कोटा, भारत, January 5, 2018 /PRNewswire/ --
जूनियर साइंस ओलंपियाड में रेज़ोनेंस ने दिया ऑल इंडिया टॉपर और साथ ही 5 राज्य स्तरीय टॉपर भी
शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता को संवर्द्धन देने की बात हो, तो प्रतिष्ठित कोचिंग संस्था रेज़ोनेंस को कोई मात नहीं दे सकता। रेज़ोनेंस- जिसका नाम तथा लोकप्रियता अब देश के कोने-कोने में पहुँच चुकी है- एक बार फिर अन्तर्राष्ट्रीय विज्ञान ओलंपियाड चरण-1 (राष्ट्रीय स्तर परीक्षा) के परिणामों में पूरे देश में अव्वल रहा है। साइंस ओलंपियाड के दूसरे चरण के लिये कुल 131 छात्र चुने गये हैं।
(Logo: http://photos.prnewswire.com/prnh/20170131/463110LOGO )
(Photo: http://mma.prnewswire.com/media/623789/Olympiad_2017_Result_Resonance.jpg )
चुने गये विद्यार्थी - जिनमें 44 जूनियर साइंस ओलंपियाड से हैं, 41 रासायन-शास्त्र से, 21 खगोल-शास्त्र से, 17 भौतिकी से, और 8 जीवविज्ञान ओलंपियाड से - जनवरी, 2018 के अंतिम सप्ताह में होने वाने भारतीय राष्ट्रीय ओलंपियाड में हिस्सा लेंगे। पहले चरण में उत्तीर्ण 131 विद्यार्थियों के समूह में एक अखिल भारतीय टॉपर और 5 राज्यों के टॉपर शामिल हैं। रसायन-शास्त्र के राजस्थान टॉपर पवन गोयल रेज़ोनेंस के कोटा अध्ययन केंद्र में पढ़ते हैं।
रेजोनेंस के संस्थापक तथा प्रबंधक निदेशक, आरे.के. वर्मा ने बताया, कि चुने गये 131 विद्यार्थियों में से 114 नियमित क्लासरूम विद्यार्थी हैं और 17 रॅज़ोनेंस के दूरस्थ शिक्षा कार्यक्रम के छात्र हैं। जूनियर साइंस ओलंपियाड में देश भर में अव्वल रहे सिद्धांत मुखर्जी (मुम्बई) रेज़ोनेंस के नियमित क्लासरूम छात्र हैं और ये महाराष्ट्र राज्य के टॉपर भी हैं। आदेश कुमार, जो पूरे देश में तीसरे स्थान पर रहे और उत्कर्ष रंजन जिन्होंने पूरे देश में छठा स्थान हासिल किया, दोनों ही कोटा अध्ययन केंद्र के नियमित क्लासरूम छात्र हैं। जिन छात्रों को अपने-अपने राज्यों में अव्वल रहने का गौरव प्राप्त हुआ, उनमें आदेश कुमार पात्रा (राजस्थान), मिहिर कोठारी (गुजरात), उत्कर्ष रंजन (बिहार), सिद्धांत मुखर्जी (महाराष्ट्र) तथा स्वराज नन्दी (ओडिशा) शामिल हैं। सर्वश्रेष्ठ 50 में से 11 स्थान रेज़ोनेंस के विद्यार्थियों ने हासिल किये। पहले, तीसरे तथा छठे स्थान के अलावा, 12वें, 14वें, 19वें, 21वें, 26वें, 29वें, 47वें तथा 50वें स्थान पर भी रेज़ोंनेंस के ही विद्यार्थी रहे।
ओलंपियाड के दूसरे चरण के लिये चुने गये 131 छात्रों में से 103 छात्र राजस्थान में पढ़ रहे हैं, 4 कर्नाटक के बेस अध्ययन केंद्र में, 2 ओडिशा में और 1 मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार तथा छत्तीसगढ़ में।
श्री आर.के. वर्मा ने चुने गये छात्रों को बधाई और आगामी चरण-2 परीक्षा के लिये शुभकामनायें दीं।
Resonance Past achievements in Olympiads
रेजोनेंस के विषय में
रेजोनेंस एडुवेंचर्स लिमिटेड की स्थापना 11 अप्रैल, 2001 को कोटा में हुई थी। शिक्षकों के स्तर के अनुरूप शिक्षण संवर्धन हेतु प्रतिबद्धता के साथ इस संस्थान को रेजोनेंस नाम दिया गया ताकि अनुनाद रेजोनेंस एक वास्तविकता बन सके। अपनी स्थापना से ही संस्थान ने परिणामों की मात्रा और गुणवत्ता के मामलों में सभी अपेक्षाओं से बढ़कर परिणाम दिए हैं। कक्षाओं में नामांकन कराने वाले छात्रों की संख्या और आईआईटी-जेईई में चुने जाने वाले छात्रों की संख्या देश में किसी भी अन्य संस्थान की तुलना में बेजोड़ रूप से अधिक रही है जो आईआईटी-जेईई की क्लासरूम कोचिंग देते हैं। कोटा, आगरा, अहमदाबाद, इलाहाबाद, औरंगाबाद, भोपाल, भुवनेश्वर, चंद्रपुर, दिल्ली, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, जयपुर, जोधपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुम्बई, नागपुर, नांदेड, नाशिक, पटना, रायपुर, राजकोट, रांची, सूरत, उदयपुर और वडोदरा में संस्थान के अपने अध्ययन केंद्र हैं जहां आईआईटी-जेईई के क्लासरूम प्रोग्राम चलाए जाते हैं।संस्थान अपने चुनिंदा अध्ययन केंद्रों के माध्यम से एआईपीएमटी/एम्स और सीए/सीएस आदि के लिए भी क्लासरूम कोर्स संचालित करता है और अपनी डीएलपी डिवीजन के माध्यम से दूरस्थ शिक्षा कार्यक्रम चलाता है जो उन छात्रों की ज़रूरतें पूरी करते हैं जो किसी कारण से शिक्षा प्राप्त करने के लिए बाहर नहीं जा सकते।
रेजोनेंस अपनी पीसीसीपी डिवीजन के माध्यम से कक्षा V से X तक के छात्रों को भी कोचिंग प्रदान करता है और प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं जैसे कि एनटीएसई, आलंपियाड आदि के लिए छात्रों की तैयारी कराता है।
रेजोनेंस में प्रवेश के लिए विद्यार्थी 7 जनवरी, 2018 को छात्रवृत्ति-सह-प्रवेश परीक्षा रेज़ोफास्ट में भाग लेकर जेईई एडवांस्ड, जेईई मेन, एनईईटी तथा AIIM एआईआईएम के लिए विभिन्न क्लासरूम कार्यक्रमों में 90% तक की छात्रवृत्ति के साथ प्रवेश पा सकते हैं।
अधिक जानकारी और पूछताछ के लिए कृपया देखें: https://www.resonance.ac.in या टोल फ्री नम्बर 1800-258-5555 पर कॉल करें
मीडिया संपर्क:
शिवराज सिंह
[email protected]
+91-9314150513
जनरल मैनेजर (बिजनेस डिविलपमेंट एंड आपॅरेशन)
रेजोनेंस एडुवेंचर्स लिमिटेड
Share this article