी के साथ, हमें हमारे AOR और अन्य एजेंसियों से राजस्व हिस्सेदारी बढ़ने, नए ब्रांड जुड़ने, तथा हमारे विज्ञापन-राजस्वों में क्रमिक बढ़ोत्तरी होने का हमें पूरा भरोसा है।"
Mr. Vishnu Telang - CEO, Khushi Advertising ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि, "Khushi सिनेमा विज्ञापन क्षेत्र में अपने 13 वर्षों के अनुभव का लाभ उठाते हुए Carnival के विज्ञापन राजस्वों में वृद्धि करेगी। ऑनस्क्रीन विज्ञापनों, ब्रांडिंग और ऐक्टिवेशंस के जरिए भरपूर विज्ञापन राजस्व उत्पन्न करने को लेकर हम अत्यधिक उत्साहित हैं। भारत में क्लाइंट्स और एजेंसियों को मल्टीप्लेक्स श्रृंखलाओं की विज्ञापन इन्वेन्टरी प्रस्तुत करने के मामले में Khushi निर्विवाद रूप से अग्रणी है। भारत में सिनेमा में विज्ञापनों के लिए 350+ से अधिक अग्रणी ब्रांडों और 1500+ से अधिक क्षेत्रीय क्लाइंट्स ने हमारे साथ करार किया हुआ है। भारत के 33 शहरों में हमारे विशेषज्ञों की समर्पित टीम यह सुनिश्चित करेगी कि Carnival को अब तक अछूते शहरों से भी कारोबार प्राप्त हो, जिनमें अपार संभावनाएं छिपी हुई हैं।"
इस उपलब्धि को लेकर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए Mr. Pranay Shah - डॉयरेक्टर, Khushi Advertising ने कहा कि, "Khushi भारत में शीर्षस्तरीय मल्टीप्लेक्स श्रृंखलाओं के विज्ञापन-राजस्वों में सबसे ज्यादा योगदान करती है। Carnival के विज्ञापन अधिकार प्राप्त करके हम अपने क्लाइंट्स के लिए बेहतर पैकेज और समाधान पेश कर सकेंगे। यह सिनेमा मालिकों, तथा विज्ञापनदाताओं दोनों के लिए लाभप्रद स्थिति होगी। अपेक्षित परिणाम देने की हमारी सक्षमता में यकीन करने के लिए हम Carnival प्रबंधन के आभारी हैं। अपेक्षित आंकड़ों से बढ़कर प्रदर्शन करने, तथा Carnival Cinemas से एक सुदृढ़ और टिकाऊ संबंध विकसित करने को लेकर हम एकदम आशान्वित हैं।"
Khushi के बारे में
Khushi Advertising Ideas Pvt. Ltd. भारत में अग्रणी परिवेशी/एम्बिएंट मीडिया एजेंसी है। एक दशक से अधिक समय पहले अहमदाबाद से अपना कार्य शुरू करने के बाद कई गुना वृद्धि करते हुए आज Khushi 33 शहरों तक पहुंच चुकी है और भारत भर में इनकी मज़बूत टीम में 250+ से अधिक पेशेवर लोग शामिल हैं। साझेदारियों की संख्या बढ़ते हुए 2000+ मल्टीप्लेक्स स्क्रीनों, 350+ मॉल, 30+ हवाई अड्डों, 1000+ कॉफी शॉप, 100+ QSR और अन्य अनेक तक पहुंच चुकी है। इसकी देशव्यापी उपस्थिति, नवप्रवर्तक तकनीकें, तथा कार्यप्रदर्शन क्षमता ने Khushi को भारत में सबसे तेजी से आगे बढ़ती परिवेशी/एम्बिएंट मीडिया एजेंसी बनाया हुआ है।
Carnival के बारे में
CarnivalCinemasको 2012 में स्थापित किया गया और तब से यह निरंतर नई मज़बूती की ओर अग्रसर है। उन्होंने 2014 में Broadwaycinemas का अधिग्रहण करके 34 अन्य स्क्रीनों का इज़ाफा किया। उसके बाद एक वर्ष के अंदर उन्होंने BigCinemas और GlitzCinemas का अधिग्रहण करते हुए अपनी इन्वेन्टरी में 278 अन्य स्क्रीनें शामिल कर लीं; यह भारतीय फिल्म उद्योग में सबसे बड़ा अधिग्रहण बन गया। सिंगापुर में 2016 में अपना पहला सिनेमा का शुभारंभ करते हुए Carnival ने वैश्विक दर्जा हासिल किया। अब Carnival पूरे भारत में 100 शहरों 450 से अधिक स्क्रीनों तथा सिंगापुर में तीन प्रापर्टी के साथ सुस्थापित है। वर्तमान में CarnivalCinemas भारत में एक सबसे बड़ी मल्टीप्लेक्स श्रृंखला है और देश में सबसे तेजी से विकसित होने वाली मल्टीप्लेक्स श्रृंखला का खिताब भी इसी के नाम है। वर्ष 2020 तक विश्वस्तर पर 1000 तक स्क्रीनों का विस्तार करने की योजना के साथ Carnival का भविष्य निश्चित ही उज्ज्वल है।
मीडिया संपर्क:
VikasLokhande
[email protected]
+91-9320348884
Sr. GM - Strategy & Planning
Khushi Advertising Ideas Private Limited
Share this article