Shoolini University ने छात्रों को AWS Academy क्लाउड कम्प्यूटिंग पाठ्यक्रम उपलब्ध कराने के लिए AWS Academy से करार किया
सोलन, भारत, 25 फरवरी, 2020 /PRNewswire/ -- हिमाचल प्रदेश में स्थित Shoolini University ने उच्चतर शिक्षा संस्थानों को रेटी-टू-टीच क्लाउड कम्प्यूटिंग पाठ्यक्रम उपलब्ध कराने वाले एक नए Amazon Web Services (AWS) प्रोग्राम, AWS Academy से साझेदारी करने की घोषणा की है।
अगले सेमेस्टर से शुरूआत करते हुए, छात्र ऐसे पाठ्यक्रमों में नामांकन करा सकते हैं जो उनको तेजी से विकसित होते क्लाउड कम्प्यूटिंग के क्षेत्र में कैरियर बनाने की तैयारी में मदद करेंगे और उद्योग जगत में मान्यताप्राप्त AWS प्रमाणन प्राप्त करने में उनके लिए सहायक होंगे।
शुरूआत में, इंजीनियरिंग और मैनेजमेन्ट विभागों के छात्रों के लिए ये कोर्स निःशुल्क उपलब्ध होंगे। बाद में अन्य विभागों के छात्रों को भी ये कोर्स उपलब्ध कराए जाएंगे। ये कोर्स एक पूरा सेमेस्टर चलेंगे।
प्रोग्राम को सफलतापूर्वक पूरा कर लेने के बाद, AWS प्रमाणन परीक्षा देने और उत्तीर्ण करने वाले छात्र AWS प्रमाणित बनेंगे।
वॉइस चांसलर प्रो. P K Khosla ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि, "हमारे छात्रों के लिए AWS Academy पाठ्यक्रम उपलब्ध कराते हुए हमें गर्व है।" उन्होंने आगे बताया कि, "क्लाउड कम्प्यूटिंग, दुनिया भर की कंपनियों के लिए एक नई सामान्य चीज़ बन गई है, और इस प्रोग्राम के माध्यम से छात्रों में जो तकनीकी कुशलताएं विकसित होंगी वे वर्तमान और भविष्य में उनके कैरियर हेतु उन्हें प्रतिस्पर्धी स्थिति में लाएंगी। "
AWS Academy पाठ्यक्रम का विकास और रखरखाव AWS विषय वस्तु विशेषज्ञों द्वारा किया जाता है जिससे इसमें वर्तमान सेवाओं, और नवीनतम सर्वोत्तम विधियों का समावेश सुनिश्चित होता है। कोर्स AWS Academy से मान्यताप्राप्त शिक्षकों द्वारा चलाए जाते हैं जो AWS तकनीक में छात्रों को दक्ष बनाने के लिए AWS द्वारा प्रशिक्षित होते हैं।
"हमने उच्चतर शिक्षा संस्थानों और औद्योगिक साझेदारों के साथ मिलकर कार्य करते हुए क्लाउड कम्प्यूटिंग पेशेवरों की नई पीढ़ी विकसित करने हेतु AWS Academy की स्थापना की है।'' ऐसा Scott McKinley, AWS Academy ग्लोबल टीम लीड, Amazon Web Services, Inc. ने अपनी प्रतिक्रिया में बताया, "AWS-प्रशिक्षित पेशेवरों की श्रृंखला तैयार करना हमारा लक्ष्य है जो नवप्रवर्तन को प्रेरित करने में मदद कर सकते हैं, क्योंकि क्लाउड कम्प्यूटिंग अब नया प्रचलित विषय बन गया है।" ऐसा उन्होंने बताया।
AWS Academy के कोर्स, छात्रों को क्लाउड कम्प्यूटिंग के वांछित कौशल विकसित करने, तथा व्यावहारिक अनुभव हासिल करने में मदद करेंगे ताकि वे एक क्लाउड कम्प्यूटिंग IT पेशेवर के रूप में रोजगार पा सकें या उद्योग जगत में मान्यताप्राप्त AWS प्रमाणन पा सकें।
Shoolini University के बारे में:
2009 में स्थापित Shoolini University एक अनुसंधान प्रेरित निजी विश्वविद्यालय है जिसे UGC से पूरी मान्यता प्राप्त है। एक अलाभकारी संगठन के रूप में भारत का यह अग्रणी विश्वविद्यालय, नवप्रवर्तन पर फोकस, गुणवत्तापरक नियोजन और विश्वस्तरीय फैकल्टी की वजह से जाना जाता है। हिमालय के निचले क्षेत्र में स्थित इस विश्वविद्यालय ने NAAC से मान्यता प्राप्त की है और इसे NIRF द्वारा रैंक दी गई है।
अधिक जानकारी के लिए, कृपया देखें: https://shooliniuniversity.com/
मीडिया संपर्क:
Nishtha Anand
[email protected]
+91-9816637525
Shoolini University
फोटो: https://mma.prnewswire.com/media/1087557/Shoolini_University_AWS_Curriculum.jpg
लोगो: https://mma.prnewswire.com/media/1087576/Shoolini_10_year_logo_Logo.jpg
Share this article