Sterlite Tech का ऑप्टिकल फाइबर केबल संयंत्र अब भारत का पहला जीरो वेस्ट (शून्य अपशिष्ट) टू लैंडफिल संयंत्र है
सिलवासा, भारत, March 7, 2019 /PRNewswire/ --
कंपनी, औद्योगिक कचरे का लगभग 100% लैंडफिल से डाइवर्ट करती है, धारणीयता हेतु प्रतिबद्धता के लिए इसके सिलवासा संयंत्र ने Intertek का वैश्विक प्रमाणन प्राप्त किया
वैश्विक डाटा नेटवर्क समाधान कंपनी Sterlite Tech (BSE: 532374) (NSE: STRTECH), ने रखोली, सिलवासा (भारत) में स्थित अपने ऑप्टिकल फाइबर केबल निर्माण संयंत्र के लिए Intertek (US) का जीरो वेस्ट (शून्य अपशिष्ट) टू लैंडफिल प्रमाणन प्राप्त किया है। यह विश्वस्तरीय उत्पादन इकाई, अपने 99 प्रतिशत से अधिक अपशिष्ट को लैंडफिल से दूर डाइवर्ट करती है, जिससे यह इस तीसरी पार्टी द्वारा वैश्विक प्रमाणन को प्राप्त करने वाला भारत का पहला ऑप्टिकल फाइबर केबल संयंत्र बन गया है।
(Logo: https://mma.prnewswire.com/media/568301/Sterlite_Logo.jpg )
(Photo: https://mma.prnewswire.com/media/829971/OFC_Silvassa.jpg )
इस संबंध में Akanksha Sharma, हेड- CSR और सस्टेनेबिलिटी, Sterlite Tech ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि,"हम धारणीय उत्पादन करने, तथा पर्यावरणीय प्रभाव कम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। Intertek का जीरो वेस्ट (शून्य अपशिष्ट) टू लैंडफिल प्रमाणन प्राप्त करने वाली भारत की पहली बड़े पैमाने की दूरसंचार उपकरण उत्पादन इकाई बनना, समाज और पर्यारवण के लिए हमारे द्वारा जिम्मेदारीपूर्वक निरंतर किए जाने वाले प्रयासों का परिणाम है।"
प्रोग्राम के फायदों पर प्रकाश डालते हुए Akanksha ने कहा कि, "हमारे दौर की सबसे कठिन चुनौतियों-जलवायु परिवर्तन, तथा मानव स्वास्थ्य हेतु जोखिम उत्पन्न करने वाला नुकसानदेह माहौल, को कम करने के साथ- हमारे जीरो वेस्ट (शून्य अपशिष्ट) टू लैंडफिल प्रयासों ने भारत व दुनिया भर में हमारे ग्राहकों और साझेदारों द्वारा हम पर किए गए भरोसे को मज़बूत बनाया है। हमारे रिसाइकिल और रियूज (पुनःउपयोग) वाले प्रयासों ने हमें हमारी उत्पादन दक्षता सुधारने में भी मदद की है, जिससे संसाधनों की काफी बचत होती है।"
इससे पहले, औरंगाबाद में Sterlite Tech के ग्लॉस और ऑप्टिकल फाइबर उत्पादन संयंत्र और दादरा, भारत में इसके स्पेश्यलिटी केबल उत्पादन संयंत्र ने 95 प्रतिशत से अधिक कचरे को लैंडफिल से दूर डाइवर्ट करने के लिए नियर जीरो वेस्ट (शून्य अपशिष्ट) टू लैंडफिल Intertek प्रमाणन प्राप्त किए हैं।
भारत, इटली, चीन, और ब्राजील में आठ उत्पादन इकाईयों के साथ Sterlite Tech भावी सुधारों के अवसरों की पहचान करने के साथ वैश्विक मान्यताप्राप्त और मानकीकृत मापदंडों के अनुसार अपनी अपशिष्ट प्रबंधन विधियों को सत्यापित करने के लिए लगातार सतर्कतापूर्वक कदम उठा रही है।
धारणीयता के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता, तथा UN Global Compact, के हस्ताक्षरी के रूप में, पर्यावरण एवं वन मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा समर्थित Apex India Foundation ने भी हाल ही में Sterlite Tech को Gold Category Occupational Health and Safety Excellence Award से सम्मानित किया है।
Sterlite Tech के बारे में
Sterlite Technologies Ltd, [BSE: 532374, NSE: STRTECH] डाटा नेटवर्क समाधान में अग्रणी कंपनी है जो विश्वस्तर पर अधिक स्मार्ट नेटवर्कों को डिजाइन, स्थापना व प्रबंधन करती है। यह वैश्विक दूरसंचार कंपनियों, क्लाउड कंपनियों, नागरिक नेटवर्कों और प्रतिरक्षा के लिए सम्पूर्ण नेटवर्क समाधान प्रस्तुत करती है। नवप्रवर्तन को केंद्रबिंदु मानते हुए इसके तकनीकी समाधान ब्रॉडबैंड अनुसंधान के लिए उत्कृष्टता केंद्र और अगली पीढ़ी के नेटवर्क अनुप्रयोगों के लिए स्मार्टर नेटवर्क्स केंद्र पर विकसित किए गए हैं। कंपनी की उत्पादन इकाईयां भारत, इटली, चीन तथा ब्राजील में स्थित हैं और दो सॉफ्टवेयर डिलीवरी सेंटर स्थित हैं।
अधिक विवरणों के लिए, देखें http://www.SterliteTech.com, Twitter, LinkedIn, YouTube
मीडिया रिलेशन्स
LK Pathak
+91-9925012059
[email protected]
इंवेस्टर रिलेशन्स
Vishal Aggarwal
+91-20-30514000
[email protected]
कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन्स
Sumedha Mahorey
+91-22-30450404
[email protected]
Share this article