IFSEC India 2019: सिक्योरिटी उद्योग की प्रगति और दूरदर्शी नज़रिए के प्रेरक की आज से ग्रेटर नौएडा में शुरूआत हुई
Informa Markets in India की ओर से दक्षिण एशिया के सबसे बड़े सिक्योरिटी कार्यक्रम का 13वां संस्करण
- तकनीकी रूपांतरण, वैश्विक जागरूकता, औद्योगिक सर्वोत्तम विधियों के लिए एक प्लेटफार्म
- 300 से अधिक घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय ब्रांडों की पेशकश
- मुख्य अतिथि - Shri B N Singh, IAS, जिला मजिस्ट्रेट, गौतम बुद्ध नगर द्वारा उद्घाटन
- भारत में निजी सिक्योरिटी उद्योग 70 लाख से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध कराता है
- भारत में सिक्योरिटी बाज़ार 14% CAGR की दर से बढ़ रहा है
नयी दिल्ली, 2 जनवरी, 2020 /PRNewswire/ -- The International Fire & Security Exhibition and Conference (IFSEC) India Expo, जो कि Informa Markets in India (UBM India के नाम से पूर्वज्ञात) की ओर से दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा सिक्योरिटी, नागरिक सुरक्षा और अग्नि सुरक्षा का शो है, इसका 13 वां संस्करण इंडिया एक्सपो मार्ट, ग्रेटर नौएडा में आज से आरंभ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि Shri B N Singh, IAS, जिला मजिस्ट्रेट, गौतम बुद्ध नगर द्वारा अन्य सम्मानित अतिथियों ले. जनरल (सेवानिवृत्त) J. K. Sharma, PhD, AVSM, प्रथम वरिष्ठ प्रतिरक्षा सलाहकार, उत्तर प्रदेश सरकार, और Mr. M. S. Upadhye, IPS, मुख्य सुरक्षा अधिकारी, Delhi Metro Rail Corporation; Mr. Anil Dhawan, सह-अध्यक्ष, ASSOCHAM Homeland Security Council; Mr. Shiv Charan Yadav, प्रेसिडेंट, Asian Professional Security Association (APSA); Mr. Yogesh Mudras, मैनेजिंग डॉयरेक्टर, Informa Markets in India और Mr. Pankaj Jain, ग्रुप डॉयरेक्टर, Informa Markets in India तथा उद्योग जगत के अन्य प्रतिष्ठित व्यक्तियों की मौजूदगी में किया गया।
इस शो में तीन दिनों के दौरान 15 से अधिक देशों से भागीदारी अपेक्षित हैं जिनमें चीन, ताइवान, दक्षिण कोरिया, मलेशिया, लिथुआनिया, चेक रिपब्लिक, UK, रूस, US और जापान आदि प्रमुख हैं। इसमें 300 से अधिक घरेलू तथा विश्वस्तरीय जाने-माने ब्रांड, मुख्य सरकारी अधिकारी, परामर्शदाता, तथा कारोबारी विशेषज्ञ एक स्थान पर एकजुट होंगे। American Society for Industrial Security (ASIS) Mumbai, ASIS Bengaluru, ASIS Mumbai, ASIS Delhi, Asian Professional Security Association (APSA), Central Association of Private Security Industry (CAPSI), Overseas Security Advisory Council ( OSAC), Electronic Security Association of India (ESAI), Indian Institute of Drones (IID), Global Association of Corporate Services (GACS), SECONA तथा स्ट्रेटेजिक पार्टनर के रूप में Assocham और नॉलेज पार्टनर के रूप में Mitkat Advisory द्वारा समर्थित यह शो अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जाने-माने प्रदर्शनीकर्ताओं, परामर्शदाताओं, कारोबारी विशेषज्ञों, और प्रमुख सरकारी अधिकारियों को एक साझा प्लेटफार्म पर एकजुट करेगा।
भारत में सिक्योरिटी बाज़ार 14% की CAGR से बढ़ रहा है और इस वृद्धि को अतिरिक्त ढांचागत सुविधाओं जैसे कि औद्योगिक परिसरों, सार्वजनिक अवसंरचना, आवासीय परिसरों के विकास से और गति मिलनी अपेक्षित है। इस असीम वृद्धि अवसर को सरकारी प्रयासों जैसे कि 'स्मार्ट सिटी' और 'मेक इन इंडिया' के कारण और बल मिलेगा। भारत में निजी सिक्योरिटी उद्योग भी 70 लाख से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध करा रहा है, जो उद्योगों का आकार बढ़ने के साथ कई गुने बढ़ना अनुमानित है।
सरकारी नीतियों जैसे कि स्कूलों और एटीएम में गार्ड की अनिवार्यता करने, और विविध लोकेशनों पर CCTV कैमरे लगाए जाने के परिणामस्वरूप मांग तेज हुई है। उदाहरण के लिए, मामूली हिसाब-किताब से ही यह स्पष्ट हो जाता है कि भारत में लगभग 15 लाख शैक्षिक संस्थान हैं और 24 घंटे सुरक्षा के लिए 3 सिक्योरिटी गार्ड की अनिवार्यता करने से भी 45 लाख नई नौकरियां उत्पन्न होंगी।
Shri BN Singh, IAS, जिला मजिस्ट्रेट, गौतम बुद्ध नगर, ने कहा कि, "आंतरिक सुरक्षा के मामले में हम एक बड़ी चुनौती का सामना कर रहे हैं। नागरिक समाज अधिक जटिल हो गए हैं और मूवमेंट्स की निगरानी और आकलन के लिए सिक्योरिटी को बेजोड़ रखना होगा जहां कि AI जैसी उन्नत तकनीकें अपनाना समय की मांग है। मेरा यह भी मानना है कि प्रवास होने के साथ जुड़ी संदिग्धता की भावना भी सुरक्षा के लिए खतरा है। अवधारणा प्रचलित करना और समाज में जोर-शोर से आइडिया को आक्रामक ढंग से पेश करना बहुत ज़रूरी है। बीते वर्षों में दूरसंचार की तरह सिक्योरिटी उपकरण भी अधिक सस्ते, सुलभ बनाने होंगे और यह सुनिश्चित करना होगा कि लोग इनकी उपयोगिता समझ सकें।"
Shri Singh ने आगे कहा कि, "हम जहां उचित होगा, प्रशासनिक सहयोग प्रदान करेंगे और हमें आशा है कि भविष्य में भी ऐसी प्रदर्शनियां आयोजित होती रहेंगी। मैं सभी कंपनियों से आग्रह करता हूं और उनका स्वागत करता हूं कि वे अपने सभी गैजेट्स और संबंधित तकनीकों का प्रदर्शन करें।"
IFSEC India Show, के 13वें संस्करण के अवसर पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए Mr. Yogesh Mudras, मैनेजिंग डॉयरेक्टर, Informa Markets in India, ने कहा कि, "सिक्योरिटी रणनीति को नया रूप देना और अत्याधुनिक तकनीकों पर चर्चाएं, देश के लिए तथा संगठनों के लिए भी समय की मांग हैं। भारत सरकार की पूर्वसक्रिय नीतियां ऐसा परिवेश बना सकती हैं जिसमें इस वृद्धि को और प्रेरित करने के लिए एक औद्योगिक दर्जा प्रदान करते हुए व्यवसाय अधिक आसानी से विकसित किए जा सकते हैं। इससे सिक्योरिटी उद्योग में नामी कंपनियों के लिए बड़ा बाज़ार खुलेगा। यह स्मार्ट तकनीक का भी दौर है और स्मार्ट शहरों के अभियान से तालमेल बनाने के लिए, स्मार्ट सिक्योरिटी और सर्विलांस सिस्टम की प्रबल आवश्यकता है। आने वाले दिनों में इसे अधिक चर्चित बनाने के लिए हम उद्योग जगत के समर्थन और प्रोत्साहन हेतु उत्सुक हैं।"
"इस फलते-फूलते उद्योग की प्रगति के माध्यम के रूप में कार्य करना IFSEC India 2019 का ध्येय है, क्योंकि यह औद्योगिक प्रतिनिधियों को मिलकर विचार-विमर्श करने, नवप्रवर्तन करने, रूझानों की पहचान करने, और भारत में सिक्योरिटी परिदृश्य को प्रतिरक्षात्मक के बजाय निगरानी और प्रतिक्रियाशीलता वाला स्वरूप प्रदान करने हेतु बदलाव में सक्षम बनाता है।" ऐसा उन्होंने आगे बताया।
IFSEC के प्रयासों की सराहना करते हुए Shri Anil Dhawan, सह-अध्यक्ष, कमिटी ऑन होमलैंड सिक्योरिटी - ASSOCHAM ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि "बीते 13 वर्षों से यह प्लेटफार्म, सभी हितधारकों के लिए अपनी श्रेणी में सर्वोत्तम प्लेटफार्म साबित हुआ है। यह प्लेटफार्म, मज़बूत सिक्योरिटभ् पृष्ठभूमि के साथ सिक्योरिटी पेशेवरों के लिए स्थापित है। कृत्रिम बुद्धिमत्ता, मशीन-लर्निंग, क्लाउड-कम्प्यूटिंग, भविष्य में सिक्योरिटी उद्योग की दिशा निर्धारित करने वाले प्रमुख रूझान होंगे। IFSEC 2019 से स्ट्रेटेजिक पार्टनर के रू में जुड़ना हमारे लिए गर्व और सम्मान की बात है।"
भारत में सिक्योरिटी को एक विशाल संभावनाओं वाले क्षेत्र के रूप में देखते हुए IFSEC India 2019 ने वैश्विक सिक्योरिटी बाज़ार में प्राप्त प्रासंगिक जानकारियों तथा नवीनतम तकनीकों जैसे कि एरियल व्हीकल और ड्रोन आदि को पूर्वसक्रिय रूप से प्रस्तुत करने का निर्णय लेते हुए इस प्रदर्शनी के साथ - पावर इनसाइट्स इनटू दि वर्ल्ड ऑफ सिक्योरिटी-थीम पर एक दो दिवसीय कॉन्फ्रेन्स का आयोजन करना भी तय किया है। होमलैंड सिक्योरिटी के लिए क्षमताओं का विकास-उद्योग की भूमिका ('Developing Capabilities for Homeland Security - Role of the Industry), इलेक्ट्रॉनिक सिक्योरिटी- I पर औद्योगिक नज़रिया (Industry Perspective on Electronic Security), प्रतिरक्षा और होमलैंड सिक्योरिटी में भारत इजराइल सहयोग (India Israel Cooperation in Defence और Homeland Security) आदि कुछ प्रमुख विषय हैं जिन पर एक्सपो में पहले दिन चर्चा की जाएगी।
IFSEC India के पहले से ही अत्यन्त समृद्ध स्वरूप में अंतिम उपयोक्ताओं तथा प्रदाताओं के ज्ञान हेतु सर्विलांस के अलावा, CCTV और सर्विलांस, बायोमीट्रिक्स और RFID, एकीकृत प्रणालियां, ऐक्सेस कंट्रोल, GPS सिस्टम, वीडियो प्रबंधन, पार्किंग ऑटोमेशन, परिवहन, परिधि सुरक्षा, IoT, स्मार्ट घर, सिक्योरिटी और सुरक्षित शहरों से संबंधित उत्पादों व तकनीकों को शामिल किया गया है। प्रमुख वैश्विक ब्रांडों और वितरकों में प्रीमियम प्लस पार्टनर: Aditya Infotech, CP Plus,Enterprise Software solutions Limited (eSSL), Ezviz, Globus Infotech, Markon, Ozone Overseas, PramaHikvision, Syrotech,Teltonika और प्रीमियर पार्टनर जैसे कि Facego,Hogar, Netgear, PertoCatrax, Pictor, Seagate, True View, Zebronics व अन्य कंपनियां शामिल हैं।
इस वर्ष IFSEC India में IFSEC India Awards के चौथे संस्करण का भी आयोजन किया जाएगा। विविध औद्योगिक क्षेत्रों जैसे कि BFSI, रिटेल, मैन्युफैक्चरिंग, एनर्जी, हेल्थकेयर, PSU, IT व ITES और इन्फ्रास्ट्रक्चर में इलेक्ट्रॉनिक सिक्योरिटी से संबंधित प्रतिभाओं को विशेषरूप से ध्यान में रखते हुए इन पुरस्कारों को तैयार किया गया है। इन पुरस्कारों के माध्यम से ऐसे CSO और सुरक्षा अधिकारियों की उत्कृष्टता व नवप्रवर्तन को सम्मानित किया जाएगा जो मजबूत सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए नेपथ्य में रहकर अनवरत कार्य करते हैं। EY, IFSEC India Awards के लिए प्रोसेस एडवाइजर (प्रक्रम सलाहकार) होंगे।
Informa Markets के बारे में:
Informa Markets उद्योगों और विशिष्ट बाज़ारों के लिए व्यापार, नवप्रवर्तन और वृद्धि हेतु प्लेटफार्म निर्मित करती है। हमारे पोर्टफोलियो में, हेल्थकेयर और फार्मास्यूटिकल्स, इन्फ्रास्ट्रक्चर, कंस्ट्रक्शन और रियल एस्टेट, फैशन और एपैरेल, हॉस्पिटैलिटी, फूड और बेवरेज, और हेल्थ व न्यूट्रीशन व अन्य बाज़ार क्षेत्रों से संबंधित 550 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय B2B इवेंट्स और ब्रांड शामिल हैं। हम दुनिया भर में ग्राहकों व साझेदारों को प्रत्यक्ष संपर्क वाली प्रदर्शनियों, विशिष्ट डिजिटल सामग्री, और कार्यवाही योग्य डाटा समाधानों के माध्यम से जुड़ने, अनुभव करने, और कारोबार करने के अवसर उपलब्ध कराते हैं। दुनिया में अग्रणी प्रदर्शनी आयोजक के रूप में हम विशिष्ट बाज़ारों की बड़ी विविधतापूर्ण रेंज को जीवंत बनाते हैं, अवसर उत्पन्न करते हैं और उनको साल में 365 दिन वृद्धि करने में मदद करते हैं। अधिक जानकारी के लिए कृपया www.informamarkets.com देखें।
Informa Markets और भारत में हमारे व्यवसाय के बारे में:
Informa Markets का स्वामित्व Informa PLC के पास है, जो कि एक अग्रणी B2B सूचना सेवा समूह और विश्व में सबसे बड़ी B2B इवेंट्स आयोजक कंपनी है। Informa Markets in India (भूतपूर्व UBM India) भारत में अग्रणी प्रदर्शनी आयोजक है जो घरेलू स्तर पर तथा पूरी दुनिया में स्पेशलिस्ट बाज़ारों और ग्राहक समुदायों को प्रदर्शनियों, डिजिटल सामग्री और सेवाओं, और कॉन्फ्रेन्सों और सेमिनारों के माध्यम से व्यापार, नवप्रवर्तन, तथा वृद्धि में मदद करने के लिए समर्पित है। प्रत्येक वर्ष हम 25 से अधिक बड़े पैमाने की प्रदर्शनियां, 40 कॉन्फ्रेन्स, तथा औद्योगिक पुरस्कार और प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरे देश में आयोजित करते हुए अनेक उद्योग क्षेत्रों में व्यापार सक्षम बनाते हैं। भारत में Informa Markets के कार्यालय मुम्बई, नई दिल्ली, बंगलौर और चेन्नई में स्थित हैं। अधिक जानकारी के लिए कृपया www.informa.com देखें।
किसी मीडिया पूछताछ के लिए, कृपया संपर्क करें:
Roshni Mitra
[email protected]
Mili Lalwani
[email protected]
+91-9833279461
Informa Markets in India
लोगोः: https://mma.prnewswire.com/media/1056200/IFSEC_India_Logo.jpg
लोगोः: https://mma.prnewswire.com/media/956845/Informa_Markets_Logo.jpg
फोटोः https://mma.prnewswire.com/media/1057564/IFSEC_India_2019_Inauguration.jpg
Share this article