QuEST Global ने Ingenium 2017 के फाइनलिस्ट की घोषणा की
बेंगलुरू, August 28, 2017 /PRNewswire/ --
QuEST Global, जो कि वैश्विक इंजीनियरिंग समाधानों के क्षेत्र में अग्रणी कंपनी है, ने देशव्यापी इंजीनियरिंग प्रतिभा खोज की प्रतिष्ठित प्रतियोगिता QuEST Ingenium 2017 के फाइनल में शामिल होने वाली टॉप टेन टीमों की घोषणा की है। ये फाइनलिस्ट, 15 सितम्बर, 2017 को तिरूअनंतपुरम्, केरल में आयोजित किए जाने वाले Ingenium 2017 के फाइनल में स्पर्धा करेंगे। ये टॉप 10 प्रोजेक्ट एयरोस्पेस, ऑटोमोटिव, एम्बेडेड और इलेक्ट्रॉनिक्स तथा मैकेनिकल विषयों से संबंधित हैं।
विशेषज्ञों के पैनल ने विभिन्न उद्योगों में मेकट्रॉनिक्स क्षेत्र में किसी ऐसी विशेष समस्या को सुलझाने की प्रोजेक्ट की क्षमता के आधार पर टीमों का मूल्यांकन किया, जिससे समाज को कुछ लाभ मिले। Ingenium 2017 के फाइनल के दौरान ये 10 टीमें जो कि रजिस्टर्ड की जाने वाली 8,000 टीमों में से चुनी गई हैं, औद्योगिक विशेषज्ञों के समक्ष अपने प्रोजेक्ट दिखाएंगी और विजेता को 1 लाख रूपए के नकद पुरस्कार के साथ जर्मनी में एयरबस की इकाई का भ्रमण करने का भी अवसर मिलेगा।
Ingenium 2017 की टॉप टेन टीमें निम्नानुसार हैं:
- Park College of Engineering and Technology, तमिलनाडु
- Chandigarh University, पंजाब
- Saintgits College of Engineering, केरल
- Sri Sairam Engineering College, तमिलनाडु
- Sahrdaya College of Engineering and Technology, केरल
- Sri Eshwar College of Engineering, Coimbatore, तमिलनाडु
- M. S. Ramaiah Institute of Technology (MSRIT), कर्नाटक
- Vellore Institute of Technology (VIT), तमिलनाडु
- Manipal Institute of Technology (MIT), कर्नाटक
- MVJ College of Engineering (MVJCE), कर्नाटक
Srikanth D Naik, सीनियर वॉइस प्रेसिडेंट तथा ग्लोबल डिलीवरी हेड, QuEST Global ने कहा कि, "पिछले 6 वर्षों से QuEST Ingenium ने भारत में युवा इंजीनियरिंग प्रतिभाओं को मैकेनिकल तथा एम्बेडेड और इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्रों में अपने प्रोजेक्ट बनाने और प्रस्तुत करने के लिए प्रोत्साहित किया है। Ingenium देश भर के विद्यार्थियों में इंजीनियरिंग को लेकर प्रेरणा जगाने के लिए प्रयासरत है। हर साल हम विजेता टीम को विदेश भ्रमण का अवसर देते हैं और उन्हें विश्व की अग्रणी इंजीनियरिंग कंपनियों द्वारा चुने जाने के अवसर भी प्राप्त होते हैं।"
QuEST Global ने QuEST Ingenium पॉपुलर प्रोजेक्ट अवार्ड भी लॉन्च करने की घोषणा की, जिसमें आम जनता वोट दे सकती है और दर्शक वर्ग में सर्वोत्तम प्रोजेक्ट चुन सकती है। इस पुरस्कार के विजेता की घोषणा Ingenium के फाइनल के दौरान की जाएगी।
QuEST Global के बारे में
QuEST Global एक केंद्रित वैश्विक इंजीनियरिंग समाधान प्रदाता कंपनी है जिसने अपने 20 वर्षों के प्रमाणित ट्रैक रिकॉर्ड के साथ एयरो इंजिन, एयरोस्पेस और डिफेंस, हाई-टेक और इंडस्ट्रियल, मेडिकल डिवाइसेस, तेल और गैस, पावर और ट्रांसपोर्टेशन आदि उद्योगक्षेत्रों की उच्च तकनीक वाली कंपनियों की उत्पाद विकास व उत्पादन इंजीनियरिंग आवश्यकताएं पूरी की हैं। कंपनी इंजीनियरिंग के पूरे कार्यचक्र में मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, एम्बेडेड, इंजीनियरिंग सॉफ्टवेयर, इंजीनियरिंग एनालिटिक्स, मैन्युफैक्चरिंग इंजीनियरिंग, और सप्लाई चेन ट्रांसफॉर्मेटिव सॉल्युशंस उपलब्ध कराती है।
मीडिया संपर्क:
Anto T Ouseph
QuEST Global
[email protected]
Share this article