जिंदल ग्लोबल लॉ स्कूल ने वियना में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय वाद-विवाद प्रतियोगिता में रनर-अप का पुरस्कार जीता
सोनीपत, भारत, April 20, 2017 /PRNewswire/ --
O.P. Jindal Global University (JGU) के Jindal Global Law School (JGLS) को वियना, ऑस्ट्रिया में आयोजित 24वें Willem C Vis इंटरनेशनल कॉमर्शियल आर्बिट्रेशन मूट के फाइनल राउंड में रनर-अप विजेता घोषित किया गया है। JGLS की टीम ने प्रतिष्ठित आर्बिट्रेशन मूट प्रतियोगिता में दूसरा पुरस्कार हासिल किया, जिसमें अंतर्राष्ट्रीय कारोबारी विवाद सुलझाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय वाणिज्यिक कानून और आर्बिट्रेशन के ज्ञान की परख की जाती है।
JGLS टीम में शामिल Sayantan Chanda, Amartya Ashish Sharan, Vasudhaa Ahuja, Anubhav Khamroi, Ananyaa Mazumdar और Harsha Pisupati ने विश्व के प्रतिष्ठित स्कूलों जैसे कि FGV Rio Law School, the University of Zurich, Institut d' Etudes Politique de Paris, University of Cambridge, और Columbia Law School को पीछे छोड़ते हुए यह सम्मान हासिल किया है।
टीम को बधाई देते हुए JGU, वॉइस चांसलर, Prof. C Raj Kumar, ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि, "वियना में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय कॉमर्शियल आर्बिट्रेशन मूट में दूसरा पुरस्कार हासिल करने के रूप में Jindal Global Law School के छात्रों की यह असाधारण उपलब्धि, JGU के साथ-साथ भारत की भी जीत है। इसने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा और इन मूटिंग और एडवोकेसी प्रोग्रामों में उत्कृष्टता हेतु भारतीय विधि छात्रों की असाधारण प्रतिभाओं को साबित किया है। JGLS द्वारा प्रदान की जाने वाली विश्वस्तरीय कानूनी शिक्षा संस्थागत दृष्टिकोण और अंतरवैषयिक पाठ्यक्रम, छात्रों के कठिन परिश्रम और प्रेरक प्रतिबद्धता के साथ-साथ फैकल्टी सदस्यों की श्रेष्ठता और समर्पण भावना की भी परिचायक है।"
Willem C Vis Moot को विश्व की प्रमुख आर्बिट्रेशन मूट प्रतिस्पर्धा के रूप में प्रतिष्ठा प्राप्त है। हर साल वियना में आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में विश्वभर में आर्बिट्रेशन से जुड़े लोग अंतर्राष्ट्रीय आर्बिट्रेशन से संबंधित कानूनों तथा वस्तुओं की अंतर्राष्ट्रीय बिक्री हेतु कॉन्ट्रैक्ट्स फॉर इंटरनेशनल सेल ऑफ गुड्स (CISG) से संबंधित मामलों पर चर्चा करने के लिए एकत्र होते हैं।
यह प्रतियोगिता, 1994 से हर साल वियना, ऑस्ट्रिया में आयोजित की जाती रही है और अंतर्राष्ट्रीय वाणिज्यिक सौदों तथा विवाद समाधान प्रक्रियाओं के विश्वस्तरीय विशेषज्ञ Willem Cornelis Vis के नाम पर इसका नाम रखा गया है। इस चैम्पियनशिप ने प्रत्येक वर्ष बीस से अधिक प्री-मूट्स की स्थापना को भी प्रेरित किया है।
इस वर्ष इस अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में दुनिया भर की 330 से अधिक टीमों ने भाग लिया, जिन्होंने इसे विश्व में एकमात्र सबसे बड़ा मूट आयोजन बना दिया।
Shaun Star, असिस्टेंट प्रोफेसर, JGLS और मूटिंग टीम के फैकल्टी कोच ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि, "इसका पूरा श्रेय छात्रों को ही जाता है जिन्होंने मूटिंग राउंड्स में शानदार अगुवाई के लिए अथक परिश्रम किया। हालांकि यह 330 से अधिक अन्य विश्वविद्यालयों को फाइनल में पीछे छोड़ते हुए एक सचमुच उल्लेखनीय उपलब्धि है, वहीं दुनिया की एक महानतम मूटिंग प्रतियोगिता में सफलता से मिली सीख, हमारे छात्रों के लिए असली पुरस्कार है। यह हाल की सफलता हमारे छात्रों और फैकल्टी के विश्वस्तरीय होने का एक और उदाहरण है।"
मूटिंग के डायरेक्टर और असिस्टेंट प्रोफेसर Faiz Tajuddin, ने कहा कि, "यह प्रदर्शन, पेशेवर तरीकों, उत्कृष्टता और पारस्परिक सम्मान पर आधारित एक मूट कोर्ट कल्चर के रूप में Jindal को प्रतिष्ठित करने के हमारे प्रयास की दिशा में एक अन्य कदम है। तीन और पांच वर्षीय प्रोग्रामों के छात्र मिलकर काम करते और एक-दूसरे की सहायता से सीखते हैं और संस्थागत सहयोग से ये टीमें राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कई प्री-मूट तैयारी कार्यक्रमों में भाग लेती हैं। विश्वस्तर पर यह जीत एक कीर्तिमान है और यह आने वाले समय में मूटिंग की प्रमुख लॉ स्कूल गतिविधि के क्षेत्र में और भी बेहतर भागीदारी के लिए प्रोत्साहित करेगी।"
इससे पहले JGLS के छात्रों ने Oxford Media Law Moot Court Competition, Herbert Smith Freehills Moot Court Competition, Philip C. Jessup International Law Moot Court Competition, ULC Bangalore Moot, 10th Nani Palkhiwala Tax Moot Court Competition आदि प्रतिष्ठित आयोजनों में जीत हासिल की है।
2009 में स्थापित, JGLS एक अलाभकारी वैश्विक विश्वविद्यालय O.P. Jindal Global university का प्रथम कॉलेज है। यह स्कूल प्रखर मूटिंग संस्कृति का केंद्र है और विश्वस्तरीय कानूनी पेशेवर, अध्येता, नेता और लोकसेवक तैयार करने की सोच के साथ गहन और बहु-आयामी कानूनी शिक्षा प्रदान करता है। इस स्कूल की विशेषज्ञ फैकल्टी में विश्वस्तरीय विद्वान शामिल हैं और भारत व विदेशों में सार्वजनिक बहसों में योगदान करने वाली महत्त्वपूर्ण शिक्षा प्रदान करते हैं।
JGLS ने दुनिया भर के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों और संस्थाओं से गठबंधन, एक्सचेंज प्रोग्राम, और शोध साझेदारियां भी कायम की हुई हैं।
अधिक जानकारी के लिए कृपया देखें http://www.jgu.edu.in.
मीडिया संपर्क:
Kakul Rizvi
[email protected]
+91-8396907273
Additional Director
Communication and Public Affairs
O.P. Jindal Global University
Share this article