मुम्बई, November 19, 2018 /PRNewswire/ --
UBM India की ओर से मुम्बई में दक्षिण एशिया का ऑक्युपेशनल सेफ्टी एंड हेल्थ (व्यावसायिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा) उद्योग क्षेत्र का सबसे बड़ा ट्रेड शो
भारत की अग्रणी प्रदर्शनी आयोजक UBM India, भारत के प्रमुख व्यावसायिक केंद्र मुम्बई में OSH India के 7वें संस्करण का आयोजन करने जा रही है, जो कि ऑक्युपेशनल सेफ्टी एंड हेल्थ (व्यावसायिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा) उद्योग क्षेत्र का सबसे बड़ा ट्रेड शो है। 29th और 30th नवम्बर 2018 को बॉम्बे एग्जिबिशन सेंटर, मुम्बई में आयोजित इस शो में अंतर्राष्ट्रीय जाने-माने प्रदर्शनीकर्ताओं, सलाहकारों, व्यावसायिक विशेषज्ञों, और प्रमुख सरकारी अधिकारियों को एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराया जाएगा, जहां वे कार्यस्थल पर स्वास्थ्य एवं सुरक्षा की वैश्विक सर्वोत्तम विधियों पर चर्चा करते हुए कार्यस्थल पर सुरक्षा एवं स्वास्थ्य क्षेत्र में प्रमुख चुनौतियों के समाधानों पर बात कर सकेंगे।
(Logo: https://mma.prnewswire.com/media/675607/UBM_Logo.jpg )
(Logo: https://mma.prnewswire.com/media/785410/OSH_Mumbai_Logo.jpg )
OSH India देश में सुरक्षा उद्योग के लिए निर्विवाद रूप से सबसे भव्य वार्षिक प्रदर्शनी है, जिसमें दुनिया भर से 120 से अधिक प्रदर्शनीकर्ताओं की भागीदारी है और कार्यस्थल पर सर्वोत्तम विधियों, विशेषकर वहां स्वास्थ्य और सुरक्षा को बढ़ावा देने के संबंध में विधियों को अपनाने की प्रेरणा मिलती है। यह एक्सपो औद्योगिक सुरक्षा एवं स्वास्थ्य निदेशालय (DISH), महाराष्ट्र सरकार, Indian Technical Textile Association (ITTA); British Safety Council (BSC), International Power Access Federation, Indian Society of Ergonomics (ISE), MRO Association of India, Safety Appliances Manufacturers Association (SAMA), Taloja Industrial Association और Thane Manufacturer Association द्वारा समर्थित है।
उपयुक्त साझेदारियों, सामुदायिक विकास गतिविधियों, तथा माध्यमों से सर्वोत्तम OSH विधियों को प्रचलित और लागू करना, समय की मांग है औद्योगिक रिपोर्टों के अनुसार 75 प्रतिशत वैश्विक कर्मचारी तीसरी दुनिया के देशों में हैं जहां 125 मिलियन से अधिक कर्मचारी हर साल व्यवसायगत दुर्घटनाओं के शिकार होते हैं। चूंकि जनसंख्या का बड़ा भाग कार्यशील आयु समूह का है, इसलिए कंपनियों को सर्वोत्तम प्रतिभाशाली कर्मचारी जोड़े रखने, तथा अच्छी उत्पादकता सुनिश्चित करने के लिए इन कर्मचारियों के भावनात्मक कल्याण के साथ सुरक्षा और स्वास्थ्य पर ध्यान देने की आवश्यकता है। निर्माण और सहायक क्षेत्रों जैसे कि वाहन, तेल एवं गैस, विनिर्माण आदि में कार्यरत कंपनियां विशेषरूप से व्यवसायगत खतरों के प्रति जागरूक हो रही हैं और वे कार्य परिवेश को अधिक सुरक्षित बनाने की दिशा में काम कर रही हैं। सरकारें, कार्यस्थल पर सुरक्षा से संबंधित बुनियादी ढांचे का विकास और संसाधन उपलब्ध करा रही हैं, जिसके साथ वैश्विक निवेश बढ़ रहे हैं।
विगत कुछ वर्षों में व्यवसायगत सुरक्षा और स्वास्थ्य पर अधिक जोर देने के बावजूद अभी भी विविध स्तरों पर जानकारी अपर्याप्त है और सार्वजनिक जागरूकता अभी भी नहीं है, क्योंकि प्रबंधन और कर्मचारी, सुरक्षा को सदैव सर्वोपरि प्राथमिकता के रूप में नहीं देखते। UBM India का OSH India इस महत्त्वपूर्ण कमी को दूर करने के लिए तैयार है।
भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय जाने-माने प्रदर्शनीकर्ताओं, सलाहकारों, व्यावसायिक विशेषज्ञों, और प्रमुख सरकारी अधिकारियों को एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराना इस एक्सपो का ध्येय है, जो कार्यस्थल पर सुरक्षा एवं स्वास्थ्य की वैश्विक सर्वोत्तम विधियों पर चर्चा करते हुए प्रमुख चुनौतियों के समाधानों पर बात करेंगे। OSH India में पूरे भारत व वैश्विक बाज़ार क्षेत्र से विविध पेशेवर जैसे कि सेफ्टी मैनेजर (सुरक्षा प्रबंधक), परामर्शदाता, प्रतिरक्षा प्रतिष्ठानों के कार्मिक, आपदा प्रबंधन विशेषज्ञ, स्वास्थ्य एवं सुरक्षा उत्पादों के वितरक और निर्माता, विद्युत कांट्रैक्टिंग/इंजीनियर, इकाई प्रबंधक, लॉजिस्टिक पेशेवर, पालिका प्राधिकारी, सिस्टम इंटिग्रेटर्स, तथा नगर योजनाकार आदि भाग लेंगे।
OSH India में एक इनोवेटिव जोन (Innovation Zone) शामिल होगी, जो कि प्रदर्शनीकर्ताओं को व्यवसायगत सुरक्षा और स्वास्थ्य उद्योग को लाभ पहुंचाने वाले नवप्रवर्तक उत्पादों को प्रचारित और प्रदर्शित करने के लिए प्लेटफार्म प्रदान करेगा। सबसे नवप्रवर्तक उत्पादों/सेवाओं या प्रौद्योगिकी के लिए 'Best Product Innovation Award' जीतने का भी अवसर होगा, जो विजेता को मौके पर ही प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा, इस एक्सपो में नए उत्पादों की लांच तथा एक IPAF क्लासरूम थिएटर भी होगा।
इस शो में उद्योग जगत की अनेक जानी-मानी कंपनियां भाग लेंगी जिनमें Acme Safetywears Limited, Bata India Limited, British Safety Council, Cortina China Limited, Draeger Safety India Pvt Ltd, E.I. Dupont India Pvt Ltd, Fall Arrest Systems & Technologies Pvt Ltd, Godrej Interio, Highfield International, ID Overseas Private Limited, Indomax, Joseph Leslie & Co. LLP, Kaizen India, Karam Industries, Marvel Gloves, Midas Safety Pvt. Ltd, Narayana Hrudayala Limited (Narayana Health), NEBOSH, Oshkosh India Private Limited (JLG), Prolite Autoglo Limited, Saurya HSE Pvt Ltds, Superhouse Limited, Teijin India Pvt Limited, TATA Communications Limited, Udyogi International Pvt Ltd, Unicare Emergency Equipment Pvt Ltd, Uviraj Global (P) Ltd, Venus Safety & Health Pvt Ltd, Youngwoo Ind. Co. Ltd. और Black & Decker व अन्य शामिल हैं। इस वर्ष शो में 150 से अधिक ब्रांडों की उपस्थिति होगी और USA, चीन, UK, श्रीलंका, जापान, कोरिया, जर्मनी, आयरलैण्ड, मध्यपूर्व और मलेशिया आदि देशों से अंतर्राष्ट्रीय भागीदारियां भी होंगी।
OSH India का आकार और गहनता निरंतर बढ़ रहे हैं, और इससे अनेक औद्योगिक अग्रणी कंपनियां तथा प्रमुख साझेदार जुड़ रहे हैं जैसे कि 'इनोवेशन जोन पार्टनर' - Amazon; 'VIP पार्टनर' - Jayco; 'गोल्ड पार्टनर' - Acme Safetywear और Venus Safety; 'सिल्वर पार्टनर' - Atlas Protective; 'रजिस्ट्रेशन पार्टनर' - Karam; 'लैनयार्ड पार्टनर' - Allen Cooper (Superhouse); 'विजिटर बैग और कैफैटेरिया पार्टनर' - Black & Decker; 'बैज पार्टनर' - Uviraj Global; 'सेफ एस्केप पार्टनर' - Prolife Autoglo; 'कन्फाइंड स्पेस एन्ट्री पार्टनर' - Drager; 'टेक्नोलॉजी पार्टनर' - Tata Communications; 'सेफ्टी फुटगियर पार्टनर' - Sketchers; 'हेल्थ पार्टनर' - Narayana Hospital; 'एसोसिएट कॉन्फ्रेन्स पार्टनर' - Youngwoo; 'कॉन्फ्रेन्स सेशन पार्टनर्स' - Safestart, Godrej Interio और FALL Arrest System & Technologies आदि।
OSH India 20185, की घोषणा के अवसर पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए Mr. Yogesh Mudras, मैनेजिंग डॉयरेक्टर, UBM India, ने कहा कि, ""कार्य, लोगों के जीवन में केंद्रीय भूमिका निभाता है, क्योंकि अधिकांश पेशेवर लोग रोजाना अपना आठ से दस घंटे का समय कार्यस्थल पर व्यतीत करते हैं, चाहे वह कार्यालय को या फैक्टरी आदि हो। इसलिए, कार्यस्थल पर उत्पादकता सुनिश्चित करने तथा समग्र रूप में जीवन गुणवत्ता बेहतर बनाने के लिए कर्मचारियों की सुरक्षा और कल्याण में वृद्धि सभी कंपनियों के लिए प्रमुख विचारणीय विषय है। असुरक्षित कार्यस्थलों पर दुर्घटनाओं की बढ़ती संख्या ने दुनिया भर में कंपनियों का ध्यान व्यवसायगत स्वास्थ्य एवं सुरक्षा अनुपालना के महत्त्व की ओर आकर्षित किया है। औद्योगिक के बजाय विकासशील देशों में घातक दुर्घटनाओं की संख्या काफी अधिक है। औद्योगिक देशों में स्वास्थ्य और सुरक्षा संबंधी बेहतर कार्यक्रम, उन्नत प्राथमिक चिकित्सा तथा चिकित्सा सुविधाएं, तथा स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के मसलों पर निर्णय प्रक्रिया में नियोक्ताओं और कर्मचारियों की सक्रिय भागीदारी इस अंतर के प्रमुख कारण हैं। OSH India 2018 कंपनियों को दुनिया भर से ऐसे सप्लॉयरों और सेवा प्रदाताओं से मिलने तथा नेटवर्क बनाने का मौका देकर OSH जागरूकता तथा मानक बढ़ाने की दबावकारी ज़रूरत का व्यावहारिक समाधान प्रस्तुत करता है, जो व्यापक रूप से अछूते भारतीय बाज़ार में अपने नवप्रवर्तन और ज्ञान का प्रदर्शन करेंगे।"
उन्होंने आगे कहा कि, "यह उद्योग क्षेत्र, अनवरत रूप से नवीनतम और उन्नत तकनीकी नवप्रवर्तनों पर आाधारित है। यह स्वाभाविक बात है कि इन प्रदर्शनियों में सप्लॉयरों और सेवाप्रदाताओं के लिए सीखने तथा नेटवर्किंग के अवसरों के साथ वृद्धि की अपार संभावनाएं मौजूद हैं।"
दो दिवसीय महत्त्वपूर्ण OSH कॉन्फ्रेन्स इस एक्सपो की एक प्रमुख विशेषता है, जिसका ध्येय औद्योगिक प्रतिनिधियों के बीच वैश्विक सर्वोत्तम विधियों की साझेदारी और प्रचार करना है। OSH Expo के इतिहास में पहली बार सिविल एविएशन और एर्गोनामिक्स में MRO में OSH सर्वोत्तम विधियों से संबंधित चर्चाएं होंगी। कॉन्फ्रेन्स में प्रमुख सत्रों और पैनल चर्चाओं में देश भर से तथा प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय संगठनों से औद्योगिक विशेषज्ञ भाग लेंगे। कॉन्फ्रेन्स के चर्चा विषयों में निम्न शामिल हैं: निर्माण उद्योग में OSH से संबंधित कानून और विधान लागू करने की चुनौतियां ('Challenges in Implementing Laws and Legislation Related to OSH in the Construction Industry'); निर्माण उद्योग में OSH सर्वोत्तम विधियों का क्रियान्वयन ('Implementing OSH Best Practices in the Construction Industry'); सीमेन्ट उत्पादन में OSH के बारे में मानसिकताओं में परिवर्तन (Changing the Mindsets in Cement Manufacturing Regarding OSH'); दुर्घटनाओं की रोकथामः जोखिम मूल्यांकन और नियंत्रण रणनीतियां ('Accident Prevention: Risk Assessment and Control Strategies'); किस तरह से सही OSH रणनीति का क्रियान्वयन, कंपनियों के लिए फायदेमंद है ('How Implementing the Right OSH Strategy Benefits Organisations'); नवीकरणीय विद्युत उत्पादन इकाई के लिए सुरक्षा संबंधी सर्वोत्तम विधियां ('Safety Best Practices for a Renewable Power Generation Facility'); दुर्घटना की रोकथामः व्यवहार आधारित सुरक्षा, जोखिम मूल्यांकन और नियंत्रण रणनीतियों से आगे ('Accident Prevention: Behavioural Based Safety, going Beyond Risk Assessment & Control Strategies'); HSE में प्रत्यायन हेतु भूमिका और आवश्यकता ('The Role and Need for Accreditation in HSE'); कर्मचारियों के स्वास्थ्य और व्यवसायगत खतरों का संघर्ष ('Battling occupational Hazards to Workers' Health'); असंगठित क्षेत्र में व्यवसायगत स्वास्थ्य एवं सुरक्षा ('occupational Health & Safety in the Unorganised Sector'); व्यवसायगत खतरों की विभिन्न श्रेणियां, जिनका औद्योगिक स्वच्छता पेशेवरों द्वारा चिन्हांकन एवं नियंत्रण अनिवार्य है ('Different Categories of occupational Hazards that Industrial Hygienists Must Identify and Control'); फार्मास्यूटिकल उद्योग में सुरक्षित तथा स्वच्छ कार्य परिवेश सुनिश्चित करना ('Ensuring a Safe and Hygienic Working Environment in the Pharmaceutical Industry'); बदलते कार्यपरिवेश तथा कर्मचारियों के स्वास्थ्य पर उनका प्रभाव ('Changing Workspaces and their Impact on Employee Health'); खतरनाक हादसों की संभाल के लिए औद्योगिक नीतियों का मानकीकरण ('Standardising Industry Policies for Handling Hazardous Incidents'); और सुरक्षा अनुपालना से सुरक्षा की संस्कृति तक ('From Safety Compliance to Culture in Safety') व अन्य।
कॉन्फ्रेन्स में प्रतिष्ठित वक्ताओं में Shri H.R Jagannath, CEO, Air India Engineering Services Ltd; Mr. Bharat Londhe, हेड EHS, Primal Group; Mr. Arvind Bodhankar, कारपोरेट हेड- हेल्थ, सेफ्टी एन्वायरनमेन्ट एंड सस्टेनेबिलिटी, Tata Motors Ltd; Mr. Pankaj Singh, डॉयरेक्टर - हेल्थ एंड सेफ्टी, ACC Ltd (LafargeHolcim Group); Mr. Durgannad Thakur, जनरल मैनेजर व हेड - सेफ्टी, Vodafone Idea Ltd; Mr. Gaurang Baxi, चीफ सेफ्टी ऑफिसर, Tata Power; Mr. Sunil Bailwar, हेड - सेफ्टी, Hindalco; Mr. Abhay Pathak, टीम लीड असेसियर EHS, Quality Council of India - National Accreditation Board for Certification Bodies (NABCB); Mr. B. Sandhya, वैज्ञानिक D, भारतीय मानक ब्यूरो; Dr. Chandran T., वॉइस प्रेसिडेंट - हेड HSE, Reliance Project Management Group; Mr. Thakur Pherwani, हेड EHS, Amazon India; Anirban Chatterjee, असिस्टेंट वॉइस प्रेसिडेंट - EHS, Yes Bank; Mr. Aniruddha Agnihotri, एन्वायरनमेन्टल सस्टेनेबिलिटी, हेल्थ एंड सेफ्टी, Tata Consultancy Services; Mr. Jay Mukhopadhyay, चीफ मैनेजर - HSE, ACC Ltd; Mr. Devesh Ghuley, हेड - सेफ्टी, Tata Housing Development Co; Mr. Birendra Verma, ज्वाइंट प्रेसिडेंट - सेफ्टी, Mr. Aditya Birla Group; Dr. Hasit Dangi, वॉइस प्रेसिडेंट - ऑपरेशंस व QA, National Peroxide Ltd; Mr. Suvek Salanka, एडीशनल जनरल मैनेजर - सेफ्टी, Peninsula Land Ltd और Mr. Amar Dalvi, जनरल मैनेजर व अन्य शामिल हैं।
पहले दिन, Mr. Mike Robinson, CEO, ब्रिटिश सेफ्टी काउंसिल (British Safety Council) द्वारा कार्य और जोखिम के भविष्य पर एक प्रस्तुतिकरण भी किया जाएगा। उद्योग जगत के बारे में अपना नजरिया स्पष्ट करते हुए Mr. Mike Robinson ने कहा कि, "कार्य और कार्यस्थल, अभूतपूर्व ढंग से बदल रहे हैं। नई उभरती तकनीक हमारी सहायक भी है और शत्रु भी है।यह हमें हमारे कार्य के तरीकों पर एक साथ अधिक और कम नियंत्रण प्रदान करती है। यह किसी भी स्थान पर किसी भी समय हमें कार्य करने तथा विविध देशों और महाद्वीपों में सहयोग करने की सुविधा प्रदान करती है, किन्तु यह जॉब और लोगों को अनावश्यक बनाती है। श्रम बाज़ार को पुराने कर्मचारियों की अपेक्षाओं तथा X और Y पीढ़ियों की अपेक्षाओं से तालमेल बनाना होगा, जो भिन्न कार्य पैटर्न की मांग करते हैं। साथ ही, पर्यावरणीय बदलावों और नियामकीय दबावों के कारण कंपनियां नई मांगों का सामना कर रही हैं।"
Mr. Robinson ने आगे बताया कि, "मैं इन बदलावों, तथा इनके कारण कर्मचारियों के स्वास्थ्य, तंदुरूस्ती और सुरक्षा पर होने वाले जोखिमों के घटित होने पर विचार करता हूं। मैं इस बारे में कुछ सुझाव भी दूंगा कि किस तरह से कारोबारी, उनके लिए खुद को तैयार कर सकते हैं। व्यवसायगत सुरक्षा और स्वास्थ्य ऐसा शो है जो कार्यस्थल पर सुरक्षा सुनिश्चित करने के हमारे दृष्टिकोण के अनुरूप है और इसलिए यह हमारे लिए ज्ञान की साझेदारी करने, प्रमुख औद्योगिक कंपनियों से संपर्क बनाने, तथा व्यवसायगत सुरक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय परिवर्तन लाने हेतु एक सबसे उपयुक्त प्लेटफार्म है।"
OSH India 2018 में 'OSH India Awards 2018' भी आयोजित किए जाएंगे, जो कि भारत में कार्य करने वाले कारोबारियों, कंपनियों, गठबंधनों और सार्वजनिक व निजी क्षेत्र के व्यक्तियों के लिए खुले हैं जिन्होंने कार्यस्थल पर स्वास्थ्य और सुरक्षा के क्षेत्र में नई पहल की हों। इस वर्ष OSH Awards में सभी उद्योग क्षेत्रों से कुल 120 प्रविष्टियां आई हैं जिनमें विनिर्माण, फार्मा, केमिकल्स, FMCG, BPO, बैंकिंग, रिफाइनरीज, तेल एवं गैस, ऑटोमोबाइल्स, लॉजिस्टिक्स और ट्रांसपोर्ट, बिजली, SME, एग्रो, हेल्थकेयर, फूड, लोहा तथा इस्पात,, IT, रबर उद्योग व अन्य अनेक शामिल हैं। आवेदकों के बीच प्रतिस्पर्धी श्रेष्ठता की भावना जगाने, नवप्रवर्तन को प्रेरित करने के लिहाज से ये पुरस्कार अत्यन्त महत्त्वपूर्ण रहे हैं और भारत में व्यवसायगत सुरक्षा और स्वास्थ्य उद्योग में वैचारिक नेतृत्व को बढ़ावा देने व प्रतिष्ठित करने में योगदान किया है। 29 नवम्बर को अवार्ड नाइट में उद्योग जगत के नामी लोगों व अग्रणियों की मौजूदगी में रंगारंग कार्यक्रम होगा और ज्ञान, नेटवर्किंग, भरपूर ग्लैमर व मनोरंजन के साथ इस पुरस्कार संध्या को यादगार बनाया जाएगा।
उद्योग जगत की प्रतिक्रियाएं तथा नई लांच:
Mr. Arpan Jani, चीफ मार्केटिंग ऑफिसर, Venus Safety & Health Pvt. Ltd., ने कहा कि, "वैश्विक मानकों की तुलना में, भारत में व्यवसायगत सुरक्षा एवं स्वास्थ्य उद्योग अभी एकदम शुरूआती अवस्था में है। हालांकि वर्तमान में यह उद्योग तेज गति से बढ़ रहा है और अंतर्राष्ट्रीय रूझानों के साथ तालमेल बना रहा है। एक निर्माता के रूप में, हम आने वाले वर्षों में भारतीय सुरक्षा उद्योग में अपार संभावनाएं देख रहे हैं। अवसंरचना विकास हेतु सरकारी प्रयास, सुरक्षा उपकरणों की मांग बढ़ाने में एक महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे और निर्माताओं के लिए एक बड़ा अवसर उत्पन्न करेंगे। हमारा मानना है कि OSH India मौजूदा और संभावित ग्राहकों से हमारे संबंध मजबूत बनाने में हमारी मदद करेगा। यह न केवल हमारे नए उत्पाद-हेड माउंटेड पॉवर्ड एयर प्योरिफाइंग रेस्पिरेटर ('Head Mounted Powered Air Purifying Respirator') को लांच करने के लिए बल्कि हमारे मौजूदा उत्पादों के प्रदर्शन के लिए भी एकदम सही प्लेटफार्म है। भारतीय ग्राहक नई तकनीकों को पसंद कर रहे हैं, और इसलिए हम अपने देश में व्यवसायगत सुरक्षा और स्वास्थ्य उद्योग का भविष्य काफी उज्ज्वल महसूस कर रहे हैं।"
Mr. KS Chari, मैनेजिंग डॉयरेक्टर, Ion Science India Pvt. Ltd., ने कहा कि, "Ion Science Limited, UK, PID तकनीक और VOC मॉनीटरों के क्षेत्र में जाना-माना नाम है, जिनका व्यवसायगत सुरक्षा और स्वास्थ्य के संदर्भ में उद्योग जगत में व्यापक इस्तेमाल होता है। OSH India 2018 में हमारे उत्पाद प्रदर्शित करने से Ion Science India को भारतीय बाज़ार में बड़ा कदम बढ़ाने में मदद मिलेगी और हम अपने लगभग 70% ग्राहकों तक सीधे पहुंच सकेंगे और उत्पाद गुणवत्ता तथा सेवा के लिए प्रतिबद्धता के संदर्भ में अधिक आश्वस्ति प्रदान कर सकेंगे। इससे हमें प्रमुख रिफाइनरी और पेट्रोकेमिकल कंपनियों से सीधे संपर्क करने में भी मदद मिलेगी, जो उपकरणों के निर्माताओं से सीधे संपर्क पसंद करती हैं। इसके अलावा, यह क्षेत्रीय सब-डीलरों से संबंध विकसित करने की दिशा में भी एक प्रमुख कदम है, जो आने वाले समय में समुचित विकसित होंगे।"
OSH Mumbai के बारे में:
OSH Mumbai का आयोजन UBM द्वारा किया गया है, जो अक्टूबर 2018 में Informa PLC से मिलकर विश्व में एक प्रमुख B2B इन्फार्मेशन सर्विसेज ग्रुप और सबसे बड़ी B2B इवेंट्स आर्गनाइजर कंपनी बन गई है। OSH Mumbai के बारे में अधिक जानकारी के लिए कृपया https://www.oshindia.com/mumbai/ और एशिया में हमारी उपस्थिति के बारे में अधिक जानकारी के लिए www.ubm.com/global-reach/ubm-asia देखें।
UBM Asia के बारे में:
UBM Asia हाल ही में Informa PLC का भाग बन गई है, जो कि विश्व में एक प्रमुख B2B इन्फार्मेशन सर्विसेज ग्रुप और सबसे बड़ी B2B इवेंट्स आर्गनाइजर कंपनी है। एशिया में हमारी उपस्थिति के बारे में अधिक जानकारी के लिए कृपया www.ubm.com/asia देखें।
मीडिया संपर्क:
UBM India
Roshni Mitra
[email protected]
Mili Lalwani
[email protected]
+91-22-61727000
Prachi Kumar
+91-7718866668
[email protected]
UBM India
Share this article