ऑस्ट्रेलिया उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश Jindal Global Law School के मानद अनुबंधित प्रोफेसर नियुक्त किए गए
नई दिल्ली, January 15, 2018 /PRNewswire/ --
प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय न्यायविद, मा. Mr. Michael Kirby AC CMG, पूर्व न्यायाधीश, उच्च न्यायालय, ऑस्ट्रेलिया, को O.P. Jindal Global University (JGU) के Jindal Global Law School (JGLS) का मानद अनुबंधित प्रोफेसर नियुक्त किया गया है।
मा. Mr. Kirby joins मा. Mr. Justice Michael D. Wilson और मा. Ms. Justice Sabrina S. McKenna, जो कि संयुक्त राज्य अमेरिका में हवाई के उच्चतम न्यायालय के प्रतिष्ठित न्यायाधीश हैं, प्रतिष्ठित भारतीय न्यायाधीश Mr. Justice Dalveer Bhandari, न्यायाधीश, अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय, हेग, प्रतिष्ठित न्यायविद और संसदीय विशेषज्ञ Dr. Abhishek Manu Singhvi, प्रतिष्ठित वकील, Mr. Gopal Subramanium, वरिष्ठ अधिवक्ता, उच्चतम न्यायालय भारत को पहले Jindal Global Law School के मानद अनुबंधित प्रोफेसरों के रूप में नियुक्त किया गया है।
Mr. Kirby ने एक न्यायाधीश के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान अनेक भारतीय न्यायिक निर्णयों के अक्सर उद्धरण दिए हैं। ऑस्ट्रेलियाई और भारतीय प्रोफेसरों द्वारा किए गए हाल के एक अध्ययन के अनुसार, उनके द्वारा भारतीय न्यायिक निर्णयों के दिए गए उद्धरण, ऑस्ट्रेलिया उच्च न्यायालय जो कि देश का शीर्ष न्यायालय है, के न्यायाधीशों द्वारा भारतीय न्यायिक निर्णयों के कुल दिए गए उद्धरणों का 64% भाग हैं। भारत से उनके दीर्घकालीन संबंध के अलावा, 2014 में जस्टिस Kirby को KG बेसिन विवाद में मुख्य विवाचक के रूप में भी नियुक्त किया गया था।
इस अवसर पर प्रो. (Dr.) C Raj Kumar संस्थापक वाइस चांसलर, O.P. Jindal Global University (JGU) और डीन, Jindal Global Law School (JGLS), ने कहा कि, "विभिन्न विषय क्षेत्रों में वैश्विक शिक्षा को बढ़ावा देने का JGU का आधारभूत दूरदर्शी स्वप्न, विश्व के विभिन्न भागों से असाधारण अकादमिक योग्यताओं व अनुभवों वाले फैकल्टी सदस्यों को नियुक्त करते हुए साकार किया जा रहा है। मा. Mr. Michael Kirby AC CMG, की Jindal Global Law School में अनुबंधित प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति, वैश्विक कानूनी शिक्षा की दिशा में हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है क्योंकि हम अपने विद्यार्थियों को भौगोलिक और न्यायक्षेत्रों की सीमाओं से परे दृष्टिकोण और अनुभव प्रदान करने के अवसर देने की ज़रूरत समझते हैं।"
आगे उन्होंने कहा कि, "हमारी यूनिवर्सिटी में मा. Mr. Michael Kirby का "मानद अनुबंधित प्रोफेसर" के रूप में स्वागत करना, हमारे लिए गौरव की बात है।"
Jindal Global Law School में मानद अनुबंधित प्रोफेसर के रूप में उनकी नियुक्ति के उद्धरण में उनके योगदानों को सराहा गया है और निम्न प्रकार पढ़ा गया: "न्यायपालिका, तुलनात्मक एवं अंतर्राष्ट्रीय कानून, भारत ऑस्ट्रेलिया विधिक संबंधों तथा कानूनी शिक्षा के प्रति उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए।"
प्रोफेसर Shaun Star, एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर, CIAS और असिस्टेंट डीन, Jindal Global Law School, ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि, "भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच द्विपक्षीय विधिक संबंधों का जस्टिस Michael Kirby से बढ़कर कोई अन्य पैरोकार नहीं हो सकता है। एक बार फिर से भारत में जस्टिस Kirby का स्वागत करते हुए हमें प्रसन्नता है। सेंटर फॉर इंडिया ऑस्ट्रेलिया स्टडीज के सलाहकार बोर्ड के सदस्य तथा हाल ही में Jindal Global Law School के मानद अनुबंधित प्रोफेसर के रूप में उनकी सहभागिता, इन दोनों संप्रभु न्यायाधिकार क्षेत्रों के बीच अधिक सुदृढ़ संबंधों को बढ़ावा देने के लिए उनकी प्रतिबद्धता दर्शाती है। प्रतिष्ठित न्यायविदों, अकादमिक लोगों और नीति-निर्माताओं के साथ सार्वजनिक समारोहों तथा गतिविधियों के आयोजन करते हुए CIAS को आशा है कि भावी पीढ़ियों हेतु द्विपक्षीय संबंधों में जागरूकता तथा अभिरूचि को और सुदृढ़ बनाया जा सकेगा।"
मा. Michael Kirby AC CMG एक अंतर्राष्ट्रीय विधिवेत्ता/न्यायविद और पूर्व न्यायाधीश हैं। वे ऑस्ट्रेलियाई समााधान एवं विवाचन आयोग के उप अध्यक्ष (1975-83); ऑस्ट्रेलियाई विधि सुधार आयोग के चेयरमैन (1975-84); ऑस्ट्रेलिया संघीय न्यायालय के न्यायाधीश (1983-4); न्यू साउथ वेल्स अपीलीय न्यायालय के अध्यक्ष (1984-96); सोलोमन द्वीप के अपीलीय न्यायालय के अध्यक्ष (1995-96) तथा ऑस्ट्रेलिया उच्च न्यायालय के न्यायाधीश (1996-2009) रहे हैं।
Mr. Kirby ने संयुक्त राष्ट्र संघ, राष्ट्रमंडल सचिवालय, OECD और AIDS, तपेदिक एवं मलेरिया के विरूद्ध वैश्विक कोष के लिए अनेक अंतर्राष्ट्रीय गतिविधियां की हैं। उन्होंने सिविल सोसाइटी में भी कार्य किया है और न्यायविदों के अंतर्राष्ट्रीय आयोग के निर्वाचित अध्यक्ष (1995-8) रहे हैं।
राष्ट्रमंडल देशों के भविष्य पर प्रतिष्ठित व्यक्तियों का समूह के सदस्य (2010-11); HIV एवं कानून पर UNDP वैश्विक आयोग के आयुक्त (2011-12); DPRK (उत्तरी कोरिया) की UN जांच आयोग के अध्यक्ष (2013-14); तथा अनिवार्य स्वास्थ्यसेवा तक पहुंच पर UN महासचिव के उच्चस्तरीय पैनल के सदस्य (2015-16) उनकी हाल की अंतर्राष्ट्रीय गतिविधियों में शामिल हैं।
1990 में, उन्हें ऑस्ट्रेलिया का मानवाधिकार पदक दिया गया। 1998 में, वे मानव अधिकार शिक्षा हेतु UNESCO पुरस्कार के नामित विद्वान थे। 2010 में, उन्हें Gruber जस्टिस पुरस्कार का सह-विजेता नामित किया गया। 2011 में उन्होंने प्रथम ऑस्ट्रेलियाई प्राइवेसी पदक प्राप्त किया। ऑस्ट्रेलिया तथा विदेशों में स्थित यूनिवर्सिटीज द्वारा उन्हें डॉक्टर ऑफ लेटर्स, डॉक्टर ऑफ लॉ'ज और डॉक्टर ऑफ दि यूनिवर्सिटी की मानद डिग्रियां प्रदान की गई हैं।
Mr. Kirby का भारत दौरा और JGLS के मानद अनुबंधित प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति ऐसे समय पर हो रही है जब 40 से अधिक ऑस्ट्रेलियाई छात्र भी Centre for India Australia Studies (CIAS) द्वारा आयोजित 'इंडिया इमर्शन प्रोग्राम' के तहत JGU का दौरा कर रहे हैं।
ऑस्ट्रेलियाई छात्रों को भारत के विविध पहलुओं से परिचित कराना, इस वार्षिक 3-सप्ताह के आवासीय कार्यक्रम का ध्येय है और यह ऑस्ट्रेलिया की सरकार के न्यू कोलम्बो प्लान द्वारा वित्तपोषित है जो ऑस्ट्रेलिया की अग्रणी यूनिवर्सिटीज से अंडरग्रेजुएट छात्रों को भारत-प्रशांत क्षेत्र में विजिट और अध्ययन करने की सुविधा प्रदान करता है।
CIAS ऐसा पहला व एकमात्र सेंटर है जो भारतीय उच्चतर शिक्षा संस्थान में भारत-ऑस्ट्रेलिया द्विपक्षीय संबंधों पर केंद्रित है।
CIAS ऑस्ट्रेलिया व भारत के हितधारकों से जुड़कर भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच रिश्तों में अधिक गहन समझौतों तथा सार्थक गठबंधनों को प्रोत्साहित करता है।
O.P. Jindal Global University के बारे में:
O.P. Jindal Global University (JGU) हरियाणा सरकार द्वारा स्थापित और University Grants Commission (UGC) द्वारा मान्यता प्राप्त एक अलाभकारी ग्लोबल यूनिवर्सिटी है। JGU को इसके संस्थापक चांसलर Mr. Naveen Jindal द्वारा उनके पिता स्व., Mr. O.P. Jindal की स्मृति में एक मानवतावादी प्रयास के रूप में स्थापित किया गया। JGU को National Accreditation & Assessment Council (NAAC) द्वारा सर्वोच्च रेटिंग ग्रेड 'A' प्रदान किया
गया है।
JGU एशिया की ऐसी चुनिंदा यूनिवर्सिटी में से एक है जिन्होंने 1:13 फैकल्टी-छात्र अनुपात बनाए रखा है और भारत तथा विश्व के विभिन्न भागों से असाधारण शैक्षणिक योग्यताओं और अनुभवों वाले फैकल्टी सदस्यों को नियुक्त किया है। JGU एक शोध केंद्रित यूनिवर्सिटी है, जो अंतरअनुशासन और नवप्रवर्तक शिक्षणविधि; बहुलतावाद और अध्यवसायी अध्येतावृत्ति; और वैश्विक सोच तथा अंतर्राष्ट्रीय सहभागिता के अपने मूलभूत संस्थागत मूल्यों के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। JGU ने आठ स्कूल स्थापित किए हैं: Jindal Global Law School (JGLS), Jindal Global Business School (JGBS), Jindal School of International Affairs (JSIA), Jindal School of Government and Public Policy (JSGP), Jindal School of Liberal Arts & Humanities (JSLH), Jindal School of Journalism & Communication (JSJC), Jindal School of Art & Architecture (JSAA) और Jindal School of Banking & Finance (JSBF)।
मीडिया संपर्क:
Nagendra Gupta
[email protected]
+91-8396907393
Manager, Communications and Public Affairs
O.P. Jindal Global University
Share this article