जैन (डीम्ड-टू-बी-यूनिवर्सिटी) ने बी.टेक. और एम.टेक. प्रोग्रामों के लिए जेईटी 2021 की तारीखों की घोषणा की
बंगलौर, भारत, 16 जून, 2021 /PRNewswire/ -- वर्तमान परिस्थितियों पर विचार करते हुए फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, जैन (डीम्ड-टू-बी-यूनिवर्सिटी), जेयू-एफईटी द्वारा बी.टेक. इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों के लिए 27, 28 और 29 जून को और एम.टेक. के लिए 29 जून को रिमोट प्रॉक्टर्ड मोड (ऑनलाइन) माध्यम से जैन एंट्रेंस टेस्ट (जेईटी) 2021 का आयोजन किया जाएगा। बी.टेक. के आवेदकों को जेईटी 2021 में बैठने के लिए निर्धारित तीन दिनों में से अपनी सुविधानुसार एक स्लॉट का चयन करना होगा।
जेयू-एफईटी द्वारा प्रस्तुत अनेक यूजी और पीजी इंजीनियरिंग प्रोग्रामों में प्रवेश प्राप्त करने के लिए जेईटी अनिवार्य है। छात्रवृत्ति और श्रेष्ठता (मेरिट) आधारित सीटों के माध्यम से प्रवेश लेने के लिए भी आवेदकों के लिए जेईटी में शामिल होना अनिवार्य है। जेईटी में सर्वोपरि रैंक हासिल करने वाले पहले वर्ष में 1 करोड़ रुपये तक की छात्रवृत्ति के पात्र होंगे। प्रतिरक्षा, एससी/एसटी और खेलकूद श्रेणियों के अभ्यर्थी भी जेईटी के माध्यम से छात्रवृत्ति के लिए पात्र हैं।
बी.टेक. प्रोग्रामों के लिए, जेईटी 2021 परीक्षा में कुल 150 अंकों वाले बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू) होंगे जो 3 अनुभागों में विभाजित होंगे। एम.टेक. प्रोग्रामों के लिए जेईटी 2021 एमसीक्यू-आधारित परीक्षा प्रश्नपत्र बी.टेक. परीक्षाओं के समान होगा जिसमें कुल अंकों (स्कोर) के साथ विषय-आधारित प्रश्नों वाला एक अतिरिक्त अनुभाग होगा। जेईटी परीक्षा का माध्यम
अंग्रेजी है।
जेईटी का परिणाम जैन (डीम्ड-टू-बी-यूनिवर्सिटी) की आधिकारिक वेबसाइट (http://jainuniversity.ac.in/) पर घोषित किया जाएगा। पात्रता मापदंड देखने के लिए अभ्यर्थी: www.jainuniversity.ac.in/जेईटी-btech-mtech पर विजिट कर सकते हैं।
डॉ. नवीन एस., एसोसिएट प्रोफेसर, भौतिकी विभाग, फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, जैन (डीम्ड-टू-बी-यूनिवर्सिटी) ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि, "वर्तमान कोविड-19 की परिस्थितियों, तथा देश भर में कोविड के मामलों में तीव्र बढ़ोत्तरी को देखते हुए हमने ऑनलाइन तरीके से जेईटी की रिमोट प्रॉक्टरिंग का निश्चय किया। दूसरी लहर ने देश में तमाम लोगों और विशेषकर युवाओं को प्रभावित किया है जो हमारे देश का उज्ज्वल भविष्य हैं। अतः उनके स्वास्थ्य और सुरक्षा से समझौता किए बिना शिक्षा की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए हमने यह निर्णय लिया है।"
जेयू-एफईटी के बारे में:
जैन (डीम्ड-टू-बी-यूनिवर्सिटी) ने भारत में एनआईआरएफ रैंकिंग में वर्ष 2020 में 85वां स्थान प्राप्त किया है। फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, जैन (डीम्ड-टू-बी-यूनिवर्सिटी) या (जेयू-एफईटी) जैसा कि इसे कहा जाता है, बेंगलुरू में एक सर्वोत्तम और सर्वाधिक प्रख्यात इंजीनियरिंग संस्थान के रूप में उभरा है। एफईटी अंडरग्रेजुएट, पोस्टग्रेजुएट और अन्य स्पेशलाइजेशन प्रोग्राम संचालित करती है। जेयू-एफईटी ने वर्ष 2020 में सर्वाधिक प्लेसमेन्ट भी कराए और एक छात्र को 36 लाख का पैकेज सफलतापूर्वक प्राप्त हुआ।
जैन (डीम्ड-टू-बी-यूनिवर्सिटी) के बारे में
जैन ग्रुप द्वारा प्रवर्तित यह यूनिवर्सिटी, भारत की टॉप यूनिवर्सिटी में से एक है और विश्व के विभिन्न देशों के छात्रों के लिए पसंदीदा छात्र-केंद्रित शिक्षण संस्था मानी जाती है। शिक्षा, उद्यमिता, शोध और खेलकूद पर विशेष बल देने के लिए प्रसिद्ध, जैन (डीम्ड-टू-बी-यूनिवर्सिटी) में शिक्षा और शोध क्षेत्रों में कुछ सर्वोत्तम प्रतिभाएं मौजूद हैं और उद्यमिता तथा नवप्रवर्तक सोच को प्रेरित करने वाले केंद्र हैं।
अधिक जानकारी के लिए, कृपया देखें : www.jainuniversity.ac.in
मीडिया संपर्क:
मीडिया कोऑर्डिनेटर
[email protected]
08043432500
जैन (डीम्ड-टू-बी-यूनिवर्सिटी)
Share this article