ऑस्ट्रेलिया के अटार्नी-जनरल के विभाग ने जिंदल लॉ विद्यार्थियों के लिए इंटर्नशिप प्रस्तुत की
सोनीपत, भारत, September 8, 2017 /PRNewswire/ --
O.P. Jindal Global University (JGU) के Centre for India Australia Studies (CIAS) हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में अपना Young Leaders Externship Advancement Programme (YLEAP) शुरू किया है। CIAS ने कॉमनवेल्थ अटार्नी-जनरल के विभाग और कई अग्रणी ऑस्ट्रेलियाई कानूनी फर्मों से YLEAP के लिए साझेदारी की है, जो कि ऑस्ट्रेलिया में JGU के विद्यार्थियों को इंटर्नशिप के अद्वितीय अवसर उपलब्ध कराने के लिए एक प्रयास है।
YLEAP की शुरूआत होने से विद्यार्थियों को कानूनी फर्मों और सरकारी संगठनों में बहुमूल्य अंतर्राष्ट्रीय कार्य अनुभव प्राप्त करने की सुविधा मिलेगी और यह ऐसे भारतीय विद्यार्थियों के आगे बढ़ने के लिए एक ठोस कदम साबित होगा जो ऑस्ट्रेलिया में कैरियर की संभावनाएं तलाशना चाहते हैं। YLEAP की शुरूआत करने से JGU और CIAS भारतीय विद्यार्थियों को ऑस्ट्रेलिया में उपलब्ध अवसरों के बारे में जागरूक बनाने और अधिक महत्त्वपूर्ण रूप में ऑस्ट्रेलिया को भारत के लिए अधिक सुलभ बनाने का सपना साकार करने की दिशा में और नज़दीक आ गए हैं।
इस नई प्रगति के बारे में अपनी टिप्पणी करते हुए संस्थापक वाइस चांसलर, JGU, प्रोफेसर (डॉ.) C. Raj Kumar, ने बताया कि, "एक वैश्विक विश्वविद्यालय के रूप में JGU सदैव ही अपने विद्यार्थियों को अद्वितीय वैश्विक अवसर उपलब्ध कराने के लिए तत्पर रहा है। ऑस्ट्रेलिया की शिक्षा व्यवस्था सचमुच विश्वस्तरीय है और ऑस्ट्रेलिया के कुछ अग्रणी विश्वविद्यालयों से हमारे घनिष्ठ संबंध हैं। हमारे विद्यार्थियों को ऑस्ट्रेलिया में अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में ये इंटर्नशिप के अवसर, एक नया बेहतरीन कदम हैं।"
अटार्नी-जनरल के विभाग के सचिव Mr. Chris Moraitis PSM, ने बताया कि, "ऑस्ट्रेलिया की सरकार के अटार्नी-जनरल के विभाग में इंटर्नशिप के इन रोमांचक अवसरों में भागीदारी के लिए मैं O.P. Jindal Global University के विद्यार्थियों का स्वागत करने के लिए उत्सुक हूं। मुझे विश्वास है कि यह इंटर्नशिप उनके लिए शिक्षाप्रद और लाभकारी रहेगी।"
कार्य अनुभव के इन अद्वितीय अवसरों के अलावा, ऑस्ट्रेलिया की लॉ काउंसिल ने हाल ही में JGLS की डिग्री को मान्यता देते हुए JGLS के स्नातकों के लिए ऑस्ट्रेलिया में कानून की प्रैक्टिस करने की पात्रता हासिल करना काफी आसान बना दिया है।
Corrs Chambers Westgarth के कार्यालय के पार्टनर और चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर Mr. John W.H. Denton AO, ने कहा कि, "हम Jindal Global Law School से सहयोग करके संतुष्ट हैं और यह बड़ी खुशी की बात है कि जिंदल स्कूल के कुछ टॉप परफॉर्म करने वाले विद्यार्थी हमारे सीजनल क्लर्कशिप प्रोग्राम में शामिल हो रहे हैं। कानूनी शिक्षा, प्रकाशनों, और इंटर्नशिप के क्षेत्रों में भारत के एक शीर्ष कानूनी विश्वविद्यालय से हमारी साझेदारी, भारतीय बाज़ार के लिए हमारी प्रतिबद्धता मज़बूत बनाती है और किसी बड़ी ऑस्ट्रेलियाई फर्म के लिए यह नई पहल है।"
एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर, Centre for India Australia Studies और असिस्टैंट डीन JGLS, Shaun Star, ने कहा कि, "इस साझेदारी की घोषणा करते हुए हमें प्रसन्नता है जो कि ऑस्ट्रेलिया में भारतीय छात्रों को अद्वितीय अवसर प्रदान करेगी। ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्ग प्रशस्त करने की पहल, हमारे इन दोनों देशों के बीच संस्थागत और आपसी संबंध मज़बूत बनाने में बड़ी भूमिका निभाएगी। हम YLEAP प्रोग्राम की कामयाबी की उम्मीद करते हैं और आशा है कि अन्य ऑस्ट्रेलियाई संगठनों से मज़बूत साझेदारियां विकसित करते हुए इस पहल का सुखद प्रभाव अन्य भारतीय विद्यार्थियों पर भी पड़ेगा।"
O.P. Jindal Global University के बारे में
JGU, हरियाणा निजी विश्वविद्यालय (द्वितीय संशोधन) अधिनियम, 2009 के तहत स्थापित एक अलाभकारी ग्लोबल यूनिवर्सिटी है। JGU को Mr. O.P. Jindal की स्मृति में एक मानवतावादी प्रयास के रूप में Mr. Naveen Jindal, संस्थापक चांसलर द्वारा स्थापित किया गया। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने O.P. Jindal Global University को मान्यता प्रदान की है। वैश्विक कोर्स, वैश्विक प्रोग्राम, वैश्विक पाठ्यक्रम, वैश्विक शोध, वैश्विक सहयोग और वैश्विक मेलजोल को वैश्विक फैकल्टी के माध्यम से बढ़ावा देना JGU का विज़न है। JGU राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में 80 एकड़ के अत्याधुनिक आवासीय परिसर में स्थित है।
JGU एशिया के ऐसे चुनिंदा विश्वविद्यालयों में शामिल है जिन्होंने 1:15 फैकल्टी-छात्र अनुपात बनाया हुआ है और विश्व के विभिन्न भागों से असाधारण अकादमिक उत्कृष्टता और अनुभव वाले फैकल्टी सदस्यों को नियुक्त किया है। JGU ने 6 स्कूल स्थापित किए हैं: Jindal Global Law School, Jindal Global Business School, Jindal School of International Affairs, Jindal School of Government and Public Policy, Jindal School of Liberal Arts & Humanities और Jindal School of Journalism and Communication।
अधिक जानकारी के लिए कृपया देखें http://www.jgu.edu.in
Media Contact:
Kakul Rizvi
[email protected]
+91-8396907273
Additional Director, Communications and Public Affairs
O.P. Jindal Global University
Share this article