कोटा, भारत, January 22, 2018 /PRNewswire/ --
राज्य शिक्षा अनुसंधान एवं प्रशिक्षण, बंगलूरू (कर्नाटक) ने राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (NTSE) चरण -1 के परिणाम घोषित कर दिये हैं। Resonance के कर्नाटक बेस अध्ययन केंद्र के शानदार प्रदर्शन ने एक बार फिर साबित कर दिया है, कि Resonance की अध्यापन विधि का कोई मुकाबला नहीं है।
(Logo: http://photos.prnewswire.com/prnh/20170131/463110LOGO )
(Photo: https://mma.prnewswire.com/media/631278/NTSE_Stage_1_Karnataka.jpg )
Resonance के प्रबंध निदेशक तथा संस्थापक Mr. R.K. Verma ने बताया कि Resonance के कुल 28 छात्र NTSE परीक्षा के दूसरे चरण के लिये चुने गये हैं। दूसरे चरण की परीक्षा 13 मई, 2018 को होगी।
उन्होंने यह भी बताया, कि इस साल से NCERT ने दूसरे चरण की परीक्षा में कुछ बदलावों की घोषणा की है। दूसरे चरण की परीक्षा में इस बार से भाषा (LCT) की परीक्षा नहीं होगी, केवल दो ही विषयों (SAT & MAT) की परीक्षा आयोजित की जायेगी और नैगेटिव मार्किंग भी नहीं की जायेगी। अब हरेक परीक्षा के लिये 120 मिनट का समय दिया जायेगा। NTSE छात्रवृत्ति पाने वाले छात्रों का चयन MAT & SAT परीक्षा में प्राप्त कुल अंकों के आधार पर तैयार मेरिट के आधार पर किया जायेगा। क्वालिफाइ करने के लिये प्रत्येक परीक्षा में सामान्य श्रेणी को 40% और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा शारीरिक विक्लांग श्रेणी को 32% की आवश्यकता होगी।
NTSE का पहला चरण हर राज्य में 5 नवम्बर, 2017 को आयोजित किया गया था। कर्नाटक एकमात्र राज्य है, जहाँ अंतिम परिणाम घोषित कर दिये गये हैं। कर्नाटक परीक्षा के लिये इस बार की कट-ऑफ़ इस प्रकार रही: सामान्य श्रेणी - 103, अनुसूचित जाति - 82, अनुसूचित जनजाति - 75 ।
Resonance के प्रबंध निदेशक तथा संस्थापक Mr. R.K Verma सर ने चुने हुये छात्रों को बधाई दी और उन्हें आगामी चरण-2 की परीक्षा के लिये शुभकामनायें दीं।
NTSE परिणामों में Resonance की पिछली उपलब्धियाँ देखने के लिये Click Here .
Resonance के विषय में
Resonance Eduventures Ltd की स्थापना 11 अप्रैल, 2001 को कोटा में हुई थी। शिक्षकों के स्तर के अनुरूप शिक्षण संवर्धन हेतु प्रतिबद्धता के साथ इस संस्थान को Resonance नाम दिया गया ताकि अनुनाद (Resonance) एक वास्तविकता बन सके। अपनी स्थापना से ही संस्थान ने परिणामों की मात्रा और गुणवत्ता के मामलों में सभी अपेक्षाओं से बढ़कर परिणाम दिए हैं। कक्षाओं में नामांकन कराने वाले छात्रों की संख्या और IIT-JEE में चुने जाने वाले छात्रों की संख्या देश में किसी भी अन्य संस्थान की तुलना में बेजोड़ रूप से अधिक रही है जो IIT-JEE की क्लासरूम कोचिंग देते हैं। कोटा, आगरा, अहमदाबाद, इलाहाबाद, औरंगाबाद, भोपाल, भुवनेश्वर, चंद्रपुर, दिल्ली, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, जयपुर, जोधपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुम्बई, नागपुर, नांदेड, नाशिक, पटना, रायपुर, राजकोट, रांची, सूरत, उदयपुर और वडोदरा में संस्थान के अपने अध्ययन केंद्र हैं जहां IIT-JEE के क्लासरूम प्रोग्राम चलाए जाते हैं। संस्थान अपने चुनिंदा अध्ययन केंद्रों के माध्यम से AIPMT/AIIMS/ और CA/CS आदि के लिए भी क्लासरूम कोर्स संचालित करता है और अपनी डीएलपी डिवीजन के माध्यम से दूरस्थ शिक्षा कार्यक्रम चलाता है जो उन छात्रों की ज़रूरतें पूरी करते हैं जो किसी कारण से शिक्षा प्राप्त करने के लिए बाहर नहीं जा सकते।
Resonance अपनी PCCP डिवीजन के माध्यम से कक्षा 5 से 10 तक के छात्रों को भी कोचिंग प्रदान करता है और प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं जैसे कि NTSE, Olympiad आदि के लिए छात्रों की तैयारी कराता है।
Resonance में प्रवेश के लिए विद्यार्थी 4 फरवरी, 2018 को छात्रवृत्ति-सह-प्रवेश परीक्षा रेज़ोफास्ट (ResoFAST) में भाग लेकर JEE Advanced, JEE Main ,NEET तथा AIIMS के लिए विभिन्न क्लासरूम कार्यक्रमों में भारी छात्रवृत्ति के साथ प्रवेश पा सकते हैं।
अधिक जानकारी और पूछताछ के लिए कृपया देखें: https://www.resonance.ac.in
मीडिया संपर्क:
Shivraj Singh
[email protected]
+91-9314150513
General Manager (Business Development and operations)
Resonance Eduventures Limited
Share this article