IMA ने भारत में स्टूडेंट लीडरशिप कॉन्फ्रेन्स (Student Leadership Conference) लांच किया
बंगलौर , भारत, January 31, 2019 /PRNewswire/ --
IMA® (Institute of Management Accountants), जो कि व्यावसायिक एकाउंटेंट्स (लेखाकारों) और वित्तीय पेशेवरों की संस्था है, ने 2 फरवरी 2019 को बंगलौर में अपना स्टूडेंट लीडरशिप कॉन्फ्रेन्स (Student Leadership Conference) (SLC) लांच किया।
(Logo: https://mma.prnewswire.com/media/510711/IMA_Logo.jpg )
IMA में, Hanadi Khalife, Director, MEA & India Operations ने कहा कि कि, "बढ़ते स्वचालन और AI के दौर में, अनेक मौजूदा एंट्री-लेवल एकाउंटिंग नौकरियों के लिए कैरियर के भावी स्वरूपों में बदलाव आ रहा है। "छात्रों के लिए नेटवर्क बनाने, आपस में जुड़ने, तथा लेखा और वित्त में संभावनाशील कैरियर बनाने के बारे में सीखने, तथा आगे आने वाली तकनीकी चुनौतियों को समझने, तथा बदलते वित्तीय काम-काज के लिए तैयारी करने में उनकी मदद के लिए उपलब्ध टूल्स और संसाधनों को जानने के लिए SLC एक बेजोड़ प्लेटफार्म है।"
कॉन्फ्रेन्स में शामिल होने के लिए, भारत में IMA के साझेदार संस्थानों के प्रोफेसरों ने पांच ऐसे अंडरग्रेजुएट छात्रों को नामित किया है जो वाणिज्य, लेखा, वित्त, या व्यवसाय प्रशासन के क्षेत्रों में पढ़ाई कर रहे हैं।
Khalife ने इस संबंध में आगे बताया कि, "हम सभी छात्रों को प्रेरित करते हैं कि वे प्रबंधन लेखा व्यवसाय के पूरे विस्तार को जानें-समझें और आगे सम्पूर्ण लेखा शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रेरित तथा प्रोत्साहित होकर अपने विश्वविद्यालयों में वापस जाएं और रणनीति, निर्णय सहायता, तथा महत्त्वपूर्ण सोच के 'मानवीय कौशल' विकसित करने पर खुद को केंद्रित करें, जिनको आसानी से स्वचालित नहीं बनाया जा सकता है।"
इस कॉन्फ्रेन्स में अनेक स्थानीय और अंतर्राष्ट्रीय वक्ता भाग लेंगे जिनमें Mihir Koltharkar, CEO और संस्थापक, 24 Karat Training; Sumit Saxena, मार्केटिंग मैनेजर, Shiv Nadar University; Paul Juras, CMA, CPA, Ph.D., प्रोफेसर, Babson College, U.S. और चेयर, ICMA बोर्ड ऑफ रिएजेंट्स; Guruprasad Varadarajan, CMA, ACMA, CA, वॉइस प्रेसिडेंट, IMA बंगलौर चैप्टर; Balaji Rangaswamy, एसोसिएट डॉयरेक्टर, फाइनेंस ग्लोबल इनीशिएटिव, Ernst & Young; Gopinath Mallipatna, CMA, CFO और डॉयरेक्टर, SatSure AG; Narendranath Nair, जनरल मैनेजर, फाइनेंस, Wipro; और Subhasis Mishra, टैलेंट एक्विजिशन लीडर, Amazon आदि प्रमुख हैं। ये सभी लोग, भविष्य की कार्मिकशक्ति बनने के लिए तैयार छात्रों का मार्गदर्शन करने के लिए उत्सुक हैं।
केवल निमंत्रण पर आधारित इस विशिष्ट समारोह में भारत के विभिन्न विश्वविद्यालयों से 200 छात्रों को शामिल करते हुए उनको उनके निजी और पेशेवर नेटवर्क विकसित करने, जानी-मानी कंपनियों में कार्यरत लेखा और HR पेशेवरों से जुड़ने, तथा CMA® (प्रमाणित प्रबंधन लेखाकार), व्यावसायिक एकाउंटैंट्स तथा वित्तीय पेशेवरों के लिए IMA का प्रमाणपत्र, प्राप्त करने के लाभ समझने का अवसर प्रदान किया जाएगा। एक मुफ्त पेशेवर फोटो के जरिए छात्र अपने LinkedIn प्रोफाइल को भी बेहतर बना सकेंगे। कॉन्फ्रेन्स के बारे में अधिक जानने के लिए कृपया http://bit.ly/2DHeGPH पर पधारें।
IMA® (इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट एकाउंटेंट्स/Institute of Management Accountants) के बारे में:
IMA®, जिसे कि 2017 तथा 2018 प्रोफेशनल बॉडी ऑफ दि ईयर (Professional Body of the Year) का नाम The Accountant/International Accounting Bulletin द्वारा प्रदान किया गया, एक सबसे बड़ी और सबसे प्रतिष्ठित एसोसिएशन है जो प्रबंधन लेखा व्यवसाय को उन्नत बनाने पर विशेषरूप से केंद्रित है। विश्वस्तर पर IMA रिसर्च, CMA® (प्रमाणित प्रबंधन लेखाकार) कार्यक्रम, शिक्षा जारी रखने, नेटवर्किंग, तथा सर्वोच्च नैतिक व्यावसायिक विधियों की पैरवी के माध्यम से इस व्यवसाय में सहयोग करती है। 140 देशों में IMA का 100,000 से अधिक सदस्यों का वैश्विक नेटवर्क है और 300 प्रोफेशनल और स्टूडेंट चैप्टर्स हैं। Montvale, N.J., USA में मुख्यालय के साथ IMA अपने चार वैश्विक क्षेत्रों, अमेरिका, एशिया/पैसेफिक/यूरोप और मध्य पूर्व/भारत के माध्यम से स्थानीय सेवाएं प्रदान करती है। IMA के बारे में अधिक जानकारी के लिए कृपया http://www.imamiddleeast.org देखें।
Share this article