INMEX SMM India वर्चुअल एक्सपो और कॉन्फ्रेन्स के प्रथम संस्करण में जाने-माने विशेषज्ञों के साथ विश्वस्तरीय भागीदारी
- Informa Markets in India की ओर से मैरिटाइम और शिपिंग उद्योग का एक प्रतिष्ठित वर्चुअल सम्मेलन
मुंबई, भारत, 20 नवंबर, 2020 /PRNewswire/ -- INMEX SMM India, जो कि शिपिंग और मैरिटाइम उद्योगों के लिए एक प्रमुख व्यापारिक प्रदर्शनी है, यह INMEX SMM India वर्चुअल एक्सपो और कॉन्फ्रेन्स के साथ 19-20 नवम्बर 2020 को अपनी वर्चुअल पेशकश के लिए पूरी तरह से तैयार है। Informa Markets in India द्वारा आयोजित यह वर्चुअल शो दुनिया भर के खरीदारों और निर्माताओं को व्यापार करने के लिए एकजुट करेगा और अर्थव्यवस्था के ट्रैक पर वापस आने के साथ वैश्विक उद्योग जगत के लीडर्स, प्रमुख निर्णयकर्ताओं, सरकारी एजेंसियों और प्रमुख व्यापारिक एसोसिएशनों को नेटवर्क बनाने, एक अत्याधुनिक वेब-आधारित प्लेटफॉर्म के माध्यम से नए व्यापार के अवसरों की खोज करने के लिए एक प्रतिष्ठित सम्मेलन में अवसर प्रदान करेगा।
COVID-19 के कारण उत्पन्न अभूतपूर्व व्यवधान की वजह से वैश्विक मैरिटाइम व्यापार 2020 में 4.1% गिर गया। महामारी ने सप्लाई चेन, शिपिंग नेटवर्कों और पत्तनों को अस्तव्यस्त कर दिया, जिससे कार्गो वॉल्यूम कम होने के साथ भावी वृद्धि की संभावनाएं भी जाती रहीं। हालांकि जल्दी ही टीका उपलब्ध होने की खबरों ने एक उम्मीद की किरण जगा दी है और ऐसी परिस्थिति में यह अनुमान है कि मैरिटाइम व्यापार की वृद्धि सकारात्मक रास्ते पर वापस लौटेगी और वैश्विक आर्थिक आउटपुट रिकवर होने के साथ 2021 तक 4.8% प्रगति करेगी। साथ ही, मैरिटाइम और शिपिंग उद्योगों के लिए बदलाव का सामना करने और COVID-19 के बाद की बदली दुनिया के लिए भलीभांति तैयारी करने की प्रबल चुनौती भी मौजूद है। यह शो एकदम सही समय पर आयोजित किया जा रहा है जबकि जहाजरानी मंत्रालय का पत्तन, जहाजरानी एवं जलमार्ग मंत्रालय के रूप में नया नामकरण किया गया है, और पोर्ट ट्रस्ट, भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण और भारतीय जहाजरानी निगम आदि अनेक स्वायत्त संस्थाएं भी मंत्रालय के अधीन आ गई हैं।
INMEX SMM India वर्चुअल एक्सपो और कॉन्फ्रेन्स, मैरिटाइम उद्योग के लिए एक सम्पूर्ण प्लेटफार्म तैयार करेगा, जिसमें प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू प्रदर्शनीकर्ता जैसे कि A.H Wadia, IR Class और DNV-GL Singapore, HydroComp, Inc, TrueProp Software LLC, Metalock Brasil Ltd. आदि की भागीदारी रहेगी। विजिटरों में शिपिंग और शिप मैनेजमेन्ट कंपनियां, शिप निर्माता और डिजाइनर, लॉजिस्टिक प्रदाता, भारतीय नौसेना और भारतीय तटरक्षक दल, ऑफशोर और ऑयल रिग कंपनियां, सरकारी अधिकारी और पत्तनों के प्राधिकारी शामिल होंगे।
इस अपने प्रकार के अद्वितीय एक्सपो के उद्घाटन पैनल में प्रतिष्ठित हस्तियां जैसे कि Mr. Sabyasachi Hajara, सेवानिवृत्त, CMD, भारतीय जहाजरानी निगम, अध्यक्ष, INMEX SMM सलाहकार बोर्ड; रियर एडमिरल Rajaram Swaminathan, एडमिरल सुपरिन्टेन्डेन्ट ऑफ नेवल डॉकयार्ड (मुम्बई); Mr. Chris Ulrich Selbach -बिजनेस यूनिट डॉयरेक्टर, Hamburg Messe Und Congress GmbH; Dr. Malini V Shankar, IAS (सेवानिवृत्त), वॉइस चांसलर, भारतीय जहाजरानी विश्वविद्यालय और अध्यक्ष, दि नेशनल शिपिंग बोर्ड, भारत सरकार; Mr. Amitabh Kumar, IRS, महानिदेशक, जहाजरानी, जहाजरानी महानिदेशालय, पत्तन, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार, और Mr. Yogesh Mudras, मैनेजिंग डॉयरेक्टर, Informa Markets in India शामिल होंगी।
उद्योग जगत से मजबूत संबंधों के साथ, INMEX SMM India वर्चुअल एक्सपो और कॉन्फ्रेन्स का अंतर्राष्ट्रीय और भारतीय एसोसिएशनों जैसे कि Institute of Marine Engineers, The Foreign Ship-owners Representatives and Ship Managers Association (FOSMA), The Maritime Association of Shipowners, Ship Managers and Agents (MASSA), Maritime Association of Nationwide Shipping Agencies - India (MANSA) द्वारा भरपूर स्वागत और समर्थन किया गया है और Hamburg Messe und Congress GmbH से अंतर्राष्ट्रीय साझेदार सहयोग मिला है।
इस वर्चुअल एक्सपो में विषयवस्तु से भरपूर दो दिवसीय कॉन्फ्रेन्स शामिल है, जिसमें वैचारिक अग्रणी लोगों द्वारा निम्न विषयों पर चर्चा की जाएगीः 'मैरिटाइम इंडिया -विज़न 2030 दस्तावेज'; 'शिपिंग 2020 - COVID-19 महामारी का प्रभाव'; 'COVID-19 के बाद की दुनिया में विकार्बनीकरण?'; 'ईंधन घटोत्तरी और ग्रीनहाउस गैस में कमी के लिए डिजाइन ऑप्टिमाइजेशन'; 'सीलेन सिक्योरिटी का भविष्य'; 'कोस्टल शिपिंग और आंतरिक जलमार्गों द्वारा परिवहन और शहरों में जल परिवहन'; 'शिपिंग उद्योग में डिजिटल और तकनीकी उन्नतियां'; 'जहाजों पर साइबर सुरक्षा' और 'नेट सुरक्षा प्रदाता के रूप में भारत' व अन्य विषय शामिल हैं। कॉन्फ्रेन्स के प्रमुख वक्ताओं में Mr. Guy Platten, महासचिव, International Chamber of Shiping, Mrs. H K Joshi, CMD, भारतीय जहाजरानी निगम, Mr. Madhu Nair, CMD, Cochin Shipyard Ltd, Captain S M Halbe, CEO, The Maritime Association of Shipowners, Ship Managers and Agents (MASSA), Christopher Palsson, मैनेजिंग डॉयरेक्टर, Maritime Insight, हेड ऑफ कंसल्टिंग, Lloyd's List Intelligence, Maritime Intelligence और Mr. Girish Sreeraman, एरिया मैनेजर मैरिटाइम - भारत, श्रीलंका, बांग्लादेश और थाईलैण्ड DNV GL - Maritime आदि शामिल हैं।
INMEX SMM India वर्चुअल एक्सपो और कॉन्फ्रेन्स की घोषणा के अवसर पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए Mr. Yogesh Mudras, मैनेजिंग डॉयरेक्टर, Informa Markets in India ने कहा कि, "भारतीय शिपिंग उद्योग देश के व्यापार और वाणिज्य की वृद्धि बरकरार रखने में एक महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है। मात्रा के आधार पर भारत का औसतन 95 प्रतिशत और मूल्य के आधार पर 70 प्रतिशत व्यापार समुद्री परिवहन के माध्यम से किया जाता है। पिछले कुछ वर्षों में, केंद्र ने कोस्टल शिपिंग और IWT को लॉजिस्टिक्स लागत GDP के वर्तमान 13 प्रतिशत से 10 प्रतिशत से नीचे तक घटाने के लिए भरपूर प्रोत्साहन प्रदान किया है- जो कि विकसित देशों जैसे कि जर्मनी के अनुरूप है। प्रमुख और अन्य पत्तनों पर भारी निवेश किए गए हैं और पर्याप्त क्षमता विस्तार किया गया है। विविध सुविधाएं जैसे कि टर्मिनल, जेटी, फेरी सेवाएं विकसित करने, तथा रिवर क्रूज पर्यटन और जल परिवहन को बढ़ावा देने के लिए PPP मॉडल पर जोर दिया जा रहा है। हालांकि इस वर्ष महामारी ने यह दिखा दिया है कि ऐसे संकट के प्रति यह सेक्टर किस तरह तैयारियों के मामले में पिछड़ा है और परिवहन व लॉजिस्टिक्स में जोखिम प्रबंधन और आपदा प्रतिक्रिया पूर्वतैयारियों में निवेश करते हुए इस सेक्टर का भविष्य सुरक्षित बनाने की तत्काल आवश्यकता है।"
उन्होंने आगे बताया कि, "INMEX SMM India वर्चुअल एक्सपो और कॉन्फ्रेन्स को आयोजित करने का हमारा ध्येय मैरिटाइम उद्योग के लिए महत्त्वपूर्ण कारोबारी निरंतरता, संवाद और संपर्क बनाए रखने हेतु एक सम्पूर्ण प्लेटफार्म उपलब्ध कराना है, जबकि आमने-सामने के आपसी संपर्क अभी कठिन प्रतीत हो रहे हैं।"
Informa Markets के बारे में:
Informa Markets उद्योगों और विशिष्ट बाज़ारों के लिए व्यापार, नवप्रवर्तन और वृद्धि हेतु प्लेटफार्म निर्मित करती है। हमारे पोर्टफोलियो में, हेल्थकेयर और फार्मास्यूटिकल्स, इन्फ्रास्ट्रक्चर, कंस्ट्रक्शन और रियल एस्टेट, फैशन और एपैरेल, हॉस्पिटैलिटी, फूड और बेवरेज, और हेल्थ व न्यूट्रीशन व अन्य बाज़ार क्षेत्रों से संबंधित 550 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय B2B इवेंट्स और ब्रांड शामिल हैं। हम दुनिया भर में ग्राहकों व साझेदारों को प्रत्यक्ष संपर्क वाली प्रदर्शनियों, विशिष्ट डिजिटल सामग्री, और कार्यवाही योग्य डाटा समाधानों के माध्यम से जुड़ने, अनुभव करने, और कारोबार करने के अवसर उपलब्ध कराते हैं। दुनिया में अग्रणी प्रदर्शनी आयोजक के रूप में हम विशिष्ट बाज़ारों की बड़ी विविधतापूर्ण रेंज को जीवंत बनाते हैं, अवसर उत्पन्न करते हैं और उनको साल में 365 दिन वृद्धि करने में मदद करते हैं। अधिक जानकारी के लिए कृपया www.informamarkets.com देखें।
Informa Markets और भारत में हमारे व्यवसाय के बारे में:
Informa Markets का स्वामित्व Informa PLC के पास है, जो कि एक अग्रणी B2B सूचना सेवा समूह और विश्व में सबसे बड़ी B2B इवेंट्स आयोजक कंपनी है। Informa Markets in India (भूतपूर्व UBM India) भारत में अग्रणी प्रदर्शनी आयोजक है जो घरेलू स्तर पर तथा पूरी दुनिया में स्पेशलिस्ट बाज़ारों और ग्राहक समुदायों को प्रदर्शनियों, डिजिटल सामग्री और सेवाओं, और कॉन्फ्रेन्सों और सेमिनारों के माध्यम से व्यापार, नवप्रवर्तन, तथा वृद्धि में मदद करने के लिए समर्पित है। प्रत्येक वर्ष हम 25 से अधिक बड़े पैमाने की प्रदर्शनियां, 40 कॉन्फ्रेन्स, तथा औद्योगिक पुरस्कार और प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरे देश में आयोजित करते हुए अनेक उद्योग क्षेत्रों में व्यापार सक्षम बनाते हैं। भारत में Informa Markets के कार्यालय मुम्बई, नई दिल्ली, बंगलौर और चेन्नई में स्थित हैं। अधिक जानकारी के लिए कृपया https://www.informamarkets.com/en/regions/asia/India.html देखें।
किसी मीडिया पूछताछ के लिए कृपया संपर्क करें:
Roshni Mitra -[email protected]
Mili Lalwani -[email protected]
फोटो: https://mma.prnewswire.com/media/1337604/HMC.jpg
फोटो: https://mma.prnewswire.com/media/956845/Informa_Markets_Logo.jpg
लोगो: https://mma.prnewswire.com/media/1337578/INMEX_SMM_LOGO.jpg
Share this article