मुम्बई, April 13, 2017 /PRNewswire/ --
UBM India के इस शो में वैश्विक और स्थानीय ब्रांडों की भरपूर भागीदारी खास आकर्षण
UBM India ने आज बॉम्बे कन्वेंशन एंड एग्जिबिशन सेंटर, मुंबई में अपने अद्वितीय शो Children, Baby Maternity Expo India 2017 (CBME India) के पाँचवें संस्करण का आज शुभारंभ किया। भारत में बच्चों, शिशुओं एवं मातृत्व उत्पादों के कारोबार का सबसे बड़ा एक्सपो CBME India शिशु उत्पादों के स्थानीय और वैश्विक निर्माताओं, और विक्रेताओं को मिलने, नेटवर्क बनाने, और कारोबार करने के बेजोड़ कारोबारी अवसर उपलब्ध कराता है।
(Photo: http://mma.prnewswire.com/media/488972/Key_Dignitaries_CBME_2017.jpg )
(Logo: http://mma.prnewswire.com/media/480021/CBME_2017_UBM_Event_Logo.jpg )
(Logo: http://mma.prnewswire.com/media/471349/UBM_Logo.jpg )
CBME India 2017 का उद्घाटन समारोह प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ जिनमें, Mr. Anuj Jain - वॉइस प्रेसिडेंट - Brainbees Solutions Pvt. Ltd. (FirstCry); Mr. Rajesh Vohra - एमडी, Chicco; Mr. Naresh Khattar - एमडी, Mee Mee; Mr. Yogesh Mudras - एमडी, UBM India और Mr. Abhijit Mukherjee - ग्रुप डायरेक्टर, UBM India तथा उद्योग जगत के काफी लोग शामिल थे। विविध जाने-माने डीलर, वितरक, इन्फ्लुएंसर्स और आधुनिक रिटेल व्यवसायों के मर्चेन्डाइज हेड, ऑनलाइन रिटेलर्स, सेवा प्रदाता, कारोबारी निवेशक, तथा फ्रेंचाइजी खोजने वाले भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
इस शो में 100 से अधिक प्रदर्शनीकर्ता और 350 से अधिक प्रमुख भारतीय और वैश्विक ब्रांड एक साथ उपस्थित हुए। एक्सपो में विश्वस्तरीय जाने-माने ब्रांड जैसे कि Chicco, Mee Mee, Mother Touch, Sunehri Exports, Cozy N Safe, Florite Baby, Hip Lik, BabyCenterIndia, Pooja Creation, Adore Baby, Kaboos, Sebamed, Tiny Bee, Rikang और GAIA Skin Naturals व अन्य शामिल हैं। चीन, ऑस्ट्रेलिया, वियतनाम, थाईलैण्ड, अमेरिका, यूके, कनाडा, सिंगापुर और इटली सहित नौ देशों की पहली बार उत्साहभरी भागीदारी, औद्योगिक प्रेक्षकों के माध्यम से भारतीय निर्माताओं को नवीनतम रुझानों और तकनीक की जानकारी उपलब्ध कराएगी।
शिशुओं की देखभाल के लिए गुणवत्तापरक, तकनीकी रूप से उन्नत, और सौंदर्य की दृष्टि से मनोहारी उत्पाद, खिलौने, बेबी फूड, किड्ज वियर, मातृत्व उत्पाद, ऑर्गनिक क्लॉथिंग, न्यूट्रास्यूटिकल्स, एर्गोनामिक फर्नीचर, स्टेशनरी, नवजात शिशु सुरक्षा तकनीक, मस्तिष्क विकास उपकरण और अन्य अनेक चीज़ें प्रदर्शित की जाएंगी। अत्यन्त उल्लेखनीय है कि इस कार्यक्रम को टॉय एसोसिएशन ऑफ इंडिया (TAI) जो कि 500 से अधिक औद्योगिक सदस्यों वाली, भारत के खिलौना कारोबारियों का प्रतिनिधित्व करने वाली शीर्ष संस्था है, तथा ऑल इंडिया एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्री (AIAI); दि एपैरेल एक्सपोर्ट प्रोमोशन काउंसिल (AEPC) और इंडियन इम्पोर्टर्स चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (IICCI) का पूरा समर्थन प्राप्त है।
प्रदर्शनीकर्ताओं और विजिटरों को अद्वितीय और नवीन जानकारियां प्रदान करने के लिए एक्सपो से पूर्व एक दो दिवसीय कॉन्फ्रेन्स का आयोजन किया गया था। पहला दिन 'बौद्धिक संपदा अधिकार और लाइसेंसिंग' के विषय पर केंद्रित रहा। इस बारे में एक पैनल चर्चा आयोजित की गई कि लाइसेंसर्स को भारत में लाइसेंसियों से तथा इसके अलावा लाइसेंसियों को लाइसेंसर्स से क्या उम्मीदें रखनी चाहिए। भारतीय कारोबारी समुदाय को लाइसेंसिंग के आकर्षक फायदों से अवगत कराने के तरीकों पर भी इसमें बात की गई।
दूसरे दिन फैशन एंड किड्ज कान्क्लेव (Fashion N Kids Conclave) का आयोजन किया गया जिसमें किड्ज वियर वर्ग में नवप्रवर्तनों, गुणवत्ता नियंत्रण और तकनीक पर जोर दिया गया। चर्चा के विषयों में ये शामिल हैं- 'किड्ज वियरः भारत में वस्त्रोद्योग में एक उभरता सेक्टर' 'किड्ज वियर में विस्कॉस की भूमिका' 'किड्ज वियर में गुणवत्ता नियंत्रण के मसले', 'बच्चों के लिए डायपर तकनीक में नवप्रवर्तन' 'गारमेंटिंग तकनीकों में नवप्रवर्तन' और 'किड्ज वियर में डाई और कैमिकलों का उपयोग'। दूसरे दिन पैनल चर्चाएं, प्रस्तुतिकरण और प्रश्नोत्तर सत्र भी आयोजित किए जाएंगे।
अन्य नए परिप्रेक्ष्य प्रस्तुत करने के लिए दि कूल किड्ज फैशन इंडिया कार्यक्रम में जाने-माने और उभरते डिज़ाइनरों, ब्रांडों और निर्माताओं के प्रीमियम किड्ज फैशन एसेसरीज और क्लॉथिंग (आयु 0-14 वर्ष) को हाइलाइट किया गया। इनोवेशन प्रोडक्ट कॉर्नर में प्रदर्शित प्रस्तुतियों में डिज़ाइन उत्कृष्टता, उत्पाद सुरक्षा, नवप्रवर्तन तथा अन्य को रेखांकित किया गया।
CBME India 2017 के उद्घाटन के अवसर पर Mr. Yogesh Mudras, मैनेजिंग डायरेक्टर, UBM India ने कहा कि, "शिशु, मातृत्व और बाल्य देखभल उत्पादों का घरेलू बाज़ार, भारतीय परिप्रेक्ष्य में एक विशिष्ट उद्योग माना जाता है। हालांकि अभिभावकों की व्यययोग्य आय में वृद्धि, उनकी उपभोक्ता आदतों में परिवर्तन, और बच्चों की सुरक्षा व तंदुरूस्ती पर नए सिरे से ध्यान केंद्रित किए जाने की वजह से यह उच्च संभावनाओं वाला उद्योग क्षेत्र अब वृद्धि की लंबी छलांग लगाने को तैयार है जो इसे स्वतंत्र और फलते-फूलते उद्योग में रूपांतरित करेगा। मीडिया का बढ़ता संपर्क, महिलाओं में बढ़ती जागरूकता, मॉल और ऑनलाइन शॉपिंग का बढ़ता चलन आदि ने ब्रांडेड सेगमेंट के लिए भारतीय जागरूक उपभोक्ताओं के समक्ष उनकी पेशकश लॉन्च करने व प्रतिष्ठित करने का अच्छा प्लेटफॉर्म मुहैया कराया है और फिर भी, परंपरागत विधियों के अलावा, शिशुओं की देखभाल से संबंधित कड़े नियम जो अभी प्रभावशाली ढंग से उपस्थित हैं, इस वर्ग में नए उत्पादों की सूचनाओं और उपलब्धता को बाधित करते हैं।"
उन्होंने आगे कहा कि, "इसलिए CBME India जैसे अद्वितीय प्रयास बच्चों तथा मातृत्व उत्पादों के बारे में सूचनाएं और जागरूकता प्रदान करने तथा मानक ऊंचे उठाने हेतु प्रेरणा प्रदान करते हैं। जहां नवजात शिशुओं और बच्चों की देखभाल के उत्पाद का उद्योग क्षेत्र अभी विकसित हो रहा है, वहीं मातृत्व उत्पाद वर्ग में बड़ी संभावनाएं अभी ऐसी हैं जिन्हें सामने लाया जाना बाकी है।"
CBME 2017 के बारे में उद्योग जगत की प्रतिक्रियाएं और नई लॉन्च
Mr. Dinanath Upmanyu, डायरेक्टर - ब्रांड व मार्केटिंग, Olele Kids Clothing
"एक लोकप्रिय कहावत है कि 'बच्चा, आदमी का पिता होता है' और अब यह कहावत कहीं ज्यादा सार्थक है। एकाकी परिवारों की संख्या बढ़ने के साथ बच्चे, पारिवारिक फैसलों के केंद्र में आ गए हैं और इससे हमारे उद्योग की प्रगति का तरीका बदल गया है। नौकरी करने वाली माताओं की संख्या बढ़ने के साथ हमने नई उत्पाद श्रृंखला पेश की है। बढ़ते बच्चों के कपड़ों का ब्रांड होने के नाते हम Olele में इस बदलाव से सचमुच आनंदित हैं और भविष्य में बेहतर गुंजाइश देख रहे हैं। CBME India , B2B श्रेणी के लिए एक शानदार प्लेटफॉर्म है। ई-कॉमर्स क्षेत्र में जबरदस्त सफलता और प्रतिष्ठा हासिल करने के बाद हम ऑफलाइन बाज़ार में प्रवेश करने के लिए तैयार हैं, जिनमें बड़े फॉर्मेट वाले रिटेलर्स, होलसेल डीलर्स और रिटेलर्स आते हैं। हम CBME India द्वारा प्रस्तुत अवसरों का लाभ उठाने के लिए यहां बच्चों के कपड़ों की अपनी रेंज प्रदर्शित करेंगे। हमें उम्मीद है कि एक्सपो में बड़ी संख्या में होलसेल और रिटेल कारोबारी हमसे मिलेंगे। CBME India का आयोजन दुनिया की जानी-मानी इवेंट कंपनी UBM India कर रही है और उनकी निपुणता और प्रयास देखकर हमें संतुष्टि होती है, जिससे प्रदर्शनीकर्ता और विजिटरों दोनों को सहूलियत मिलती है। CBME India 2017 हमारे लिए पहली प्रदर्शनी है और हमें उम्मीद है कि हम आगे इसमें नियमित रूप से भाग लेंगे क्योंकि हम देख सकते हैं कि यह एक्सपो काफी भव्य तरीके से आयोजित किया जा रहा है।"
Ms. Namita Saxena, Founder डायरेक्टर, Baby Essentials Private Limited
"मेरे दृष्टिकोण से, जहां तक तथाकथित मातृत्व और बाल संवर्ग मौजूद है, हालांकि अभी इसका उस स्तर तक पहुंचना बाकी है कि इसे खुद में एक उद्योग कहा जा सके। वर्तमान में, यह अत्यधिक बिखरा हुआ और असंगठित है, जिसमें अनुसरण के लिए कोई सुनिश्चित गुणवत्ता मानदंड या निर्धारित मानक नहीं हैं। हमारी कंपनी, माताओं और नवजात शिशुओं के लिए प्रसवपश्चात अवधि का महत्त्व समझती है, और इसलिए इसकी अद्वितीय उत्पाद श्रृंखला नवजात शिशुओं के लिए डिस्पोजेबल, स्टेरिलाइज्ड क्लॉदिंग सॉल्युशन उपलब्ध कराने और नन्हें बच्चों की देखभाल करने वाली माता का तनाव कम करने पर केंद्रित है। हम उम्मीद करते हैं कि स्वास्थ्य और चिकित्सा उद्योग के प्रतिनिधियों की इस एक्सपो में भागीदारी, बड़ा सकारात्मक बदलाव लाने में सहायक हो सकती है। CBME India 2017 में नवजात शिशुओं और माताओं के लिए संक्रमण रहित वातावरण में सहायक नवप्रवर्तक कपड़ों की रेंज पेश की जाएगी, और इस तरह से Baby Essentials Pvt. Ltd. प्रत्येक नवजात शिशु के लिए सुरक्षित-स्वच्छ शुरुआत सुनिश्चित करने में सहायक होगा।"
Mr. Deepak Raghavan, प्रेसिडेंट, Posh Baby and Kids India
"भारत में, सुरक्षा, शिक्षा और विकास पर केंद्रित प्ले मैट्स के लिए बड़ी संभावनाएं हैं। इन दिनों अभिभावक नई चीज़ों के प्रति अधिक जागरूक हैं। वे बच्चों के पालन-पोषण के बारे में, और बच्चों से संबंधित मुद्दों और प्रकरणों के बारे में अधिक पढ़ते हैं और अधिक जागरूक हैं। इसकी बहुत संभावना है कि वे इसे समझ सकेंगे कि क्यों हमारे Dwinguler, Babycare & Bebe Dom प्ले मैट्स, बाज़ार में इस समय उपलब्ध सबसे बेहतर विकल्प हैं। इसके अलावा, हम बच्चों के लिए बहुत उच्चकोटि के प्लेपेन और सोफे भी पेश कर रहे हैं। CBME India ऐसा कार्यक्रम है जहां हम अपने उत्पाद प्रदर्शित कर सकते हैं, नई बिजनेस लीड और नए संपर्क पा सकते हैं।"
Mr. Suresh Menon, डायरेक्टर, Arete Marketing LLP
"चिल्ड्रेन बेबी मैटर्निटी इंडस्ट्री तेज़ी से विकसित हो रही है, युवा लोगों की व्यययोग्य आय में बढ़ोत्तरी और ग्राहकों की महत्त्वाकांक्षाएं, इस उद्योग को आने वाले वर्षों में नई ऊंचाईयों पर पहुंचाएंगी। हमारी कंपनी, तथा हमारे द्वारा प्रस्तुत अंतर्राष्ट्रीय ब्रांडों को उपयुक्त कारोबारी सहयोगियों के सामने प्रस्तुत करने के लिए CBME India हमें एक बड़ा प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराता है। इस एक्सपो में हम अपने ग्राहक वर्ग से जुड़ने के लिए प्रयासरत हैं और इस अवसर पर हम 'Bentley Tricycle' लॉन्च करने वाले हैं जिसे मई 2017 में विश्वस्तर पर भी लॉन्च किया जाएगा। हम इन्फैन्ट मोबिलिटी और चाइल्ड केयर में वैश्विक अग्रणी 'Graco' को भी प्रस्तुत कर रहे हैं। चूंकि नवप्रवर्तन और नवीनतम फैशन रुझान इस उद्योग के प्रेरक हैं, इसलिए हम पर्यावरण अनुकूल, अधिक सुरक्षित और बेहतरीन गुणवत्ता वाले खिलौनों पर और सस्टेनेबल प्ले जैसी नई अवधारणाओं पर फोकस कर रहे हैं, ताकि उपभोक्ता व्यवहार में बदलाव के साथ बेहतर बच्चों और बेहतर भविष्य का सृजन किया जा सके।"
Mr. Neil Gadihoke, चीफ मैनेजर, सेल्स, Browntape Technologies Pvt. Ltd.
"ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्मों पर बिक्री की संभावनाएं अपार हैं। बच्चों, शिशुओं एवं मातृत्व उत्पादों के उद्योग विशेषरूप से टियर 2 और टियर 3 शहरों में विकसित होंगे, जहां लोगों की महत्त्वाकांक्षाएं ऊंची हैं, खरीदने की शक्ति बढ़ रही है, लेकिन ब्रांडेड स्टोर या सामानों की उपलब्धता एक चुनौती है। ई-कॉमर्स, इस बाज़ार में प्रवेश का रास्ता है। हम CBME 2017 में अच्छा एक्सपोजर मिलने की उम्मीद कर रहे हैं।"
Mr. Anil Dagade, डायरेक्टर, Kudos Kids Utilities Pvt Ltd.
"हम 3 वर्षों से CBME India में भाग लेते रहे हैं, और पहली बार हम इसमें प्रदर्शनीकर्ता के रूप में शामिल हुए हैं। यह प्लेटफॉर्म, हमारे उत्पादों के लिए विश्वस्तरीय संपर्क उपलब्ध कराता है। इस एक्सपो के माध्यम से हम अपने ब्रांड को विकसित करने और अपने उत्पाद प्रदर्शित करने के लिए उत्सुक हैं।"
Ms. Shreya Bhartia, प्रोप्राइटर, Draaz Impex
"बच्चों के एथनिक वियर पर हमारा फोकस है और इसलिए CBME India 2017 में हमें अनेक मल्टीचेन और स्वतंत्र स्टोर मालिकों से तथा स्वतंत्र खरीदारों से भी मिलने की उम्मीद है, जिनसे हम करार कर सकते हैं। हम देख रहे हैं कि अनेक अंतर्राष्ट्रीय ब्रांड भारतीय बाज़ार में प्रवेश कर रहे हैं और भारतीय ब्रांडों को उनसे प्रतिस्पर्धा करनी होगी। CBME India में यह हमारी पहली भागीदारी है और हमें अपने ब्रांड का प्रचार करने, जागरूकता उत्पन्न करने और इस उद्योग में विभिन्न हितधारकों से जुड़ने की उम्मीदें हैं।"
Mr. Sriram Prabhu, प्रोप्राइटर, Sri Ram Garments
"यह CBME India में हमारी पहली बार भागीदारी है। यह हमारे लिए नया प्लेटफॉर्म है और हमें आशा है कि CBME India हमें हमारा नेटवर्क और बिज़नेस बढ़ाने के अवसर देगा क्योंकि इस एक्सपो में देश के विभिन्न भागों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। हमें जबरदस्त एक्सपोजर और विविध उत्पादों व ब्रांडों की लॉन्च देखने की उम्मीद है।"
Mr. Sendilkumaar Muthukaruppan, मालिक, Meenakshi Overseas
"बच्चों, शिशुओं एवं मातृत्व उत्पादों के उद्योग के भारतीय बाज़ार में विकास की अपार संभावनाएं हैं क्योंकि ब्रांडिंग के साथ रचनात्मक उत्पाद मौजूद नहीं हैं। CBME India इस शो के माध्यम से बच्चों, शिशुओं एवं मातृत्व उत्पादों के उद्योग को चैनलाइज करने का प्रयास कर रहा है। एक्सपो में यह हमारी पहली भागीदारी है, और हमें वितरकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिलने की आशा है जिससे नवीनतम अच्छी गुणवत्ता के शिशु उत्पादों, खिलौनों, कपड़ों इत्यादि के साथ हमारा बिज़नेस बढ़ाने में मदद मिलेगी।"
Mr. Nikhil Ranade, सप्लाई चेन के हेड, RBG Trading & Ecommerce Private Limited
"इस उद्योग में हम असंगठित व्यापार देखते रहे हैं किंतु ई-कॉमर्स की तेज़ वृद्धि और व्यापार प्रक्रिया में बदलाव की वजह से नई तकनीकें सामने आ रही हैं जो आने वाले 3-4 वर्षों में इस उद्योग को 20% - 30% की दर से विकसित करेंगी। नए होने के कारण हम यहां अनेक रिटेलरों के आने की उम्मीद कर रहे हैं जिससे बाज़ार के बारे में उनकी समझ और इस उद्योग के लोगों की अपेक्षाएं समझने में मदद मिलेगी। प्लेस्कूल उत्पादों से जुड़े अनेक लोगों से मुलाकात की हमें आशा है जो हम उनसे डील करने के लिए प्रदर्शित कर रहे हैं।"
Mr. Bharatveer, Managing डायरेक्टर, Rondeyvoo Eurasia Pvt. Ltd.
"यह CBME India में हमारी दूसरी बार भागीदारी है और हम सोचते हैं कि हम इससे काफी लाभान्वित हो सकते हैं। ब्रांड मालिक होने के नाते हम इस वर्ष एक्सपो में प्रमुख ब्रांडों के आने की आशा करते हैं जिससे हमें बाज़ार में बड़ी कंपनियों के संपर्क में आने का अवसर मिलेगा। हम नए उत्पाद जैसे कि ब्रेस्ट पम्प और बच्चों व मातृत्व संबंधी अन्य उत्पादों की लांचिंग की आशा करते हुए इस शो की सफलता की कामना करते हैं।"
Mr. Mitul Vira, बिज़नेस डेवेलपमेंट मैनेजर, Prem Ratna Games and Toys
"हम पहली बार CBME India में भाग ले रहे हैं और यहां हमें विदेशी खरीदारों से संपर्क बनने की उम्मीदें हैं।"
Mr. R.G Tantia, डायरेक्टर, VT Exports Pvt. Ltd.
"बच्चों, शिशुओं एवं मातृत्व उत्पादों का उद्योग 2-3% प्रति वर्ष की दर से बढ़ रहा है। नए उत्पाद लॉन्च व प्रदर्शित करने के लिए CBME India एक शानदार प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराता है। बाज़ार में प्रतिस्पर्धा बढ़ने के साथ हम अपनी कंपनी में सकारात्मक वृद्धि देख रहे हैं और चूंकि बाज़ार में वृद्धि जारी रहेगी, इसलिए हम स्वतः ही अधिक लाभान्वित होंगे; और इस शो से हमें इसी दिशा में काफी उम्मीदें हैं।"
Mr. Vikas Jain, बिज़नेस पार्टनर, Vikas Cycle
"CBME India में हम शिशु उत्पादों जैसे कि वॉकर्स, बाइक्स, कार, बाइसिकिल आदि की रेंज लॉन्च कर रहे हैं। CBME India से हमें अच्छे स्थानीय और अंतर्राष्ट्रीय संपर्क विकसित करने तथा बाज़ार में नए लोगों के संपर्क में आने का मौका मिलेगा।"
Mr. Sreehari Peddireddi, डायरेक्टर, Jungly World Pvt. Ltd.
"तेज़ी से विकसित होते बच्चों, शिशुओं एवं मातृत्व उत्पादों के उद्योग के भारत में फलने-फूलने की विशाल संभावनाएं हैं। आने वाले वर्षों में हम कम से कम 20% वृद्धि की उम्मीद कर रहे हैं। यह CBME India में हमारी पहली भागीदारी है, इसलिए हमारी अपेक्षाएं भी ऊंची हैं और हमें इसके जबरदस्त सफल होने की
आशा है।"
Mr. Sanjay Xavier, सीईओ, Tiny Bee Apparels Private Limited
"मेरे विचार में, बच्चों, शिशुओं एवं मातृत्व उत्पादों का उद्योग एक बड़ा और सदाबहार उद्योग है। इस उद्योग में कभी मंदी नहीं आती। इस उद्योग में हमें 15% वार्षिक वृद्धि की आशा है। इस वर्ष हम किड्स सेगमेंट (0-5वर्ष) में उत्पाद प्रदर्शित कर रहे हैं। CBME India से हमारी ऊंची अपेक्षाएं हैं जिनमें नए वेंडरों, उपभोक्ताओं से संपर्क कायम होना, और बाज़ार में अच्छे संपर्क बनना शामिल हैं।"
Mr. Dipesh Savla, मालिक, M/s. A Star Marketing Pvt. Ltd.
"हमारे विचार में CBME India भारत में अच्छा नेटवर्क बनाने के इच्छुक स्टार्ट-अप्स के लिए एक शानदार प्लेटफॉर्म है। इस उद्योग में प्रति वर्ष 20%-30% वृद्धि की उम्मीद है। इस एक्सपो के माध्यम से हमें बाज़ार में विविध हितधारकों के सामने अपने उत्पाद प्रस्तुत करने, और उनसे मेलजोल बढ़ाने का अवसर मिलेगा। हमारे विचार में हमें संभावित क्लाइंट्स से मिलने और अपना बिजनेस बढ़ाने के अच्छे मौके यहां पर प्राप्त होंगे।"
Mr. Tushar Nakhate, प्रोडक्ट मैनेजर, Nobel Hygiene Pvt. Ltd.
"हम मुख्य रूप से बेबी केयर उत्पादों में कार्यरत हैं और डायपर बाज़ार में हैं, जो 27% वार्षिक दर से बढ़ रहा है। आने वाले वर्षों में हमें इस उद्योग में लगभग 22%-24% की दर से वृद्धि की आशा है और इस एक्सपो में अनेक नए रिटेलर्स से मिलने की उम्मीद कर रहे हैं।"
Mr. Hurbert C. C Huang, कंट्री मैनेजर - इंडियन ऑपरेशन, Hip Lik Packaging Products Corp India Pvt. Ltd.
"हमारे क्लाइंट्स तक पहुंचने के मामले में यह हमारे लिए एक उपयुक्त प्लेटफॉर्म है। मांग, अपेक्षाओं, और इस उद्योग क्षेत्र के लक्ष्य के अनुरूप यह उद्योग लगभग 30% की दर से बढ़ने की उम्मीद है। चूंकि यह एक्सपो एक बड़ा प्लेटफॉर्म है, इसलिए यह हमारे बिज़नेस के लिए, तथा अधिकाधिक संभावनाशील क्लाइंट्स हासिल करने के लिहाज से बेहतर साबित होगा।"
Mr. Krishna Karanth, डायरेक्टर, Buzz Bazzar Trading Pvt. Ltd.
"हमें इस उद्योग में 15%-20% सालाना बढ़ोत्तरी की आशा है। CBME India में पहली भागीदारी करते हुए हम अच्छे वितरक मिलने की उम्मीद करते हैं जो हमारे ब्रांड को महत्त्व देंगे और इसे देश भर में लॉन्च करेंगे, जो कि शिशु देखभाल उत्पादों की ऑर्गनिक रेंज से संबंधित है।"
Mr. Rajendra Hemnani, मालिक, Pooja Creation
"हम बच्चों के कपड़ों के व्यवसाय में हैं और यह एक्सपो, इस उद्योग में हमारे उत्पाद प्रदर्शित करने के लिए हमें एक बहुत ही अच्छा प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराता है।"
Mr. Vinod, प्रोप्राइटर Gada, Kush Fashion
"CBME 2017 में, हम जबरदस्त प्रतिक्रिया और बड़ी संख्या में आगंतुकों के आने की उम्मीद करते हैं, जिससे हमें वितरकों से हमारे संपर्क बढ़ाने और बड़े पैमाने पर ब्रांड का प्रचार करने में सहायता मिलेगी।"
Mr. William Georg, मैनेजिंग डायरेक्टर, Aleva Naturals
"CBME India से उद्योग के विकास में मदद मिलती है क्योंकि यह सभी मुख्य कंपनियों को एक मंच पर लाता है और इस उद्योग में नए रुझानों पर चर्चा के लिए उन्हें एक प्लेटफॉर्म देता है। बच्चों, शिशुओं एवं मातृत्व उत्पादों का उद्योग बढ़ रहा है, और यह स्पष्ट है कि बच्चों के प्रीमियम उत्पादों की मांग बाज़ार में ऊंची रहेगी। CBME India हमें ढेरों अवसर उपलब्ध कराता है और हमारे लिए एक शानदार प्लेटफॉर्म है क्योंकि हम अन्य अंतर्राष्ट्रीय बाज़ारों में विस्तार के लिए प्रयास कर रहे हैं। हम CBME एक्सपो में कनाडा से प्रीमियम बेबी स्किनकेयर एसेंशियल्स और मातृत्व देखभाल उत्पाद पेश कर रहे हैं।"
Mr. Ashish Gada, मालिक/पार्टनर, Kute Kids
"चूंकि हम CBME India से स्थायी तौर पर जुड़े हैं, इसलिए हम पिछले अनुभवों की अपेक्षा इस बार अधिक वृद्धि की आशा कर रहे हैं। बाज़ार में ब्रांड के प्रति अधिक विजिबिलिटी के साथ हम स्टोर्स की बड़ी श्रृंखला के लिए तैयार हैं, जिससे हमें हमारा कारोबार 25% तक बढ़ाने में मदद मिलेगी।"
Mr. Ankita Wadhwa, ब्रांड मैनेजर, Sunheri Marketing Pvt Ltd
"यह CBME India में हमारी पहली बार भागीदारी है। हमने अपने यूरोप स्थित ब्रांड को भारत में पेश करने के लिए इस एक्सपो को प्लेटफॉर्म के तौर पर चुना है। नए संपर्कों और बाज़ार में बेहतर विजिबिलिटी के मामले में हमें अच्छे निवेशकों, वितरकों, ऑनलाइन पोर्टलों इत्यादि से अच्छी प्रतिक्रियाएं मिलने की आशाएं हैं।"
Sish Chaudhary, संस्थापक, Baby N Mom LLP
"CBME India भारत में नए ब्रांड प्रदर्शित करने के लिए सर्वोत्तम प्लेटफॉर्म है। इस कार्यक्रम से हम बहुत अच्छी प्रतिक्रियाओं की उम्मीद कर रहे हैं जिससे हमें संभावित खरीदारों से महत्त्वपूर्ण संबंध बनाने में सहायता मिलेगी।"
Mr. Manjeet Singh, मालिक, Variety New Born
"बच्चों, शिशुओं एवं मातृत्व उत्पादों का उद्योग अभी विकसित हो रहा है, जो हर साल तीन गुने वृद्धि करेगा। इस कार्यक्रम के माध्यम से हम ग्राहकों के बीच हमारे उत्पादों के अच्छे एक्सपोजर की उम्मीद करते हैं। आशा है कि यह कार्यक्रम हमें अपेक्षित सफलताएं दिलाएगा।"
Ms. Chandrani Agarwal, डायरेक्टर, Druidendo Softek Pvt. Ltd.
"CBME India जैसे आयोजन के माध्यम से संभावित ग्राहकों तक पहुंचने के लिए यह हमारे लिए एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म है, जहां विविध खरीदार, रिटेलर, अपनी नई पेशकशों और अंतर्राष्ट्रीय ब्रांडों के साथ एक स्थान पर एकत्रित होकर अपनी सर्वोत्तम प्रस्तुतियां प्रदर्शित करते हैं। यह एक्सपो हमारे बिज़नेस के लिए नए क्लाइंट हासिल करने में हमारी मदद करेगा।"
Mr. Vaibhav Pahwa, प्रोडक्ट बिज़नेस डेवेलपमेंट मैनेजर Bonny Products Pvt. Ltd.
"हम सदैव ही CBME India से जुड़े रहे हैं, हर साल इस एक्सपो से जुड़ाव हमारे लिए बहुत ही अच्छा अनुभव रहा है। बच्चों, शिशुओं एवं मातृत्व उत्पादों का उद्योग एक बढ़ता हुआ सेक्टर है जहां उपभोक्ता अपने शिशुओं और उनसे संबंधित उत्पादों को लेकर ब्रांड कांशस हो रहे हैं और इसलिए इस साल भी हमें जबरदस्त प्रतिक्रियाएं मिलने की आशा है।"
UBM India के विषय में:
UBM India, भारत में अग्रणी एग्जिबिशन ऑर्गनाइज़र (प्रदर्शनी आयोजनकर्ता) है जो उद्योग जगत को ऐसे प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराती है जो प्रदर्शनियों, विषयवस्तु आधारित सम्मेलनों और सेमिनारों के पोर्टफोलियो के माध्यम से दुनिया भर के खरीदारों व विक्रेताओं को एक मंच पर लाते हैं। UBM India पूरे देश में हर साल बड़े पैमाने की 25 से अधिक प्रदर्शनियां और 40 कॉन्फ्रेन्स आयोजित करते हुए; उद्योग जगत के विविध क्षेत्रों के बीच व्यापार को बढ़ावा देती है। UBM Asia कंपनी UBM India के कार्यालय मुम्बई, नई दिल्ली, बंगलौर और चेन्नई में स्थित हैं। UBM Asia का स्वामित्व UBM plc के पास है जो लंदन स्टॉक एक्सचेंज पर सूचीबद्ध है। UBM Asia, एशिया में अग्रणी प्रदर्शनी आयोजनकर्ता है और मुख्यभूमि चीन, भारत व मलेशिया में सबसे बड़ी वाणिज्यिक आयोजक है।
अधिक विवरणों के लिए कृपया ubmindia.in पर पधारें।
UBM plc के विषय में:
UBM plc दुनिया की सबसे बड़ी प्योर-प्ले B2B इवेंट्स ऑर्गनाइज़र कंपनी है। बढ़ते डिजिटल प्रचलन वाली दुनिया में सार्थक मानवीय संपर्क अभूतपूर्व महत्त्वपूर्ण बन गया है। औद्योगिक क्षेत्रों के बारे में हमारे गहन ज्ञान और प्रेरणाओं के साथ UBM के माध्यम से हम ऐसे मूल्यवान अनुभव सृजित करने के लिए तत्पर रहते हैं जहां लोग सफलता प्राप्त कर सकें। हमारे कार्यक्रमों के माध्यम से लोग रिश्ते विकसित करते, सौदे संपन्न करते और अपने कारोबार बढ़ाते हैं। 20 से अधिक देशों में हमारे 3,750+ से अधिक कर्मचारी फैशन से लेकर फार्मास्यूटिकल इन्ग्रेडिएंट्स तक 50 विभिन्न सेक्टरों में अपनी सेवाएं देते हैं। ये विश्वस्तरीय नेटवर्क, कुशल, प्रेरित लोग और बाज़ार-अग्रणी आयोजन, कारोबारियों को उनकी महत्त्वाकांक्षाएं पूरी करने के लिए शानदार अवसर उपलब्ध कराते हैं।
अधिक जानकारी के लिए http://www.ubm.com देखें।
UBM कॉर्पोरेट न्यूज़ के लिए, हमें Twitter पर @UBM और LinkedIn पर UBM Plc को फॉलो करें।
मीडिया संपर्क:
Roshni Mitra
[email protected]
+91-22-6172-7000
Mili Lalwani
[email protected]
+91-22-6172-7000
UBM India
Share this article