बंगलौर, October 5, 2016 /PRNewswire/ --
Gartner की Market Guide on IoT Service Providers से कंपनियों को उनके बिजनेस में सही फैसले करने और उनकी IoT परियोजनाओं में सहायता के लिए सही तकनीकी साझेदार चुनने में मदद मिलती है।
Altimetrik को Gartner की 'Market Guide for IoT Service Providers' में एक प्रतिनिधि सेवाप्रदाता के रूप में शामिल होने का सम्मान मिला है। इस रिपोर्ट में Altimetrik की उद्योग जगत में सर्वश्रेष्ठ IoT क्षमताएं शामिल हैं जिनमें मार्केट गाइड में समाधान प्रदाता के रूप में इसकी इंजीनियरिंग विशेषज्ञता, IoT मैट्रिक्स, डोमेन मॉडल, एनालिटिक्स और एक इन-बिल्ट IoT सिक्योरिटी मॉडल को सम्मिलित किया गया है।
(Logo: http://photos.prnewswire.com/prnh/20161004/414877LOGO )
Gartner के अनुसार, "प्रायः अनेक कंपनियों के पास IoT समाधान निर्मित, नियोजित और संचालित करने के लिए कुशलताओं और संसाधनों का अभाव होता है। उत्पादन, स्वास्थ्यसेवा आपूर्ति, परिवहन और रिटेल कंपनियों में IT लीडरों को उनकी IoT परियोजनाओं में सहायता के लिए सही IoT सेवाप्रदाता चुनने के लिए इस मार्केट गाइड का उपयोग करना चाहिए।" विविध उद्योगों से संबंधित समाधानों पर अनेक विश्वस्तरीय कंपनियों के साथ काम कर चुकी Altimetrik उत्कृष्ट तकनीकी परामर्श, भौतिक उत्पाद डिजाइन और समाधान क्रियान्वयन उपलब्ध कराने में सक्षम है। इस कंपनी को इसके कनेक्टेड हेल्थकेयर प्लेटफार्म और औद्योगिक IoT समाधानों (IIoT) पर इसके अग्रणी फोकस की वजह से सराहा गया है, जिसका ध्येय संचालन बेहतर बनाना, परिसंपत्तियों को आदर्श रूप में लाना और कुल उत्पादकता में बढ़ोत्तरी करना है।
उत्पादन क्षेत्र के लिए Altimetrik के अत्याधुनिक IoT समाधानों में कनेक्टेड फर्नेस, ऑडोराइजेशन पम्पों का नेटवर्क, फ्यूल सेल जेनरेटर मॉनीटरिंग, डिजिटाइज्ड असेम्बली लाइन और एयर क्वॉलिटी मॉनीटरिंग शामिल हैं। ये समाधान, उत्पादकों के संचालनों को प्रभावी रूप से बेहतर बना सकते हैं, परिसंपत्तियां आदर्श रूप में ला सकते हैं, सेवाएं उन्नत कर सकते हैं और सहभागिता में वृद्धि करते हुए संसाधनों का संरक्षण कर सकते हैं। हेल्थकेयर के क्षेत्र में Altimetrik अपने केयर मैनेजमेन्ट प्लेटफार्म के अलावा, जो कि कंपनी के अनुसार जनसंख्या के स्वास्थ्य प्रबंधन को नया रूप देने वाला एक सम्पूर्ण वेलनेस मैनेजमेन्ट प्लेटफार्म है, चिकित्सा उपकरणों के स्टेरिलाइजेशन में व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करती है। Gartner के सबस्क्राइबर इस रिपोर्ट को यहां देख सकते हैं: https://www.gartner.com/doc/3418845/market-guide-iot-service-providers
"इंटरनेट ऑफ थिंग्स (Internet of Things) अनेक उद्योगों का भविष्य है और इस तकनीक की सीमाएं विस्तृत करने तथा व्यवसायों में रूपांतरण व जनजीवन में सार्थक बदलावों की इसकी क्षमताएं बढ़ाने के लिए Altimetrik प्रतिबद्ध है। इस सम्मान से हमें हमारे उच्चकोटि के अनुसंधान विकास (R&D) प्रयासों पर फोकस बनाए रखने तथा ऐसे समाधान पेश करने की प्रेरणा मिली है जो कारोबारी संस्थाओं व उनसे बढ़कर लाभप्रद हों।" - Madhavan Satagopan, सीटीओ, Altimetrik
अस्वीकरण:
Gartner अपने अनुसंधान प्रकाशनों में वर्णित किसी वेंडर, उत्पाद या सेवा को अनुशंसित नहीं करता है, और तकनीकी उपयोक्ताओं को केवल उच्चतम रेटिंग वाले या अन्य प्रकार से नामित वेंडरों को चुनने की राय नहीं देता है। Gartner अनुसंधान प्रकाशनों में Gartner अनुसंधान संगठन के मत शामिल होते हैं और इन्हें तथ्यपरक कथन नहीं माना जाना चाहिए। इस अनुसंधान के संबंध में Gartner सारी व्यक्त या अंतर्निहित वारंटियां अस्वीकृत करते हैं, जिनमें किसी विशेष प्रयोजन से विपणनीयता (मचेन्टेबिलिटी) या उपयुक्तता की कोई वारंटियां शामिल हैं।
Altimetrik के विषय में:
Altimetrik डिजिटल, कनेक्टेड समाधानों, तथा उपभोक्ता तकनीकों के क्षेत्रों में विश्वस्तरीय उद्यमी ग्राहकों को व्यावसायिक रूपांतरण और तकनीकी समाधान उपलब्ध कराने वाली कंपनी है। हम आउटकम इंजीनियरिंग के माध्यम से नवीनतम रूझान अपनाने के लिए उद्यमों के साथ मिलकर कार्य करते हैं और सम्पूर्ण मूल्य साकारीकरण चक्र (वैल्यू रियलाइजेशन साइकल) में उनका सहयोग करते हुए उन्नत तकनीकों, डिजाइन आधारित इंजीनियरिंग सिद्धांतों और हमारी अद्वितीय क्षमताओं के माध्यम से यह रूपांतरण संभव बनाते हैं। Altimetrik का प्रबल विश्वास है कि उपभोक्ताओं का वह अनुभव-प्रेरित व्यवहार, उद्यमी कारोबारों के भावी रूपांतरण का मार्ग प्रशस्त करेगा और इसलिए अनुसंधानों में तथा ऐसे समाधानों व क्षमताओं के विकास में भारी निवेश किया जा रहा है जो इस रूपांतरण को प्रेरित कर सकते हैं। साउथफील्ड, मिशिगन में मुख्यालय के साथ Altimetrik के तकनीकी विशेषज्ञ अमेरिका, उरूग्वे, भारत, सिंगापुर और यूएई सहित दुनिया भर में कार्य करते हैं।
अतिरिक्त जानकारी Altimetrik पर पाई जा सकती है या Altimetrik से LinkedIn, Twitter और Facebook पर जुड़ें।
Altimetrik मीडिया संपर्क:
Devaashish Savant
Altimetrik
+91-9611752244
[email protected]
Shobana Sekhar
Edelman India
+91-9742389733
[email protected]
Share this article