Tata Projects को IIT में जबरदस्त प्रतिक्रियाएं प्राप्त हुईं
मुम्बई, 6 दिसंबर, 2019 /PRNewswire/ -- भारत की एक सबसे तेजी से बढ़ती और सबसे प्रशंसित इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी TATA Projects Limited ने भारत के टॉप IIT - दिल्ली, बम्बई, मद्रास, कानपुर और खड़गपुर से से इस साल 50 प्रतिभाशाली इंजीनियरों को अपने यहां नियुक्त किया है।
इन IIT से भारत के लगभग 600 प्रतिभाशाली इंजीनियर प्रतिभाओं ने कंपनी के फ्लैगशिप एक्जीक्यूटिव ट्रेनी प्रोग्राम की चयन प्रक्रिया में भाग लिया। उद्योग जगत में अपनी अग्रणी स्थिति के कारण कंपनी को सभी टॉप IIT में वर्तमान कैम्प्स प्लेसमेन्ट सत्र के दौरान पहले और दूसरे दिन के स्लॉट दिए गए।
सघन एक्जीक्यूटिव ट्रेनी प्रोग्राम को नए स्नातकों को संरचनागत प्रशिक्षण, विविध फंक्शनों वाली परियोजनाओं, और ऑन-दि-जॉब असाइनमेंट्स के माध्यम से परियोजना प्रबंधन और बिजनेस लीडरशिप की भूमिकाओं के लिए तैयार करने हेतु डिजाइन किया गया है। इसमें विश्व के सर्वश्रेष्ठ संस्थानों में प्रशिक्षण प्राप्त करने के अवसर भी शामिल हैं।
Mr Ganesh Chandan, CHRO - Tata Projects Ltd ने इस बारे में अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि, "हमारी भविष्य पर केंद्रित रणनीति के लिए रचनात्मक, प्रेरित और महत्त्वाकांक्षी नई प्रतिभाओं की आवश्यकता है। अपनी बढ़ती कारोबारी ज़रूरतों को पूरा करने और बढ़ती जटिलताएं संभालने के लिए हम लगातार उच्चकोटि के प्रतिभाशाली व्यक्तियों को नियुक्त करते हैं। हमारी प्रतिभा अर्जन रणनीति के अनुरूप हमने शिक्षण और विकास कार्यक्रमों के लिए देश के प्रमुख संस्थानों से साझेदारी की है। भारत की अग्रणी इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी के रूप में हमारा फोकस न केवल प्रतिभाओं की संख्या बढ़ाने पर बल्कि गुणवत्ता और उत्पादकता में भी लगातार सुधार करने पर केंद्रित है। इससे अभीष्ट वृद्धि सुनिश्चित होगी जिसका फायदा सभी हितधारकों को मिलेगा और 'भारत की प्रगति तीव्र' होगी।"
बीते वर्षों में, Tata Projects को देश में अनेक महत्त्वपूर्ण परियोजनाएं सौंपी गई हैं और समय पर निष्पादन पर केंद्रित होने के साथ इसकी आर्डर बुक में लगातार बढ़ोत्तरी जारी है। इसकी वृद्धि प्रेरित करने और प्रतिभाओं का प्रवाह बनाए रखने के लिए कंपनी ने इस साल IIT और NIT से 130 से अधिक नए स्नातकों को नियुक्त किया है।
समाज में योगदान करने और पर्यावरण की रक्षा के लिए कंपनी ने अनेक वैकल्पिक निर्माण तकनीकों में भी अगुवाई की है और 'Green Thumb' जैसी अद्वितीय पहल शुरू की हैं।
TATA Projects Limited के बारे में
Tata Projects भारत की एक सबसे तेजी से बढ़ती और सबसे प्रशंसित इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी है। बड़े पैमाने की और जटिल नगरीय और औद्योगिक इन्फ्रास्ट्रक्चर (ढांचागत) परियोजनाएं संपन्न करने में इसे विशेषज्ञता प्राप्त है।
Tata Projects अपने चार Strategic Business Groups (SBG) के माध्यम से प्रचालन करती है जिनमें Industrial Systems SBG, Core Infra SBG, Urban Infra SBG, और Services SBG शामिल हैं।
विद्युत उत्पादन संयंत्र, विद्युत पारेषण और वितरण प्रणालियां, पूर्ण एकीकृत रेल और मेट्रो प्रणालियां, वाणिज्यिक भवन और हवाई अड्डे, केमिकल प्रोसेस संयंत्र, जल और अपशिष्ट प्रबंधन समाधान, सम्पूर्ण खनन और धातु शोधन प्रणालियां स्थापित करने के लिए कंपनी टर्नकी सम्पूर्ण समाधान उपलब्ध कराती है।
कंपनी विश्वस्तरीय परियोजना प्रबंधन तकनीकों का उपयोग करके तथा सुरक्षा और धारणीयता के बेजोड़ मानकों का पालन करते हुए समय पर परियोजनाएं पूरी करने के लिए तत्पर है।
मीडिया संपर्क:
Sandeep Menezes
[email protected]
+91-9920074163
Manager Marketing Communications
TATA Projects Ltd.
Naresh Sharma
[email protected]
+91-9010680747
Head Marketing Communications
TATA Projects Ltd.
फोटो: https://mma.prnewswire.com/media/1040353/Ganesh_Chandran.jpg
Share this article