- यहां ऑफिस स्पेस लीज पर लेने वाले प्रमुख एंकर ऑक्युपायर्स में Qualys,VMWare और Veritas शामिल
पुणे, भारत, 15 जनवरी, 2021 /PRNewswire/ -- Panchshil Office Parks - जो कि पुणे स्थित Panchshil Realty की एक यूनिट है - ने आज वेस्टर्न पुणे के प्रमुख बिजनेस डिस्ट्रिक्ट में स्थित बानेर-बालेवाडी में Panchshil Business Park का फेज II शुरू करने की घोषणा की।
प्रथम एंकर ऑक्युपायर T-Systems ने यहां 419,000 वर्ग फीट ऑफिस स्पेस लिया है और आने वाले सप्ताहों में क्रमिक रूप से आने वाले नए एंकर ऑक्युपायर्स में निम्न शामिल हैं:
नए एंकर ऑक्युपायर, प्रमुख कंपनियों जैसे कि T-systems, Siemens, Fundtech, Thyssenkrupp, Nutanix, Redbrick और The Executive Centre को ज्वॉइन करेंगे, जिन्होंने Panchshil Realty और Blackstone Real Estate Partners द्वारा संयुक्त रूप से विकसित और स्वामित्व वाले, 1.6 मिलियन वर्ग फीट क्षेत्र वाले, Panchshil Business Park के फेज II में अपनी दीर्घकालीन आवश्यकताओं के लिए लीज पर स्पेस लिए हैं।
2.7 मिलियन वर्ग फीट से भी अधिक क्षेत्र में फैला हुआ Panchshil Business Park महत्त्वपूर्ण मुम्बई-बेंगलुरू हाइवे के एकदम पास उपयुक्त स्थान पर स्थित है। 1.1 मिलियन वर्ग फीट में विस्तृत फेज I को Panchshil Realty द्वारा विकसित किया गया था और Cummins को इसके भारतीय मुख्यालय के लिए बेचा गया था।
Atul Chordia, चेयरमैन, Panchshil Realty, ने इस बारे में अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि, "Panchshil Business Park के फेज II की शुरुआत की घोषणा करते हुए मुझे हार्दिक प्रसन्नता है और मैं हर्षपूर्वक हमारे ऑक्युपायर-पार्टनरों का स्वागत करता हूं। Panchshil Business Park में हमारे ऑफिस स्पेसेज की लीजिंग संबंधी शानदार सफलता और प्रतिष्ठित कॉर्पोरेट ऑक्युपायर्स द्वारा हमारी परियोजनाओं को लगातार पसंद किया जाना तथा हमारी आगामी परियोजनाओं में भरपूर उत्सुकता प्रदर्शित करना, पुणे ऑफिस मार्केट और Panchshil की बेहतरीन पेशकश की निरंतर आकर्षणक्षमता और लचीलेपन को दिखाता है। यह रूझान, देश में कुछ प्रमुख ऑफिस बाज़ारों में हाल ही में देखे गए महत्त्वपूर्ण सुधारों के काफी अनुरूप हैं। हमें आशा है कि हमारी प्रस्तावित और वर्तमान पेशकशों के लिए लीजिंग गतिविधियां और ऑक्युपायर्स की ओर से मांग आने वाले महीनों में भी लगातार मज़बूत और सशक्त बनी रहेगी।"
PanchshilBusinessParkकी प्रमुख खूबियों में निम्न शामिल हैं:
इसे एक अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित पर्यावरण अनुकूल भवन स्थायित्व रेटिंग U.S. Green Building Council (USGBC) द्वारा LEED Gold का पूर्व-प्रमाणपत्र देते हुए सम्मानित किया गया है।
LEED--विश्वस्तर पर पर्यावरण अनुकूल भवनों और समुदायों हेतु अग्रणी कार्यक्रम का मिशन भवनों और समुदायों के डिज़ाइन, निर्माण, प्रचालन के तरीके रूपांतरित करते हुए पर्यावरणीय और सामाजिक रूप से जिम्मेदार, स्वस्थ और समृद्धकारी पर्यावरण सक्षम बनाने से जुड़ा है, जो जीवन की गुणवत्ता में सुधार करता हो।
भारत सरकार और British Safety Council के दिशानिर्देशों के अनुरूप कार्यस्थल पर COVID-19 के नियंत्रण से संबंधित उचित और पर्याप्त नीतियां, प्रक्रियाएं और व्यस्थाएं लागू करने के संबंध में इसका British Safety Council द्वारा आकलन, लेखापरीक्षण और प्रमाणन किया गया
यह उल्लेखनीय है कि PanchshilRealty पूरे भारत में तथा पूरे एशिया प्रशांत क्षेत्र में ऐसा पहला रियल एस्टेट ग्रुप था जिसे कार्यस्थल पर इसके COVID-19 नियंत्रण संबंधी उपायों के लिए बेंचमार्क किया गया और स्वतंत्र रूप से सत्यापित किया गया।
बिजनेस के लिए सहायक सुविधाओं में, एक उच्चकोटि का 80,000 वर्ग फीट का मल्टी-कुज़ीन फूड कोर्ट, ऑडिटोरियम, एक हेल्थ क्लब, F&B की रेंज और लाइफ-स्टाइल आउटलेट्स और मल्टी-लेवल पार्किंग स्पेस शामिल हैं।
Qualys इन्फॉर्मेशन सिक्योरिटी और काम्प्लायंस क्लाउड सॉल्युशंस की एक अग्रणी प्रदाता कंपनी है जिसका मुख्यालय फोस्टर सिटी, कैलिफोर्निया में स्थित है। 130 से अधिक देशों में 15,700 से अधिक ग्लोबल बिजनेस, बेहतरीन तीव्रता, बेहतर बिजनेस परिणामों और लागतों में उल्लेखनीय बचतों के लिए डिजिटल रूपांतरण हेतु Qualys पर भरोसा करते हैं।
1999 में स्थापित Qualys ने अग्रणी प्रबंधित सेवा प्रदाताओं और परामर्शी संगठनों से रणनीतिक साझेदारियां कायम की हैं जिनमें Accenture, BT, Cognizant Technology Solutions, Deutsche Telekom, Fujitsu, HCL, HP Enterprise, IBM, Infosys, Tata Communications, Verizon और Wipro आदि प्रमुख हैं। यह कंपनी Cloud Security Alliance (CSA) की संस्थापक सदस्य भी है।
Veritas Technologies डाटा संरक्षण, उपलब्धता और गहन जानकारियों के क्षेत्र में वैश्विक अग्रणी है। Veritas, पिछले 25 वर्षों से भारत की IT वृद्धि में भरोसेमंद साझेदार रही है और यह ग्राहकों को जोखिम घटाने, लागतें उचित करने, रैनसमवेयर लचीलापन सशक्त बनाने, डिजिटल अनुपालन हासिल करने और व्यापक किफायती मल्टी-क्लाउड परिवेश प्रबंधित करने के लिए उनकी डाटा प्रबंधन रणनीति में मदद करती है। अपनी शुरुआत से, भारत में Veritas की टीम ने नवप्रवर्तन की एक संस्कृति विकसित करते हुए 500 से अधिक पेटेन्ट्स में योगदान किया है और 87% Fortune Global 500 कंपनियों द्वारा उपयोग किए जाने वाले Veritas के प्रमुख प्रोडक्ट्स की तकनीक विकसित करने में प्रमुख भूमिका निभा रही है।
पुणे, महाराष्ट्र के बालेवाडी क्षेत्र में Veritas का नया Center of Excellence (CoE) स्थानीय और वैश्विक ग्राहकों की सहायता के लिए बाज़ार में अग्रणी समाधान प्रस्तुत करने की Veritas की निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाता है। पूरे विश्व के ग्राहकों को सेवाएं देने के लिए तत्पर, पूरी तरह संचालित नया CoE ग्राहकों को भी होस्ट कर सकता है और क्रास-फंक्शनल टीमों से 2,000 से अधिक कर्मचारियों को समायोजित कर सकता है, जिनमें इंजीनियरिंग, टेक्निकल सपोर्ट, IT, सेल्स ऑपरेशंस, फाइनेंस, HR और लीगल शामिल हैं। Veritas एंटरप्राइज डाटा सर्विसेज प्लेटफार्म ने बड़े पैमाने पर विश्वसनीयता और किसी भी ज़रूरत के अनुसार उपयुक्त नियोजन मॉडल हेतु अपनी प्रतिष्ठा कायम की है और 800 से अधिक विभिन्न डाटा स्रोतों 100 से अधिक विभिन्न ऑपरेटिंग सिस्टमों, 1,400 से अधिक स्टोरेज टार्गेट और 60 से अधिक विभिन्न क्लाउड प्लेटफार्मों को सपोर्ट करता है।
VMware software विश्व के जटिल डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर को शक्ति प्रदान करता है। कंपनी का क्लाउड, ऐप मार्डनाइजेशन, नेटवर्किंग, सिक्योरिटी और डिजिटल वर्कस्पेस की पेशकशें, ग्राहकों को किसी भी डिवाइस पर, किसी भी क्लाउड पर कोई भी ऐप्लिकेशन डिलीवर करने में मदद करती हैं। पालो आल्टो, कैलिफोर्निया में मुख्यालय के साथ VMware अपने वैश्विक प्रभाव हेतु अपने क्रांतिकारी तकनीकी नवप्रवर्तनों से बेहतरीन परिणाम प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
PanchshilOfficeParks
पुणे में Panchshil Realty के ऑफिस पोर्टफोलियो में 17.5 मिलियन वर्ग फीट से अधिक की लैंडमार्क परियोजनाएं जैसे कि EON फ्री ज़ोन, वर्ल्ड ट्रेड सेंटर, बिज़नेस बे और इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर आदि शामिल हैं और इसके परिसरों में प्रमुख वैश्विक कंपनियां जैसे कि Allianz, Citibank, Cognizant, Concentrix, Credit Suisse, Deutsche Bank, HSBC, MasterCard, Michelin, UBS और Vodafone सहित कई अन्य अपना कामकाज करती हैं।
Panchshilकेबिजनेस -प्रमुखविशेषताएं
Panchshil Realty का कुल पूरा किया गया रियल एस्टेट पोर्टफोलियो लगभग 23 मिलियन वर्ग फीट है, जिसमें 20 मिलियन वर्ग फुट अभी विकास के चरण में है।
कॉमर्शियल ऑफिस स्पेस, हॉस्पिटैलिटी और आवासीय, ये तीन Panchshil Realty के मुख्य बिजनेस क्षेत्र हैं।
Panchshil Realty के ऑफिस पोर्टफोलियो का एक प्रमुख भाग Blackstone Real Estate Private Equity Fund द्वारा प्रायोजित है, जो Blackstone Group LP द्वारा प्रायोजित और प्रबंधित है।
2002 में स्थापित Panchshil Realty भारत का एक उत्कृष्टतम लक्जरी रियल एस्टेट ब्रांड है। रियल एस्टेट विकास में अपनी लीडरशिप और उत्कृष्टता के लिए विख्यात यह ग्रुप, नियोजित विकास, मूल्यवान संपत्तियां निर्मित करने तथा डिजाइन और आर्किटेक्चर के माध्यम से लाइफस्टाइल अनुभव रचने पर केंद्रित है। अधिक जानकारी के लिए कृपया www.panchshil.com देखें
Share this article