मुंबई, October 27, 2016 /PRNewswire/ --
इक्विटी शेयरधारकों के समेकित लाभ में 33 प्रतिशत की वृद्धि
वित्त वर्ष '17 की पहली तिमाही के 9.78 प्रतिशत और वित्त वर्ष '16 की दूसरी तिमाही के 9.84 प्रतिशत के मुकाबले, वित्त वर्ष '17 की दूसरी तिमाही में आरओई बढ़कर 11.72 प्रतिशत हुआ
रणनीतिक पुनरूस्थापन की प्रगति
अप्रैल 2016 में, एलऐंडटी फाइनेंस होल्डिंग्स (LTFH) ने सही व्यवसायों, सही संरचनाओं एवं सही लोगों के संयोजन के जरिए वित्त वर्ष '20 शीर्ष तिमाही रिटर्न ऑन इक्विटी (आरओई) तक पहुंचने की अपनी रणनीति का खुलासा किया। एलटीएफएच के '‘राईट टू विन'’ (जीतने का हक) को मजबूत करने और टिकाऊ लाभदायक वृद्धि सुनिश्चित करने हेतु अनेक महत्वपूर्ण पहलें की गईं।
(Logo: http://photos.prnewswire.com/prnh/20161026/432710LOGO )
चिन्हित व्यवसायों पर दृढ़तापूर्वक जोर और महत्वपूर्ण पहलों के मजबूती से निष्पादन के चलते व्यवसाय दमदार तरीके से बढ़ा है। इन प्रमुख व्यवसायों में, वर्ष-दर-वर्ष आधार पर संवितरण में 28 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जबकि कुल परिसंपत्तियों में 24 प्रतिशत की वर्ष-दर-वर्ष की वृद्धि हुई है।
एलटीएफएच ग्राहकों को बेहतरीन सेवा उपलब्ध कराने और बाजार हिस्सेदारी हासिल करने के लिए तकनीक का प्रभावी तरीके से उपयोग करता रहा है। एकीकृत नियम आधारित निर्णित इंजनों वाले मोबिलिटी समाधानों से टर्नअराउंड समय को तेजी से कम करने और क्रेडिट निर्णयों को मानकीकृत करने में मदद मिली है।
इस तिमाही के दौरान, एलटीएफएच ने अपनी तीन अनुषंगी कंपनियों - एलऐंडटी फाइनेंस लिमिटेड, फैमिली क्रेडिट लिमिटेड और एलऐंडटी फिनकॉर्प लिमिटेड को एक में मिलाने की योजनाओं की घोषणा की। इस वित्त वर्ष के भीतर न्यायिक स्वीकृतियां मिल जाने की उम्मीद हैं। इस एकीकरण से पूंजीगत एवं परिचालन क्षमता बढ़ेगी।
प्रबंधन टिप्पणी
परिणामों और वित्तीय प्रदर्शनों पर टिप्पणी करते हुए, एलऐंडटी फाइनेंस होल्डिंग्स के प्रबंध निदेशक, श्री दीनानाथ दुभाषी ने कहा, '‘अप्रैल 2016 के बाद से, हम अपनी रणनीतिक कार्ययोजना के क्रियान्वयन की दिशा में अनथक प्रयास कर रहे हैं और हमें नतीजे दिखाई देने लगे हैं। वित्त वर्ष'17 की दूसरी तिमाही का आरओई 11.72 प्रतिशत है, जो वर्ष-दर-वर्ष आधार पर 11.72 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है। आरओई पर तीव्र ध्यान अब संगठन की संस्कृति का अंग बन चुका है। हम लाभदायक परिसंपत्ति वृद्धि एवं श्रेष्ठ परिचालन क्षमता के जरिए शेयरधारकों को बेहतरीन मूल्य प्रदान करते रहेंगे।'’
परिणाम से जुड़े प्रमुख तथ्य
एलटीएफएच इस वित्त वर्ष में बिना किसी अतिरिक्त संवितरण के अपने असंकेंद्रित उत्पादों को बंद कर रहा है। कुल परिसंपत्तियों के प्रतिशत रूप में, इस पोर्टफोलियो का योगदान वित्त वर्ष'16 की दूसरी तिमाही से वित्त वर्ष'17 की दूसरी तिमाही के 11 प्रतिशत से घटकर 6 प्रतिशत हो गया है। एलटीएफएच बिक्री के जरिए मूल्य बढ़ाने हेतु विकल्पों का मूल्यांकन कर रहा है।
कुल परिसंपत्तियां (करोड़ रु. में) Q2FY16 Q2FY17 YoY(%) रूरल फाइनेंस 7,897 9,223 17% हाउसिंग फाइनेंस 7,529 11,381 51% होलसेल फाइनेंस 30,467 36,478 20% संकेंद्रित व्यवसाय 45,892 57,081 24% अ-संकेंद्रित उत्पाद 5,519 3,817 (31%) कुल 51,411 60,898 18%
करोड़ रु. में Q2FY16 Q2FY17 सकल एनपीए 2,556 2,748 शुद्ध एनपीए 2,006 1,766 सकल एनपीए % 5.10% 4.70% शुद्ध एनपीए % 4.05% 3.07% प्रोविजन कवरेज % 22% 36%
संपत्ति प्रबंधन व्यवसाय में, सेवा-अधीन औसत परिसंपत्ति वित्त वर्ष'16 की दूसरी तिमाही के 7,878 करोड़ रु. से 38 प्रतिशत बढ़कर वित्त वर्ष'17 की दूसरी तिमाही में 10,890 करोड़ रु. हो गई और इसका ग्राहक आधार 3700 से बढ़कर 5140 हो गया।
एलऐंडटी फाइनेंस होल्डिंग्स के विषय मेंः
एलऐंडटीएफएच एक वित्तीय होल्डिंग कंपनी है, जो कॉर्पोरेट, रिटेल और इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस सेक्टरों को वित्तीय उत्पादों व सेवाओं की विविध रेंज उपलब्ध कराती है। यह अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली इकाइयों, जैसे-एलऐंडटी फाइनेंस लिमिटेड, एलऐंडटी इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस कंपनी लिमिटेड, एलऐंडटी इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट लिमिटेड, एलऐंडटी कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड, एलऐंडटी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड, फैमिली क्रेडिट लिमिटेड और एलऐंडटी फिनकॉर्प लिमिटेड के जरिए म्यूचुअल फंड उत्पाद और निवेश प्रबंधन सेवाएं भी उपलब्ध कराती है। यह भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के यहाँ CIC-ND-SI के रूप में पंजीकृत है। एलऐंडटीएफएच लार्सेन ऐंड टुब्रो (एलऐंडटी) द्वारा प्रवर्तित है। लार्सेन ऐंड टुब्रो (एलऐंडटी) भारत की अग्रणी कंपनियों में से एक है, जो अभियांत्रिकी, विनिर्माण, इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माण एवं सेवाएँ, सूचना प्रौद्योगिकी और वित्तीय सेवाओं में रूचि रखती है।
अधिक जानकारी के लिए, संपर्क करेंः
अरिजित सेनगुप्ता
एलऐंडटीएफएच
+91-9820340485
[email protected]
Share this article