PIIPL ने .Shiksha डोमेन नामों पर ऑफर घोषित किया
नई दिल्ली, March 27, 2019 /PRNewswire/ --
Pan India Internet Pvt. Ltd. (PIIPL) ने अपने India Education Network (IEN) - जो कि भारत में लगभग 500 शैक्षिक वेबसाइटों का सबसे बड़ा नेटवर्क है, के अंतर्गत .Shiksha डोमेन नामों के लिए केवल पहले वर्ष हेतु रु. 411/- की बेहद कम कीमत में आज एक विशेष ऑफर घोषित किया है।
Afilias Inc. USA की साझेदारी में PIIPL ने डोमेन नाम बुकिंग के लिए एक समर्पित वेबसाइट www.website.shiksha के माध्यम से 30 जून 2019 तक की अवधि के लिए यह अद्वितीय ऑफर पेश किया है।
इस ऑफर की घोषणा करते हुए Pan India Internet Private Limited (PIIPL) के CEO Mr. Rajkumar Jalan ने कहा कि, "Shiksha शिक्षा का भारतीय पर्याय है और इसलिए .Shiksha डोमेन भारत में शैक्षिक उद्योग के लिए अत्यन्त मूल्यवान सिद्ध होगा। बड़ी संख्या में शैक्षिक संस्थानों तथा अन्य सेवाप्रदाताओं की अभी भी कोई वेबसाइट नहीं है और .Shiksha डोमेन नाम उनके विशिष्ट .Shiksha डोमेन नाम के साथ उनकी अपनी वेबसाइट का एक बेहतरीन अवसर पेश करता है।"
उन्होंने आगे बताया कि, "अनेक बड़े शैक्षिक संस्थान, जिनकी पहले से ही अन्य किसी डोमेन नाम वाली वेबसाइट हो सकती है - वे भी .Shiksha डोमेन नाम का समुचित उपयोग करके अपने संस्थान की मौजूदा वेबसाइट को पुननिर्देशित करा सकते हैं और ईमेल अथवा अन्य सेवाओं के लिए भी उनका उपयोग कर सकते हैं।"
PIIPL ने पहले ही India Education Network (IEN) को लांच किया है, जो कि .Shiksha डोमेन वाली लगभग 500 शैक्षिक वेबसाइटों का नेटवर्क है और जो भारत के सभी राज्यों, संघशासित क्षेत्रों, तथा सभी प्रमुख शहरों को कवर करता है और उनमें से प्रत्येक के लिए एक समर्पित वेबसाइट है जैसे कि www.Delhi.Shiksha, www.Punjab.Shiksha और इसी प्रकार अन्य। नेटवर्क में शामिल वेबसाइटों की विस्तृत सूची www.indiaeducation.shiksha/network पर देखी जा सकती है।
इन वेबसाइटों पर हर किसी के उपयोग के लिए शिक्षा से संबंधित समस्त ज़रूरी जानकारी के अलावा, भारत में शैक्षिक समुदाय के लाभार्थ अनेक अन्य उपयोगी सेवाएं भी प्रदान की जाती हैं।
परीक्षा परिणामों के लिए समर्पित साइट www.results.shiksha भी अनेक महत्त्वपूर्ण परीक्षा परिणामों को प्रदर्शित करते हुए नेटवर्क में पूरक का कार्य करती है।
शैक्षिक वर्ग के लिए कंपनी एक बंडल्ड और बहुत कम कीमत वाला वेबसाइट और ईमेल समाधान पेश कर रही है, और .Shiksha डोमेन के लिए एक वर्ष हेतु केवल रु. 3500/- में शुरू होने वाले इसके पैकेज में 5 पेज की वेबसाइट और 1 विशिष्ट ईमेल खाता शामिल है।
Pan India Internet Pvt. Ltd. के बारे में:
Pan India Internet Private Limited (PIIPL) भारत की एक चुनिंदा IT और इंटरनेट कंपनी है जो NASSCOM और ISO प्रमाणित है। यह 2000 से अधिक वेबसाइटों का स्वामित्व व संचालन करती है और दुनिया भर में 4000 से अधिक ग्राहकों को सेवाएं देने का विस्तृत अनुभव इसे प्राप्त है।
कंपनी के बारे में अधिक जानकारी, इसकी आधिकारिक वेबसाइट: www.panindia.in पर देखी जा सकती है।
मीडिया संपर्क:
Mr. Siddharth Jalan
+91-11-41406106
Pan India Internet Pvt. Ltd. (PIIPL)
New Delhi
[email protected]
Share this article