मुम्बई, April 16, 2018 /PRNewswire/ --
Bharatiya Vidya Bhavan का एक अंग और प्रबंधन के क्षेत्र में अग्रणी संस्थान SPJIMR अपने वार्षिक Family Managed Business (FMB) पुरस्कार आयोजन और कॉन्क्लेव 'FMB Connect '18' में 400 से अधिक अतिथियों का स्वागत करेगा, जिसे 21 अप्रैल को मुम्बई में ताज सांताक्रूज एयरपोर्ट होटल में आयोजित किया जाएगा। 'Dare to Dream' इस आयोजन की
थीम है।
(Logo: https://mma.prnewswire.com/media/676830/SPJIMR_Logo.jpg )
कॉन्क्लेव और पुरस्कार संध्या, एक भव्य आयोजन होगी जिसमें भारत के कुछ अग्रणी परिवार प्रबंधित उद्यमों से जुड़े लोग SPJIMR जो कि FMB के लिए प्रबंधन की शिक्षा में अग्रणी है, के साथ मिलकर उपलब्धियों का जश्न मनाएंगे।
'FMB Connect '18' में पारिवारिक व्यवसायों द्वारा भारत की वृद्धि में किए गए उस योगदान को सम्मानित किया जाएगा, जिसने भारत के GDP में एक अहम हिस्सेदारी हासिल की है और रोजगार प्रदान करने वाला सबसे बड़ा क्षेत्र बना हुआ है।
पुरस्कार संध्या का आयोजन SPJIMR's Centre for Family Managed Business द्वारा किया जाएगा, जो परिवार प्रबंधित व्यवसायों के लिए अनेक मूल्य संवर्धित प्रोग्रामों के अलावा 18 महीने के प्रमुख शैक्षिक कार्यक्रम PG-FMB का संचालन करता है। अन्य शैक्षिक कार्यक्रमों में: Owner Management Programme (OMP), Women Management Programme (WMP) और अन्य अनेक एक्जीक्यूटिव एजुकेशन प्रोग्राम शामिल हैं जो FMB की संचालन व रणनीतिक ज़रूरतों के अनुरूप ढाले गए हैं।
यह पुरस्कार संध्या SPJIMR के FMB प्रोग्राम के पूर्वछात्रों के लिए एक ऐसा प्लेटफार्म बनेगी जहां वे अपना योगदान और अपनी सफलता की कहानियां साझा करेंगे। यह FMB के भूतपूर्व लीडर्स को FMB क्षेत्र के अनुभवी पुराने लोगों, अन्य कारोबारी लीडरों, और फैकल्टी सदस्यों से नेटवर्क बनाने और जुड़ने का भी अवसर प्रदान करेगी। पुरस्कार निम्न श्रेणियों में प्रदान किए जाएंगे: बिजनेस ऑफ दि ईयर, बिजनेस पर्सन ऑफ दि ईयर, वूमेन बिजनेस लीडर, यंग एंटरप्रेन्योर, इनोवेटिव कंपनी, सोशली रिस्पांसिबल कंपनी/लीडर।
इस वर्ष SPJIMR भारत में ऐसे संस्थानों और संस्थाओं को भी सम्मानित करेगा जिन्होंने FMB की वृद्धि और सफलताओं में योगदान दिया हो। The Maharashtra Chamber of Commerce, Industry and Agriculture (MACCIA) को 'Institution Championing the Cause of Family Managed Business' का पुरस्कार दिया जाएगा। Bombay Stock Exchange के SME Exchange को FMB रूपांतरण में योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा और 'FMB Change Agent of the Year' का पुरस्कार दिया जाएगा।
इस अवसर पर नामी FMB पद्मश्री Rameshwarlalji Kabra, RR Group के संस्थापक को भी सम्मानित किया जाएगा जो अपने इलेक्ट्रिकल इंडस्ट्री ब्रांड RR Kabel के लिए प्रसिद्ध हैं।
पुरस्कार संध्या से पूर्व दिन भर चलने वाली गतिविधियों में औद्योगिक नेटवर्किंग सत्र, कार्यशालाएं, और मास्टर क्लॉस शामिल हैं जिनमें Dr. Ajit Ranade, चीफ इकोनामिस्ट, Aditya Birla Group, और Mr. Arun Gupta, सीरियल एंटरप्रेन्योर, प्राइवेट इक्विटी गुरू, और ग्रोथ स्टोरेज व्यवसायों के सलाहकार भाग लेंगे।
इस अवसर पर Dr. Ranjan Banerjee, डीन SPJIMR, और Mr. R. Gopalakrishnan, प्रमुख लेखक, कॉर्पोरेट लीडर और SPJIMR एक्जीक्यूटिव-इन-रेजिडेंस के बीच 'बड़े सपने देखने की मानसिकता (Mindset for Dreaming Big)' विषय पर चर्चा होगी, जिसका सूत्र संचालन FMB प्रोग्राम हेड Dr. Tulsi Jayakumar द्वारा किया जाएगा।
Mr. Ashok Goel, चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर, Essel Propack Ltd. मुख्य अतिथि होंगे और प्रमुख सम्बोधन प्रस्तुत करेंगे।
Dr. Ranjan Banerjee, डीन, ने कहा कि: "हमारे पूर्व छात्र, हमारे ब्रांड के संरक्षक हैं। FMB अवार्ड्स अग्रणी पारिवारिक व्यवसायों की उपलब्धियां दर्शाते हैं और हमारे पूर्वछात्रों को मिलने, जश्न मनाने, सीखने और विकसित होने, और अधिक मज़बूत कंपनियों का विकास करने का अवसर प्रदान करके अंततः भारत को अधिक सुदृढ़ बनाने में योगदान करते हैं।"
फैमिली मैनेज्ड बिजनेस के सेंटर के हेड Mr. Vijay Sampath ने कहा कि: "SPJIMR के फैमिली मैनेज्ड बिजनेस के पूर्वछात्र, भारत की उद्यमिता की प्रेरणा का चमचमाता उदाहरण हैं। उनकी विविध तथा प्रभावशाली उपलब्धियों का जश्न, भारत की व्यापारिक संभावनाओं का जश्न है।"
Dr. Tulsi Jayakumar, हेड, FMB प्रोग्राम ने कहा कि: "ये पुरस्कार, हमारे पूर्वछात्रों तथा पारिवारिक व्यवसाय के क्षेत्र में अपने व्यवसायों, अपने कर्मचारियों, ग्राहकों, समाज, तथा अन्य हितधारकों के प्रति अपना सर्वोत्तम योगदान करने वालों की उपलब्धियों का जश्न मनाने के लिए हैं। उन्होंने अपने कार्यों से प्रेरित किया है। हम सेंटर फॉर FMB के इस प्रमुख कार्यक्रम को भारत में पारिवारिक व्यवसायों के लिए सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार समारोह बनाने के लिए तैयार हैं।"
आयोजन में भाग लेने के लिए, इस लिंक पर रजिस्टर कराएं: http://www.spjimr.org/fmb-connect-2018
FMB प्रोग्राम पेज और एडमिशन पेज निम्न लिंकों पर देखें:
http://spjimr.org/pgpfmb/programme
http://spjimr.org/pgpfmb/admissions
मीडिया संपर्क:
Prof. Abbasali Gabula
[email protected]
+91-9821362495
Deputy Director (External Relations) and Placements - PGDM, PGPM, PGMPW
S.P. Jain Institute of Management & Research
Share this article