Informa Markets in India के Retail Jewellers Guild Awards (RJGA) ने पूरे भारत से सर्वोत्तम रिटेल ज्वैलर्स को सम्मानित किया
नयी दिल्ली में आयोजित भव्य रंगारंग समारोह में पांचवां संस्करण धूमधाम से संपन्न हुआ
नयी दिल्ली, 7 नवंबर, 2019 /PRNewswire/ -- Informa Market in India के Retail Jewellers Guild Awards ने अपने 5वें वर्ष में 29 सितम्बर को दि ललित, नयी दिल्ली में आयोजित एक भव्य रंगारंग समारोह में एक बार फिर से पूरे भारत भर से सर्वोत्तम रिटेल ज्वैलर्स को ज्वैलरी उद्योग में योगदान करने के लिए उनका अभिनंदन करते हुए उन्हें सम्मानित किया है। इस अत्यन्त प्रतिष्ठित पुरस्कार संध्या के अवसर पर औद्योगिक प्रतिनिधि तथा गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे जिनमें--Shri. Ashok Seth, चेयरमैन, नादर्न रीजन, Gem & Jewellery Export Promotion Council (GJEPC), Shri. Yogesh Singhal, प्रेसिडेंट, Bullion Jewellers Association, Delhi और Shri. Ramavtar Verma, चेयरमैन, Bullion Jewellers Association, Delhi आदि शामिल रहे।
Informa Markets in India की ओर से एक अनूठी पहल के रूप में RJGA इस सेक्टर में सबसे पारदर्शी तथा प्रक्रिया आधारित पुरस्कारों के रूप में सम्मानित हैं। आरंभ में उत्तर भारत के लिए निर्धारित RJGA ने सबसे लोकप्रिय पुरस्कारों के रूप में अपनी प्रतिष्ठा बनाए रखी है। ज्वैलर्स की इस बार 600 से अधिक प्रविष्टियां इसमें प्राप्त हुईं।
प्रोसेस एडवाइजर्स के रूप में Ernst & Young के साथ, तथा निर्णायकों के प्रतिष्ठित पैनल जिसमें उद्योग जगत की जानी-मानी हस्तियां जैसे कि Ms Shanoo Bijlani, Ms. M.A. Noushija, Ms Rosy Ahluwalia, Ms. Rohini Bhowmick, Ms. Sonal Narang, Ms. Prerna Khurana, Mr. Ashok Seth, Mr. Navin Sadarangani शामिल हैं, के साथ RJGA ने ज्यूरी के दो राउंड, एक प्रारंभिक राउंड और उसके बाद एक फाइनल राउंड, जिसमें ज्वैलर्स को निर्णायकों के सामने वास्तविक ज्वैलरी पीस प्रदर्शित करने होते हैं, के दौरान रिटेल ज्वैलरी उद्योग में से भारत की सर्वोत्तम प्रतिभाओं को आकृष्ट किया।
रिटेल ज्वैलरी उद्योग की विविध गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष पुरस्कारों की श्रेणियां व्यापक की गईं। इनमें विविध उद्योग क्षेत्रों से श्रेणियों जैसे कि 'स्टोर ऑफ दि इयर', 'एम्प्लॉयर ऑफ दि ईयर', 'मोस्ट इनोवेटिव मार्केटिंग कैम्पेन' एक्सेलेंस इन कस्टमर सर्विस' तथा 'एक्सेलेंस इन डिजाइन' को शामिल किया गया। रिटेलर्स ने स्वर्ण, चांदी, हीरा, प्लेटिनम, जड़ाऊ, रंगीन रत्नों के आभूषण आदि के अंतर्गत चूड़ी/कंगन, नेकलेस/मंगलसूत्र, ईयररिंग के जोड़े, अंगूठी और अन्य आभूषणों के लिए प्रविष्टियां भेजीं। निर्णायकों द्वारा किए गए मूल्यांकन के अनुसार डिजाइन श्रेणी में 24 पुरस्कार दिए गए, 15 पुरस्कार अन्य श्रेणियों में दिए गए जिनमें निर्णायकों द्वारा मान्यता शामिल है।
500 से अधिक ज्वैलरी रिटेलरों, निर्माताओं, HNI की उपस्थिति में पुरस्कार संध्या में उद्योग जगत के अग्रणियों की ओर से महत्त्वपूर्ण जानकारियां, मनोरंजक गतिविधियां, और नेटवर्किंग के सत्र, आटोमोबाइल पार्टनर के रूप में T&T Motors की ओर से लग्जरी कारों का शो आदि इस समारोह संध्या की अन्य प्रमुख विशेषताएं रहीं।
Informa Markets के बारे में:
Informa Markets उद्योगों और विशिष्ट बाज़ारों के लिए व्यापार, नवप्रवर्तन और वृद्धि हेतु प्लेटफार्म निर्मित करती है। हमारे पोर्टफोलियो में, हेल्थकेयर और फार्मास्यूटिकल्स, इन्फ्रास्ट्रक्चर, कंस्ट्रक्शन और रियल एस्टेट, फैशन और एपैरेल, हॉस्पिटैलिटी, फूड और बेवरेज, और हेल्थ व न्यूट्रीशन व अन्य बाज़ार क्षेत्रों से संबंधित 550 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय B2B इवेंट्स और ब्रांड शामिल हैं। हम दुनिया भर में ग्राहकों व साझेदारों को प्रत्यक्ष संपर्क वाली प्रदर्शनियों, विशिष्ट डिजिटल सामग्री, और कार्यवाही योग्य डाटा समाधानों के माध्यम से जुड़ने, अनुभव करने, और कारोबार करने के अवसर उपलब्ध कराते हैं। दुनिया में अग्रणी प्रदर्शनी आयोजक के रूप में हम विशिष्ट बाज़ारों की बड़ी विविधतापूर्ण रेंज को जीवंत बनाते हैं, अवसर उत्पन्न करते हैं और उनको साल में 365 दिन वृद्धि करने में मदद करते हैं। अधिक जानकारी के लिए कृपया www.informamarkets.com देखें।
Informa Markets और भारत में हमारे व्यवसाय के बारे में:
Informa Markets का स्वामित्व Informa PLC के पास है, जो कि एक अग्रणी B2B सूचना सेवा समूह और विश्व में सबसे बड़ी B2B इवेंट्स आयोजक कंपनी है।
Informa Markets in India (भूतपूर्व UBM India) भारत में अग्रणी प्रदर्शनी आयोजक है जो घरेलू स्तर पर तथा पूरी दुनिया में स्पेशलिस्ट बाज़ारों और ग्राहक समुदायों को प्रदर्शनियों, डिजिटल सामग्री और सेवाओं, और कॉन्फ्रेन्सों और सेमिनारों के माध्यम से व्यापार, नवप्रवर्तन, तथा वृद्धि में मदद करने के लिए समर्पित है। प्रत्येक वर्ष हम 25 से अधिक बड़े पैमाने की प्रदर्शनियां, 40 कॉन्फ्रेन्स, तथा औद्योगिक पुरस्कार और प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरे देश में आयोजित करते हुए अनेक उद्योग क्षेत्रों में व्यापार सक्षम बनाते हैं। भारत में Informa Markets के कार्यालय मुम्बई, नई दिल्ली, बंगलौर और चेन्नई में स्थित हैं। अधिक जानकारी के लिए कृपया www.informa.com देखें।
किसी मीडिया पूछताछ के लिए कृपया संपर्क करें:
Informa Markets in India
Roshni Mitra
[email protected]
Mili Lalwani
[email protected]
+91-22-61727000
फोटो: https://mma.prnewswire.com/media/1023254/Winners_at_RJGA_2019.jpg
फोटो: https://mma.prnewswire.com/media/1023255/RJGA.jpg
लोगो: https://mma.prnewswire.com/media/956845/Informa_Markets_Logo.jpg
Share this article